रसायन विज्ञान से संबंधित-139.
1. What is the pH of Milk of Magnesia Mg(OH)2? = 10. 2. Natural rubber is a polymer of = It is a polymer of isoprene. 3. Which allotrope of carbon is a good conductor of electricity? = Graphite. 4. The general formula for alkane, alkene and alkyne series will be? = alkane CnH2n + 2 , alkene CnH2n , alkyne CnH2n-2. 5. Hydrocarbons are composed of which two elements? = Carbon and Hydrogen. 6. How many carbon atoms are there in fullerene? = 60 – There can be 70 or more carbon atoms. 7. What is the geometry of carbon atoms? = Tetrahedron. 8. Which acid is found in grapes? = Tartaric Acid & L- Malic acid. 9. Which acid is used in photography? = Acetic acid (CH3COOH) often Citric acid. 10. Which metal does not react with water to produce oxygen? = Gold & Silver. 11. Which is the major ore of aluminum? = Bauxite. 12. Which metal has such a low melting point that it melts in hand? = Gallium. 13. The commercial name of sodium bicarbonate is? = Baking soda or Bicarbonate soda. 14. The highest reaction among halogens is? = Fluorine. 15. How many electrons are there in the outermost shell of all inert gases except helium? = 08. 16. The element whose atomic number and atomic weight are both the same? = Hydrogen. 17. What is the molecular weight of heavy water? = 20. 18. Which gas pollutes the air the most? = Oxides of N2, CO2, So2. 19. Carbon dioxide gas reacts with water to form?= Carbonic Acid. 20. The maximum number of electrons that an atom of an element can have in the second orbit? = 2n2. 21. The atomic number of carbon is 6 and the atomic mass is 12. How many protons are there in its nucleus? = 06. 22. An atom of an element has 2 protons, 2 neutrons and 2 electrons, then what will be the mass number of that element? = Helium. 23. Which is not an isotope of hydrogen? = Iridium. 24. Whose number is the same in isobars? = Mass number. 25. What is a water solute? = It is a type of solution made by mixing solvent in water. 26. The molecular weight of a gas is what is its vapor density? = The molecular weight of a substance is twice its vapour density. 27. Which one of the chemical elements has the same oxidation state in all its compounds? = Fluorine. 28. If a piece of sodium is put in water, it will? = Floating will start burning. 29. When kept in air for some time, a layer of green basic carbonate solidifies on top of a metal, that metal is? = Copper. 30. The radioactive isotope of hydrogen is called? = Tritium. Pro. Amrendra Kumar. ========== ========= ===========
1. मिल्क ऑफ मैग्नीशिया Mg(OH)2 की pH कितनी होती है? = 10. 2. प्राकृतिक रबर किसका बहुलक होता है? = आइसोप्रीन का एक बहुलक है. 3. कार्बन का कौन सा अपररूप विद्युत का सुचालक होता है? = ग्रेफाइट. 4. एल्केन , एल्कीन एवं एल्काइन श्रेणी का सामान्य सूत्र होगा? = एल्केन CnH2n + 2, एल्कीन CnH2n, एल्काइन CnH2n-2. 5. हाइड्रोकार्बन कौन से दो तत्वों से निर्मित होते हैं? = कार्बन तथा हाइड्रोजन. 6. फुलरीन में कार्बन परमाणुओं की संख्या कितनी होती है? = 60 – 70 या उससे अधिक कार्बन परमाणु हो सकते हैं. 7. कार्बन परमाणु की ज्यामिति कैसी होती है? = चतुपार्शिविया. 8. अंगूर में कौन-सा अम्ल पाया जाता है? = टार्टरिक अम्ल और L-मैलिक एसिड. 9. फोटोग्राफी में कौन-सा अम्ल प्रयोग किया जाता है? = ऐसीटिक अम्ल (CH3COOH) अक्सर सिट्रिक एसिड. 10. कौन-सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करके ऑक्सीजन पैदा नहीं करती है? = गोल्ड (Au) & सिल्वर (Ag). 11. ऐल्युमिनियम का प्रमुख अयस्क कौन-सा है? = बॉक्साइट. 12. किस धातु का गलनांक इतना कम है की वह हाथ में ही पिघल जाती है? = गैलियम. 13. सोडियम बाइकार्बोनेट का वाणिज्यिक नाम है? = बेकिंग सोडा या बाइकार्बोनेट ऑफ़ सोडा. 14. हैलोजनों में सर्वाधिक अभिक्रिया है? = फ्लोरीन. 15. हीलियम को छोड़कर अन्य सभी अक्रिय गैसों की बाह्य कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते है? = 08. 16. वह तत्व जिसका परमाणु क्रमांक तथा परमाणु भार दोनों एक-समान होता है? = हाइड्रोजन. 17. भारी जल का अणु भार है? = 20. 18. कौन-सी गैस वायु को सबसे अधिक प्रदूषित करता है? = ऑक्साइडस ऑफ़ नाइट्रोजन, CO2, So2. 19. कार्बन डाइऑक्साइड गैस जल से अभिक्रिया करके बनाती है?= कार्बोनिक अम्ल. 20. किसी तत्व के परमाणु की दूसरी कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या हो सकती है? = 2n2. 21. कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 तथा परमाणु भार 12 है. इसके नाभिक में कितने प्रोटॉन होते है? = 06. 22. किसी तत्व के परमाणु में 2 प्रोटॉन, 2 न्यूट्रॉन और 2 इलेक्ट्रॉन हों तो उस तत्व की द्रव्यमान संख्या कितनी होगी? = हीलियम. 23. कौन हाइड्रोजन का समस्थानिक नहीं है? = इरीडियम. 24. समभारिक में किसकी संख्या समान समान होती है? = द्रव्यमान संख्या. 25. जल विलेय क्या है? = जल में विलायक को मिला कर बनाया गया एक प्रकार का विलयन होता है. 26. किसी गैस का अणु भार उसके वाष्प घनत्व का कितना होता है? = पदार्थ का अणु भार उसके वाष्प घनत्व का दोगुना होता है. 27. रासायनिक तत्वों में से किस एक तत्व की अपनी सभी यौगिकों में ऑक्सीकरण अवस्था समान होती है? = फ्लोरीन. 28. सोडियम के टुकड़े को यदि पानी में डाला जाय तो वह? = तैरता हुआ जलने लगेगा. 29. वायु में थोड़ी देर रखने पर किसी धातु के ऊपर हरे रंग के बेसिक कार्बोनेट की परत जम जाती है, वह धातु होती है? = ताँबा. 30. हाइड्रोजन के रेडियो सक्रिय समस्थानिक को कहते हैं? = ट्रिटियम. प्रो. अमरेंद्र कुमार.
|