Education

भूगोल से संबंधित-93.

Sun…

हिन्दू धर्मग्रन्थों के अनुसार स्वर्गलोक के देवता इंद्र के सभासदों में एक है और इन्हें भगवान सूर्य कहते हैं . भारत की आवाम भगवान सूर्य को प्रणाम करते हुए प्रतिदिन अर्घ्य देकर दिन की शुरुआत करते हैं. पौराणिक ग्रंथो के अनुसार सूर्य की उत्पत्ति के कई प्रसंग है . प्रचलित मान्यताओं के अनुसार महर्षि कश्यप की पत्नी अदिति  के गर्भ से उत्पन्न हुए हैं भगवान सूर्य. अदिति के पुत्र होने के कारण उन्हें आदित्य भी कहते हैं.

सूर्य आकाशगंगा  के 100 अरब से अधिक तारो में से एक सामान्य मुख्य क्रम  में G2 श्रेणी का साधारण तारा है.  अक्सर यह  कहा जाता है कि सूर्य एक साधारण तारा है. यह भी सच है कि सूर्य के जैसे लाखों तारे और भी  हैं. लेकिन सूर्य से बड़े तारो की तुलना में छोटे तारे की संख्या ज़्यादा है. आकाशगंगा में सितारों का औसत द्रव्यमान सूर्य के द्रव्यमान के आधे से भी कम है. सूर्य को दूरबीन  से देखने पर इसकी सतह पर छोटे-बड़े धब्बे दिखलाई पड़ते हैं, इन्हें सौर कलंक कहा जाता है. ये कलंक अपने स्थान से सरकते हुए दिखाई पड़ते हैं, वैज्ञानिकों ने निष्कर्ष निकाला है कि सूर्य पूरब से पश्चिम की ओर अपने अक्ष पर एक परिक्रमा करता है. सूर्य की बाहरी परतें भिन्न भिन्न घुर्णन गति दर्शाती है, भूमध्य रेखा ( मध्य भाग ) पर सतह हर 25.4 दिनों में एक बार घूमती है, ध्रुवो के पास यह 36 दिन का होता हैं. इस अजीब व्यवहार का मुख्य कारण है कि, सूर्य पृथ्वी के जैसा ठोस नहीं है, इस तरह का प्रभाव गैसिए ग्रहों में देखा जाता है, जबकि  सूर्य का केन्द्र एक ठोस पिण्ड के जैसे घुर्णन करता है. सूर्य पर धब्बो / सौर कलंक (चलते हुए गैसों के खोल) के क्षेत्र होते है जिनका तापमान अन्य क्षेत्रों से कुछ कम लगभग 3800 डिग्री या केल्वीन(1500 ºC) होता है. सूर्य के धब्बे काफ़ी बड़े हो सकते हैं, इनका व्यास 50000 किलोमीटर तक  हो सकता है. सूर्य धब्बे सूर्य के चुंबकीय क्षेत्रों में परिवर्तन से बनते हैं. सूर्य के धब्बों का पूरा चक्र 22 वर्षों का होता है, पहले 11 वर्षों तक यह धब्बा बढ़ता है उसके बाद के 11 वर्षों तक यह धब्बा घटता है. जब सूर्य की सतह पर धब्बा दिखलाई देता है, उस समय पृथ्वी पर चुम्बकीय आंधी उत्पन्न होते हैं, इससे चुम्बकीय सुई की दिशा बदल जाती है, एवं रेडियो, टेलीविजन व  बिजली से चलने वाली मशीनों में गड़बड़ी उत्पन्न हो जाती है. सूर्य का चुंबकीय क्षेत्र बहुत ही मज़बूत और जटिल है. सूर्य में उर्जा का उत्पादन स्थिर नहीं होता है, ना ही सूर्य धब्बो की गतिविधि.17वी शताब्दी के उत्तारार्ध में सूर्य धब्बे अपने न्यूनतम पर था. सौर मंडल के जन्म के बाद से सूर्य ऊर्जा का उत्पादन 40% तक  बढ़ गया है.

मुख्यरूप से सूर्य हाइड्रोजन और हीलियम गैसों का एक विशाल गोला है. सूर्य की सतह का निर्माण हाइड्रोजन, हीलियम, लोहा, निकिल, ऑक्सीजन, सल्फर, मैग्नीशियम, कार्बन, नियोन, कैल्सियम व  क्रोमियम तत्वों से बना है. वर्तमान में सूर्य के द्रव्यमान का 71%  हाइड्रोजन,  26.5% हीलियम और 2.5% अन्य तत्व है. यह अनुपात धीरे-धीरे बदलता रहता है, क्योंकि सूर्य हायड्रोजन को जलाकर ही  हीलियम बनाता है.  हैंस बेथ (Hans Bethe) ने बताया कि 107 ºC ताप पर सूर्य के केन्द्र पर चारों हाइड्रोजन नाभिक मिलकर एक हीलियम नाभिक का निर्माण करता है, अर्थात सूर्य के केन्द्र पर नाभिकीय संलयन होता है, इस परमाणु विलय की प्रक्रिया द्वारा सूर्य अपने केंद्र में उर्जा पैदा करता है. सूर्य से निकली ऊर्जा का छोटा सा भाग ही पृथ्वी पर पहुँचता है, जिसमें से 15 प्रतिशत अंतरिक्ष में परावर्तित हो जाता है, 30 प्रतिशत पानी को भाप बनाने में काम आता है, और बहुत सी ऊर्जा पेड़-पौधे व समुद्र सोख लेते हैं. इसकी मज़बूत गुरुत्त्वाकर्षण शक्ति विभिन्न कक्षाओं में घूमते हुए पृथ्वी और अन्य ग्रहों को इसकी तरफ खींच कर रखती है.  सूर्य का केन्द्रीय भाग “कोर कहलाता है, और यहाँ का तापमान 15600000 डिग्री केल्विन (1.5×107 ºC) होता है, और दबाव 250 विलियन वायुमंडलीय दबाव भी होता है. सूर्य के केंद्र का घनत्व पानी के घनत्व से 150 गुना से अधिक होता है.  सूर्य की शक्ति  नाभिकीय संलयन द्वारा निर्मित होता है, यहां हर सेकंड 700,000,000 टन की हाइड्रोजन 695000000 टन में परिवर्तित हो जाती है, शेष 5,000,000 टन गामा किरणो के रूप में ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है. यह ऊर्जा जैसे-जैसे केंद्र से सतह की तरह बढती है, और विभिन्न परतो द्वारा अवशोषित हो कर कम तापमान पर उत्सर्जित होती है. सतह पर यह मुख्य रूप में प्रकाश किरणो के रूप में उत्सर्जित होती है, इस तरह से केंद्र में निर्मित कुल ऊर्जा का 20% भाग ही उत्सर्जित होता है.

सूर्य की सतह, जो दीप्तिमान रहती हैं, जिसे “प्रकाश मंडल (Photo sphere)”  कहते  हैं , और यहां का तापमान 5800 डिग्री केल्वीन (6000 ºC) होती है. प्रकाश मण्डल के किनारे प्रकाशमान नहीं होते, क्योंकि सूर्य का वायुमण्डल प्रकाश का अव्शोष्ण कर लेती है, जिसे “वर्ण मण्डल” भी कहते हैं, जो काले रंग का होता है. यह प्रकाश मण्डल से उपर का क्षेत्र होता है. वर्ण मण्डल के उपर के  क्षेत्र जिसे ‘सूर्य कोरोना’ भी कहते है, यह अंतरिक्ष में लाखों किलोमीटर तक फैला हुआ है. इस क्षेत्र का तापमान लगभग 1,000,000 डिग्री केल्वीन तक होता है, जो केवल सूर्य ग्रहण के समय ही दिखायी देता है. सूर्य कोरोना  “एक्स–रे” उत्सर्जित करता है, इसे सूर्य का मुकुट भी  कहा जाता है. पूर्ण सूर्यग्रहण के समय सूर्य कोरोना से प्रकाश की प्राप्ति होती है. सौर ज्वाला को उत्तरी ध्रुव पर औरोरा बोरियलिस और दक्षिणी ध्रुव पर औरोरा औस्ट्रेलिस भी कहते हैं.

  1. सूर्य, गर्मी और प्रकाशके अलावा इलेक्ट्रान और प्रोटोन की एक धारा का भी उत्सर्जन करता है, जिसे सौर वायु कहते हैं, जो 450 किलोमीटर/सेकंड की रफ्तार से चलती है. सौर वायु और सौर ज्वाला के द्वारा अधिक ऊर्जा के कणों का प्रवाह होता है, जिससे पृथ्वी पर बिजली की लाईनो के अलावा संचार उपग्रह और संचार माध्यमो पर प्रभाव पडता है. ध्रुविय क्षेत्रो में इससे  सुंदर अरोरा बनता  हैं.
  2. अंतरिक्ष यान युलीसीस से प्राप्त आंकड़ो से पता चलता है कि, जब सौर गतिविधि अपने निम्न स्तर पर होती है, तब ध्रुवीय क्षेत्रों से प्रवाहित सौर वायु दुगनी गति 750 किलोमीटर/सेकंड से चलती है, जो कि उच्च अक्षांशों में कम होती है. ध्रुवीय क्षेत्रों से प्रवाहित सौर वायु की संरचना भी अलग होती है, जबकि सौर गतिविधि के चरम पर यह यह अपने मध्यम गति पर चलती है.
  3. सूर्य का द्रव्यमान 989e30 किलो है, जबकि सौरमंडल के द्रव्यमान का कुल 99.8% द्रव्यमान सूर्य का है.
  4. सूरज देखने में इतना बड़ा नहीं लगता क्योंकि वह धरती से बहुत दूर है. सूर्य का व्यास 13 लाख 92 हज़ार किलोमीटर (865000 मील) है, जो पृथ्वी के व्यास का लगभग 110 गुना बड़ा है. सूर्य पृथ्वी से 13 लाख गुना बड़ा है, और पृथ्वी को सूर्यताप का 2 अरबवाँ भाग ही मिलता है.
  5. सूर्य से पृथ्वी की औसत दूरी लगभग 14,96,00,000 किलोमीटर या 9,29,60,000 मील है तथा सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुँचने में 8 मिनट 6 सेकेण्ड का समय लगता है. इसी प्रकाशीय उर्जा से प्रकाश संश्लेषण नामक एक महत्त्वपूर्ण जैव-रासायनिक अभिक्रिया होती है, जो पृथ्वी पर जीवन का आधार होता है. यह पृथ्वी के जलवायु और मौसम को प्रभावित करता है.

========== ========== ===========

Sun…

According to Hindu scriptures, he is one of the councilors of Indra, the god of heaven and he is called Lord Surya. The people of India start the day by offering Arghya every day while saluting Lord Surya. According to mythological texts, there are many contexts for the origin of the Sun. According to popular beliefs, Lord Surya was born from the womb of Maharishi Kashyap’s wife Aditi. Being Aditi’s son, he is also called Aditya.

The Sun is one of the more than 100 billion stars in the Milky Way, a simple G2 class star in the general main sequence. It is often said that the Sun is an ordinary star. It is also true that there are millions of other stars like the Sun. But the number of small stars is more than the stars bigger than the Sun. The average mass of the stars in the Milky Way is less than half the mass of the Sun. When the sun is viewed through a telescope, small spots are visible on its surface, these are called sunspots. These stigmas appear to move from their place, scientists have concluded that the sun makes a revolution on its axis from east to west. The outer layers of the Sun show different rotation speeds, at the equator (central part) the surface rotates once every 25.4 days, near the poles it is 36 days. The main reason for this strange behavior is that the Sun is not solid like the Earth, this type of effect is seen in the gaseous planets, while the center of the Sun rotates like a solid body. There are areas of spots/solar specks (shells of moving gases) on the Sun, whose temperature is slightly less than other areas, about 3800 degrees or Kelvin (1500 ºC). Sunspots can be very large, their diameter can be up to 50000 kilometers. Sunspots are formed by changes in the Sun’s magnetic fields. The complete cycle of sunspots is of 22 years, for the first 11 years this spot increases, and after that for the next 11 years, this spot decreases. When a spot is visible on the surface of the Sun, magnetic storms occur on the Earth, due to which the direction of the magnetic needle changes, and problems arise in radio, television, and electric machines. The magnetic field of the Sun is very strong and complex. Energy production in the Sun is not constant, nor is the activity of sunspots. Sunspots were at their minimum in the second half of the 17th century. The Sun’s energy output has increased by 40% since the birth of the Solar System.

Mainly the Sun is a huge ball of hydrogen and helium gases. The Sun’s surface is made up of hydrogen, helium, iron, nickel, oxygen, sulfur, magnesium, carbon, neon, calcium, and chromium elements. Currently, 71% of the Sun’s mass is hydrogen, 26.5% helium, and 2.5% other elements. This ratio keeps on changing gradually because the sun makes helium by burning hydrogen. Hans Bethe said that at the temperature of 107 ºC, the four hydrogen nuclei at the center of the Sun combine to form a helium nucleus, that is, nuclear fusion takes place at the center of the Sun, through the process of nuclear fusion, the Sun releases energy into its center. produces. Only a small part of the energy released from the sun reaches the earth, out of which 15 percent is reflected in space, 30 percent is used to make water vapor, and a lot of energy is absorbed by plants and oceans. Its strong gravitational force keeps the Earth and other planets moving in different orbits towards it. The central part of the Sun is called the “core”, and the temperature here is 15600000 degrees Kelvin (1.5×107 ºC), and the pressure is also 250 billion atmospheric pressure. The density of the center of the Sun is more than 150 times the density of water. The Sun’s power is produced by nuclear fusion, here every second 700,000,000 tons of hydrogen is converted into 695,000,000 tons, and the remaining 5,000,000 tons is converted into energy in the form of gamma rays. This energy increases as it moves from the center to the surface, and is absorbed by the different layers and emitted at lower temperatures. At the surface, it is mainly emitted in the form of light rays, in this way only 20% of the total energy created in the center is emitted.

The surface of the Sun, which remains radiant, is called the “photosphere”, and the temperature here is 5800 degrees Kelvin (6000 ºC). The edges of the photosphere are not illuminated, because the Sun’s atmosphere absorbs the light, which is also called “Varna Mandal”, which is black in color. This is the area above the Prakash Mandal. The region above the chromosphere, which is also called ‘Sun Corona’, extends over millions of kilometers in space. The temperature of this region is about 1,000,000 degrees Kelvin, which is visible only during a solar eclipse. The Sun’s corona emits “X-rays”, it is also called the crown of the Sun. At the time of a total solar eclipse, light is received from the Sun’s corona. The solar flare is also known as Aurora Borealis at the North Pole and Aurora Australis at the South Pole.

  1. The Sun, apart from heat and light, also emits a stream of electrons and protons, called the solar wind, which moves at a speed of 450 km/s. More energy particles flow through solar wind and solar flares, due to which communication satellites and communication mediums are affected apart from power lines on the earth. Beautiful auroras are formed from this in the polar region.
  2. Data from the spacecraft Ulysses show that, when solar activity is at its lowest, the solar wind flowing through the polar regions moves at twice the speed of 750 km/s, which is less at higher latitudes. The composition of the solar wind flowing from the polar region is also different, while at the peak of solar activity, it moves at a moderate speed.
  3. The mass of the Sun is 1.989e30 kg, while the total mass of the Solar System is 99.8% of the Sun.
  4. The sun does not look so big because it is very far from the Earth. The diameter of the Sun is 13 lakh 92 thousand kilometers (865000 miles), which is about 110 times the diameter of the Earth. The Sun is 1.3 million times bigger than the Earth, and the Earth receives only 2 billionth part of the Sun’s heat.
  5. The average distance of the Earth from the Sun is about 14,96,00,000 kilometers or 9,29,60,000 miles and it takes 8 minutes 16.6 seconds for the Sun’s light to reach the Earth. This light energy causes an important biochemical reaction called photosynthesis, which is the basis of life on Earth. It affects the climate and weather of the earth.
Rate this post
:

Related Articles

Back to top button