Dharm

रमा एकादशी…

एक भक्त ने महाराज जी के चरणों में निवेदन करते हुए कहा कि, महाराज जी कोई ऐसा उपाय बताइए की जिससे बड़े-बड़े पापों का शमन हो जाय. वाल व्यास सुमनजी महाराज कहते हैं कि, कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी जिसे रंभा या रमा एकादशी कहते हैं. महाराजजी कहते हैं कि, भारतीय संस्कृति में समय की गणना की पद्धति चंद्रमा की गति पर आधारित है जबकि, पश्चमी देशों में समय की गणना सौर गति से होती है. कार्तिक का महीना बड़ा ही पावन और पवित्र महीना होता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार, वर्ष का आठवां महीना होता है. इस महीने का वर्णन स्कंद पुराण, नारद पुराण और पद्म पुराण में भी मिलता है. कार्तिक के महीने को ‘दामोदर मास’ भी कहा जाता है.

वाल व्यास सुमनजी महाराज कहते हैं कि, इस महीने में वृंदा ( तुलसी ) की पूजा का भी बड़ा ही महत्व होता है. कार्तिक के इस पावन और पवित्र महीने को मानव का मोक्ष ‘द्वार’ भी कहा जाता है. महाराजजी कहते है कि, एक बार ‘श्यामसुंदर’ से ‘राजा युधिष्ठिर’ ने यही सवाल पूछा था, तब यशोदानंदन ने कहा कि, हे युधिष्ठिर कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी को ‘रंभा एकादशी’ कहते हैं, जो बड़े-बड़े पापों को नाश करने वाली है, इस रंभा एकादशी का व्रत पूरी निष्ठा से की जाय तो पापों का ही नाश हो जाता है.

महाराजजी कहते हैं कि, कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी जिसे रंभा या रमा एकादशी कहते हैं, इस एकादशी को करने से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं. इस एकादशी का कथा सुनने से वाजपेय यज्ञ के समान फल प्राप्त होता है. वर्तमान समय में मानव भौतिक सुखों के लिए दुखी: रहता है, जिन व्यक्तियों को भौतिक सुख की प्रबल इच्छा होती है, उन्हें रंभा एकादशी का व्रत अवश्य ही करना चाहिए. महाराजजी कहते हैं कि, कमलनयन श्यामसुन्दर ने स्वंय ही कहा है कि, जो मनुष्य श्रद्धा-भाव से एकादशी के दिन मेरी पूजा करता है, उस पर मेरी कृपा सदैव बरसती है.

पूजन सामाग्री : –

बेदी, कलश, सप्तधान, पंच पल्लव, रोली, गोपी चन्दन, गंगा जल, दूध, दही, गाय के घी का दीपक, सुपाड़ी, शहद, पंचामृत, मोगरे की अगरबत्ती, ऋतू फल, फुल, आंवला, अनार, लौंग, नारियल, नीबूं, नवैध, केला और तुलसी पत्र व मंजरी.

एकादशी व्रतविधि: –

अगर आपको एकादशी व्रत करना हो तो आपको, एकादशी व्रत के नियम का पालन दशमी तिथि से ही करना चाहिए. दशमी के दिन स्नान-ध्यान, भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद भोजन करना चाहिए, लेकिन भोजन शुद्ध व शाकाहारी होना चाहिए, ”ध्यान रखें कि लहसुन, प्याज और तामसिक भोजन का त्याग करना चाहिए”. एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठें, स्नान आदि से निवृत होकर भगवान विष्णु की पूजा फल, फूल, धुप-दीप, अक्षत, दूर्वा और पंचामृत से करें. व्रत के दिन निराहार उपवास रखे, तथा संध्या में आरती करने के बाद फलाहार करें, साथ ही रात्री में जागरण अवश्य करें. दुसरे दिन द्वादशी के दिन स्नान आदि से निवृत होकर पूजा-अर्चना करें, उसके बाद अपने सामर्थ्य अनुसार ब्राह्मणों को भोजन करवाए और दान दें, उसके बाद व्रती को भोजन करना चाहिए.

अवश्य त्याग करें: – 

मधुर स्वर के लिए गुड़ का, दीर्घायु अथवा पुत्र-पौत्रादि की प्राप्ति के लिए तेल का, शत्रुनाशादि के लिए कड़वे तेल का, सौभाग्य के लिए मीठे तेल का, स्वर्ग प्राप्ति के लिए पुष्पादि भोगों का, प्रभु शयन के दिनों में सभी प्रकार के मांगलिक कार्य जहाँ तक हो सके नहीं करना चाहिए. पलंग पर सोना, पत्नी का संग करना, झूठ बोलना, मांस, शहद और दूसरे का दिया दही-भात आदि, भोजन करना, मूली, पटोल एवं बैंगन आदि का भी त्याग कर देना चाहिए.

कथा: –

प्राचीन काल में मुकुंद नामक एक धर्मात्मा और दानी राजा थे, प्रजा उन्हें भगवान के तुल्य मानती थी. राजा मुकुंद वैष्णव सम्प्रदाय को मानते थे, और नियमित श्रद्धा-पूर्वक भगवान विष्णु जी का पूजन किया करते थे. राजा के भक्ति से प्रभावित होकर प्रजा भी एकादशी का व्रत करने लगी. कुछ समय पश्चात राजा के घर एक पुत्री का जन्म हुआ, जो अत्यंत शील और गुणवान थी. राजा ने अपनी पुत्री का नाम चन्द्रभागा रखा, धीरे-धीरे समय के साथ चन्द्रभागा बड़ी हो गई, उसके बाद राजा ने चन्द्रभागा का विवाह राजा चंद्रसेन के पुत्र शोभन से कर दी. चन्द्रभागा अपने पति के साथ ससुराल में रहने लगी. विवाह के पश्चात प्रथम एकादशी को चन्द्रभागा अपने पति को भी एकादशी व्रत करने को कहती है. शोभन की अति हठ के परिणाम स्वरूप शोभन भी एकादशी व्रत का उपवास करता है, परन्तु एकादशी तिथि के मध्य काल में शोभन को भूख लग जाती है, और शोभन भूख से व्याकुल हो तड़पने लगता है, कुछ समय बाद ही शोभन की मृत्यु हो जाती है.

मृत्यु के बाद शोभन मंदराचल पर्वत पर स्थित देवनगरी राज का राजा बनता है. देवनगरी में राजा शोभन की सेवा हेतु अनेक अप्सराएं उपस्थित रहती थी. चन्द्रभागा अपने पति की मृत्यु के बाद भी एकादशी व्रत को श्रद्धा-पूर्वक करती रही. एक दिन राजा मुकुंद अपने सैनिको के साथ देवनगरी भ्रमण को जाते है, और देवनगरी में शोभन को देखकर राजा मुकुंद अति प्रसन्न होते है. देवनागरी से लौटने के पश्चात राजा मुकुंद अपनी पुत्री और रानी को राजा शोभन के बारें में सारी बात बताते है. चन्द्रभागा पति का समाचार सुनकर मंदराचल पर्वत पर स्थित देवनगरी जाकर अपने पति के साथ सुख पूर्वक रहने लगती है.

प्राणियों के परम लक्ष्य, भगवद भक्ति, को प्राप्त करने में सहायक होती है एकादशी. इस दिन प्रभु की पूर्ण श्रद्धा- भक्ति से सेवा करनी करनी चाहिए. इस दिन व्यक्ति इच्छाओं से मुक्त हो कर यदि शुद्ध मन से भगवान की भक्तिमयी सेवा करता है तो वह अवश्य ही कमलनयन श्यामसुन्दर मुरली-मनोहर का कृपापात्र बनता है.

ध्यान दें एकादशी की रात्री को जागरण अवश्य ही करना चाहिए, दुसरे दिन द्वादशी के दिन सुबह ब्राह्मणों को अन्न दान व दक्षिणा देकर इस व्रत को संपन्न करना चाहिए.

एकादशी का फल: –

एकादशी प्राणियों के परम लक्ष्य, भगवद भक्ति, को प्राप्त करने में सहायक होती है. यह दिन प्रभु की पूर्ण श्रद्धा से सेवा करने के लिए अति शुभकारी एवं फलदायक माना गया है. इस दिन व्यक्ति इच्छाओं से मुक्त हो कर यदि शुद्ध मन से भगवान की भक्तिमयी सेवा करता है तो वह अवश्य ही प्रभु की कृपापात्र बनता है.

वाल व्यास सुमनजी महाराज,

महात्मा भवन, श्रीराम-जानकी मंदिर,

राम कोट, अयोध्या. 8709142129.

=========   =============   ===========

Rama Ekadashi…

 

A devotee prayed at the feet of Maharaj Ji and said, Maharaj Ji, please tell me some solution by which big sins can be mitigated. Val Vyas Sumanji Maharaj says that Ekadashi of Krishna Paksha of Kartik month is called Rambha or Rama Ekadashi. Val Vyas Sumanji Maharaj says that in Indian culture, the method of calculating time is based on the movement of the moon, whereas in Western countries, time is calculated based on solar movement. The month of Kartik is very holy and sacred. According to the Hindu calendar, it is the eighth month of the year. Description of this month is also found in Skanda Purana, Narad Purana and Padma Purana. The month of Kartik is also called Damodar month.

Valvyassumanji Maharaj says that the worship of Vrinda (Tulsi) has great importance in this month. This holy and sacred month of Kartik is also called the door of salvation for humans. Maharaj ji says that, once ‘Shyamsundar’ was asked the same question by ‘King Yudhishthir’, then Yashodhanandan said, O Yudhishthir, Ekadashi of Krishna Paksha of Kartik month is called Rambha Ekadashi, which removes big sins. This Rambha Ekadashi is a destroyer, if the fast is observed with full devotion then the sins will be destroyed.

Maharajji says that by observing Ekadashi of Krishna Paksha of Kartik month which is called Rambha or Rama Ekadashi, all sins are destroyed. Listening to the story of this Ekadashi gives results similar to Vajpayee Yagya. In the present times, humans remain unhappy for material pleasures; those people who have a strong desire for material pleasures must observe the fast of Rambha Ekadashi. Maharajji says that Kamalnayan Shyamsundar himself has said that the person who worships me with devotion on the day of Ekadashi, my blessings always shower on him.

Worship material: –

Vedi, Kalash, Saptadhan, Panch Pallava, Roli, Gopi sandalwood, Ganga water, milk, curd, cow ghee lamp, betel nuts, honey, Panchamrit, Mogra incense sticks, seasonal fruits, flowers, Amla, pomegranate, cloves, coconut, Lemon, sweet lime, banana and basil leaves and Manjari.

Ekadashi fasting method: –

If you want to observe the Ekadashi fast, then you should follow the rules of the Ekadashi fast from Dashami Tithi only. On the day of Dashami, one should take a bath, meditate and eat food after offering Arghya to Lord Sun, but the food should be pure and vegetarian. “Keep in mind that garlic, onion and tamasic food should be avoided”. On the day of Ekadashi, wake up in Brahma Muhurta, after taking a bath etc., worship Lord Vishnu with fruits, flowers, incense sticks, Akshat, Durva and Panchamrit. Keep a fast on the day of fasting, and after performing Aarti in the evening, eat fruits and do Jagran at night. On the second day, on Dwadashi, after taking a bath etc., do puja, after that feed and donate food to the Brahmins as per your capacity, after that the fasting person should have food.

Must give up: –

Use jaggery for a sweet voice, oil for longevity or the birth of a son or grandchild, bitter oil for an enemy’s marriage, sweet oil for good fortune, floral offerings to reach heaven, and all kinds of auspicious things during the Lord’s sleep. Work should not be done as far as possible. Sleeping on the bed, company of a wife, lying, with meat, honey, curd, rice given by others, eating food like radish, patol and brinjal etc. should also be avoided.

Story: –

In ancient times, there was a pious and charitable king named Mukund, the people considered him equal to God. King Mukund believed in the Vaishnava sect and used to worship Lord Vishnu regularly with devotion. Impressed by the devotion of the king, the people also started fasting on Ekadashi. After some time, a daughter was born in the king’s house, who was very polite and virtuous. The king named his daughter Chandrabhaga, and gradually with time Chandrabhaga grew up, after that, the king married Chandrabhaga to Shobhan, son of King Chandrasen. Chandrabhaga started living with her husband in her in-laws house. After marriage, on the first Ekadashi, Chandrabhaga asks her husband to observe Ekadashi fast. As a result of Siobhan’s extreme stubbornness, Shobhan also fasts on Ekadashi, but in the middle of the Ekadashi date, Shobhan gets hungry, and Shobhan starts suffering due to hunger, Shobhan dies after some time.

After death, Shobhan becomes the king of the Devanagari kingdom situated on Mandarachal Mountain. Many Apsaras were present in Devnagari to serve King Shobhan. Even after the death of her husband, Chandrabhaga continued to observe Ekadashi fast with devotion. One day King Mukund goes to visit Devanagari with his soldiers, and seeing Shobhan in Devanagari, King Mukund is very happy. After returning from Devanagari, King Mukund tells his daughter and queen everything about King Shobhan. Hearing the news of her husband, Chandrabhaga goes to Devnagari situated on Mandarachal Mountain and starts living happily with her husband.

Ekadashi helps achieve the ultimate goal of living beings, devotion to God. On this day, one should serve the Lord with full faith and devotion. On this day, if a person becomes free from desires and does devotional service to God with a pure heart, then he becomes worthy of the blessings of Lotus Eye Shyamsundar Murlimanohar.

Pay Attention… Jagran must be done on the night of Ekadashi, this fast should be completed by donating food and Dakcshina to Brahmins on the next day in the morning on Dwadashi.

Result of Ekadashi: –

Ekadashi helps achieve the ultimate goal of living beings, devotion to God. This day is considered very auspicious and fruitful for serving the Lord with full devotion. On this day, if a person becomes free from desires and does devotional service to God with a pure heart, then he becomes blessed by the Lord.

 Wal Vyas Sumanji Maharaj,

Mahatma Bhawan, Shri Ram-Janaki Temple,

Ram Kot, Ayodhya. 8709142129.

 

Rate this post
:

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!