अर्थशास्त्र से संबंधित- 147.
1. At the collective level, economic problems such as the total consumption of the entire economy, total employment, national income, etc. are studied in which? = Macro Economics. 2. What is called ‘income and employment theory’? = Given the amount of capital, technology and quality of Labour, a country’s national income, i.e., the total output of goods and services, can be increased by increasing employment. Therefore, the higher the national income of a country, the higher the amount of employment; and the lower the national income, the lower will be the amount of employment. 3. In which economic studies of only one economic unit such as the demand for salt of an individual householder, or a small group of some economic units like market demand for salt etc. are studied? = Micro Economics. 4. Who is credited for presenting and developing the material quality index of life in scientific form? = Morris David Morris. 5. Who resolves financial disputes between the Center and the State? = Finance Commission. 6. Which is the most dynamic factor of production? = Labor, Capital, or Land. 7. Who determines the minimum support price? = Central government. 8. What is the sum of the market value of all goods and services produced by all producers (general residents and non-residents) in an accounting year under the domestic/geographical boundaries of any country? = Gross domestic product. 9. Which indices are included in the Human Development Index? = Life expectancy index, education index and GDP index. 10. What is included in the primary sector of the Indian economy? = Agriculture and animal husbandry, forest industry and logging, fisheries and mining and quarrying. 11. What is involved in the tertiary sector of the Indian economy? = Transport and communication, trade, hotels and refreshments, bank and insurance, real estate, ownership of housing houses and business services, public services and other services. 12. If there is a reduction in the cash fund ratio by the Reserve Bank of India, what is its impact on credit generation? = Increase. 13. When did the Reserve Bank of India stop regulating interest rates on savings bank accounts? = 25 October 2011. 14. Which deficit contributes most to the total deficit of the Government of India? = Fiscal Deficit. 15. What is the largest item of expenditure in the current account of the Union Government budget? = interest payment. 16. With whom is the Modified Value Added Tax (MODVAT) related? = Excise Duty. 17. Where is the National Agricultural Marketing Institute located? = Jaipur. 18. The import of which substance is the largest amount of foreign exchange in India? = Petroleum substance. 19. With whom is the ECGC concerned? = Export Finance & Insurance. 20. What does the balance of payments vest in? = Visual trade, invisible trade, debt. 21. Who was appointed the Chairman of the 12th Finance Commission? = C. Rangarajan. 22. Under which Article of the Constitution is the Finance Commission constituted? = Article -280(1). 23. What is the foreign exchange which tends to quickly migrate? = Hot Currency. 24. What is MCX-SX? = A stock exchange. 25. Who signs a one rupee note? = Finance Secretary. 26. What is the difference between fiscal deficit and budgetary deficit? = Equal to public debt. 27. Which steel plants were set up in the Second Five-Year Plan? = Rourkela (Odisha), Bhilai. 28. In the 57th meeting of the National Development Council (NDC), when was the final approval of the 12th Five-Year Plan approved? = 26 December 2012. 29. Who designed the Open Consistency Model? = Ashok Rudra and Alan S.matre. 30. When was the Special Economic Zone Act passed by Parliament? = Year 2005. ========== ========= =========== 1. सामूहिक स्तर पर आर्थिक समस्याओं जैसे-सारी अर्थव्यवस्था के कुल उपभोग, कुल रोजगार, राष्ट्रीय आय आदि का अध्ययन किसमें किया जाता है? = समष्टि-अर्थशास्त्र. 2. ‘आय तथा रोजगार सिद्धांत’ किसे कहा जाता है? = पूंजी, तकनीक और श्रम की गुणवत्ता की मात्रा को देखते हुए, किसी देश की राष्ट्रीय आय, यानी वस्तुओं और सेवाओं का कुल उत्पादन, रोजगार बढ़ाकर बढ़ाया जा सकता है. इसलिए, किसी देश की राष्ट्रीय आय जितनी अधिक होगी, रोजगार की मात्रा उतनी ही अधिक होगी; और राष्ट्रीय आय जितनी कम होगी, रोजगार की मात्रा उतनी ही कम होगी. 3. केवल एक आर्थिक इकाई की आर्थिक क्रियाओं जैसे एक व्यक्तिगत गृहस्थ की नमक के लिए माँग, अथवा कुछ आर्थिक इकाइयों के छोटे से समूह जैसे बाजार की नमक के लिए माँग आदि का अध्ययन किसमें किया जाता है? = व्यष्टि-अर्थशास्त्र. 4. जीवन के भौतिक गुणवत्ता सूचकांक को वैज्ञानिक रूप मे प्रस्तुत एवं विकसित करने का श्रेय किसे दिया जाता है? = मॉरिस डेविड मॉरिस. 5. केंद्र व राज्य वित्तीय विवादों का निपटारा कौन करता है? = वित्त आयोग. 6. उत्पादन का सबसे गतिशील कारक कौन-सा होता है? = श्रम, पूंजी, या भूमि. 7. न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण कौन करता है? = केंद्र सरकार. 8. किसी भी देश की घरेलू/भौगोलिक सीमा के अंतर्गत एक लेखा वर्ष में सभी उत्पादकों (सामान्य निवासियों तथा गैर-निवासियों द्वारा उत्पादित समस्त वस्तुओं एवं सेवाओं के बाजार मूल्य के योग को क्या कहते हैं? = सकल घरेलू उत्पाद. 9. मानव किकास सूचकांक में कौन-कौन से सूचकांक शामिल किए जाते हैं? = जीवन प्रत्याशा सूचकांक, शिक्षा सूचकांक तथा सकल घरेलू उत्पाद सूचकांक. 10. भारतीय अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र में क्या शामिल है? = कृषि तथा पशुपान, वन उद्योग तथा लट्ठे बनाना, मछली पालन तथा खनन और उत्खनन. 11. भारतीय अर्थव्यवस्था के तृतीयक क्षेत्र में क्या शामिल है? = परिवहन व संचार, व्यापार, होटल तथा जलपान गृह, बैंक तथ बीमा, स्थावर संपदा, आवास गृहों का स्वामित्व तथा व्यावसायिक सेवाएं, सार्वजनिक सेवाएं एवं अन्य सेवाएं. 12. भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा नगद कोष अनुपात में कमी की जाती है तो इसके साख सृजन पर क्या प्रभाव पड़ता है? = वृद्धि होती है. 13. भारतीय रिजर्व बैंक ने बचत बैंक खातों पर ब्याज दरों का विनियमन कब समाप्त कर दिया? = 25 अक्टूबर, 2011. 14. भारत सरकार के कुल घाटे में किस घाटे का सर्वाधिक योगदान है? = राजकोषीय घाटा. 15. केंद्र सरकार के बजट के चालू खाते में व्यय की सबसे बड़ी मद क्या है? = ब्याज भुगतान. 16. संशोधित मूल्य वर्धितकर (MODVAT) का संबंध किससे है? = उत्पाद शुल्क. 17. राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान कहाँ स्थित है? = जयपुर. 18. भारत में सबसे अधिक विदेशी मुद्रा किस पदार्थ के आयात पर व्यय की जाती है? = पेट्रोलियम पदार्थ. 19. ईसीजीसी का संबंध किससे है? = निर्यात वित्त एवं बीमा. 20. भुगतान संतुलन किसमें निहित होता है? = दृश्य व्यापार, अदृश्य व्यापार, ऋण. 21. 12 वे वित्त आयोग का का अध्यक्ष किसे बनाया गया था? = सी. रंगराजन. 22. वित्त आयोग का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया जाताहै? = अनुच्छेद-280(1). 23. जिस विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशांतरण की प्रवृत्ति हो उसे क्या कहा जाता है? = चलायमान मुद्रा. 24. MCX-SX क्या है? = एक स्टॉक एक्सचेंज. 25. एक रुपए के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं? = वित्त सचिव. 26. राजकोषीय घाटे और बजटीय घाटे का अंतर किसके बराबर होता है? = सार्वजनिक ऋण के बराबर. 27. द्वितीय पंचवर्षीय योजना में कौन-कौन से इस्पात संयंत्रों की स्थापना हुई? = राउरकेला (ओड़िशा), भिलाई (छत्तीसगढ़) व दुर्गापुर (प. बंगाल). 28. राष्ट्रीय विकास परिषद् (एनडीसी) की 57वीं बैठक में 12वीं पंचवर्षीय योजना को अंतिम मंजूरी कब दी गई? = 26 दिसंबर, 2012. 29. ओपन कनसिसटेंसी मॉडल किसने तैयार किया था? = अशोक रुद्र तथा एलन एस. मात्रे. 30. विशेष आर्थिक जोन अधिनियम संसद द्वारा कब पारित किया गया? = वर्ष 2005.
|