आपदा प्रबंधन पर सजग और सतर्क रहे ….
जमुई जिले में आपदा को लेकर संवाद कछ में जिलाधिकारी,राकेश कुमार के अध्यक्षता में जमुई जिले में 30 अगस्त 2024 को जिला समाहरणालय, स्तिथ संवाद कक्ष विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को BSDRN ऐप से संबंधित जानकारी तथा उन्मखीकरण को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यशाला का शुरुआत जिले में आपदा की समीक्षा की गई, साथ ही संबंधित कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाने हेतु अनुमति दी गई। BSDRN के बारे में तथा आपदा के समय में इसके उपयोग को लेकर एक PPT के माध्यम से विस्तृत जानकारी श्री संदीप वर्मा परियोजना पदाधिकारी BSDMA के द्वारा दी गई कहा गया। श्री वर्मा के द्वारा सभी लाइन डिपार्मेंट को अपने विभाग के उपलब्ध संसाधनों को अपलोड करने के लिए जरुरी जानकारी डेमो के द्वारा बताया गया।। कार्यशाला में DDMP को अपडेट करने को लेकर भी चर्चा हुई जिसमे जिलाधिकारी महोदय सभी विभागों से सहयोग करने को कहा गया |
वज्रपात, डूबने की घटनाओ, आगजनी इत्यादि को लेकर भी जिला संवेदनशील है तो उनको लेकर की जा रही / की जा सकने वाली गतिविधियों पर भी चर्चा की गयी साथ ही जागरूकता कार्यक्रम पर ज्यादा ध्यान देते हुए तेजी लाने का दिशा निर्देश दिया गया जिले से गुजरने वाली नदियों के जलस्तर की बरसात के समय बढ़ जाने से डूबने की घटनाओं की संभावना हो जाती है, वज्रपात की घटनाओं की जानकारी तथा तथा इन आपदाओं से होने वाली मौतों की समीक्षा जिलाधिकारी महोदय द्वारा की गईं, सम्बंधित बैठक में शामिल संबंधित अधिकारियों से इन आपदाओं से बचो को लेकर की गईं तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली गयी|
कार्यशाला में जिला आपदा शाखा/ जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जमुई की ओर से प्रभारी पदाधिकारी मो. नजरुल हक,सलाहकार विकास कुमार, तथा अन्य कर्मचारी गण शामिल हुए। जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला अग्निशमन पदाधिकारी तथा अन्य लाइन डिपार्टमेंट के सभी पदाधिकारी गण कार्यशाला में उपस्थित रहे। सभी अंचल अधिकारी जिला जमुई द्वारा सक्रिय रूप से प्रशिक्षण लेते हुए अपने-अपने अंचलों में उपलब्ध संसाधनों को BSDRN पोर्टल पर अपलोड करने की बात कही गई। जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित पोर्टल की निगरानी नियमित तौर पर स्वयं करने की बात कहते हुए कार्यशाला की समाप्ति की घोषणा की सजग रहे,सतर्क रहें,अफवाहों पर ध्यान नही दे,
किसी भी प्रकार की सहायता एवम सूचना के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06345 – 224650/ 9771109565 पर सम्पर्क करें । प्रभाकर कुमार