DharmVideo

खरना-2023

आप देख रहें है ज्ञानसागरटाइम्स.कॉम    सूर्योपासना का यह अनुपम लोकपर्व मुख्य रूप से पूर्वी भारत के बिहार, झारखण्ड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, नेपाल सहित पुरे विश्व में मनाया जाता है. सूर्योपासना का महापर्व सिर्फ हिन्दू ही नहीं अन्य धर्मो के मानने वाले लोग भी मनाते है. कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी को यह व्रत मनाये जाने के कारण इसका नामकरण छठ व्रत पड़ा. चार दिवसीय महापर्व में सबसे बड़ी बात यह है कि 36 घंटो का निर्जला उपवास जिसमें पानी (जल) पीने से व्रत टूट जाता है. चार दिवसीय महापर्व छठ के दुसरे दिन कार्तिक शुक्ल पक्ष पंचमी को को व्रतधारी दिनभर का उपवास रखने के बाद शाम को भोजन करते हैं, इसे ‘खरना’ कहा जाता है.

संकलन:-          ज्ञानसागरटाइम्स टीम.

Video Link: –  https://youtu.be/Hjp7ksnR4Rk   

Rate this post
:

Related Articles

Back to top button