Life Style

कैसे करें बालों की देखभाल…

गर्मी का मौसम शुरू हो चूका है इस मौसम में तेज धुप व लू चलने के कारण आपके बालों को कई प्रकार से नुक्सान पहुंचता है. सबसे ज्यदा परेशानी तब होती है जब पसीने के कारण बाल टूटने लगते हैं. गर्मियों में अक्सर हम सभी बालों की अच्छी तरह से देखभाल नहीं कर पाते है या यूँ कहें कि, गर्मियों में खान-पान पर ध्यान नहीं देते हैं तो अक्सर बालों की समस्या से परेशान होना पड़ता है.

बालों के विकास के लिए शरीर में प्रोटीन की पर्याप्त मात्रा होनी चाहिए. आप सभी जानते हैं कि, जिस प्रकार शरीर के हर एक सेल का निर्माण व मरम्मत प्रोटीन से ही होती है ठीक उसी प्रकार बालों की कोशिकाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रोटीन की आवश्यकता होती है. आमतौर पर लोगों को बालों का गिरना या कमजोर होकर टूट जाना.. इस तरह की समस्याएं कई कारणों से आती है. लेकिन उनमे से एक बड़ा कारण प्रोटीन की कमी भी होसकती है. जैसे की आप जानते हीं है कि, प्रोटीन मानव शरीर के लिए जरूरी पोषक तत्व है और यह हमें खाद्य पदार्थों के जरीए आसानी से उपलब्बध हो जाती है.

आप जानते ही हैं कि, मानव शरीर की हर एक कोशिका या टिशु प्रोटीन से बना होता है और उसे मरम्मत करने के लिए भी प्रोटीन की ही जरूरत पड़ती है ठीक उसी प्रकार, बालों का हर एक सिरा का निर्माण भी प्रोटीन से ही होता है जो कि अमीनो एसिड से बनते हैं. अगर आप अपने खाने में सही मात्रा में प्रोटीन का प्रयोग नहीं करते हैं तो आपके शरीर के बाल पतले और कमजोर होकर गिरने लगते हैं. अगर आप सही मात्रा में प्रोटीन का प्रयोग नहीं करेंगें तो आपको गंजेपन की भी समस्या हो सकती है.

गर्मियों के मौसम में कुछ लोगों को अधिक पसीना आता है जिससे भी बाल टूट कर गिरने लगते हैं. वैसे तो पसीना आना एक स्वस्थ प्रक्रिया है जिसके जरिये शरीर में मौजूद टोक्सिस बाहर निकल जाते हैं. लेकिन यही पसीना कभी-कभी आपके लिए घातक हो जाता है जिसके कारण आपके बाल गिरने लगते हैं. पसीने में लैतिक एसिड की मात्रा अधिक होने के कारण हेयर फोलिकल्स पर दवाब डालता है और हेयर फोलिकल्स संकुचित होकर कमजोर हो जाती है और बाल टूट कर गिरने लगता है. चुकिं, लैटिक एसिड की मात्रा अधिक होती है तो इन्फेक्शन और खुजली होती है जिसके कारण बालों का ग्रोथ रूक जाता है.

अक्सर गर्मियों के मौसम में बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं साथ ही धुप के कारण बालों की चमक भी खो जाती है. शहरी क्षेत्रों में प्रदूषण भी एक कारण होता है साथ ही मौसम की आद्रता के कारण भी बाल टूटने लगते हैं ऐसे में बालों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है.

बालों को अच्छी तरह से धोएं साथ ही नियम बना लें कि सप्ताह में कम से कम दो बार बालों को अच्छी तरह से धो कर साफ़ कर लें. बाल धोने के बाद कंडीशनर का प्रयोग जरुर करना चाहिए. इससे आपके बाल खूबसूरत और चमकदार होंगें.

आगर आपके बाल रूखे और बेजान नजर आते हैं तो आपको स्कैल्प को स्क्रब करना चाहिए या यूँ कहें कि, बालों की जड़ों में तेल लगाकर अच्छी तरह से मालिश करनी चाहिए. मालिश करने के आधे घंटे के बाद सर को अच्छी तरह से साफ़ कर लेना चाहिए. सप्ताह में कम से कम एक बार तेल से मालिश करनी चाहिए.

अगर आपके बाल चमकदार और खूबसूरत नहीं हैं तो आपके बालों में पोषण की कमी है. इसके लिए आप अपने बालों पर मास्क का प्रयोग कर सकते हैं. मास्क बनाने के लिए आप अंडे और शहद का प्रयोग कर सकते है चुकिं, अंडे और शहद में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन होता है जो बालों को पोषण देता है.

हरी साग-सब्जियों व फलों का सेवन पर्याप्त मात्रा में करना चाहिए. सब्जियों और फलों का प्रयोग करने से आपके बाल और त्वचा दोनों ही खूबसूरत और चमकदार होंगें.

गर्मियों के मौसम में में नारियल पानी का सेवन करना चाहिए, चुकी नारियल पानी में पर्याप्त मात्रा में मिनिरल्स और विटामिन्स मिलते हैं जो बालों के लिए फायदेमंद होता है.

गर्मियों के मौसम में पानी अधिक से अधिक मात्रा में पीना चाहिए.

 ============ ========== ============

How to take care of hair…

The summer season has started, in this season due to strong sun and heat waves, your hair gets damaged in many ways. The biggest problem is when the hair starts breaking due to sweating. Often in summer, we are not able to take proper care of our hair, or rather, if we do not pay attention to food and drink in summer, then we often have to worry about hair problems.

There should be a sufficient amount of protein in the body for hair growth. You all know that just as every cell of the body is built and repaired by protein, in the same way, protein is needed to strengthen the hair cells. Generally, people have hair fall or breakage due to weakness. Such problems come due to many reasons. But a major reason among them can also be protein deficiency. As you know, protein is an essential nutrient for the human body and it is easily available to us through foods.

You know that every single cell or tissue of the human body is made of protein and it also needs protein to repair it, in the same way, every single end of the hair is also made of protein which that are made of amino acids. If you do not use the right amount of protein in your food, then your body hair becomes thin and weak and starts falling. If you do not use the right amount of protein, then you may also have the problem of baldness.

In the summer season, some people sweat more due to which the hair starts falling out. By the way, sweating is a healthy process through which the toxins present in the body come out. But this sweat sometimes becomes fatal for you due to which your hair starts falling. Due to the high amount of lactic acid in the sweat, it puts pressure on the hair follicles, and the hair follicles get compressed and become weak and the hair starts falling out. Because, if the amount of lactic acid is high, then infection and itching occur, due to which the growth of hair stops.

Often in the summer season, the hair becomes dry and lifeless, as well as the shine of the hair is also lost due to the sun. Pollution is also a reason in urban areas, as well as due to the humidity of the weather, hair starts breaking, in such a situation hair needs special attention.

Wash the hair thoroughly and also make it a rule to wash and clean the hair thoroughly at least twice a week. Conditioner must be used after washing hair. This will make your hair beautiful and shiny.

If your hair looks dry and lifeless, then you should scrub the scalp or rather, apply oil to the hair roots and massage them well. After half an hour of massaging, the head should be cleaned thoroughly. Oil massage should be done at least once a week.

:

Related Articles

Back to top button