Article

भेड़िया मानव

हमारे पूर्वज भेड़िए को भेड़िया ही समझते थे इसलिए भेड़िए से या तो दूर रहते थे या हाथ में तलवार लेकर मिलते थे इसलिए सुरक्षित थे समय समय पर भेड़िए से भिड़ंत भी हो जाती थी और कभी कभी भेड़िया बाजी भी मार ले जाता था जिससे जन धन की हानि तो होती थी पर मूल सदैव सुरक्षित रहा कारण की हम चाहे हारते या जीतते पर भेड़िए को भेड़िया ही समझते थे समय बीता और कुछ लोमड़ियों ने भेड़िए के साथ मित्रता गांठी और उच्छिष्ट मांस में अपना हिस्सा निर्धारित कर लिया लोमड़ी और भेड़िया गठजोड़ हमारे मध्य अच्छे भेड़िए का शगूफा छोड़ने में सफल रहा तभी से हम अच्छे और बुरे भेड़िए के विभेद में उलझ गए और भेड़ियों के शिकार होकर सिमटने लगे कालांतर में लोमड़ी भेड़िया गठजोड़ और प्रभावी हुआ और नाना प्रकार के भेड़ियों की संकल्पना रची गई जैसे की गरीब भेड़िया अनपढ़ भेड़िया, भटका हुआ भेड़िया आदि आदि कुछ लोमड़ियों ने तो उच्छिष्ट मांस के लालच में शाकाहारी भेड़िया शब्द भी उछाल दिया.

जंगल का दुर्भाग्य कहें या भेड़ियों का सौभाग्य कि शाकाहारी भेड़िया शब्द जंगल में बहुत तेजी से फैला और जंगल के निवासी कुछ भेड़ियों के शाकाहारी होने पर विश्वास भी करने लगे जब विश्वास आया तो हाथ से तलवार गायब होने लगी और भ्रमित जंगल वासी हर एक भेड़िए में शाकाहारी भेड़िए का स्वरूप देखने लगे शाकाहारी भेडिए का शगूफा लोमड़ी भेड़िया गठजोड़ की सबसे बड़ी सफलता रही इस एक मात्र काल्पनिक शब्द के बल पर भेड़ियों को निरंतर शिकार और लोमाड़ियों को पर्याप्त मात्रा में उच्छिष्ट मांस मिलने लगा तरह तरह के नैरेटिव स्थापित हो गए कुछ तो यहां तक कहते कि भेड़िए को भेड़िया न कहो देखो उसका भी खून तो लाल है और हमारा भी लाल है कुछ महान लोमाड़ियां तो यहां तक कहने लगीं कि सबको भगवान ने ही बनाया है

भगवान की बनाई सृष्टि में विभेद कैसा अरे मांस ही तो नोचता है शरीर नश्वर है यदि थोड़ा सा मांस नोच भी लिया तो क्या बिगड़ गया यह जंगल किसी के बाप का थोड़ी है जंगल पर जितना अधिकार तुम्हारा है उतना ही भेड़िए का भी है एक रंगे हुए सियार ने तो यहां तक कह दिया कि बिना भेड़िए के जंगल के अस्तित्व की कल्पना करना भी पाप है इस प्रकार हम नाना प्रकार के नैरेटिव से भ्रमित होकर अपना अस्तित्व खोने लगे जब अस्तित्व ही खतरे में दिखने लगा तो कुछ मनीषियों ने व्यापक रूप से भेड़िया विरोधी अभियान छेड़ दिया और पूरे जंगल को इन षड्यंत्रों से अवगत कराने लगे इन महान मनीषियों का काम देख कर भेड़िए से गठजोड़ बनाए हुए लोमड़ी सियार संघ ने एक और शगूफा छोड़ दिया इस संगठन के कुछ रंगे हुए सियारों ने एक नया शब्द खोज निकाला और उस शब्द का नाम है राष्ट्रवादी भेड़िया.

इस शब्द के आकर्षण में तमाम लोग पुनः भेड़ियों के शिकार बन कर अपना सर्वस्व गंवाने लगे पुनः भेड़िया लोमड़ी और सियार संघ की चांदी हो गई यही हाल रहा तो शीघ्र ही पूरे जंगल पर भेड़ियों का एकछत्र राज्य स्थापित हो जायेगा और इस पाप का दोषी प्रत्येक जंगल वासी होगा जिसने राष्ट्रवादी भेड़िया शब्द का समर्थन किया है इसलिए यदि जंगल को बचाना है तो भेड़ियों से पहले उन लोमाड़ियों और सियारों को ठीक करना होगा जो जंगल में राष्ट्रवादी भेड़िए का नैरेटिव फैला रहे हैं !

==========   ============   ===========

Our forefathers considered the wolf as a wolf, so they either kept away from the wolf or met with a sword in their hands, so they were safe. There used to be a loss but the original was always safe because whether we win or lose, we used to consider wolves as wolves. Time passed and some foxes made friends with wolves and fixed their share of the leftover meat. Fox and wolves alliance are good among us. The wolf was successful in leaving the rumor, but since then we got entangled in the discrimination between a good and bad wolf and started shrinking after being hunted by wolves. Over time, the fox-wolf alliance became more effective and the concept of different types of wolves was created, such as poor wolf, illiterate wolf, Stray wolf, etc. Some foxes even used the word vegetarian wolf in the greed of leftover meat.

Call it the misfortune of the forest or the good luck of the wolves that the word vegetarian wolf spread very fast in the forest and the residents of the forest also started believing that some wolves are vegetarian. The appearance of a vegetarian wolf began to be seen. The biggest success of the fox-wolf alliance was that of a vegetarian wolf. On the basis of this only imaginary word, wolves started getting continuous prey and foxes got ample amounts of waste meat, different types of narratives were established, some here Till they used to say that don’t call a wolf a wolf, look, his blood is also red and ours is also red. Some great foxes even started saying that God has created them all.

What is the difference between God’s creation Oh, only flesh is scratched, and the body is mortal, if even a little bit of flesh is scraped, then what has happened, this forest is a little of someone’s father, you have as much right on the forest as it is of a wolf. The jackal even said that it is a sin to imagine the existence of a forest without a wolf, thus we started losing our existence by getting confused by different types of narratives. Started a campaign and started making the whole forest aware of these conspiracies. Seeing the work of these great sages, the fox-jackal association, forming an alliance with the wolf, left another shagufa. The name of the nationalist wolf.

In the attraction of this word, all the people started losing their everything by becoming victims of wolves again, again the wolf, fox, and jackal union became silver, if this condition continues, soon the whole forest will be established under the sole rule of wolves and each forest is guilty of this sin. There will be a resident who has supported the word nationalist wolf, so if the forest is to be saved, then before the wolves those foxes and jackals who are spreading the narrative of the nationalist wolf in the forest have to be cured!

Prabhakar Kumar.

:

Related Articles

Back to top button