समय निकाल कर…
मैं एक घर के करीब से गुज़र रहा था की अचानक से मुझे उस घर के अंदर से एक बच्चे की रोने की आवाज़ आई. उस बच्चे की आवाज़ में इतना दर्द था कि अंदर जा कर वह बच्चा क्यों रो रहा है, यह मालूम करने से मैं खुद को रोक ना सका. अंदर जा कर मैने देखा कि एक माँ अपने दस साल के बेटे को आहिस्ता से मारती और बच्चे के साथ खुद भी रोने लगती. मैने आगे हो कर पूछा बहनजी आप इस छोटे से बच्चे को क्यों मार रही हो? जब कि आप खुद भी रोती हो. उस ने जवाब दिया भाई साहब इस के पिताजी भगवान को प्यारे हो गए हैं और हम लोग बहुत ही गरीब हैं, उन के जाने के बाद मैं लोगों के घरों में काम करके घर और इस की पढ़ाई का खर्च बामुश्किल उठाती हूँ और यह कमबख्त स्कूल रोज़ाना देर से जाता है और रोज़ाना घर देर से आता है. जाते हुए रास्ते मे कहीं खेल कूद में लग जाता है और पढ़ाई की तरफ ज़रा भी ध्यान नहीं देता है जिस की वजह से रोज़ाना अपनी स्कूल की वर्दी गन्दी कर लेता है. मैने बच्चे और उसकी माँ को जैसे तैसे थोड़ा समझाया और चल दिया.
इस घटना को कुछ दिन ही बीते थे की एक दिन सुबह सुबह कुछ काम से मैं सब्जी मंडी गया. तो अचानक मेरी नज़र उसी दस साल के बच्चे पर पड़ी जो रोज़ाना घर से मार खाता था. मैं क्या देखता हूँ कि वह बच्चा मंडी में घूम रहा है और जो दुकानदार अपनी दुकानों के लिए सब्ज़ी खरीद कर अपनी बोरियों में डालते तो उन से कोई सब्ज़ी ज़मीन पर गिर जाती थी वह बच्चा उसे फौरन उठा कर अपनी झोली में डाल लेता. मैं यह नज़ारा देख कर परेशानी में सोच रहा था कि ये चक्कर क्या है! मैं उस बच्चे का चोरी चोरी पीछा करने लगा. जब उस की झोली सब्ज़ी से भर गई तो वह सड़क के किनारे बैठ कर उसे ऊंची ऊंची आवाज़ें लगा कर वह सब्जी बेचने लगा. मुंह पर मिट्टी गन्दी वर्दी और आंखों में नमी, ऐसा महसूस हो रहा था कि ऐसा दुकानदार ज़िन्दगी में पहली बार देख रहा हूँ. अचानक एक आदमी अपनी दुकान से उठा जिस की दुकान के सामने उस बच्चे ने अपनी नन्ही सी दुकान लगाई थी, उसने आते ही एक जोरदार लात मार कर उस नन्ही दुकान को एक ही झटके में रोड पर बिखेर दिया और बाज़ुओं से पकड़ कर उस बच्चे को भी उठा कर धक्का दे दिया.
वह बच्चा आंखों में आंसू लिए चुप चाप दोबारा अपनी सब्ज़ी को इकठ्ठा करने लगा और थोड़ी देर बाद अपनी सब्ज़ी एक दूसरे दुकान के सामने डरते डरते लगा ली. भला हो उस शख्स का जिस की दुकान के सामने इस बार उसने अपनी नन्ही दुकान लगाई उस शख्स ने बच्चे को कुछ नहीं कहा. थोड़ी सी सब्ज़ी थी ऊपर से बाकी दुकानों से कम कीमत. जल्द ही बिक्री हो गयी, और वह बच्चा उठा और बाज़ार में एक कपड़े वाली दुकान में दाखिल हुआ और दुकानदार को वह पैसे देकर दुकान में पड़ा अपना स्कूल बैग उठाया और बिना कुछ कहे वापस स्कूल की और चल पड़ा. और मैं भी उस के पीछे पीछे चल रहा था. बच्चे ने रास्ते में अपना मुंह धो कर स्कूल चल दिया. मै भी उस के पीछे स्कूल चला गया. जब वह बच्चा स्कूल गया तो एक घंटा लेट हो चुका था. जिस पर उस के टीचर ने डंडे से उसे खूब मारा. मैने जल्दी से जा कर टीचर को मना किया कि मासूम बच्चा है इसे मत मारो.
टीचर कहने लगे कि यह रोज़ाना एक डेढ़ घण्टे लेट से ही आता है और मै रोज़ाना इसे सज़ा देता हूँ कि डर से स्कूल वक़्त पर आए और कई बार मै इस के घर पर भी खबर दे चुका हूँ. खैर बच्चा मार खाने के बाद क्लास में बैठ कर पढ़ने लगा. मैने उसके टीचर का मोबाइल नम्बर लिया और घर की तरफ चल दिया. घर पहुंच कर एहसास हुआ कि जिस काम के लिए सब्ज़ी मंडी गया था वह तो भूल ही गया. मासूम बच्चे ने घर आ कर माँ से एक बार फिर मार खाई. सारी रात मेरा सर चकराता रहा. सुबह उठकर फौरन बच्चे के टीचर को कॉल की कि मंडी टाइम हर हालत में मंडी पहुंचें और वो मान गए. सूरज निकला और बच्चे का स्कूल जाने का वक़्त हुआ और बच्चा घर से सीधा मंडी अपनी नन्ही दुकान का इंतेज़ाम करने निकला. मैने उसके घर जाकर उसकी माँ को कहा कि बहनजी आप मेरे साथ चलो मै आपको बताता हूँ, आप का बेटा स्कूल क्यों देर से जाता है. वह फौरन मेरे साथ मुंह में यह कहते हुए चल पड़ीं कि आज इस लड़के की मेरे हाथों खैर नही, छोडूंगी नहीं उसे आज. मंडी में लड़के का टीचर भी आ चुका था. हम तीनों ने मंडी की तीन जगहों पर पोजीशन संभाल ली, और उस लड़के को छुप कर देखने लगे. आज भी उसे काफी लोगों से डांट फटकार और धक्के खाने पड़े, और आखिरकार वह लड़का अपनी सब्ज़ी बेच कर कपड़े वाली दुकान पर चल दिया. अचानक मेरी नज़र उसकी माँ पर पड़ी तो क्या देखता हूँ कि वह बहुत ही दर्द भरी सिसकियां लेकर लगा तार रो रही थी, और मैने फौरन उस के टीचर की तरफ देखा तो बहुत शिद्दत से उसके आंसू बह रहे थे. दोनो के रोने में मुझे ऐसा लग रहा था जैसे उन्हों ने किसी मासूम पर बहुत ज़ुल्म किया हो और आज उन को अपनी गलती का एहसास हो रहा हो.
उसकी माँ रोते रोते घर चली गयी और टीचर भी सिसकियां लेते हुए स्कूल चला गया. बच्चे ने दुकानदार को पैसे दिए और आज उसको दुकानदार ने एक लेडी सूट देते हुए कहा कि बेटा आज सूट के सारे पैसे पूरे हो गए हैं. अपना सूट ले लो, बच्चे ने उस सूट को पकड़ कर स्कूल बैग में रखा और स्कूल चला गया. आज भी वह एक घंटा देर से था, वह सीधा टीचर के पास गया और बैग डेस्क पर रख कर मार खाने के लिए अपनी पोजीशन संभाल ली और हाथ आगे बढ़ा दिए कि टीचर डंडे से उसे मार ले. टीचर कुर्सी से उठा और फौरन बच्चे को गले लगा कर इस क़दर ज़ोर से रोया कि मैं भी देख कर अपने आंसुओं पर क़ाबू ना रख सका. मैने अपने आप को संभाला और आगे बढ़कर टीचर को चुप कराया और बच्चे से पूछा कि यह जो बैग में सूट है वह किस के लिए है.
बच्चे ने रोते हुए जवाब दिया कि मेरी माँ अमीर लोगों के घरों में मजदूरी करने जाती है और उसके कपड़े फटे हुए होते हैं कोई जिस्म को पूरी तरह से ढांपने वाला सूट नहीं और और मेरी माँ के पास पैसे नही हैं इस लिये अपने माँ के लिए यह सूट खरीदा है. तो यह सूट अब घर ले जाकर माँ को आज दोगे? मैने बच्चे से सवाल पूछा. जवाब ने मेरे और उस बच्चे के टीचर के पैरों के नीचे से ज़मीन ही निकाल दी. बच्चे ने जवाब दिया नहीं अंकल छुट्टी के बाद मैं इसे दर्जी को सिलाई के लिए दे दूँगा. रोज़ाना स्कूल से जाने के बाद काम करके थोड़े थोड़े पैसे सिलाई के लिए दर्जी के पास जमा किये हैं.
टीचर और मैं सोच कर रोते जा रहे थे कि आखिर कब तक हमारे समाज में गरीबों के साथ ऐसा होता रहेगा उन के बच्चे त्योहार की खुशियों में शामिल होने के लिए जलते रहेंगे, आखिर कब तक! क्या ऊपर वाले की खुशियों में इन जैसे गरीब का कोई हक नहीं ? क्या हम अपनी खुशियों के मौके पर अपनी ख्वाहिशों में से थोड़े पैसे निकाल कर अपने समाज मे मौजूद गरीब और बेसहारों की मदद नहीं कर सकते. आप सब भी ठंडे दिमाग से एक बार जरूर सोचना. अगर हो सके तो इस लेख को उन सभी सक्षम लोगो को बताना ताकि हमारी इस छोटी सी कोशिश से किसी भी सक्षम के दिल मे गरीबों के प्रति हमदर्दी का जज़्बा ही जाग जाये और यही लेख किसी भी गरीब के घर की खुशियों की वजह बन जाये.
प्रभाकर कुमार.
============ ========== ============
Taking the time…
I was passing near a house when suddenly I heard the cry of a child from inside that house. There was so much pain in that child’s voice that I went inside to find out why the child was crying. Couldn’t stop myself. Going inside, I saw a mother beating her ten-year-old son slowly and she started crying along with the child. I went forward and asked, sister, why are you killing this little child? When you yourself cry too. He replied, Brother, his father has become dear to God and we are very poor, after he left, I work in people’s homes and barely manage the expenses of his education and this fucking school every day. He goes late and comes home late every day. Somewhere along the way, he gets involved in sports and does not pay any attention to his studies, due to which he makes his school uniform dirty every day. I somehow explained a little to the child and his mother and left.
Only a few days passed after this incident and one day in the morning I went to the vegetable market for some work. So suddenly my eyes fell on the same ten-year-old child who used to get beaten every day from home. What I see is that the child is roaming in the market and the shopkeepers who buy vegetables for their shops and put them in their sacks, whenever any vegetable falls on the ground, the child immediately picks it up and puts it in his bag. Seeing this sight, I was perplexed thinking what is this affair? I started stalking that child. When his bag was filled with vegetables, he sat on the side of the road and started selling vegetables by making loud noises. Mud on my face, dirty uniform, and moisture in my eyes, it was felt that I am seeing such a shopkeeper for the first time in my life. Suddenly a man got up from the shop in front of which the child had set up his small shop, as soon as he came, he kicked that small shop on the road in one stroke and caught the child by the arms. He lifted it up and pushed it.
With tears in his eyes, the child silently started collecting his vegetables again and after some time he started collecting his vegetables in front of another shop in fear. Good luck to the person in front of whose shop he set up his small shop this time, that person did not say anything to the child. There was a little vegetable and above all the price was less than the rest of the shops. Soon the sale was done, and the boy got up and entered a cloth shop in the marketplace and gave the money to the shopkeeper, picked up his school bag lying in the shop, and went back to school without saying anything. And I was also following behind him. The child washed his face on the way and went to school. I also followed him to school. When that child went to school, it was an hour late. His teacher beat him a lot with a stick. I quickly went and persuaded the teacher that he is an innocent child, don’t kill him.
The teacher started saying that he comes one and a half hours late every day and I punish him daily that he comes to school on time out of fear and many times I have informed him at his house too. Well, after getting beaten up, the child started studying and sitting in the class. I took the mobile number of his teacher and went home. After reaching home, I realized that I had forgotten the work for which I had gone to the vegetable market. The innocent child came home and got beaten up by the mother once again. My head was dizzy all night. Waking up in the morning, he immediately called the child’s teacher to reach Mandi at any cost and he agreed. The sun came out and it was time for the child to go to school and the child went straight from home to the market to make arrangements for his small shop. I went to his house and told his mother and sister, to come with me, I will tell you why your son goes to school late. She immediately started walking with me saying in her mouth that today this boy is not well in my hands, I will not leave him today. The boy’s teacher had also come to the market. All three of us took positions at three places in the market and started watching that boy secretly. Even today he had to face rebuke and push from many people, and finally, that boy sold his vegetables and went to the clothes shop. Suddenly my eyes fell on his mother and I saw that she was crying bitterly with painful sobs, and I immediately looked at her teacher and her tears were flowing with great intensity. In both of them crying, I was feeling as if they had tortured an innocent person a lot and today they are realizing their mistake.
His mother went home crying and the teacher also went to school sobbing. The child gave money to the shopkeeper and today the shopkeeper gave him a lady suit and said that son today all the money for the suit has been completed. Take your suit, the child kept that suit in the school bag and went to school. Even today he was late by an hour, he went straight to the teacher and kept his bag on the desk and took his position to be beaten, and extended his hand so that the teacher could hit him with a stick. The teacher got up from the chair and immediately hugged the child and cried so loudly that even I could not control my tears after seeing it. I took care of myself and went ahead and pacified the teacher and asked the child for whom the suit in the bag was.
The child replied crying my mother goes to work as a laborer in the houses of rich people and her clothes are torn and there is no full body covering suit my mother has no money so my mother Bought this suit. So, will you take this suit home and give it to Mother today? I asked the child a question. The answer removed the ground from under the feet of me and that child’s teacher. The child replied no uncle after the holiday I will give it to the tailor for stitching. Every day after leaving school, after work, I deposited some money with the tailor for sewing.
The teacher and I kept on crying thinking that how long this thing will continue to happen with the poor in our society, their children will keep burning to participate in the joy of the festival, till when! Do poor people like him have no right to the happiness of the above? Can’t we help the poor and destitute in our society by withdrawing some money from our wishes on the occasion of our happiness? All of you must also think once with a cool head. If possible, then tell this article to all those capable people so that with this small effort of ours, the feeling of sympathy towards the poor will awaken in the heart of any capable person and this article will become the reason for the happiness of any poor’s home.
Prabhakar Kumar.