News

प्रतिमा विसर्जन की तैयारी का औचक निरीक्षण

काली प्रतिमा विसर्जन को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा सोझी घाट का निरीक्षण कर विसर्जन को लेकर विभिन्न कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि घाट पर पीएएस सिस्टम माइकिंग आदि की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने सहित आज शाम तक गंगा के जल स्तर को चिन्हित कर बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया है साथ ही वहां बने नियंत्रण कक्ष का भी उन्होंने निरीक्षण किया.

उन्होंने कहा कि, नियंत्रण कक्ष में तैनात दंडाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा भीड़ नियंत्रण के साथ ही आवश्यक सूचना माइक के माध्यम से देने का निर्देश दिया गया. विसर्जन के पश्चात प्रतिमा वाहनों को बनाए गए निर्धारित मार्ग से ही लाने के लिए पुलिस बलों को विशेष निर्देश दिया गया है, ताकि इससे विसर्जन के लिए आने वाली दूसरी प्रतिमा वाहनों को परेशानी न हो. इसके अलावा छठ पूजा के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड विभिन्न गंगा घाटों पर होने को लेकर आने वाले सभी बड़े एवं छोटे वाहनों के परिचालन तथा उसके पड़ाव की अलग व्यवस्था की गई है, ताकि कोई समस्या उत्पन्न न हो.

उन्होंने कहा कि, छठ पर्व के अवसर पर यातायात को सुगम एवं सुरक्षित बनाये रखने के लिए वाहनों का पार्किंग, ठहराव भगत सिंह चौक के निकट मॉडल स्कूल के प्रांगण में, टाउन हॉल के मैदान में, सरकारी बस स्टैंड में, ऑटो स्टैंड में तथा किला के अन्दर पोलो मैदान में किया गया है.

जिलाधिकारी ने सभी दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश देते हुए आम जन से भी पर्व व त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की अपील की. इस अवसर पर प्रभारी नगर आयुक्त कुमार अभिषेक सहित अन्य भी उपस्थित थे.

प्रभाकर कुमार (मुंगेर).

5/5 - (1 vote)
:

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!