Apni Baat

स्कूल एज ए मौल…

भारतीय संस्कृति जितनी पुरानी है उतनी ही पुरानी यहां क़ी शिक्षा व्यवस्था है. एक समय था जब पढ़ने के लिये बच्चे गुरुकुल जाया करते थे. माता-पिता व सगे-सम्बन्धियों से दूर रहकर विद्या अध्ययन करते थे. समय के विकास के साथ-साथ पढ़ाई क़ी व्यवस्था में भी परिवर्तन होता रहा.

देश क़ी आजादी के पहले जब अंग्रेजो की शासन व्यवस्था थी तब यहाँ स्कूल-कॉलेज व विश्विद्यालय का निर्माण हुआ और नई व्यस्था के तहत पढाई होने लगी. देश की आजादी के बाद स्कूल-कॉलेज व विश्विद्यालय सरकार के दिशा-निर्देशन में चलने लगी, साथ क्रिशचन मैनोरीटी ने भी स्कूल खोले और वहां पर अंग्रेजी भाषा पर जोर देते हुये स्कूलों में पढाई होने लगी. एक तरफ सरकारी स्कूल-कॉलेज व विश्विद्यालयों में शिक्षकों का मानसिक व शारीरिक दोहन होने लगा जिसके कारण स्कूल-कॉलेज व विश्विद्यालयों से शिक्षक पढाई से दूर होने लगे वहीं दूसरी तरफ क्रिशचन स्कूल के साथ-साथ प्राइवेट स्कूल भी खुलने लगे और बच्चों को शिक्षा मिलने लगी.

वर्तमान समय में स्कूल के नाम से ही माता-पिता के माथे पर पसीना आ जाता है. आज बच्चों को स्कूल में नामांकन के नाम पर अभिभावकों को कई टेस्ट में पास होना पड़ता है तब जाकर  बच्चे का नामंकन किसी अच्छे स्कूल में होता है. आलम ये है कि, वर्तमान समय मेँ बच्चे क़ी पढ़ाई कैसी होगी इस बात क़ी गारंटी कोई भी स्कूल नहीं देता है लेकिन बच्चों के अभिभावकों को अपने बच्चे को पढ़ाना किसी जंग जीतने से भी दुष्कर काम बनता जा रहा है. वर्तमान समय में बच्चे की कुल वजन से ज्यादा उनका बस्ता या यूँ कहें कि स्कूल बैग ही भारी होता है. स्कूल बैग उठाकर बच्चे कई गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहें हैं.

वर्तमान समय में स्कूल के प्रबन्धक बच्चों को पढ़ाने के बजाय अभिभावक को परेशान करने के नये नये बहाने खोजने में पूरा साल बर्वाद करते हैं. एक समय था जब बच्चो के पांव मेँ चप्पल और किताब नहीं होती थी फिर भी बच्चे पढ़कर ऊंचे पदों पर आसीन होती थे वहीं वर्तमान समय में बेरोजगारों की फौज बढती जा रही है. दूसरी तरफ स्कूल प्राइवेट हो या सरकारी बच्चे टेक्स्टबुक से दूर हो रहें हैं शिक्षा की खाई बढती जा रही है. बच्चे फेल हो पास इससे स्कूल के प्रबन्धक को कोई फर्क नहीं पड़ता है पर बच्चों के अभिभावक इस बात से परेशान ज्यादा होते हैं कि कहीं  उनका बच्चा फेल ना हो जाय और उसका कैरियर ना छुट जाय.

कहा जाता है कि 20वीं सदी रोबैटिक सदी है. इस सदी में वर्तमान समय के भारत में एक शब्द का प्रचलन बहुत तेजी से हो रहा है वो शब्द है मौल. मौल का वास्तविक अर्थ होता है ‘दूकान’ जहाँ हर तरह के समान एक ही छत के नीचे उपलब्ध हों. वर्तमान समय में देश के स्कूलों में  नये-पुराने बच्चो का नामांकन चल रहा है. एक जंग जीतने के बाद जब अभिभावक बच्चों का नामंकन करता है तब उसे दूसरी जंग जीतने को कहा जाता है. वर्तमान समय में स्कूल प्रबन्धक शिक्षा से जुडी या यूँ कहें कि उससे संबंधित दूकान खोल कर बैठे हैं आप अपने बच्चों का नामंकन जिस स्कूल में करवाते हैं उस स्कूल की ही दूकान से समान खरीदे वर्ना आपके बच्चे क्लास रूम का मुंह भी नहीं देख पायेंगें…? अगर आप स्कूल प्रबन्धन का यह भी डिमांड पूरी कर दिए तब आपको 12 महीनों के नाश्ते की डाईट टेबल मिलती है जिसके अनुसार ही  नाश्ता सर्व करें ….अन्यथा बच्चे के साथ आपको भी टॉर्चर से गुजरना पड़ेगा.

वर्तमान समय में स्कूल प्रबंधन पढ़ाने के बजाय मानसिक शारीरिक के साथ धन उगाही की संस्था बन गई है जो अभिभावको को मानसिक कुठाराघात कर रहें है? आज स्कूल स्कूल ना होकर बनिए क़ी दुकान में तब्दील होता जा रहा है. जहाँ हम सभी अपने नौनिहालों के सुंदर  जीवन की परिकल्पना कर अच्छे भविष्य की तलाश में शिक्षित होने के लिए भेजते है पर वहाँ अच्छे ख्बाव दिखाकर धोखा ही दिया जाता है….?

एक समय था सरस्वती क़ी आराधना क़ी जाती थी और आज सरस्वती को खरीदा जाता है वहीं देश चलाने वाले कर्ण धाराओं क़ी बात करें तो यह एक मुद्दा है जिसे ढोल क़ी तरह पीटा जाता है लेकिन धूल झोंकने के बजाय और कुछ नहीं होता है. प्रबंधन क़ी मनमानी के शिकार अभिभावक सिसक सिसक कर जीने को विवश हैं चुकिं आज स्कूल… स्कूल ना होकर मौल में तब्दील हो गया है.

साइंस स्टूडेंट सर्किल के डाइरेक्टर डॉ० अमरेन्द्र कुमार सिन्हा कहते है कि, आजकल के बच्चे संस्कार छोड़ते जा रहे है. डॉ० सिन्हा अपने बीते दिनों की बात याद करते हुये कहते हैं कि, जब हमलोग पढ़ते थे उस वक्त शिक्षक को देखकर सहसा ठिठक जाते थे और बड़े ही श्रद्धा और आदर के साथ शिक्षक को चरण स्पर्श करते थे लेकिन वर्तमान समय में आज के बच्चों में ये आदर भाव समाप्त हो गया है और वे संस्कार से दूर हो गये हैं. स्कूल एज ए मौल पर कहते हैं कि, आजकल स्कूल ब्रांडेड होते जा रहे हैं वहां गलैमरस टीचर होते हैं और शिक्षा भी गलैमरस बनती जा रही है. डॉ० सिन्हा कहते हैं कि, स्कूल को ब्रांडेड ना बनाकर वहां अच्छी शिक्षा देनी चाहिये. वो कहते हैं कि ब्रांडेड ना होकर ब्रेन एडेड होना चाहिये. डॉ० सिन्हा कहते हैं कि, स्कूल ब्रांडेड होते जा रहे है और बच्चे संस्कार व संस्कृति से दूर होते जा रहे है. ये जो खाई बनती जा रही है वो नहीं बननी चाहिये. ये आने वाले समय के लिये ठीक नहीं है. स्कूल का मतलब होता है विद्या का मंदीर लेकिन वर्तमान समय में यह मंदीर की संस्कृति और संस्कार से दूर हो रहे है जो बच्चों के लिये उचित नहीं है.

==============  ==============  ============

School as a mall…

The education system here is as old as the Indian culture. There was a time when children used to go to Gurukul to study. Staying away from their parents and relatives, he used to study education. Along with the development of time, the system of education also kept on changing.

Before the independence of the country, when there was British rule, then school-college and universities were built here and studies started under the new system. After the independence of the country, the school-college and university started running under the guidance of the government, along with the Christian minority also opened schools and education started there with emphasis on the English language. On one hand, mental and physical exploitation of teachers started in government schools, colleges, and universities, due to which teachers started moving away from studies from schools, colleges, and universities, while on the other hand, along with Christian schools, private schools also started opening and children got an education. Got it

In present times, the name of the school itself makes parents sweat. Today, in the name of enrolling children in school, parents have to pass several tests, only then the child is enrolled in a good school. The situation is that, at present, no school gives a guarantee of how the child’s education will be, but for the parents of the children, teaching their child is becoming a more difficult task than winning a war. At present, the school bag itself is heavier than the total weight of the child. Children are falling prey to many serious diseases by carrying school bags.

At present, instead of teaching the children, the school administrators waste the whole year finding new excuses to harass the parents. There was a time when children did not have slippers and books on their feet, yet children used to occupy high positions after studying, whereas in present times the army of unemployed is increasing. On the other hand, be it schools private or government children are moving away from textbooks, and the education gap is increasing. It doesn’t make any difference to the school manager if the children pass, but the parents of the children are more worried that their child may fail and his career may not be left.

It is said that the 20th century is the robotic century. In this century, one word is becoming increasingly popular in present-day India, and that word is a mall. The real meaning of a mall is a ‘shop’ where all kinds of goods are available under one roof. At present, enrollment of new and old children is going on in the schools of the country. After winning one battle, when the parent nominates the children, then he is said to have won the second battle. At present, the school management has opened shops related to education, or rather, they have opened shops related to it. You must buy things from the school in which you enroll your children, otherwise, your children will not even be able to see the face of the classroom. .? If you fulfill this demand of the school management, then you get a diet table for breakfast for 12 months, according to which you should serve breakfast… otherwise you will also have to go through torture along with the child.

In the present time, instead of teaching school management, it has become an institution of raising money with mental and physical, which is mentally abusing the parents. Today, instead of being a school, the school is turning into a bakery shop. Where we all imagine the beautiful life of our youth and send them to get educated in search of a good future, but there they are cheated by showing good dreams….?

There was a time when Saraswati was worshipped, and today Saraswati is bought, whereas when it comes to the Karna Dharas who run the country, it is an issue that is beaten like a drum, but nothing happens except throwing dust. Victims of the arbitrariness of the management, the parents are forced to live by sobbing because today the school has turned into a mall instead of a school.

Dr. Amrendra Kumar Sinha, director of Science Student Circle, says that today’s children are leaving their culture. Dr. Sinha reminiscing about his past days says that when we used to study, we used to get stunned on seeing the teacher and used to touch the teacher’s feet with great reverence and respect, but in present times, today’s children The sense of respect has ended and they have gone away from the rituals. It is said on School Age a Mole that, nowadays schools are becoming branded, there are glamorous teachers and education is also becoming glamorous. Dr. Sinha says that instead of making the school-branded, good education should be given there. They say that instead of being branded, it should be brain aided. Dr. Sinha says that schools are becoming branded and children are moving away from culture and values. This gap that is being created should not be created. This is not good for the future. School means the temple of learning, but at present, it is moving away from the culture and rituals of the temple, which is not appropriate for the children.

Rate this post
:

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button