News

याद आते वो पल-102.

  1. पेंटोनविली कैदखाने में फाँसी:- आज ही के दिन वर्ष 1909 में मदन लाल ढींगरा को वायली और लालकाका की हत्या मामले में पेंटोनविली कैदखाने में फाँसी दी गयी थी.
  2. साहित्यकार अमृतलाल नागर:-आज ही के दिन वर्ष 1916 में साहित्यकार अमृतलाल नागर का जन्म गोकुलपुरा, आगरा, उत्तर प्रदेश के गुजराती परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम पण्डित राजाराम नागर है.अमृतलाल नागर की विधिवत् शिक्षा अर्थोपार्जन की विवशता के कारण हाईस्कूल तक ही हुई, किन्तु निरन्तर स्वाध्याय द्वारा उन्होंने साहित्य, इतिहास, पुराण, पुरातत्व, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान आदि विषयों पर तथा हिन्दी, गुजराती, मराठी, बांग्ला एवं अंग्रेज़ी आदि भाषाओं पर अधिकार प्राप्त किया. अमृतलाल ने छोटी सी नौकरी के बाद कुछ समय तक मुक्त लेखन एवं हास्यरस के प्रसिद्ध पत्र ‘चकल्लस’ का सम्पादन वर्ष 1947 तक किया. उन्होंने बम्बई एवं मद्रास के फ़िल्म क्षेत्र में लेखन का भी कार्य किया. अमृतलाल नागर हिन्दी के गम्भीर कथाकारों में सर्वाधिक लोकप्रिय हैं. उन्होंने अपने लेखन में ‘न तो परम्परा को ही नकारा है, न आधुनिकता से मुंह मोड़ा है’. उन्होंने बूँद और समुद्र’ तथा ‘अमृत और विष’ जैसे वर्तमान जीवन पर लिखित उपन्यासों में ही नहीं, ‘एकदा नैमिषारण्ये’ तथा ‘मानस का हंस’ जैसे पौराणिक-ऐतिहासिक पीठिका पर रचित सांस्कृतिक उपन्यासों में भी उत्पीड़कों का पर्दाफ़ाश करने और उत्पीड़ितों का साथ देने का अपना व्रत उन्होंने बखूबी निभाया है.
  3. अंग्रेज़ी साहित्यकार वी.एस. नायपॉल:-आज ही के दिन वर्ष 1932 में अंग्रेज़ी साहित्यकार वी.एस. नायपॉल का जन्म ट्रिनिडाड के चगवानस में हुआ था. नायपॉल त्रिनिडाड में पले-बढ़े नायपॉल ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्याल से पढ़ाई की थी. नायपॉल को वर्ष 1971 में उपन्यास इन “अ फ़्री स्टेट” के लिए बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. नायपॉल को वर्ष 1990 में ब्रिटेन में नाइठुड और 2001 में साहित्य में नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.
  4. भारतीय रिज़र्व बैंक के बीसवें गवर्नर बिमल जालान:- आज ही के दिन वर्ष 1941 में भारतीय रिज़र्व बैंक के बीसवें गवर्नर बिमल जालान का जन्म राजस्थान के सादुलपुर में हुआ था. इनका कार्यकाल 22 नवंबर, 1997 से 6 सितंबर, 2003 तक था. उन्होंने प्रेसीडेंसी कॉलेज कलकत्ता व कैंब्रिज तथा ऑक्सफ़ोर्ड से अपनी पढाई पूरी की थी. जालान वर्ष 1980 में भारत सरकार के प्रमुख सलाहकार रहे. उसके बाद 1985-89 तक बैंकिंग सचिव के रूप में भी कार्य किया. जालान दो बार भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर नियुक्त भी किये गये थे.
  5. भारतीय रिज़र्व बैंक के इक्कीसवें गवर्नर वॉय. वी. रेड्डी:-आज ही के दिन वर्ष 1941 में भारतीय रिज़र्व बैंक के इक्कीसवें गवर्नर वॉय. वी. रेड्डी का जन्म हुआ था. इनका कार्यकाल 6 सितंबर, 2003 से 5 सितंबर, 2008 तक था.
  6. पहली ब्रिटिश सैन्य टुकडी:- आज ही के दिन वर्ष 1947 में भारत की आज़ादी के बाद पहली ब्रिटिश सैन्य टुकडी स्वदेश रवाना हुई थी.
  7. रेडक्लिफ सीमा रेखा:- आज ही के दिन वर्ष 1947 में भारत और पाकिस्तान को बांटने वाली रेड क्लिफ सीमा रेखा की घोषणा हुई थी. इस रेखा का नाम ब्रिटिश आर्किटेक्ट सर सिरिल रेड क्लिफ के नाम पर रखा गया था. यह रेखा भारत और पाकिस्तान एवं भारत और बांग्लादेश को अलग करती है. इस रेखा के निर्धारण के समय पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जाना जाता है. बांग्लादेश के स्वतंत्र होने के बाद रेड क्लिफ रेखा भारत और बांग्लादेश के बीच की सीमा बन गई थी.
  8. क्रांतिकारी पुलिन बिहारी दास:- आज ही के दिन वर्ष 1949 में क्रांतिकारी पुलिन बिहारी दास का निधन कोलकाता में हुआ था.
  9. भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग के महानिदेशक जॉन मार्शल:-आज ही के दिन वर्ष 1958 में भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग के महानिदेशक जॉन मार्शल का निधन हुआ था.
  10. कवयित्री अनामिका:- आज ही के दिन वर्ष 1961 में कवयित्री अनामिका का जन्म मुजफ्फरपुर (बिहार) में हुआ था. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से अँग्रेजी साहित्य में एम॰ए॰ व पी॰एचडी॰ की थी. आधुनिक समय में हिन्दी भाषा की प्रमुख कहानीकार और उपन्यासकार हैं अनामिका. उन्हें हिंदी कविता में अपने विशिष्ट योगदान के कारण राजभाषा परिषद् पुरस्कार, साहित्य सम्मान, भारतभूषण अग्रवाल एवं केदार सम्मान पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है.
  11. अभिनेत्री सुप्रिया पिलगांवकर:- आज ही के दिन वर्ष 1967 में अभिनेत्री सुप्रिया पिलगांवकर का जन्म मुम्बई में हुआ था. सुप्रिया मराठी अभिनेता सचिन पिलगांवकर की पत्नी है.
  12. भिनेत्री दिशा वाकानी:- आज ही के दिन वर्ष 1978 में अभिनेत्री दिशा वाकानी का जन्म अहमदाबाद गुजरात में हुआ था. उनके पिता भीम वकानी जो की एक थिएटर आर्टिस्ट रहे हैं. दिशा की प्रारंभिक शिक्षा गुजरात के सिद्धार्थ विद्यालय से हुई थी. उन्होंने गुजरात कॉलेज अहमदाबाद से ड्रामेटिक आर्ट में ग्रेजुएशन किया है. दिशा ने अपने फिल्मी की शुरुआत वर्ष 1997 में फिल्म कम्सिन द अनटच्ड से की थी. उन्होंने टेलीविजन कैरियर की शुरुआत वर्ष 2004 में सब टीवी के प्रोग्राम “खिचड़ी” से की थी. लेकिन उन्हें प्रसिद्धि 2008 के तारक मेहता का उल्टा चश्मा से मिली.
  13. साहित्यकार फ़ादर कामिल बुल्के:- आज ही के दिन वर्ष 1982 में साहित्यकार फ़ादर कामिल बुल्के का निधन दिल्ली में हुआ था.
  14. अभिनेत्री श्रद्धा आर्या:- आज ही के दिन वर्ष 1987 में अभिनेत्री श्रद्धा आर्या का जन्म नई दिल्ली के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. उनकी प्रारम्भिक शिक्षा हंस राज मॉडल स्कूल, नई दिल्ली से हुआ था. उन्होंने अर्थशास्त्र में एम.ए. किया है. श्रद्धा ने ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाले टीवी शो “इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज” में भाग लिया और फर्स्ट रनर-अप बनीं थी. उन्होंने वर्ष 2006 में तमिल फिल्म “कलवानिन कधाली” से अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत की थी. उन्होंने वर्ष 2011 में टेलीविजन शो “मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की” के साथ एक अभिनेत्री के रूप में टेलीविजन कैरियर की भी शुरुआत की थी. हिंदी में श्रद्धा की प्रमुख फिल्‍में निशब्‍द और पाठशाला हैं.
  15. बिहार का माउंटेन मैन:- आज ही के दिन वर्ष 2007 में दशरथ मांझी (जिन्हें बिहार का माउंटेन मैन) का निधन हुआ था.
  16. सरकार से समर्थन वापस लिया:- आज ही के दिन वर्ष 2008 में झामुमो ने 23 माह पुरानी मधुकोड़ा सरकार से समर्थन वापस लिया था.
  17. एकदिवसीय सम्मेलन:- आज ही के दिन वर्ष 2009 में आंतरिक सुरक्षा के मसले पर देश के सभी मुख्यमंत्रियों का एकदिवसीय सम्मेलन नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था.
  18. लोकपाल आंदोलन:- आज ही के दिन वर्ष 2011 में जेपी पार्क में अनशन जारी रखने की लिखित अनुमति मिलने तक अन्ना हजारे ने रिहाई के बावजूद तिहाड़ में ही रहकर अनशन जारी रखा था.
  19. निर्देशक और अभिनेता निशिकांत कामत:- आज ही के दिन वर्ष 2020 में हिंदी सिनेमा के निर्देशक और अभिनेता निशिकांत कामत का निधन हुआ था.
  20. शास्त्रीय संगीतज्ञ पंडित जसराज:- आज ही के दिन वर्ष 2020 में शास्त्रीय संगीतज्ञ पंडित जसराज का निधन हुआ था.

========== ========== ===========

Remember those moments-102.

  1. Hanging in Pentonvili Jail: – On this day in the year 1909, Madan Lal Dhingra was hanged in Pentonvili Jail for the murder of Vayli and Lalkaka.
  2. Writer Amritlal Nagar:- On this day in the year 1916, writer Amritlal Nagar was born in a Gujarati family in Gokulpura, Agra, Uttar Pradesh. His father’s name is Pandit Rajaram Nagar. Amritlal Nagar’s formal education was done till high school only due to the compulsion of earning money, but by continuous self-study, he studied literature, history, mythology, archeology, sociology, psychology, etc., and Hindi, Gujarati, Marathi, Took authority over languages like Bangla and English. After a small job, Amritlal did free writing for some time and edited the famous newspaper ‘Chakallas’ till the year 1947. He also did writing work in the film sector of Bombay and Madras. Amrutlal Nagar is the most popular among serious story writers in Hindi. In his writings, he has ‘neither rejected tradition nor turned away from modernity’. He tried to expose the oppressors and support the oppressed not only in novels written on present life-like ‘Bund Aur Samudra’ and ‘Amrit Aur Vish’, but also in cultural novels written on the mythological-historical background like ‘Ekda Naimisharanyaye’ and ‘Manas Ka Hans’. He has fulfilled his vow of giving very well.
  3. English writer V.S. Naipaul:- On this day in the year 1932, English writer V.S. Naipaul was born in Chaguanas, Trinidad. Naipaul Naipaul grew up in Trinidad and studied at Oxford University. Naipaul was awarded the Booker Prize in 1971 for the novel In “A Free State”. Naipaul was also awarded the Knighthood in Britain in 1990 and the Nobel Prize in Literature in 2001.
  4. Bimal Jalan, 20th Governor of Reserve Bank of India:- On this day in the year 1941, Bimal Jalan, 20th Governor of Reserve Bank of India, was born in Sadulpur, Rajasthan. His tenure was from 22 November 1997 to 6 September 2003. He completed his studies at Presidency College Calcutta and Cambridge and Oxford. Jalan was the chief advisor to the Government of India in the year 1980. After that, he also worked as Banking Secretary from 1985-89. Jalan was also appointed as the Governor of the Reserve Bank of India twice.
  5. The 21st Governor of the Reserve Bank of India, Voi. V. Reddy:- On this day in the year 1941, the 21st Governor of the Reserve Bank of India, V.O. V. Reddy was born. His tenure was from September 6, 2003, to September 5, 2008.
  6. First British military contingent: – On this day in the year 1947, the first British military contingent left for home after India’s independence.
  7. Radcliffe Boundary Line: – On this day in the year 1947, the Red Cliff boundary line dividing India and Pakistan was announced. The line was named after the British architect Sir Cyril Redcliffe. This line separates India and Pakistan and India and Bangladesh. At the time of determination of this line, it was known as East Pakistan. After Bangladesh became independent, the Red Cliff Line became the border between India and Bangladesh.
  8. Revolutionary Pulin Bihari Das:- On this day in the year 1949, revolutionary Pulin Bihari Das died in Kolkata.
  9. John Marshall, Director General of the Archaeological Survey of India:- On this day in the year 1958, John Marshall, Director General of the Archaeological Survey of India, passed away.
  10. Poetess Anamika: – On this day in the year 1961, poetess Anamika was born in Muzaffarpur (Bihar). He did MA and Ph.D. in English Literature from Delhi University. Anamika is the main story writer and novelist of the Hindi language in modern times. He has been honored with the Rajbhasha Parishad Award, Sahitya Samman, Bharat Bhushan Agarwal, and Kedar Samman Awards for his special contribution to Hindi poetry.
  11. Actress Supriya Pilgaonkar:- On this day in the year 1967, actress Supriya Pilgaonkar was born in Mumbai. Supriya is the wife of Marathi actor Sachin Pilgaonkar.
  12. Actress Disha Vakani:- On this day in the year 1978, actress Disha Vakani was born in Ahmedabad Gujarat. His father Bhim Vakani has been a theater artist. Disha did her early education at Siddharth Vidyalaya in Gujarat. He graduated in Dramatic Art from Gujarat College Ahmedabad. Disha made her film debut in the year 1997 with the film Cumsin the Untouched. He started his television career in the year 2004 with SAB TV’s program “Khichdi”. But he got fame from 2008’s Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah.
  13. Writer Father Kamil Bulke:- On this day in the year 1982, writer Father Kamil Bulke passed away in Delhi.
  14. Actress Shraddha Arya:- On this day in the year 1987, actress Shraddha Arya was born in a middle-class family in New Delhi. He did his early education at Hans Raj Model School, New Delhi. He did his MA in Economics. Have done. Shraddha participated in the TV show “India’s Best Cinestar Ki Khoj” aired on Zee TV and became the first runner-up. He started his acting career in the year 2006 with the Tamil film “Kalavanin Kadhali”. She also started her television career as an actress in the year 2011 with the television show “Main Laxmi Tere Aangan Ki”. Shraddha’s major films in Hindi are Nishabdi and Paathshala.
  15. Mountain Man of Bihar: – On this day in the year 2007 Dashrath Manjhi (known as Mountain Man of Bihar) passed away.
  16. Withdrawal of support from the government:- On this day in the year 2008, JMM withdrew support from the 23-month-old Madhukoda government.
  17. One-Day Conference:- On this day in the year 2009, a one-day conference of all the Chief Ministers of the country on the issue of internal security was organized in New Delhi under the chairmanship of Prime Minister Manmohan Singh.
  18. Lokpal Movement:- On this day in 2011, Anna Hazare continued his fast by staying in Tihar despite his release till he got written permission to continue his fast in JP Park.
  19. Director and actor Nishikant Kamat:- On this day in the year 2020, Hindi cinema director and actor Nishikant Kamat passed away.
  20. Classical musician Pandit Jasraj:- On this day in the year 2020, classical musician Pandit Jasraj passed away.
Rate this post
:

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button