News

याद आते वो पल-03.

  1. अल्फ़्रेड बेब:- वर्ष 1834 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष अल्फ़्रेड बेब का जन्म आयरलैंड( डबलिन, गणराज्य) में हुआ था. वो आयरिश संसदीय पार्टी के राजनीतिज्ञ और संसद सदस्य के साथ-साथ तीसरे गैर भारतीय थे, जिन्हें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने. वो ब्रिटिश संसद के भी सदस्य रहे.
  2. ”क्रान्ति दिवस“:- वर्ष 1857 में स्वतंत्रता संग्राम की पहली लड़ाई मेरठ में संध्या (शाम) से शुरू हुई थी.प्रत्येक वर्ष आज ही के दिन समस्त भारतवासी ”क्रान्ति दिवस“ मनाते है. प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को गुर्जर विद्रोह या भारतीय विद्रोह के नाम से भी जाना जाता है. इस क्रान्ति की शुरूआत करने का श्रेय अमर शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर को जाता है.
  3. विचित्र नारायण शर्मा:- वर्ष 1898 में ‘जमना लाल बजाज पुरस्कार’ से सम्मानित प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं राजनीतिज्ञ विचित्र नारायण शर्मा का जन्म गढ़वाल(उत्तरांचल) में हुआ था. गांधीजी के असहयोग आंदोलन के आह्वान पर आचार्य कृपलानी के नेतृत्व में (बी०ए० चतुर्थ वर्ष में विद्यालय छोड़कर) असहयोगी बन गए. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलनों में भाग लिया और प्रत्येक आंदोलन में गिरफ्तार हुए. विचित्र नारायण शर्मा 1952,1957 और 1962 में उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य भी चुने गए.
  4. अभिनेता पंकज मलिक:- वर्ष 1905 में बांग्ला और हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध गायक, संगीतकार और अभिनेता पंकज मलिक का जन्म कलकत्ता में हुआ था. उनके पिता का नाम मोनीमोहन और माता का नाम मोनोमोहिनी था. पंकज बंगाली तथा हिन्दी फ़िल्म संगीत में अपना अद्वितीय योगदान दिया था.भारतीय सिनेमा के इतिहास में पार्श्व गायन लाने वालों में वे अग्रणी थे.
  5. छत्रपति साहू महाराज:- वर्ष 1922 में महाराष्ट्र के प्रसिद्ध समाज सुधारक और दलितों के हितेषी छत्रपति साहू महाराज का निधन मुम्बई में हुआ था. वो कोल्हापुर के इतिहास में एक अमूल्य मणि के रूप में आज भी प्रसिद्ध हैं.छत्रपति साहू महाराज ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने राजा ना होते हुए भी दलित और शोषित वर्ग के कष्ट को समझा और सदा उनसे निकटता बनाए रखी और उन्होंने दलित वर्ग के बच्चों को मुफ़्त शिक्षा प्रदान करने की प्रक्रिया भी शुरू की थी.साहू महाराज के शासन के दौरान ‘बाल विवाह’ पर ईमानदारी से प्रतिबंधित लगाया साथ ही उन्होंने अंतरजातिय विवाह और विधवा पुनर्विवाह के पक्ष में समर्थन की आवाज़ भी उठाई थी.साहू महाराज ज्योतिबा फुले से प्रभावित थे और लंबे समय तक ‘सत्य शोधक समाज’, फुले द्वारा गठित संस्था के संरक्षण भी रहे.
  6. सुभाष कश्यप:- वर्ष 1929 में भारतीय संविधान के विशेषज्ञ एवं ‘पद्म भूषण’ से भी सम्मानित सुभाष कश्यप का जन्म चांदपुर में हुआ था. कश्यप संविधान के पारखी और देश के प्रहरी हैं. उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत एक शिक्षक के रूप में की थी. कश्यप एक पत्रकार तथा वकील रहे. वर्ष 1953 में सुभाष कश्यप लोक सभा में महासचिव बने. इसके बाद वह 37 सालों तक संसद से जुड़े रहे. वर्ष 1990 में संसद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली.देश की व्यवस्था को दिशा-निर्देश देने वाले संविधान और संविधान के अनुसार क़ानूनों का निर्माण करने वाली संसद के अध्ययन के लिए सुभाष कश्यप ने अपना जीवन समर्पित कर दिया.
  7. पूर्व अध्यक्ष मुख़्तार अहमद अंसारी:- वर्ष 1936 में भारतीय राष्ट्रवादी और राजनेता होने के साथ-साथ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और मुस्लिम लीग के पूर्व अध्यक्ष मुख़्तार अहमद अंसारी का निधन मसूरी से दिल्ली की यात्रा के दौरान ट्रेन में दिल का दौरा पड़ने से हो गया था.वे जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के संस्थापकों में से एक थे. वर्ष 1928 से 1936 तक वे इसके कुलाधिपति भी रहे थे.
  8. लोकसभा के सदस्य बृजलाल खाबरी:- वर्ष 1961 में तेरहवीं लोकसभा के सदस्य बृजलाल खाबरी का जन्म हुआ.
  9. सैनिक योगेन्द्र सिंह यादव:- वर्ष 1980 में परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक योगेन्द्र सिंह यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के औरंगाबाद अहिर गांव में हुआ था.उनके पिता करण सिंह यादव ने 1965 और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्धों में भाग लेकर कुमाऊं रेजिमेंट में सेवा की थी.भारत और पाकिस्तान की नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान समर्थित घुसपैठियों ने वर्ष 1999 के प्रारम्भ में कारगिल क्षेत्र की 16-18 हजार फुट ऊंची पहाड़ियों पर कब्जा कर लिया था. 2जुलाई को कमांडिंग आफिसर कर्नल कुशल ठाकुर के नेतृत्व में 18 ग्रेनेडियर को टाइगर हिल पर कब्जा करने का आदेश मिला.‘घातक’ कम्पनी में ग्रेनेडियर योगेन्द्र सिंह यादव सहित 07 कमांडो शामिल थे.टाइगर हिल की चढ़ाई सीधी थी और कार्य काफ़ी मुश्किल था. टाइगर हिल में घुसपैठियों की तीन चौकियां बनीं हुई थीं। पहले मुठभेड़ के बाद पहली चौकी पर कब्जा कर लिया गया. आगे बढने के क्रम में भीषण मुठभेड़ हुआ जिसमे अकेले बचे ग्रेनेडियर योगेन्द्र सिंह यादव.ग्रेनेडियर योगेन्द्र सिंह यादव ने अपने अद्‌भुत साहस का परिचय देते हुए शेष बचे घुसपैठियों को भी मार गिराया और तीसरी चौकी पर कब्जा जमा लिया.इस संघर्ष में वह और अधिक घायल हो गए पर अपनी जांबाजी से अंतत: योगेन्द्र सिंह यादव टाइगर हिल पर तिरंगा फहराने में सफल रहे.मात्र 19 वर्ष कि आयु में ‘परमवीर चक्र’ प्राप्त करने वाले इस वीर योद्धा ने उम्र के इतने कम पड़ाव में जांबाजी का ऐसा इतिहास रचा कि आने वाली पीढियां याद रखेगी.
  10. रात में क्रिकेट मैच:- पहली बार वर्ष 1981 में मुंबई रात में क्रिकेट मैच खेला गया.
  11. पर्वतारोही संतोष यादव:- वर्ष 1993 में पर्वतारोही संतोष यादव पहली ऐसी महिला है जिन्होंने विश्व के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर एवरेस्ट पर दो बार पहुंची थी.
  12. लाहौर-अमृतसर बस सेवा:- वर्ष 2005 लाहौर-अमृतसर बस सेवा शुरू करने पर भारत और पाकिस्तान सहमत हुए.
  13. संयुक्त घोषणा पर इस्ताक्षर:- वर्ष 2001 में भारत व ताजिकिस्तान के बीच संयुक्त घोषणा पर इस्ताक्षर किए.
  14. उर्दू के शायर कैफ़ी आज़मी:- वर्ष 2002 में फ़िल्मजगत के मशहूर उर्दू के शायर कैफ़ी आज़मी का निधन मुम्बई में हुआ था. उन्हों ने हिन्दी फिल्मों के लिए भी कई प्रसिद्ध गीत व ग़ज़लें भी लिखीं, जिनमें देशभक्ति का अमर गीत -“कर चले हम फिदा, जान-ओ-तन साथियों” भी शामिल है.

================  ============== ==============

Remember those moments-03.

  1. Alfred Bebb:- In the year 1834 Indian National Congress President Alfred Bebb was born in Ireland (Dublin, Republic). He was an Irish Parliamentary Party politician and Member of Parliament as well as the third non-Indian to become the President of the Indian National Congress. He was also a member of the British Parliament.
  2. “Revolution Day”: – In the year 1857, the first battle of the freedom struggle started in Meerut in the evening. Every year on this day all Indians celebrate “Revolution Day”. The First Indian War of Independence is also known as Gurjar Rebellion or Indian Rebellion. The credit for starting this revolution goes to Amar Shaheed Kotwal Dhan Singh Gurjar.
  3. Vichitra Narayan Sharma:- In the year 1898, the famous freedom fighter and politician Vichitra Narayan Sharma, who was honored with the ‘Jamna Lal Bajaj Award’, was born in Garhwal (Uttaranchal). On the call of Gandhiji’s non-cooperation movement, under the leadership of Acharya Kripalani (leaving school in the fourth year of BA), he became non-cooperative. He participated in the movements of the freedom struggle and was arrested in each movement. Vichitra Narayan Sharma was also elected a member of the Uttar Pradesh Legislative Assembly in 1952, 1957, and
  4. Actor Pankaj Malik:- In the year 1905, famous singer, composer, and actor of Bengali and Hindi films, Pankaj Malik was born in Calcutta. His father’s name was Monimohan and his mother’s name was Monomohini. Pankaj made his unique contribution to Bengali and Hindi film music. He was a pioneer in bringing playback singing to the history of Indian cinema.
  5. Chhatrapati Sahu Maharaj:- In the year 1922, a famous social reformer of Maharashtra and well-wisher of Dalits, Chhatrapati Sahu Maharaj died in Mumbai. He is still famous as an invaluable gem in the history of Kolhapur. Chhatrapati Shahu Maharaj was such a person, who, despite not being a king, understood the suffering of the downtrodden and the oppressed class and always kept close to them and he took care of the children of the downtrodden class. The process of providing free education was also started. During the rule of Shahu Maharaj, ‘Child Marriage’ was sincerely banned, as well as he also raised his voice in favor of inter-caste marriage and widow remarriage. Shahu Maharaj was influenced by Jyotiba Phule. He was and for a long time was under the patronage of ‘Satya Shodhak Samaj’, an organization formed by Phule.
  6. Subhash Kashyap: – In the year 1929, Subhash Kashyap, an expert on Indian Constitution and also honored with ‘Padma Bhushan’, was born in Chandpur. Kashyap is a connoisseur of the Constitution and the guard of the country. He started his career as a teacher. Kashyap was a journalist and lawyer. In the year 1953, Subhash Kashyap became the General Secretary in the Lok Sabha. After this, he remained associated with the Parliament for 37 Took voluntary retirement from the Parliament in the year 1990. Subhash Kashyap dedicated his life to the study of the constitution that guides the country’s system and the parliament that makes laws according to the constitution.
  7. Former President Mukhtar Ahmed Ansari:- Mukhtar Ahmed Ansari, former President of the Indian National Congress and Muslim League during the Indian independence movement, along with being an Indian nationalist and politician in the year 1936, died in a train while traveling from Mussoorie to Delhi. He died of a stroke. He was one of the founders of Jamia Millia Islamia University. He was also its chancellor from 1928 to
  8. Member of Lok Sabha Brijlal Khabri: – In the year 1961, Brijlal Khabri, a member of the thirteenth Lok Sabha, was born.
  9. Soldier Yogendra Singh Yadav:- In the year 1980, Paramveer Chakra awarded Indian soldier Yogendra Singh Yadav was born in Aurangabad Ahir village of Bulandshahr district of Uttar Pradesh. His father Karan Singh Yadav participated in the Indo-Pak wars of 1965 and served in the Kumaon Regiment. At the beginning of the year 1999, Pakistan-backed infiltrators had captured the 16-18 thousand feet high hills of the Kargil region on the Line of Control between India and Pakistan. On 2nd July, 18 Grenadiers under the leadership of Commanding Officer Colonel Kushal Thakur were ordered to capture Tiger Hill. ‘Ghatak’ company consisted of 07 commandos including Grenadier Yogendra Singh Yadav. The ascent of Tiger Hill was steep and the task was quite difficult. There were three outposts of the intruders in Tiger Hill. After the first encounter, the first outpost was captured. While moving forward, a fierce encounter took place in which Grenadier Yogendra Singh Yadav was the only one left. Grenadier Yogendra Singh Yadav, showing his amazing courage, also killed the remaining intruders and captured the third outpost. He was more injured in this struggle. But finally, Yogendra Singh Yadav was successful in hoisting the tricolor on Tiger Hill with his bravery. This brave warrior, who received ‘Paramveer Chakra’ at the age of just 19, created a history of bravery at such a young age that Future generations will remember.
  10. Night Cricket Match:- For the first time in the year 1981, a night cricket match was played in Mumbai.
  11. Mountaineer Santosh Yadav: – In the year 1993, mountaineer Santosh Yadav is the first woman who reached the world’s highest mountain peak Everest twice.
  12. Lahore-Amritsar bus service:- In the year 2005 India and Pakistan agreed to start the Lahore-Amritsar bus service.
  13. Signing of Joint Declaration:- In the year 2001, a joint declaration was signed between India and Tajikistan.
  14. Urdu poet Kaifi Azmi:- In the year 2002, the famous Urdu poet Kaifi Azmi of the film world passed away in Mumbai. He also wrote many famous songs and ghazals for Hindi films, including the immortal song of patriotism – “Kar Chale Hum Fida, Jaan-O-Tan Sathiyo”.
Rate this post
:

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button