Article

याद आते वो पल-01.

महाराणा प्रताप सिंह…

महाराणा प्रताप सिंह का जन्म ‘आज’ ही के दिन वर्ष 1540 को कुम्भलगढ़ (राजस्थान) में महाराणा उदयसिंह एवं माता राणी जयवंत कँवर के घर हुआ था. उन्हें बचपन में कीका नाम से पुकारा जाता था.

महाराणा प्रताप सिंह उदयपुर, मेवाड में सिसोदिया राजपूत राजवंश के राजा थे. उनका नाम इतिहास में वीरता और दृढ प्रण के लिये अमर है.उन्होंने कई सालों तक मुगल सम्राट अकबर के साथ युद्ध किया और हराया. महाराणा प्रताप के शासनकाल में सबसे ख़ास बात यह है कि, मुगल सम्राट अकबर बिना युद्ध के प्रताप को अपने अधीन लाना चाहता था इसलिए अकबर ने प्रताप को समझाने के लिए चार राजदूत नियुक्त कर उन्हें समझाने के लिए भेजा. लेकिन प्रताप सिंह नहीं माने, उसके बाद ही हल्दी घाटी का युद्ध हुआ.

गोपाल कृष्ण गोखले…

गोपाल कृष्ण गोखले का जन्म ‘आज’ ही के दिन वर्ष 1866 ‘आज’ ही के दिन  कोल्हापुर (महाराष्ट्र) में हुआ था. इनके पिता कृष्णराव श्रीधर गोखले एक ग़रीब किंतु स्वाभिमानी ब्राह्मण थे. पिता के असामयिक निधन ने गोपाल कृष्ण को बचपन से ही सहिष्णु और कर्मठ बना दिया था.

गोखले का राजनीति में पहली बार प्रवेश वर्ष 1888 ई. में इलाहाबाद में हुए कांग्रेस के अधिवेशन में हुआ. वर्ष 1902 ई. में गोखले को ‘इम्पीरियल लेजिस्लेटिव काउन्सिल’ का सदस्य चुना गया. उन्होंने नमक कर, अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा एवं सरकारी नौकरियों में भारतीयों को अधिक स्थान देने के मुद्दे को काउन्सिल में उठाया.

महादेव गोविंद रानाडे के शिष्य गोपाल कृष्ण गोखले को वित्तीय मामलों की अद्वितीय समझ और उस पर अधिकारपूर्वक बहस करने की क्षमता से उन्हें भारत का ‘ग्लेडस्टोन’ भी कहा जाता है.

हिन्दी कवयित्री स्नेहमयी चौधरी…

कवयित्री स्नेहमयी चौधरी का जन्म ‘आज’ ही के दिन वर्ष 1935 में उत्तर प्रदेश के उन्नाव ज़िले के मौरावां में हुआ था.स्नेहमयी दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज में हिन्दी शिक्षिका थीं और उनका विवाह प्रसिद्ध लेखक हरिवंश राय बच्चन के साथी अजित कुमार के साथ हुआ था.

स्नेहमयी को कविता संग्रहों के लिए जाना जाता है. उनकी प्रसिद्ध कविता में पूरा गलत पाठ, चौतरफा लड़ाई और हड़कंप प्रमुख है.

आर्यसमाजी भवानी दयाल संन्यासी …

वर्ष 1959 में राष्ट्रवादी, हिंदी सेवी और आर्यसमाजी भवानी दयाल संन्यासी का निधन 127 वर्ष की उम्र में हुआ था.

निबंधकार कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर…

आज ही के दिन वर्ष 1995 में हिन्दी के जाने-माने निबंधकार कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर का निधन हुआ था.

हरीश खंडेलवाल…

आज ही के दिन वर्ष 1997 में बिहार का प्रसिद्ध चारा घोटाला मामले में एक आरोपी हरीश खंडेलवाल ने आत्महत्या कर ली थी.

अभिनेता तलत महमूद…

आज ही के दिन वर्ष 1998 में भारतीय गजल गायक और अभिनेता तलत महमूद का निधन 74 वर्ष उम्र में हुआ था.

वंदना शिवा…

विकासशील देशों में महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण के लिए सिडनी शांति पुरस्कार के लिए वर्ष 2010 में ‘आज’ ही के दिन भारत की वंदना शिवा को चुना गया था. बताते चलें कि, वंदना को यह पुरस्कार सिडनी के ओपेरा हाउस में 04 नवंबर को प्रदान किया गया था.

========== ===============  ============

Remember those moments-01.

Maharana Pratap Singh…

Maharana Pratap Singh was born on this day in the year 1540 in Kumbhalgarh (Rajasthan) to Maharana Uday Singh and their mother Rani Jaywant Kanwar. He was called by the name Kika in his childhood.

Maharana Pratap Singh was the king of the Sisodia Rajput dynasty in Udaipur, Mewar. His name is immortal in history for his bravery and determination. He fought and defeated the Mughal emperor Akbar for many years. The most important thing during the reign of Maharana Pratap is that Mughal Emperor Akbar wanted to bring Pratap under his control without war, so Akbar appointed four ambassadors to convince Pratap and sent them to explain. But Pratap Singh did not agree, only after that the battle of Haldi Valley took place.

Gopal Krishna Gokhale…

Gopal Krishna Gokhale was born on this day in the year 1866 in Kolhapur (Maharashtra). His father Krishnarao Shridhar Gokhale was a poor but self-respecting Brahmin. The untimely demise of his father had made Gopal Krishna tolerant and hardworking since childhood.

Gokhale entered politics for the first time in the year 1888 at the Congress session held in Allahabad. In the year 1902, Gokhale was elected a member of the ‘Imperial Legislative Council’. He raised the issue of salt tax, compulsory primary education, and giving more places to Indians in government jobs in the council.

Gopal Krishna Gokhale, a disciple of Mahadev Govind Ranade, is also known as the ‘Gladstone’ of India because of his unique understanding of financial matters and his ability to debate them authoritatively.

Hindi poetess Snehamayi Chowdhary…

Poet Snehamayi Chowdhary was born on this day in the year 1935 in Maurawan, Unnao district of Uttar Pradesh. Snehamayi was a Hindi teacher at Delhi University College and was married to Ajit Kumar, a companion of famous writer Harivansh Rai Bachchan.

Snehmayi is known for her poetry collections. Complete wrong text, all-around fighting and commotion are prominent in his famous poem.

Arya Samaji Bhavani Dayal Sanyasi …

In the year 1959, Nationalist, Hindi Sevi and Arya Samaji Bhavani Dayal Sanyasi died at the age of 127.

Essayist Kanhaiyalal Mishra Prabhakar…

On this day in the year 1995, famous Hindi essayist Kanhaiyalal Mishra Prabhakar passed away.

Harish Khandelwal…

On this day in the year 1997, one of the accused Harish Khandelwal committed suicide in the famous fodder scam case of Bihar.

Actor Talat Mehmood…

On this day in the year 1998, Indian ghazal singer and actor Talat Mehmood passed away at the age of 74.

Vandana Shiva…

India’s Vandana Shiva was selected on this day in 2010 for the Sydney Peace Prize for women’s empowerment and environmental protection in developing countries. Let us tell that, this award was given to Vandana at Sydney’s Opera House on 04 November

Rate this post
:

Related Articles

Back to top button