Education

वनस्पति विज्ञान से संबंधित -96

1.      Which one is not a root? = Potatoes.

2.      Roots develop from? = Root.

3.      What is a type of carrot? = Root.

4.      The thick roots hanging from the trunk of a banyan tree are called? = Column Origin.

5.      The edible part of the potato is? = Stem.

6.      Hawthorn has a photosynthetic function? = Deciduous Column.

7.      Potato is an underground modified stem, which is called? = Bulbus.

8.      What is the edible part of the turmeric plant? = Prkand.

9.      What is the edible part of onion? = Stem.

10.  Onion is a modified form of? = Stem.

11.  What is the edible part of cauliflower? = Inflorescence.

12.  What is the edible part of coconut? = Embryo.

13.  What is the result of food in the process of respiration? = Disintegration.

14.  Who comes under the biological process? = nutrition, excretion, and Respiration.

15.  Where are the most chromosomes found? = Pteridophytes.

16.  In place of the root is ‘Moolabhas’ found? = Bryophytes.

17.  Respiratory roots are found in which plant? = Juice.

18.  Columns root? = Ectopic Roots.

19.  The process of dispersing the seeds of plants is called? = Scatter.

20.  The hairs that appear on the surface of the roots of trees are called? = RootRom(Original Rome).

21.  Green color of the leaves is due to the? = Green color of leaves is due to foliage or Chlorophyll.

22.  Which is the most important part of the plant from the point of view of the life cycle? = Flower.

23.  How many types of flowers are there? = 04 (External Calyx), Corolla, Pumang (Androecium) and Gynoecium.

24.  What is a flower called? = Flower is a very important part of flowering plants. Morphologically the flower is a modified shoot (column) on which knots and modified floral leaves are attached. Flowers are usually produced at the top of the stem or branches or leaf axils and do the work of reproduction and produce fruits and seeds.

25.  What is called the Calyx? = This is the outermost circle of the flower. It is made up of green small leaf-like structures called sepals. When they are independent they are called polysepalous and when fused they are called Gamosepalous. They provide protection to the bud and its other internal parts. In some flowers, it acts as a colorant to attract insects for pollination.

26.  Who is called Corolla? = This is the second chakra of the flower which is situated inside the outer cluster. It is usually made up of 2-6 Petals. are usually colorful. Its main function is to attract insects for pollination. When Petals are independent, they are called Polypetalous and when they are united they are called Gamopetalous.

27.  What is called Pumang (Androecium)? = This is the third chakra of the flower which is made up of male organs. Each male organ is called a stamen. The stamen is the actual male part of the flower. Stamens have three parts – filament or filament, anther or anther, and connective or connective.

Note: – Putantu is the thin threadlike part that connects the stamens to the Pushpasan. The stamens have a bilobed structure called anthers. There are four sacs in the anther, which are called pollen sacs. Pollen grains originate in the anther itself. The pollen grain is the actual male gamete. When the anthers burst after ripening and the pollen grains are ready for scattering.

28.  What is called gynoecium? = The female part of the flower is the gynoecium. This is the fourth and innermost chakra of the flower. It is made up of carpels. From the morphological point of view, the carapace is a vertically bent leaf, on which ovules are produced on the joined edges. In these ovules, the female gametes are the eggs. The number of ovules is fixed in different plants. The stigma is the long and thin part above the ovary while the stigma is the uppermost part of the stigma which is usually sticky.

29.  What is wood called? = The division of the ellipse ring in the pillars of multi-year dicot and naked cotyledons produces secondary phloem on its outer side and secondary xylem on the inner surface. The secondary xylem is called wood which makes up most of the inner part of the tree trunk.

30.  ‘Stem cut’ is commonly used for the propagation of? = Sugarcane.

========== ============ ===========

1.      कौन-सा एक जड़ नहीं होता है? = आलू.

2.      जड़े विकसित होती हैं? = मूलांकुर.

3.      गाजर है एक प्रकार का? = जड़.

4.      बरगद के पेड़ के तने से लटकने वाली मोटी जड़े कहलाती हैं? = स्तम्भ मूल.

5.      आलू का खाने योग्य भाग होता है?  = तना.

6.      नागफनी में प्रकाश संश्लेषी कार्य होता है? = पर्णकाय स्तम्भ.

7.      आलू भूमिगत रूपान्तरित तना होता है, जिसे कहा जाता है? =कन्द.

8.      हल्दी के पौधो का खाने योग्य कौन-सा हिस्सा होता है? = प्रकन्द.

9.      प्याज में खाद्य भाग कौन सा होता है? = तना.

10. प्याज किसका परिवर्तित रूप है? = तने

11. फूलगोभी का खाने योग्य भाग कौन-सा होता है? = पुष्पक्रम.

12. नारियल का खाने योग्य भाग कौन-सा होता है? = भ्रुणपोष.

13. श्वसन की अभिक्रिया में खाद्य पदार्थों की परिणति क्या होती है? = विघटन.

14. जैव प्रक्रम के अंतगर्त कौन आता है? = पोषण, उत्सर्जन और श्वसन.

15. सबसे अधिक क्रोमोसोम किसमें पाए जाते हैं? = टेरिडोफाइट्स.

16. जड़ के स्थान पर ‘मूलाभास’ किसमें पाया जाता है? = ब्रायोफाइट्स.

17. श्वसन मूल किस पौधे में पाई जाती हैं? = जूसिया.

18. स्तम्भ मूल होती हैं? = अपस्थानिक जड़ें.

19. पौधों के बीजों के बिखरने की क्रिया को कहते हैं? = प्रकीर्णन.

20. पेड़ों की जड़ों की सतह पर जो रोएँ से दिखाई देते है उन्हें कहते हैं? = मूलरोम.

21. पत्तियों का हरा रंग किसके कारण होता है? = पत्तियों का हरा रंग पर्णहरिम या क्लोरोफिल के  कारण होता है.

22. जीवनचक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्त्वपूर्ण अंग कौन-सा है? = पुष्प.

23. पुष्प कितने प्रकार के होते हैं? = 04 (बाह्य दलपुंज (Calyx), दलपुंज (Corolla), पुमंग (Androecium) और जायांग (Gynoecium).

24.पुष्प किसे कहते हैं? = पुष्पीय पौधों में पुष्प एक अत्यन्त महत्त्वपूर्ण अंग होता है. आकारकीय रूप से पुष्प एक रूपान्तरित प्ररोह (स्तम्भ) है जिस पर गाँठे तथा रूपान्तरित पुष्पी पत्तियाँ लगी रहती हैं. पुष्प प्रायः तने या शाखाओं के शीर्ष अथवा पत्ती के अक्ष में उत्पन्न होकर प्रजनन (Reproduction) का कार्य करती है तथा फल एवं बीज उत्पन्न करता है.

25. बाह्य दलपुंज (Calyx) किसे कहते हैं? = यह पुष्प के सबसे बाहर का चक्र होता है. यह हरे छोटी पत्तीनुमा संरचनाओं का बना होता है जिन्हें बाह्य दल (sepals) कहते हैं. जब ये स्वतंत्र होते हैं तो इन्हें पृथक बाह्यदलीय (Polysepalous) कहते हैं और जब जुड़े होते हैं तो इन्हें संयुक्त बाह्यदलीय (Gamosepalous) कहते हैं. ये कली (Buds) को तथा उसके अन्य आन्तरिक भागों की सुरक्षा प्रदान करते हैं. कुछ पुष्पों में यह रंगीन होकर परागण के लिए कीटों को आकर्षित करने का काम करता है.

26. दलपुंज (Corolla) किसे कहते हैं? = यह पुष्प का दूसरा चक्र होता है जो बाह्य दलपुंज के अन्दर स्थित होता है. यह प्रायः 2-6 दलों (Petals) का बना होता है. आमतौर पर रंगीन होते हैं. इसका मुख्य कार्य परागण हेतु कीटों को आकर्षित करना है. जब दल (Petals) स्वतंत्र होते हैं, तो उन्हें पृथक दलीय (Polypetalous) तथा जब वे जुड़े होते हैं तो उन्हें संयुक्त दलीय (Gamopetalous) कहते हैं.

27. पुमंग (Androecium) किसे कहते हैं? = यह पुष्प का तीसरा चक्र है जो नर अंगों का बना होता है. प्रत्येक नर अंग पुंकेसर (stamen) कहलाता है. पुंकेसर ही पुष्प का वास्तविक नर भाग होता है. पुंकेसर के तीन भाग होते हैं- तन्तु या फिलामेंट (Filament), परागकोष या ऐन्थर (Anther) तथा योजी या कनेक्टिव (Connective). नोट:- पुतन्तु पतला सूत्रनुमा भाग होता है जो पुंकेसर को पुष्पासन से जोड़ता है. पुंकेसर में एक द्विपालिक (bilobed) रचना होती है जिसे परागकोष (Anthers) कहते हैं. परागकोष में चार कोष्ठ होते हैं, जिन्हें परागपुट (Pollen sacs) कहते हैं. परागपुट में ही परागकण (Pollen grains) की उत्पत्ति होती है. परागकण ही वास्तविक नर युग्मक (Male gamete) होता है. जब परागकोष पकने के बाद फट जाते हैं और परागकण प्रकीर्णन के लिए तैयार होते हैं.

28. जायांग (Gynoecium) किसे कहते हैं? = जायांग पुष्प का मादा भाग होता है. यह पुष्प का चौथा और सबसे भीतरी चक्र है. यह अण्डपों (Carpels) से निर्मित होता है. आकारकीय दृष्टि से अण्डप एक वर्टीकली मुड़ी हुई पर्ण है जिसके जुड़े हुए किनारों पर बीजाण्ड (Ovules) उत्पन्न होते हैं. इन्हीं बीजाण्डों में मादा युग्मक अण्डाणु होते हैं. विभिन्न पादपों में बीजाण्डों की संख्या निशिचत होती है. वर्तिका अंडाशय के ऊपर का लम्बा एवं पतला भाग होता है जबकि वर्तिकाग्र (stigma) वर्तिका (style) का सबसे ऊपर का भाग होता है जो प्राय: चिपचिपा होता है.

29. काष्ठ किसे कहते हैं? = बहुवर्षी द्विबीजपत्री व नग्नबीजी के स्तम्भों में एधा वलय के विभाजन द्वारा इसके बाहर की ओर द्वितीयक फ्लोएम व भीतरी सतह पर द्वितीयक जाइलम का निर्माण होता है. द्वितीयक जाइलम को ही काष्ठ कहते हैं जो वृक्ष के स्तम्भ के भीतरी भाग का अधिकांश हिस्सा बनाता है.

30. ‘तना काट’ आमतौर पर किसके प्रवर्धन के लिए प्रयोग किया जाता है? = गन्ना.

 

Rate this post
:

Related Articles

Back to top button