Education

जीव विज्ञान से संबंधित-87.

1.      Skin: – is the largest organ of the human body. It also acts as the outermost covering and sensing of the body.

2.      A dark colored substance called melanin gives the skin its color and protects the body by absorbing the sun’s ultraviolet rays.

3.      The milk gland in humans is a modified composition of the ‘sweat gland’.

4.      The rate of respiration in humans is 18 times per minute.

5.      The amount of oxygen in the air exhaled in respiration is 17% and the amount of carbon dioxide is 4%.

6.      The growth of breasts, the creation of the uterus, etc. occur due to the origin of a hormone called progesterone in the ovaries.

7.      The number of muscles in the human body is 639.

8.      The biggest muscle in the human body is a muscle.

9.      Stapidius is the smallest muscle in the human body.

10. Digestion of food in the body starts from the mouth

11. Bile juice is alkaline, this juice is greenish-yellow. This makes the food acidic to alkaline.

12. As soon as the food reaches the stomach, it is first found in the bile juice coming out of the liver.

13. Digestion of digested food occurs in the small intestine.

14. The largest gland in the human body is the liver.

15. Bile juice is secreted from liver cells and collected in the gall bladder.

16. The pituitary or pituitary gland is called the master gland. The pituitary gland is in the brain.

17. The smallest gland in the human body is the pituitary gland (master gland).

18. Due to the genesis of testo-stereo and androsterone hormones in the testes, the development of beard-mustache in the male, difference in nature, development of male genitals, etc. are symptoms.

19. The hypothalamus gland controls the body temperature.

20. A protein called fibrinogen is produced from the liver; Which helps in the formation of blood clots.

21. A protein called heparin is produced by the liver, which prevents blood from freezing inside the body.

22. There is a collection of vitamin A in the liver.

23. Bile destroys the harmful bacteria that come with food.

24. Austrian scientist ‘Gregor Johann Mandel’ is called the father of genetics.

25. The gene is the unit of heredity and through these the transfer of genetic traits from the mother cell to the offspring by the gametes.

26. The number of quality sources in humans is 46.

27. At the time of fertilization, if the egg meets the sperm with the X quality formula, then the 23rd pair in the zygote will be XX and the offspring formed from it will be the girl.

28. The male has X and Y sex chromosomes and the female has two X sex chromosomes. Therefore, the chromosome of the male is responsible for determining the sex in the child.

29. Conversely, if a sperm with the Y property formula is fertilized from an egg, the 23rd pair will become a zygote with the XY property formula and the child will be a boy.

30. Construction of chromosome DNA And protein.

31. Mutation causes gene changes.

32. Haemophilia: – It is a hereditary disease, in this person suffering from this disease, the ability of blood to coagulate or clot ends.

33. Albinism: – It is a genetic disease. A person suffering from this disease cannot distinguish between red and green. It is a sex-linked disease, its gene is on the X chromosome.

34. Pigment is the gene of color mismatch on the X chromosome of a male. This gene is inherited from father to daughter and daughter to son.

35. The daughters of normal women and blind men are carriers.

36. All the children of blind males and normal are normal, but girls are the carrier.

37. All girls of pigment, female and normal males are carriers and boys are all pigment.

38. 50% of the boys and girls of the male and female carrier are normal and the remaining 50% are pigment.

39. Among the children of the carrier woman and normal man, all girls have normal vision but half of their sons are normal and half pigment.

40. Principle of inheritance: – The theory of Lamarck, J.B.D. Lamarck in his book Philosophic Zoologique explained that the development of any organism has an effect on the environment, the use, and application of organs, and the inheritance of acquired traits.

============  =================  ==========

1.      त्वचा :-  मानव शरीर का सबसे बडा अंग है. यह  शरीर का बाह्यतम आवरण और संवेदांग का भी काम करता है .

2.       मेलेनिन नामक काले रंग का पदार्थ त्वचा को उसका रंग देता है तथा सूर्य के पराबैगनी किरणों को अवशोशित करके शरीर की रक्षा करता है

3.      मनुष्य मे दुग्ध ग्रंथि ‘स्वेद ग्रंथि’ की रूपांतरित रचना है.

4.      मनुष्य मे श्वसन लेने की दर 18 बार प्रति मिनट होती है.

5.      श्वसन मे बाहर निकली वायु मे आक्सीजन की मात्रा 17% तथा कार्बन डाई आक्साइड की मात्रा 4% होती है.

6.      अण्डाशयों मे ही प्रोजैस्टीरोन नामक हार्मोन की उत्पत्ति के कारण स्तनों की वृद्धि, गर्भाशय की रचना आदि का विकास होता है .

7.      मानव शरीर मे मांसपेशियों की संख्या 639 होती है .

8.      मानव शरीर की सबसे बड़ी मांसपेशी कुल्हा की मांसपेशी है.

9.      मानव शरीर की सबसे छोटी मांसपेशी स्टैपिडियस है.

10. शरीर मे भोजन का पाचन मुख से प्रारम्भ होता है

11. पित्त रस क्षारीय होता है, यह रस हरा-पीला होता है . यह भोजन को अम्लीय से क्षारीय बना देता है.

12. भोजन के पाकाशय मे पहुंचते ही सबसे पहले इसमे यकृत से निकलने वाला पित्त रस आकर मिलता है.

13. पचे हुए भोजन का अवशोषण छोटी आंत मे होता है.

14. मानव शरीर की सबसे बडी ग्रंथि यकृत (Liver) है.

15. यकृत की कोशिकाओं से पित्त रस का स्रावण होता है तथा पित्ताशय में एकत्रित होता है.

16. पीयूष या पिट्यूटरी ग्रंथि को मास्टर ग्रंथि कहते हैं. पिट्यूटरी ग्रंथि मस्तिष्क मे होती है.

17. मानव शरीर की सबसे छोटी ग्रंथि पिट्यूटरी ग्रंथि (मास्टर ग्रंथि) है.

18. वृषण मे टेस्टो-स्टीरोन तथा एण्ड्रो-स्टीरोन हार्मोन की उत्पत्ति के कारण ही नर में दाढी-मूछ का विकास, स्वभाव मे अंतर, नर जननांगों का विकास आदि लक्षण होते हैं.

19. शरीर के ताप को हाइपो-थैलम ग्रंथि नियंत्रित करती है.

20. फाइब्रिनोजेन नामक प्रोटीन का उत्पादन यकृत से ही होता है; जो रक्त का थक्का बनने मे मदद करता है.

21. हिपैरीन नामक प्रोटीन का उत्पादन यकृत के द्वारा होता है, जो शरीर के अंदर रक्त को जमने से रोकता है.

22. यकृत मे विटामिन ए का संग्रह होता है.

23. पित्त भोजन के साथ आये हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करता है.

24. आस्ट्रिया के वैज्ञानिक ‘ग्रेगर जोहन मेंडल’ को आनुवंशिकी का पिता कहा जाता है.

25. जीन :- आनुवांशिकता की इकाई है तथा इन्ही के द्वारा मातृ-कोशिका से युग्मकों के द्वारा संतानों में आनुवंशिक लक्षणों का स्थानांतरण होता है .

26. मनुष्य में गुण सूत्रों की संख्या 46 होती है.

27. निषेचन के समय यदि अण्डाणु X गुण सूत्र वाले शुक्राणु से मिलता है तो युग्मनज में 23 वीं जोड़ी XX होगी और इससे बनने वाली संतान लड़की होगी.

28. नर में X एवं Y लिंग गुणसूत्र तथा मादा में दो X लिंग गुणसूत्र पाये जाते हैं | अत: पुरूष का गुणसूत्र संतान में लिंग निर्धारण के लिए उत्तरदायी होता है.

29. इसके विपरीत किसी अण्डाणु से Y गुण सूत्र वाला शुक्राणु निषेचित होगा तो, 23 वीं जोड़ी XY गुण सूत्र वाला युग्मनज बनेगा तथा संतान लड़का होगा.

30. गुणसूत्र का निर्माण डी.एन.ए. तथा प्रोटीन से होता है.

31. उत्परिवर्तन का कारण जीन परिवर्तन होता है.

32. हीमोफीलिया :-  यह एक वंशानुगत रोग है, इस रोग से पीड़ित व्यक्ति में रक्त के जमने या थक्का बनने की क्षमता समाप्त हो जाती है.

33. वर्णांधता :-  यह एक आनुवांशिक रोग है.  इस रोग से ग्रस्त व्यक्ति लाल एवं हरे रंग में भेद नहीं कर सकता है.  यह लिंग सहलग्न रोग है, इसका जीन X गुणसूत्र पर होता है.

34. वर्णांध पुरूष के X गुणसूत्र पर वर्णांधता का जीन होता है.  यह जीन पिता से पुत्री में और पुत्री से बेटे में वंशागत होता है.

35. सामान्य स्त्री एवं वर्णांध पुरूष की पुत्रियां वाहक होती हैं.

36. वर्णांध पुरूष व सामान्य स्त्री की सभी संतानें सामान्य होती हैं  किंतु, लड़कियां इसकी वाहक होती हैं.

37. वर्णांध स्त्री तथा सामान्य पुरूष की सभी लड़कियां वाहक तथा लड़के सभी वर्णांध होते हैं.

38. वाहक स्त्री व वर्णांध पुरूष के 50% लड़के व लड़कियां सामान्य होते हैं और बाकी 50% वर्णांध होते हैं.

39. वाहक स्त्री व सामान्य पुरूष की संतानों मे सभी लड़कियां सामान्य दृष्टि वाली होती हैं किंतु इनके पुत्रों में से आधे सामान्य और आधे वर्णांध होते हैं.

40. वंशागति का सिद्धांत :- लैमार्क का सिद्धांत, जे.बी.डी.लैमार्क ने अपनी पुस्तक Philosophic Zoologique में प्रस्तुत कर बताया कि किसी भी जीव के विकास में वातावरण का प्रभाव, अंगों का उपयोग और अनुप्रयोग तथा उपार्जित लक्षणों की वंशागति का प्रभाव पड़ता है.

 

Rate this post
:

Related Articles

Back to top button