Education

वनस्पति विज्ञान से संबंधित-109.

मरूद्भिद (Xerophytes)

स्चिम्पेर(Schimper 1898)  के अनुसार व पादप जो कि जलाभाव (drought) की परिस्थितियों में अपनी वाष्पोत्सर्जन क्रिया को मंद करने की क्षमता रखते हैं, उनको मरुभिद् कहा जाता है जबकि जेन्टेल (Gentel 1946) के अनुसार मरुभिद् शुष्क आवासों में उगने वाले पौधे होते हैं जो अपनी विशिष्ट आंतरिक संरचना एवं कार्यिकीय विशेषताओं के कारण मृदा एवं वायुमण्डल की शुष्क परिस्थितियों को सहन करने में सक्षम होते हैं या यूँ कहें कि, मरुभिद् (Xerophytes) शुष्क आवासों या मरु प्रदेशों में पाये जाने वाले पेड़-पौधों को मरुभिद् कहते हैं. मरुदभिद् पौधों में जलाभाव या शुष्कता के प्रति सहिष्णुता या इसे सहन करने की अद्भुत क्षमता पाई जाती है.

मूल (Root) :- मरुभिद् पौधे प्रायः शुष्क या जलाभाव वाले स्थानों में पाये जाते हैं. इसलिए इनका मूल तंत्र अधिकाधिक जल का अवशोषण करने के लिए अत्यधिक विकसित एवं गहरा होता है. इन पौधों में जड़े चारों तरफ प्रसारित एवं सुविकसित होती है. इनकी जड़ें प्राय मूसला मूल (tap root) प्रकार की होती हैं, जो जमीन में बहुत अधिक गहराई तक जाती है. मृदा में इन जड़ों की शाखाओं का एक विस्तृत जाल फैला हुआ रहता हैं. सेकेरम मुन्जा (Sacchrum munja) में जड़ें, महीन रेशेदार (fibrious) एवं भूमि को ऊपरी सतहों में ही फैली हुई रहती हैं. एक वर्षीय एवं शाकीय मरुभिदों में भी जड़ों की गहराई कम होती है.

  • जड़ों में मूल रोम एवं मूल गोप (root cap) सुविकसित होते हैं, जिससे जड़े अधिकाधिक मात्रा में जल का अवशोषण कर सकती है.
  • इन पौधों में जड़ों की वृद्धि दर सामान्यतः अधिक पाई जाती है. अनेक पौधों में तो जड़ों की प्रतिदिन वृद्धि 10 से 50 सेमी. तक। होती है. शैलोभिद पौधों में जो चट्टानों के ऊपर पाये जाते हैं, जड़ें चट्टानों के ऊपर फैलने एवं इनकी दरारों को भेदकर वृद्धि करने में सक्षम होती है.

स्तंभ (Stem) :-  मरुदभिदी पौधों के तनों में अनेक प्रकार के अनुकुलन लक्षण पाये जाते हैं, क्योंकि पौधे का यह भाग वातावरण के सीधे सम्पर्क में होता है. अधिकांश मरुभिद पादप काष्ठीय होते हैं. ये बहुवर्षीय शाक, झाड़ियों अथवा वृक्षों के रूप में पाये जाते हैं.

  • कुछ पौधे, जैसे – सिटुलस (Citrullus) एवं सेरिकोस्टोमा (Sericostoma) आदि के तने अत्यधिक शाखित होते हैं, लेकिन इनकी शाखाएं पास-पास सटी हुई होती हैं.
  • कुछ मरुभिदों के तने भूमिगत (underground) होते हैं, जैसे- ऐलो (Aloe), अगेव (Agave) एवं सेकरम (Sacchrum) आदि.
  • इनके तीनों पर बहुकोशीय रोम (trichomes) बहुतायत से पाये जाते हैं, जैसे- आरनेबिया (Arnebio) एवं केलोट्रोपिस (Calotropis) में. इसके अलावा कुछ पौधों जैसे केलोट्रोपिस में तने व पत्तियों की सतह पर एक मोमी आवरण (waxy coating) पाया जाता है.
  • कुछ पौधों जैसे कोकोलोबा (Cocoloba) एवं रसकस (Ruscus) तथा नागफनी (Opuntia) में तना रूपान्तरित होकर पत्ती के समान चपटा व हरा हो जाता है, इसे पर्णाभस्तंभ (phylloclade) कहते हैं. ऐस्पेरेगस (Asparagus) में तने की कक्षस्थ इनके तीनों पर बहुकोशीय रोम (trichomes) बहुतायत से पाये जाते हैं, जैसे- आरनेबिया (Arnebio) एवं केलोट्रोपिस (Calotropis) में. इसके अलावा कुछ पौधों जैसे केलोट्रोपिस में तने व पत्तियों की सतह पर एक मोमी आवरण (waxy coating) पाया जाता है. शाखाएं (axillary branches) भी हरे रंग की एवं सूच्याकार (acicular) संरचनाओं में रूपान्तरित हो जाती हैं. इन्हें पर्णाभ पर्व भी कहा जाता है.

पर्ण (Leaves) :- कई पौधों में प्रारम्भ में ही पत्तियाँ विलुप्त हो जाती हैं, बहुत थोड़े समय के लिए दिखाई देती हैं. इस प्रकार के मरुभिद पौधों को आशुपाती (caducous) कहा जाता है, जैसे लेप्टाडीनिया (Leptadenia pyrotechnica) कुछ पौधों, जैसे- कैर (Cappar is decidua) में पत्तियाँ पूर्णतः अनुपस्थित होती हैं.

  • कई मरूभिदों में पत्तियों का आकार छोटा होता है, व जिन पौधों की पत्तियाँ बड़े आकार की होती हैं, उनमें पत्तियों की सतह चमकीली व चिकनी होती है, जिससे तीव्र प्रकाश परावर्तित हो जाता है. इसके कारण पत्ती का तापमान कम हो जाने से वाष्पोत्सर्जन की दर में भी कमी आती है। कुछ पौधों जैसे टेमेरिक्स (Tamarix) की पत्तियाँ नुकीली व सूच्यकार होती हैं.
  • कुछ पौधों जैसे नागफनी (Opunita) में पत्तियाँ रूपान्तरित होकर कंटकों में बदल जाती हैं. जबकि कुछ अन्य उदाहरणों जैसे-रसकस (Ruscus), ऐस्पेरगस (Asparagus), केस्यूराइना(Casurina) एवं मुलेनबेकिया (Muehlenbeckia) में पत्तियाँ शल्कों (scales) में अपहृसित हो जाती हैं.
  • अनेक पौधों की पत्तियों पर मोम (Wax) व सिलिका (silica) का आवरण पाया जाता है, जैसे- केलोट्रोपिस (Calotropis) में.
  • मरूभिद पौधों में सामान्यतया पर्ण फलक (lamina) का आकार छोटा हो जाता है, जैसे-खेजड़ी (Prosopis) एवं बबूल (Acacia)। कुछ पौधों जैसे- पारकिन्सोनिया (Parkinsonia) के पर्णक अत्यधिक लघु आकृति के होते हैं, लेकिन इनका प्राक्ष (rachis) चपटा और मोटा होता है. यह पर्णकों को तेज धूप से सुरक्षित रखने का कार्य करता है.
  • शुष्क एवं मरुस्थलीय क्षेत्रों में प्रायः तेज गति की हवाएं व आंधियां चलती रहती हैं. अतः ऐसे स्थानों पर पाये जाने वाले मरुभिदों जैसे आरनेबिया (Arnebia) में पत्तियों कर सतह पर बहुकोशीय रोम (trichomes) पाये जाते हैं. ये रोम बाह्य त्वचा एवं पर्णरंध्रों को आवरित कर वाष्पोत्सर्जन की दर को कम करते हैं.
  • कुछ एकबीजपत्री मरुभिद पौधों व घासों जैसे, पाओं (Poa), ऐमोफिला (Ammophila) एवं ऐग्रोपाइरोन (Agropyron) में जलाभाव या शुष्कता के समय पत्तियाँ मुड़कर गोलाकार या नलिका के रूप में लिपट जाती हैं.
  • कुछ मरुभिद पौधों जैसे बेन्केसिया (Bankesia), एवं साइकस (Cycas) की पत्तियां मोटी, कभी-कभी मांसल हो जाती हैं.

 फल तथा बीज (Fruits and Seeds) :- मरुभिद् पौधों में पुष्पन तथा फलों का निर्माण अनुकूलन परिस्थितियों में अर्थात् जल की पर्याप्त मात्रा एवं वातावरण की उपयुक्त परिस्थितियों में होता है.

  • इसके अतिरक्ति इन पौधों में बीजों का अंकुरण अधिक तापमान पर होता है, साथ ही बीज अधिक तापमानं के प्रति सहनशीलता भी प्रदर्शित करते हैं.
  • प्रायः इन पौधों में फलों एवं बीजों के ऊपरी आवरण कठोर होते हैं जो बीज व भ्रूण को सुरक्षित रखते हैं, साथ ही ये जल के प्रति पारगम्य होते हैं.
  • आंतरिक संरचना के अनुकूलन लक्षण (Anatomical adaptations)- आकारिकीय अनुकूलन लक्षणों के साथ-साथ मरुभिद् पौधों की आंतरिक संरचनाओं में भी विभिन्न प्रकार के विशिष्ट लक्षण पाये जाते हैं, जिनके कारण इन पौधों में जल के न्यूनतम व्यय को सुनिश्चित किया जाता है. आंतरिक संरचना का अध् ययन करने पर इन पौधों की जड़ों, तने व पत्तियों में विभिन्न प्रकार के अनुकूलने पाये जाते हैं जो निम्नलिखित हैं…
  1. बाह्यत्वचा पर लिंग्निन एवं क्यूटिन की एक मोटी पर्त विकसित हो जाती है. कुछ मरुदभिदों जैसे केलोट्रोपिस में बाह्य त्वचा के ऊपर मोम या सिलिका का निक्षेपण पाया जाता है. बाह्य त्वचा पर अनेक प्रकार के बहुकोशीय रोम (trichomes) आदि पाये जाते हैं. विभिन्न पादप भागों की बाहरी सतह चमकीली होती है जिससे इन पर पड़ने वाला सूर्य का प्रकाश परावर्तित हो जाता है.
  2. इनकी बाह्यत्वचा कोशिकाएं छोटे आकार की एवं पास-पास सटी हुई सुसंहत रूप से व्यवस्थित होती हैं (compactly arranged) इन कोशिकओं की बाहरी भित्तियाँ लिग्नीकृत (lignified) होती हैं…जैसे कनेर (Nerium) है. बाह्य में उपस्थित एक से अधिक परतें, इन वायवीय भागों की तेज धूप से रक्षा करती हैं, तथा वाष्पोत्सर्जन की गति को कम कर देती हैं.
  3. कुछ विशेष प्रकार की मरुभिदीय घासों, जैसे पोआ (Poa) एवं सामा (Psamma) की पत्तियों में ऊपरी बाह्य त्वचा में उपस्थित मोटर या आवर्धक या बुलीफार्म कोशिकाओं (motor or Hinge or bulliform cells) की उपस्थिति के कारण ये पत्तियाँ लिपट कर गोलाकार हो जाती हैं. इससे ये तेज धूप में सुरक्षित रहती हैं तथा इस पर्व पर उपस्थित रंध्रों (stomata) से वाष्पोत्सर्जन भी नहीं होता.
  4. कुछ पौधों, जैसे- केस्यूराइना (Casuarina) एवं इफीड्रा (Ephedra) में तने की बाह्य रूपरेखा उभारों एवं गत (ridge and grooves) में विभेदित रहती हैं. यहाँ गर्तीय स्थलों (grooves) में धासे हुए रंध्र (stomata) भी पाये जाते हैं. इन खॉचों या गुहिकाओं में रंध्रों के आसपास बहुकोशिकीय रोम (trichome) भी पाये जाते है.
  5. मरुभिदों में वल्कुट ऊतक (crotex) भी सुविकसित पाया जाता है. इन वल्कुट ऊतक में अधिकांशतया रजिन व लेटेक्स वाहिकाएँ पाई जाती हैं, जैसे- पाइनस (Pinus) एवं केलोट्रोपिस (Calotropis) में.
  6. मांसल या गूदेदार पौधों (succulents) जैसे नागफनी (Opuntia), ग्वारपाठा (Aloe) एवं डंडथोर (Euphorbia) आदि में जल संचय करने के लिए विशेष प्रकार की पतली भित्ति वाला मृदूतकी कोशिकाएं विकसित हो जाती हैं.
  7. शुष्कतारोधी (drought resistant) मरुभिद पोधों में प्रायः कोशिकाएँ छोटी आकृति की होती हैं, तथा इनके बीच अंतर-कोशिकीय स्थान भी कम मात्रा में पाये जाते हैं. इनकी आंतरिक संरचना में यांत्रिक ऊतकों की बहुलता होती है.
  8. मरुभिद् पौधों की अंतश्त्वचा कोशिकाओं में प्रायः स्टार्च कण उपस्थित होते हैं, इसीलिए यहां अवश्त्वचा को मंड–आच्छद (starch sheath) भी कहा जाता हैं.
  9. मरुभिद् पौधों में सर्वहन ऊतक पूर्णतया सुविकसित होते हैं, लेकिन इनमें फ्लोयम (phloem) की तुलना में जाइलम (xylem) अधिक विकसित होता है. जाइलम ऊतक की वाटिकाएं बड़ी आकृति की एवं लम्बी होती हैं तथा इनकी भित्तियों पर लिग्निन का स्थूलन अपेक्षाकृत अधिक मात्रा में पाया जाता है.
  10. मरुभिद पौधों में द्वितीयक वृद्धिद के कारण सुविकसित वार्षिक वलयें (annual rings), कॉर्क एवं छालें पाई जाती हैं.
  11. मरुभिद पौधों की पत्तियों में पर्णमध्योतक (leafmesophyll) में खंभाकार खंभ मृदूतक एवं स्पंजी मृदूतक सुविभेदित होते हैं. स्पजीं मृदूतक की तुलना में खंभ मृदूतक अधिक विकसित होते हैं, जैसे नेरियम (Nerium) में, जहां खंभ मृदूतक ऊपरी एवं निचली बाह्य त्वचा के अधिक पास होती है एवं स्पंजी मृदूतक इन दोनों ऊतकों के मध्य स्थित होता है. पाइनस की सूच्याकार पत्तियों (needles) में पर्ण मध्योतक की कोशिकाएँ अंर्तवलित (folded mesophyll) पायी जाती हैं.

==========  ==========   ===========

Xerophytes

According to Schimper (1898) plants that can slow down their transpiration activity in drought conditions, are called xerophytes, whereas according to Gentel (1946), xerophytes are plants growing in dry habitats. Due to their specific internal structure and physiological characteristics, they are capable of tolerating the dry conditions of soil and atmosphere or in other words, Xerophytes. The trees and plants found in dry habitats or desert regions are called Xerophytes. Xerophytic plants have amazing tolerance or tolerance towards water scarcity or dryness.

Root: – Desert plants are generally found in dry or water-scarce places. Therefore their root system is highly developed and deep to absorb maximum water. In these plants, the roots are spread all around and are well-developed. Their roots are usually of tap root type, which go very deep into the ground. A wide network of branches of these roots remains spread in the soil. In Sacrum Munja, the roots are fine fibrous and remain spread only in the upper surfaces of the soil. The depth of roots is also less in annual and herbaceous shrubs.

• Root hairs and root caps are well developed in the roots, due to which the roots can absorb the maximum amount of water.

• The growth rate of roots is generally found to be high in these plants. In many plants, the daily growth of roots is 10 to 50 cm.. it occurs. In phytophyte plants, which are found on top of rocks, the roots are capable of spreading over the rocks penetrating their cracks and growing.

Stem: – Many types of adaptive traits are found in the stems of xerophytic plants because this part of the plant is in direct contact with the environment. Most xerophyte plants are woody. These are found in the form of perennial herbs, bushes or trees.

• The stems of some plants like Citrullus and Sericostoma etc. are highly branched, but their branches are close together.

• The stems of some desert plants are underground, like Aloe, Agave and Sacchrum etc.

• Multicellular hairs (trichomes) are found in abundance on all three, such as in Arnebio and Calotropis. Apart from this, in some plants like Calotropis, a waxy coating is found on the surface of the stem and leaves.

• In some plants like Cocoloba, Ruscus and Opuntia, the stem gets transformed and becomes flat and green like a leaf, this is called phylloclade. In Asparagus, multicellular hairs (trichomes) are found in abundance on all three axils of the stem, like in Arnebio and Calotropis. Apart from this, in some plants like Calotropis, a waxy coating is found on the surface of the stem and leaves. Axillary branches also get transformed into green-coloured and acicular structures. These are also called Parnabh festivals.

Leaves: – In many plants, leaves disappear in the beginning and remain visible for a very short time. This type of desert plant is called caducous, like Leptadenia pyrotechnica. Leaves are completely absent in some plants like Cappar is decidua.

• In many deserts, the size of the leaves is small, and in the plants that have large leaves, the surface of the leaves is shiny and smooth, due to which intense light is reflected. Due to this, the temperature of the leaf decreases and the rate of transpiration also decreases. The leaves of some plants like Tamarix are sharp and needle-like.

• In some plants like Opunita, leaves get transformed into thorns. Whereas in some other examples like Ruscus, Asparagus, Casuarina and Muehlenbeckia, the leaves degenerate into scales.

• A covering of wax and silica is found on the leaves of many plants, such as in Calotropis.

• In xerophyte plants, the size of the leaf lamina generally becomes smaller, such as Prosopis and Acacia. The leaves of some plants like Parkinsonia are extremely small in shape, but their rachis is flat and thick. It works to protect the leaves from strong sunlight.

• High-speed winds and storms often blow in dry and desert areas. Therefore, in desert plants found in such places as Arnebia, multicellular hairs (trichomes) are found on the surface of leaves. These hairs cover the epidermis and stomata and reduce the rate of transpiration.

• In some monocotyledonous xerophyte plants and grasses like Poa, Ammophila and Agropyron, at times of water scarcity or dryness, the leaves fold into a round shape or a tube.

• The leaves of some xeric plants like Banksia and Cycas become thick, sometimes fleshy.

Fruits and Seeds: – Flowering and formation of fruits in desert plants take place under favourable conditions i.e. sufficient amount of water and suitable environmental conditions.

• Apart from this, the germination of seeds in these plants occurs at higher temperatures, and the seeds also show tolerance towards higher temperatures.

• Generally, in these plants, the upper coverings of fruits and seeds are hard, which protects the seeds and embryos, and they are also permeable to water.

• Anatomical adaptations – Along with morphological adaptation traits, various types of specific traits are also found in the internal structures of desert plants, due to which minimum expenditure of water is ensured in these plants. On studying the internal structure, different types of adaptations are found in the roots, stem and leaves of these plants which are as follows…

1. A thick layer of lignin and cutin develops on the epidermis. In some xerophytes like Calotropis, the deposition of wax or silica is found on the epidermis. Many types of multicellular hairs (trichomes) etc. are found on the outer skin. The outer surface of various plant parts is shiny due to which the sunlight falling on them gets reflected.

2. Their epidermis cells are small in size and compactly arranged, the outer walls of these cells are lignified…like Nerium. More than one layer present on the outside protects these aerial parts from strong sunlight and reduces the speed of transpiration.

3. Due to the presence of motor or hinge or bulliform cells present in the upper epidermis in the leaves of some special types of desert grasses, such as Poa and Psamma, these leaves are wrapped and round. It happens. Due to this, they remain safe from the strong sunlight and there is no transpiration from the stomata present at this stage.

4. In some plants, like Casuarina and Ephedra, the external outline of the stem is differentiated into ridges and grooves. Here sunken stomata are also found in the grooves. Multicellular hairs (trichomes) are also found around the stomata in these grooves or cavities.

5. Cortical tissue (cortex) is also found well developed in desert animals. Resin and latex vessels are mostly found in these cortical tissues, such as in the Pinus and Calotropis.

6. In fleshy or pulpy plants (succulents) like Opuntia, Aloe Euphorbia etc., a special type of thin-walled parenchyma cells are developed to store water.

7. In drought-resistant xerophyte plants, the cells are usually of small size, and the inter-cellular spaces between them are also found in less quantity. Mechanical tissues are abundant in their internal structure.

8. Starch particles are often present in the endodermal cells of xerophyte plants, that is why the endodermis here is also called starch sheath.

9. In xerophyte plants the transport tissues are completely well developed, but in them xylem is more developed than the phloem. The vessels of xylem tissue are large and long and a relatively large amount of thickening lignin is found on their walls.

10. Due to secondary growth, well-developed annual rings, cork and barks are found in xerophyte plants.

11. In the leaves of xerophyte plants, columnar columnar parenchyma and spongy parenchyma are well differentiated in the leaf mesophyll. Pillar parenchyma is more developed than spongy parenchyma, such as in Nerium, where pillar parenchyma is closer to the upper and lower epidermis and spongy parenchyma is located between these two tissues. Folded mesophyll cells are found in the needles of Pinus.

 

Rate this post
:

Related Articles

Back to top button