Article

चिठ्ठी

खो गयी वो चिठ्ठियाँ जिसमें लिखने के सलीके छुपे होते थे, कुशलता की कामना से शुरू होते थे, बडों के चरण स्पर्श पर खत्म होते थे और बीच में लिखी होती थी जिंदगी, नन्हें के आने की खबर माँ की तबियत का दर्द और पैसे भेजने का अनुनय फसलों के खराब होने की वजह कितना कुछ सिमट जाता था एक नीले से कागज में”जिसे नवयौवना भाग कर सीने से लगाती और अकेले में आंखो से आंसू बहाती माँ की आस थी पिता का संबल थी बच्चों का भविष्य थी और गाँव का गौरव थी ये चिठ्ठियां डाकिया चिठ्ठी” लायेगा कोई बाँच कर सुनायेगा. देख देख चिठ्ठी को कई कई बार छू कर चिठ्ठी को अनपढ भी एहसासों को पढ़ लेते थे. अब तो स्क्रीन पर अंगूठा दौडता हैं और अक्सर ही दिल तोडता है मोबाइल का स्पेस भर जाए तो सब कुछ दो मिनट में डिलीट होता है सब कुछ सिमट गया है 6 इंच में जैसे मकान सिमट गए फ्लैटों में जज्बात सिमट गए मैसेजों में चूल्हे सिमट गए गैसों में…

 प्रभाकर कुमार.

=========== ============= ==============

Letter

Lost those letters in which the methods of writing were hidden, used to start with wishes for success, used to end on touching the feet of the elders, and life was written in the middle, the news of the arrival of the little one, the pain of the mother’s health and the need to send money. persuasion The reason for the failure of the crops was so much reduced to a piece of blue paper that the young woman used to run to her chest and shed tears in her eyes alone. Mother’s hope, father’s strength, children’s future, and village’s pride were these letters The postman will bring the letter, someone will narrate it alive. By touching the letter many times, even illiterate people used to read the feelings. It gets deleted in a minute, and everything has been reduced to 6 inches, houses have been reduced to flats, emotions have been reduced to messages, and stoves have been reduced to gases…

 Prabhakar Kumar. 

Rate this post
:

Related Articles

Back to top button