ArticleNews

दक्षिणी ध्रुव पर उतारने वाला भारत विश्व का प्रथम देश:- प्रो. गौरी शंकर

जमुई:- इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन अर्थात इसरो ने 14 जुलाई 2023 को  चंद्रयान-3 का सफल प्रक्षेपण किया था,जो प्रक्षेपित होने के ठीक 40 वें दिन चांद के दक्षिणी ध्रुव पर  निर्धारित तिथि तथा समय पर 23 अगस्त को सॉफ्ट, सुरक्षित व सफलतापूर्वक लैंडिंग कर विश्व का प्रथम देश बन गया। इस अभूतपूर्व सफलता पर उक्त बातें केकेएम कॉलेज के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.गौरी शंकर पासवान ने कही। हमारा देश अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में लगातार इतिहास बना रहा है। विगत अप्रैल 2023 में ही 5,805 किलोग्राम वजनी 36 उपग्रह एक साथ लांच कर इसरो इतिहास रच चुका है. इसरो की इस सफलता से अब विश्व के छोटे-बड़े देश अपने अंतरिक्ष अभियानों के लिए न्यू इंडिया की ओर आकर्षित होंगे. यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बहुत ही शुभ संकेत है.

उन्होंने कहा कि शुरू शुरू में अंतरिक्ष विज्ञान के मामले में दुनिया भारत का मजाक उड़ाती थी, किंतु समय का चक्र ऐसा बदला की चंद्रयान-3 के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक लैंडिंग करते ही दुनिया खुद मजाक बन गई ।अब संसार अधिकतर देश अपने उपग्रहों के अंतरिक्ष में प्रक्षेपित करने के लिए बड़ी उम्मीदों के साथ इसरो का रुख करेंगे और भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान तथा टेक्नोलॉजी केकामयाबी का राज जानेंगे। चंद्रयान-3 की इस अद्भुत सफलता के कारण इसरो अर्थात भारत का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।

प्रो.पासवान ने कहा कि रणनीतिक एवं सामरिक महत्व के ख्याल से अंतरिक्ष अनुसंधान देश की वैज्ञानिक उन्नति का एक बहुत बड़ा मापदंड बन चुका है। अब दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र पर अंतरिक्ष चंद्रायनों को सुरक्षित और सफल लैंडिंग करने हेतु विश्व के  में होड़ मचेगी. आज भारत  ने आखिर चंद्रयान-3 को चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग करा कर अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र मे अपना दबदबा बढ़ा ही दिया. अब तक चंद्र मिशनो में सबसे ज्यादा मिशन अमेरिका रूस और चीन के इर्द-गिर्द ही केंद्रित रहा है. चंद्र अन्वेषणयान चांद पर भेजने में अमेरिका, यूके, चीन ही नहीं अन्य विकसित और विकासशील देश भी पीछे छूटना नहीं चाहेंगे। हमारे देश के वैज्ञानिकों में इतनी क्षमता व प्रतिभा है कि वे एक दिन अंतरिक्ष में अर्थात चांद पर फूल खिलाएंगे.फसले और सब्जियां उगाएंगे ही नहीं, तो अपना घर भी बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि यदि 23 अगस्त का दिन इसरो और भारतीय विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी पर गर्व करने का दिन है. चंद्रयान 3 की सफलता में 142 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाएं और दुआएं काम आई हैं. इस सफलता से अमेरिका,चीन, और रूस की होश उड़ गई है। चांद की दुर्लभ खनिज संपदा एवं अद्भुत चीजों ने पूरी दुनिया को उसका चहेता बना दिया है.

प्रभाकर मिश्रा.

======== ========== ==========

India is the first country in the world to land on the South Pole:- Prof. Gauri Shankar

Jamui:- The Indian Space Research Organization i.e. ISRO successfully launched Chandrayaan-3 on July 14, 2023, with a soft, safe, and successful landing on August 23 at the scheduled date and time on the south pole of the moon exactly on the 40th day after launch. The tax became the first country in the world. Dr. Gauri Shankar Paswan, Head of Department of Post Graduate Economics Department of KKM College said these things on this unprecedented success. Our country is continuously making history in the field of space science. In April 2023 itself, ISRO created history by launching 36 satellites weighing 5,805 kg simultaneously. With this success of ISRO, big and small countries of the world will be attracted to New India for their space missions. This is a very auspicious sign for the Indian economy.

He said that initially, the world used to make fun of India in the matter of space science, but the cycle of time changed in such a way that the world itself became a joke after the successful landing of Chandrayaan-3 on the South Pole. Will turn to ISRO with great hopes to launch in India and know the secret of the success of Indian space science and technology. Due to this amazing success of Chandrayaan-3, the name of ISRO i.e. India will be written in golden letters.

Prof. Paswan said that in terms of strategic and strategic importance, space research has become a major parameter of the country’s scientific progress. Now there will be competition in the world for safe and successful landing of spacecrafts on the southern polar region. Today, India finally increased its dominance in the field of space science by soft landing Chandrayaan-3 on the moon. So far, most of the lunar missions have been centered around America, Russia, and China. Not only America, the UK, China but also other developed and developing countries would not like to be left behind in sending lunar probes to the moon. The scientists of our country have so much potential and talent that one day they will grow flowers in space, that is, on the moon. Not only will they grow crops and vegetables, but they will also build their own houses.

He said that August 23 is a day to be proud of ISRO and Indian science and technology. The wishes and blessings of 142 crore Indians have come in handy in the success of Chandrayaan 3. This success has shocked America, China, and Russia. Moon’s rare mineral wealth and amazing things have made the whole world its favorite.

Prabhakar Mishra.

Rate this post
:

Related Articles

Back to top button