Article

वीर क्षत्राणी रुद्रमादेवी

यह एक ऐसी वीरगाथा है जो भारत के इतिहास में चार चांद लगाती है, यह गाथा है मातृशक्ति के पराक्रम की, जो भारत इतिहास के उन सुनहरे समय की गवाह है, जब भारत मे स्त्रियों को भी पुरुषो  के समान बराबर अधिकार था, वह शासन कर सकती थी. केवल यही क्यों, इससे पूर्व भी सम्राट मिहिरभोज ने स्त्रियो के हाथों में तलवार देकर उन्हें अरबो से लड़वाया था. भारत की वीर क्षत्राणियो ने अरबो को अपनी तलवार का ऐसा स्वाद चखाया की सारा अरब जगत ‘हाय अल्लाह हाय अल्लाहः’ करने लगा. कुछ ऐसी ही वीर गाथा लिखी गयी बारहवीं सदी के मध्य में, काकतीय प्रदेश  में इस बार सिंहासन पर एक पुरुष नही, बल्कि महिला विराजमान थी.

वर्ष 1259 का वह समय था जब, काकतीय वंश ने एक कन्या के हाथ में अपने राष्ट्र की सत्ता सौंप दी. उस कन्या का नाम रुद्रदेव रखा गया, यहां तक कि उस कन्या को भी ज्ञान नही था की वह पुरुष नही, महिला है. कहा जाता है कि, यूद्ध भूमि में ‘कन्या रुद्रदेव’ अपनी तलवार से हाहाकार मचा देती थी.आसपास के राजा भी उसे प्रतापी राजा समझने लगे, यहां तक कि कई राजकुमारियां भी रुद्रदेव के प्रताप की गाथा सुनकर उनपर मर मिटी थी. “काकतीय सुर्यवंशी क्षत्रियः है और उनका गोत्र भारद्वाज है” और वो खुद को ‘श्रीराम’ के वंशज कहते है. लेकिन रुद्रमादेवी के बाद यह वंश चन्द्रवंश में बदल गया था क्योकिं काकतीय वंश में कोई राजकुमार नही हुए. बताते चलें कि, रुद्रमादेवी का विवाह सोलंकी (चालुक्य) नरेश वीरभद्र के साथ हुआ था जो कि एक चन्द्रवंशी कुल था.

चालुक्य सोलंकी खुद को अर्जुन का वंशज कहते है. वर्तमान में  निजाम की जो राजधानी है, वहीं काकतीय प्रदेश था, तुगलक के काल मे रुद्रमादेवी के पुत्र प्रतापरुद्र तुगलक से हार गए थे, उसके बाद इस प्रदेश पर मुसलमानो का अधिकार हो गया. रुद्रमादेवी, रुद्रदेव बनकर जब सिंहासन पर विराजमान हुई थी, तो उनके समक्ष संकटो की भरमार थी, सामंत अपने आप को स्वतंत्र करने के प्रयास में थे वहीँ, दूसरी ओर दिल्ली का सुल्तान भी उनके वैभवशाली राज्य पर नजर गढ़ाए बैठा था. चौदह वर्ष की रुद्रमादेवी ने बड़ी कठोरता से विद्रोह को दबाया, और  राज्य में शांति की स्थापना की लेकिन, अभी भी संकट टला नही था, मुसलमान सुल्तान काल की भांति मुँह फाड़े एक ही बार मे काकतीय प्रदेश को निगल जाने की ताक में था लेकिन, सुल्तान के रुद्रमादेवी पर जितने आक्रमण हुए, हर बार उसे मुँह की खानी पड़ी.

इसी बीच रुद्रमादेवी ने शक्तिशाली चोल साम्राज्य को उखाड़कर उसे अपने अधीन कर लिया. आंध्र और  तमिलनाडु की सीमा पर लगते कई प्रदेशों को जीतकर  रुद्रमादेवी ने एक विशाल साम्राज्य स्थापित कर दिया. उनकी मृत्यु के बाद उनके पुत्र रुद्रप्रताप पर सुल्तानों के बार बार आक्रमण होने कर कारण यह राज्य कमजोर पड़ गया, ओर अंत मे रुद्रप्रताप हार गए उसके कुछ समय बाद इस राज्य का भी पतन हो गया.

========== ============= ==============

This is such a heroic story that makes four moons in the history of India, this is the story of the bravery of mother power, which is the witness of those golden times in the history of India when women in India had equal rights like men, they ruled Could have Why only this, even before this, Emperor Mihirbhoj had given swords in the hands of women and made them fight with Arabs. The brave warriors of India made the Arabs taste their swords in such a way that the whole Arab world started chanting ‘Hay Allah Hay Allah’. Some such heroic saga was written in the middle of the twelfth century, this time in the Kakatiya region, not a man, but a woman was sitting on the throne.

The year 1259 was the time when the Kakatiya dynasty handed over the power of its nation to a girl child. That girl was named Rudradev, even that girl did not know that she is not a man, but a woman. It is said that ‘Kanya Rudradev’ used to create a hue and cry with her sword on the battlefield. They started considering him a glorious king, and even many princesses fell in love with him after hearing about the saga of Rudradev’s glory. “Kakatiyas are Suryavanshi Kshatriyas and their gotra is Bhardwaj” and they call themselves descendants of ‘Shriram’. But after Rudramadevi, this dynasty was changed into Chandravansh because there were no princes in the Kakatiya dynasty. Let us tell you that, Rudramadevi was married to Solanki (Chalukya) King Virbhadra who was a Chandravanshi clan.

Chalukya Solanki calls himself a descendant of Arjuna. Presently the capital of the Nizam was the Kakatiya region, during the time of Tughlaq Rudramadevi’s son Prataparudra was defeated by Tughlaq, and after that, the Muslims got the right over this region. When Rudramadevi sat on the throne as Rudradev, there were many problems in front of her, while the feudal lords were trying to free themselves, on the other hand, the Sultan of Delhi was also keeping an eye on her glorious kingdom. Fourteen-year-old Rudramadevi suppressed the rebellion with great harshness and established peace in the state, but still, the crisis was not averted, as in the Muslim Sultan period, it was trying to swallow the Kakatiya region at once, but, All the attacks that Sultan had on Rudramadevi, she had to face every time.

Meanwhile, Rudramadevi uprooted the powerful Chola kingdom and brought it under her control. Rudramadevi established a huge empire by conquering many territories bordering Andhra and Tamil Nadu. After his death, his son Rudrapratap was attacked repeatedly by the Sultans, this state became weak, and in the end, Rudrapratap was defeated, after some time this state also collapsed.

Prabhakar Kumar.

Rate this post
:

Related Articles

Back to top button