Education

टैलेंट सर्च प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होते हुए छात्र

बिहार सरकार ने गरीब छात्र और छात्रों एवं शिक्षको को बड़वा देने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आज दिनांक 1 सितंबर 2024 को कक्षा 6 से 12 के लिए राज्य के 93 परीक्षा केंद्र पर टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंसेज 2023 की प्रतियोगिता परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न हुआ। पटना जिला में कुल 8 परीक्षा केंद्र पर प्रतियोगिता परीक्षा निर्धारित था।

छात्रों को पूछे जाने पर बताया कि प्रश्न पत्र सामान्य से ज्यादा कठिन थे। पंजीकृत 77637 छात्रों में परीक्षा केंद्र पर उपस्थित सामान्य रूप से कम पाई गई। पटना जिले से प्रतियोगिता परीक्षा में 1377 सम्मिलित होने वाले छात्रों में कक्षा 6 से 231, कक्षा 7 से 272, कक्षा 8 से 290,  कक्षा 9 से 334 , कक्षा 10 कक्षा 102, कक्षा 11 से 103 एवं कक्षा 12 से 45 हैं ।

 

डॉ विजय कुमार, संयोजक टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल  साइंसेज 2023 सह विभागाध्यक्ष गणित विभाग कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस पटना ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में गणित की फोबिया को दूर करना,  पुरुस्कृत करना एवं प्रशिक्षण दिया जाना है। इसमें कुल 1253 छात्रों का चयन किया जाएगा। इन सभी चयनित छात्रों को पुरस्कृत एवं प्रशिक्षण दिया जाना है।

प्रो. के.सी सिंहा, पूर्व कुलपति नालंदा खुला विश्वविद्यालय साइंसेज सह अध्यक्ष टीएसटीएमएस ने बताया कि विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्रों को शिक्षा विभाग से प्रशिक्षण हेतु सहयोग लिया जाएगा।

देखा जाए तो छात्र और छात्रों में अपनी प्रतिभा और सम्मान पाने के लिए सर्च टेस्ट मैथमेटिकल में बड़ कर इस परीक्षा में सफल होने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और अपना इस परीक्षा में सफल होने जी जान लगा दी। प्रभाकर कुमार

Rate this post
:

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!