News

आवासीय प्रशिक्षण…

मैथमेटिकल सोसायटी के संयोजक सह ससंयुक्त सचिव बिहार डॉ. विजय कुमार ने बताया कि, श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स-2022 एवं सी.वी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2023 मे चयनित छात्रों का आईआईटी, पटना में 16 जून 2023 से 15 जुलाई 2023 तक आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन बिहार सरकार के संयुक्त तत्वाधान में इंस्ट्रक्शनल स्कूल फॉर मैथमेटिकल साइंस 2023 के अंतर्गत किया जा रहा है.

डॉ. कुमार ने बताया कि, इस कार्यक्रम में कक्षा 09 -12 के 866 छात्रों एवं कक्षा 06 – 08  के 557 छात्रों को भाग लेना है. उन्होंने बताया कि, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले चयनित सभी छात्रों का सहमति पत्र भी लिया जाएगा. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आईआईटी एवं देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के शिक्षक के द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा. डॉ. कुमार ने बताया कि, इस प्रशिक्षण शिविर में गणितीय प्रशिक्षण के अलावा योगाभ्यास, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विज्ञान के अवधारणाओं के बारे में भी बताया जाएगा.

डॉ. कुमार ने बताया कि, इस प्रशिक्षण में कक्षा 09 -12 के छात्रों का दिनांक 16 – 30 जून 2023 एवं कक्षा  06 – 08 के छात्रों का प्रशिक्षण 01 – 15 जुलाई 2023 तक दिया जाना है. उन्होंने बताया कि, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों आवास के साथ-साथ भोजन की निःशुल्क व्यव्स्था है. उन्होंने बताया कि, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की वित्तीय सहायता शिक्षा विभाग  बिहार सरकार द्वारा की गई है.

:

Related Articles

Back to top button