26 जनवरी को मनाया जाने वाला गणतंत्र दिवस, भारत के लिए एक विशेष दिन है. इस दिन हम अपने देश के संविधान को लागू करने और एक गणतंत्र राष्ट्र बनने का जश्न मनाते हैं. ज्ञात है कि, 15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली थी, लेकिन देश के पास अपना संविधान नहीं था. संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को संविधान को अपनाया और 26 जनवरी 1950 को इसे लागू किया गया. इसीलिए 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. गण का अर्थ होता है लोग और तंत्र का अर्थ होता है सिस्टम ( व्यवस्था या प्रणाली ) या यूँ कहें कि लोगों का शासन.
होस्ट: – अंजनी भास्कर
अतिथि:- डॉ. मिनाक्षी स्वराज.
Video Link: – https://youtu.be/YmUU7S93rJY