News

याद आते वो पल-179.

  1. भारत सरकार अधिनियम 1858 पारित: – आज ही के दिन वर्ष 1858 को भारत सरकार अधिनियम 1858 पारित हुआ था. इस अधिनियम के तहत भारत के गवर्नर जनरल का नाम बदलकर ‘भारत का वाइसराय’ कर दिया गया था. बताते चलें कि, भारत के पहले वाइसराय लॉर्ड कैनिंग (Lord Canning) थे.
  2. कथावाचक एवं हिन्दी साहित्यकार रामकिंकर उपाध्याय: – आज ही के दिन वर्ष 1924 में कथावाचक एवं हिन्दी साहित्यकार रामकिंकर उपाध्याय का जन्म मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में हुआ था. इनकी शिक्षा-दीक्षा जबलपुर व काशी में हुई थी. बाल्यावस्था से ही इनकी मेधा शक्ति इतनी विकसित थी कि क्लिष्ट एवं गम्भीर लेखन, देश-विदेश का विशद साहित्य अल्पकालीन अध्ययन में ही स्मृति पटल पर अमिट रूप से अंकित हो जाता था. आचार्य रामकिंकर उपाध्याय उच्च कोटि के संत थे साथ ही उन्हें ज्ञान-विज्ञान पथ में जितनी गहरी पैठ थी, उतना ही प्रबल पक्ष भक्ति साधना का उनके जीवन में प्रदर्शित होता था.
  3. चित्रकार दीनानाथ भार्गव: – आज ही के दिन वर्ष 1927 में चित्रकार दीनानाथ भार्गव का जन्म मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई में हुआ था. वो शांति निकेतन के कला गुरु नन्दलाल बोस के प्रिय शिष्यों में एक थे. बताते चलें कि, बोस ने ही उन्हें भारतीय संविधान की पांडुलिपि पृष्ठों को डिजाइन करने वाली टीम में चुना था. उन्होंने संविधान निर्माण के दौरान अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था. चित्रकारी और कलाकृति में माहिर दीनानाथ भार्गव उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की साड़ियां भी डिजाइन करते थे.
  4. शायर अब्दुल क़ावी देसनावी: – आज ही के दिन वर्ष 1930 में उर्दू भाषा के लेखक व शायर अब्दुल क़ावी देसनावी का जन्म बिहार राज्य के नालंदा जिले के तहत ब्लॉक अस्थवान अस्थावां के देसान गांव में हुआ था. इनके पिता का नाम मोहम्मद सईद रजा था. .. की प्रारम्भिक शिक्षा आरा से हुई थी. उन्होंने आगे की पढ़ाई सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई से पूरी की थी. वर्ष 1961 में सैफिया पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में उर्दू विभाग में प्राध्यापक बन गए.
  5. 29वें मुख्य न्यायाधीश आदर्श सेन आनंद: – आज ही के दिन वर्ष 1936 में 29वें मुख्य न्यायाधीश आदर्श सेन आनंद का जन्म हुआ था. आदर्श सेन आनंद भारत के 29वें मुख्य न्यायाधीश थे जिनका कार्यकाल 10 अक्टूबर 1998 से 31 अक्टूबर 2001 तक था. न्यायमूर्ति आदर्श सेन आनंद ने एक पुस्तक भी लिखी थी- ‘द कांस्टीट्यूशन ऑफ जम्मू एंड कश्मीर इट्स डिवेलपमेंट एंड कमेंट्स’.
  6. 35वें मुख्य न्यायाधीश रमेश चंद्र लहोटी: – आज ही के दिन वर्ष 1940 में 35वें मुख्य न्यायाधीश रमेश चंद्र लहोटी का जन्म मध्य प्रदेश के गुना जिले में हुआ था. न्यायमूर्ति लाहोटी का कार्यकाल एक जून 2004 से एक नवंबर 2005 तक था.
  7. उपन्यासकार और कवयित्री प्रभा खेतान: – आज ही के दिन वर्ष 1942 में उपन्यासकार और कवयित्री प्रभा खेतान का जन्म हुआ था. उन्होंने कोलकाता विश्वविद्यालय से दर्शन शास्त्र में एम.ए की डिग्री हासिल की और ‘ज्यां पॉल सार्त्र के अस्तित्त्ववाद’ पर पीएचडी की उपाधि हासिल की. उन्होंने 12 वर्ष की उम्र से ही अपनी साहित्य यात्रा की शुरुआत कर दी थी और उनकी पहली रचना (कविता) सुप्रभात में छपी थी. उन्हें कलकत्ता चैंबर ऑफ कॉमर्स की एकमात्र महिला अध्यक्ष होने का गौरव प्राप्त था. वे केन्द्रीय हिन्दी संस्थान की सदस्या थीं.
  8. पहला भाप इंजन: – आज ही के दिन वर्ष 1950 में भारत में पहला भाप इंजन चितरंजन रेल कारखाने में बनाया गया था. बताते चलें कि, वर्ष 1971 से भाप इंजनों का निर्माण पूरी तरह बंद कर दिया गया और यहाँ डीजल इंजन बनाए जाने लगा था.
  9. कर्नाटक राज्य की स्थापना: – आज ही के दिन वर्ष 1956 में कर्नाटक राज्य की स्थापना की गई थी.
  10. मध्य प्रदेश राज्य का गठन:- आज ही के दिन वर्ष 1956 में भाषा के आधार पर मध्य प्रदेश राज्य का गठन किया गया था.
  11. केन्द्र शासित राज्य: – आज ही के दिन वर्ष 1956 में राजधानी दिल्ली केन्द्र शासित राज्य बनाया गया था.
  12. केरल राज्य की स्थापना: – आज ही के दिन वर्ष 1956 में केरल राज्य की स्थापना की गई थी.
  13. आंध्र प्रदेश राज्य की स्थापना: – आज ही के दिन वर्ष 1956 में आंध्र प्रदेश राज्य की स्थापना की गई थी.
  14. चंडीगढ़ राज्य की स्थापना: – आज ही के दिन वर्ष 1966 में चंडीगढ़ राज्य की स्थापना की गई थी.
  15. हरियाणा राज्य की स्थापना: – आज ही के दिन वर्ष 1966 में हरियाणा राज्य की स्थापना की गई थी.
  16. अभिनेत्री एवं पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय: – आज ही के दिन वर्ष 1973 में अभिनेत्री एवं पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय का जन्म मैंगलूर, कर्नाटक में हुआ था. उनके पिता का नाम कृष्णराज राय जो पेशे से मरीन इंजीनियर है और माता का नाम वृंदा राय है जो एक लेखिका हैं. ऐश्वर्या की प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में हुई थी. उन्होंने आगे की पढ़ाई शांता-क्रूज स्थित आर्य विद्या मंदिर और बाद में डी जी रुपारेल कालेज, माटूंगा में पढा़ई की. ऐश्वर्या ने मिस वर्ल्ड का ख़िताब वर्ष 1994 में जीता था. ऐश्वर्या ने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत तमिल फिल्म से की थी. उन्होंने हिंदी फिल्मों की शुरुआत ‘हम दिल दे चुके सनम’ से की थी. ऐश्वर्या राय को दो फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया वहीँ उन्हें वर्ष 2009 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.
  17. अभिनेत्री रूबी भाटिया: – आज ही के दिन वर्ष 1973 में अभिनेत्री रूबी भाटिया का जन्म अलबामा, संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था. उनके पिता का नाम हरबंस भाटिया है और माता का नाम प्रेमलता भाटिया है. उनका पालन-पोषण टोरंटो के एक उपनगर अजाक्स, ओंटारियो में हुआ था. रूबी की प्रारम्भिक शिक्षा आर्कबिशप डेनिस ओ’कॉनर कैथोलिक हाई स्कूल से की थी. रूबी ने वर्ष 1993 में मिस इंडिया कनाडा प्रतियोगिता जीती और वर्ष 1994 में भारत आकर उन्होंने फेमिना मिस इंडिया में भाग लिया था. उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी. रूबी भाटिया ने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत वर्ष 2003 में फिल्म ‘मैं प्रेम की दीवानी हूँ’ से की थी.
  18. छत्तीसगढ़ राज्य का गठन: – आज ही के दिन वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ था. 

========== ========== ===========

Remember Those Moments-179.

  1. Government of India Act 1858 passed: – On this day in the year 1858, the Government of India Act 1858 was passed. Under this Act, the name of the Governor General of India was changed to ‘Viceroy of India’. Let us tell you that the first Viceroy of India was Lord Canning.
  2. Storyteller and Hindi litterateur Ramkinkar Upadhyay: – On this day in the year 1924, storyteller and Hindi litterateur Ramkinkar Upadhyay was born in Jabalpur city of Madhya Pradesh. His education was in Jabalpur and Kashi. His intellectual power was so developed right from his childhood that complex and serious writings and detailed literature of India and abroad got indelibly imprinted on his memory even in a short period of study. Acharya Ramkinkar Upadhyaya was a saint of high order and the deeper he had in the path of knowledge and science, the stronger the aspect of devotional practice was reflected in his life.
  3. Painter Dinanath Bhargava: – On this day in the year 1927, painter Dinanath Bhargava was born in Multai, Betul district of Madhya Pradesh. He was one of the favorite disciples of art guru Nandlal Bose of Shanti Niketan. Let us tell you that it was Bose who selected him in the team that designed the manuscript pages of the Indian Constitution. He made his important contribution during the making of the Constitution. Dinanath Bhargava, an expert in painting and artwork, also used to design the sarees of the then Prime Minister Indira Gandhi.
  4. Poet Abdul Qavi Desnavi: – On this day in the year 1930, Urdu language writer and poet Abdul Qavi Desnavi was born in Desan village of Block Asthawan under Nalanda district of Bihar state. His father’s name was Mohammad Saeed Raza. Desnavi had his primary education from Arrah. He completed his further studies from St. Xavier’s College, Mumbai. In the year 1961, Saifia became a professor in the Urdu department of Post Graduate College.
  5. 29th Chief Justice Adarsh Sen Anand: – On this day in the year 1936, 29th Chief Justice Adarsh Sen Anand was born. Adarsh Sen Anand was the 29th Chief Justice of India, whose tenure was from 10 October 1998 to 31 October 2001. Justice Adarsh Sen Anand had also written a book – ‘The Constitution of Jammu and Kashmir Its Development and Comments’.
  6. 35th Chief Justice Ramesh Chandra Lahoti: – On this day in the year 1940, 35th Chief Justice Ramesh Chandra Lahoti was born in Guna district of Madhya Pradesh. Justice Lahoti’s tenure was from June 1, 2004 to November 1, 2005.
  7. Novelist and poetess Prabha Khaitan: – On this day in the year 1942, novelist and poetess Prabha Khaitan was born. He obtained an MA degree in Philosophy from the University of Kolkata and a PhD on ‘Jean-Paul Sartre’s Existentialism’. He started his literary journey at the age of 12 and his first work (poem) was Good Morning. Was printed in. She had the distinction of being the only woman president of the Calcutta Chamber of Commerce. She was a member of the Central Hindi Institute.
  8. First Steam Engine: – On this day in the year 1950, the first steam engine in India was built in Chittaranjan Railway Factory. Let us tell you that from the year 1971, the manufacturing of steam engines was completely stopped and diesel engines started being manufactured here.
  9. Establishment of Karnataka State: – On this day in the year 1956, Karnataka State was established.
  10. Formation of Madhya Pradesh state:- On this day in the year 1956, Madhya Pradesh state was formed on the basis of language.
  11. Union Territory: – On this day in the year 1956, the capital Delhi Union Territory was created.
  12. Establishment of Kerala State: – On this day in the year 1956, Kerala State was established.
  13. Establishment of Andhra Pradesh state: – On this day in the year 1956, Andhra Pradesh state was established.
  14. Establishment of Chandigarh State: – On this day in the year 1966, Chandigarh State was established.
  15. Establishment of Haryana State:- On this day in the year 1966, Haryana State was established.
  16. Actress and former Miss World Aishwarya Rai: – On this day in the year 1973, actress and former Miss World Aishwarya Rai was born in Mangalore, Karnataka. Her father’s name is Krishnaraj Rai, who is a marine engineer by profession and mother’s name is Vrinda Rai, who is a writer. Aishwarya’s primary education was in Hyderabad, Andhra Pradesh. He studied further at Arya Vidya Mandir, Santa Cruz and later at DG Ruparel College, Matunga. Aishwarya won the Miss World title in the year 1994. Aishwarya started her acting career with Tamil films. He started Hindi films with ‘Hum Dil De Chuke Sanam’. Aishwarya Rai was honored with two Filmfare Awards and she was honored with Padma Shri by the Government of India in the year 2009.
  17. Actress Ruby Bhatia: – On this day in the year 1973, actress Ruby Bhatia was born in Alabama, United States. His father’s name is Harbans Bhatia and mother’s name is Premlata Bhatia. He was raised in Ajax, Ontario, a suburb of Toronto. Ruby received her primary education from Archbishop Dennis O’Connor Catholic High School. Ruby won the Miss India Canada contest in the year 1993 and after coming to India in the year 1994, she participated in Femina Miss India. He started his career from television. Ruby Bhatia started her acting career in the year 2003 with the film ‘Main Prem Ki Deewani Hoon’.
  18. Formation of Chhattisgarh state: – On this day in the year 2000, Chhattisgarh state was formed.
Rate this post
:

Related Articles

Back to top button