News

याद आते वो पल-98.

  1. पिट्स इंडिया विधेयक:-आज ही के दिन वर्ष 1773 में भारत में प्रशासनिक सुधारों के लिए पिट्स इंडिया विधेयक ब्रिटिश संसद में पेश हुआ था. बताते चलें कि, इस विधेयक का उद्देश्य रेगुलेटिंग एक्ट की कमियों को दूर करना था. इस एक्ट के तहत ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी को पहली बार ब्रिटिश सरकार के नियंत्रण में लाया गया था.
  2. वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर:- आज ही के दिन वर्ष 1795 में वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर का निधन हुआ था.
  3. अंग्रेज़ी और बंगला भाषा के लेखक:- आज ही के दिन वर्ष 1848 में अंग्रेज़ी और बंगला भाषा के लेखक रमेश चन्द्र दत्त का जन्म कलकत्ता (वर्तमान कोलकाता) में एक कायस्थ परिवार में हुआ था. इनके पिता का नाम इसम चन्द्र दत्त और माता का नाम ठकमणि है. अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद इन्होंने इंग्लैंड जाकर ‘आई.सी.एस.’ की परीक्षा पास की और अनेक उच्च प्रशासनिक पदों पर कार्य किया. दत्त ने अंग्रेज़ी भाषा में भारतीय संस्कृत और इतिहास पर 14 स्तरीय ग्रंथों की रचना की.
  4. राजनीतिज्ञ गंगाप्रसाद वर्मा:- आज ही के दिन वर्ष 1863 में राजनीतिज्ञ गंगाप्रसाद वर्मा का जन्म उत्तर प्रदेश के हरदोई ज़िले में एक सम्पन्न खत्री परिवार में हुआ था. उन्होंने अरबी और फ़ारसी की शिक्षा प्राप्त करने के बाद वे लखनऊ के केनिंग कॉलेज में भर्ती हुए थे. गंगाप्रसाद पर स्वामी रामतीर्थ का बहुत प्रभाव था साथ ही मालवीय जी, लाला लाजपत राय, एनी बेसेंट आदि से भी वे प्रभावित थे. वर्ष 1883 में ‘एडवोकेट’ नामक द्वि-साप्ताहिक पत्र का सम्पादन करके अपना सार्वजनिक जीवन प्रारम्भ किया था. गंगाप्रसाद आधुनिक लखनऊ नगर के निर्माता भी माने जाते हैं.
  5. क्रांतिकारी नरेन्द्र मोहन सेन:- आज ही के दिन वर्ष 1887 में क्रांतिकारी नरेन्द्र मोहन सेन का जन्म ब्रिटिश शासन के दौरान पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था.
  6. अभिनेत्री वैजयंती माला:- आज ही के दिन वर्ष 1936 में अभिनेत्री वैजयंती माला का जन्म मद्रास, तमिलनाडु के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम ए. डी. रमन है और माता का नाम वसुंधरा देवी जो तमिल फ़िल्मों की एक प्रमुख नायिका रही हैं. ज्ञात है कि, वैजयंती माला अपनी सफलता का श्रेय अपनी नानी यदुगिरी देवी को देती हैं, जिन्होंने उनका पालन-पोषण करने के साथ उन्हें नृत्य की शिक्षा भी दिलाई जो बाद में उनके कैरियर का आधार बना था. वैजयंती ने पाँच साल की उम्र में पहला स्टेज शो किया था. दक्षिण सिनेमा से हिन्दी सिनेमा में सबसे पहले सफल होने वाली अभिनेत्रियों में वैजयंती माला का नाम सबसे ऊपर आता है. उन्होंने ऐसे मानक स्थापित किए, जिस पर चलकर आज की नायिकाएं खुद को सफल बनाने की कोशिश करती हैं. एक शास्त्रीय नृत्यांगना की छवि के साथ वैजयंती माला ने हिन्दी फ़िल्मों में नायिका के नृत्य को अहम बना दिया साथ ही उन्होंने हिंदी सिनेमा में ऊँचाइयों को छुआ. वैजयंती माला ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत फिल्म बहार से की थी. वर्ष 1956 में फ़िल्म ‘देवदास’ के लिए पहली बार वैजयंती माला को सर्वश्रेष्ठ सहअभिनेत्री का फ़िल्मफेयर पुरस्कार मिला था.
  7. महिला क्रांतिकारी भीकाजी कामा:- आज ही के दिन वर्ष 1936 में महिला क्रांतिकारी भीकाजी कामा का निधन बॉम्बे, ब्रिटिश भारत में हुआ था.
  8. भारत में निर्मित पहले विमान हिंदुस्तान ट्रेनर 2: – आज ही के दिन वर्ष 1951में भारत में निर्मित पहले विमान हिंदुस्तान ट्रेनर 2 ने पहली उड़ान भरी थी. दो सीट वाले इस विमान का भारतीय वायु सेना और नौ सेना के लिए उत्पादन 1953 में शुरू हुआ था.
  9. अभिनेत्री योगिता बाली:- आज ही के दिन वर्ष 1952 में अभिनेत्री योगिता बाली का जन्म महाराष्ट्र के पंजाबी परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम जसवंत और मां का नाम हरदर्शन कौर था साथ ही मशहूर निर्देशक आदित्य राज कपूर और निर्माता कंचन खेतान देसाई योगिता बाली के चचेरे भाई हैं. योगिता ने अपनी शिक्षा कोलकाता विश्वविद्यालय से पूरी की थी. योगिता ने वर्ष 1976 में बॉलीवुड के लोकप्रिय संगीतकार और अभिनेता किशोर कुमार से विवाह कर किशोर कुमार की तीसरी पत्नी बनी थी. वर्ष 1978 में योगिता और किशोर में तलाक हो गया था. उसके बाद योगिता ने वर्ष 1979 में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से विवाह कर ली थी. योगिता ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत वर्ष 1971 में आई फिल्म ‘परवाना’ से की थी और उनकी आखरी फिल्म वर्ष 1989 में रिलीज़ हुई ‘आख़िरी बदला’ थी.
  10. राष्ट्रीय राजमार्ग विधेयक:- आज ही के दिन वर्ष 1956 में राष्ट्रीय राजमार्ग विधेयक लोकसभा में विधेयक पारित किया गया था.
  11. अभिनेत्री केतकी दवे:- आज ही के दिन वर्ष 1960 में अभिनेत्री केतकी दवे का जन्म बॉम्बे (मुंबई) में हुआ था.उन्होंने हिंदी कैरियर की शुरुआत फिल्म कल हो ना हो से की थी. उन्होंने 75 से अधिक गुजराती फ़िल्मों में काम किया है.
  12. अभिनेत्री अपरा मेहता:- आज ही के दिन वर्ष 1960 में अभिनेत्री अपरा मेहता का जन्म मुंबई में हुआ था. अपरा ने अपनी पहचान क्योंकि सास भी कभी बहू थी नामक धारावाहिक से बनाई थी.
  13. अभिनेत्री अनीता राज:- आज ही के दिन वर्ष 1962 में अभिनेत्री अनीता राज का जन्म मुंबई में हुआ था. उनके पिता का नाम जगदीश राज खुराना था, जो कि बॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेता थे वहीं, अनीता का भाई बॉबी राज जो कि एक पटकथा लेखक हैं और उनकी एक बहन है जिनका नाम रूपा मल्होत्रा है. अनीता ने वर्ष 1986 में फिल्म निर्देशक सुनील हिंगोरानी से विवाह किया था. अनीता ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत वर्ष 1982 में फिल्म प्रेम गीत से की थी जो कि बहुत सफल हुई, जिसके बाद वह रातों-रात एक स्टार बन गई थी. उन्होंने फिल्मों के अलावा कई टीवी सीरियलो में भी काम किया है.
  14. अभिनेत्री श्रीदेवी:- आज ही के दिन वर्ष 1963 में अभिनेत्री श्रीदेवी का जन्म तमिलनाडु के शिवकाशी में हुआ था. श्रीदेवी के पिता का नाम अय्यप्पन यंगर और उनकी माता का नाम राजेश्वरी यंगर था. श्रीदेवी को बचपन से ही अभिनय से बहुत लगाव था इसी कारण उन्होंने बहुत ही कम उम्र में ही अपने कैरियर की शुरुआत फिल्म थुनविन से की थी. नन्हीं श्रीदेवी को मलयालम मूवी ‘पूमबत्ता’ (1971) के लिए ‘केरला स्टेट फिल्म अवार्ड’ से सम्मानित किया गया था. श्रीदेवी ने अपने फ़िल्म कैरियर की शुरुआत साल 1979 में हिंदी फिल्म ‘सोलहवां सावन’ से की थी लेकिन, श्रीदेवी को बॉलीवुड में पहचान फिल्म 1983 में आई फिल्म ‘हिम्मतवाला’ से मिली थी. वर्ष 1977 में श्रीदेवी को फिल्म “16 वायथिनइल” के लिए फिल्म फेयर स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया था. श्रीदेवी को वर्ष 2013 में भारत सरकार द्वारा “पद्मश्री” अवार्ड देकर सम्मानित किया गया था.
  15. अभिनेता गजानन जागीरदार:- आज ही के दिन वर्ष 1988 में अभिनेता गजानन जागीरदार का निधन मुंबई में हुआ था.
  16. सफल परीक्षण:- आज ही के दिन वर्ष 2008 में भारत ने मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्वर (एमबीआरएल) वीपन सिस्टम पिनाक का सफल परीक्षण किया था.
  17. अर्थशास्त्री व रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर चक्रवर्ती संगराजन:- आज ही के दिन वर्ष 2008 में अर्थशास्त्री व रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर चक्रवर्ती संगराजन को राज्यसभा के लिए नामित किया गया था.
  18. टाटा स्टील:- आज ही के दिन वर्ष 2008 में विश्व की प्रमुख इस्पात कंपनी टाटा स्टील ने वियतनाम में संयुक्त रूप से इस्पात परिसर के निर्माण के लिए वहाँ की दो प्रमुख कंपनियों के साथ समझौता किया था.

========== ========== ===========

Remember those moments-98.

  1. Pitt’s India Bill: – On this day in the year 1773, the Pitt’s India Bill was introduced in the British Parliament for administrative reforms in India. Let us tell that the purpose of this bill was to remove the shortcomings of the Regulating Act. Under this act, the British East India Company was brought under the control of the British Government for the first time.
  2. Veeraangana Ahilyabai Holkar:- On this day in the year 1795, Veeraangana Ahilyabai Holkar passed away.
  3. English and Bangla language writers: – On this day in the year 1848, English and Bengali language writer Ramesh Chandra Dutt was born in Calcutta (present-day Kolkata) in a Kayastha family. His father’s name is Isam Chandra Dutt and his mother’s name is Thakmani. After completing his education, he went to England and did ‘ICS’. Passed the examination and worked in many high administrative posts. Dutt composed 14 standard texts on Indian Sanskrit and history in the English language.
  4. Politician Gangaprasad Verma:- On this day in the year 1863, politician Gangaprasad Verma was born in a prosperous Khatri family in the Hardoi district of Uttar Pradesh. After receiving Arabic and Persian education, he was admitted to Canning College in Lucknow. Swami Ramteerth had a lot of influence on Gangaprasad, as well as was influenced by Malviya ji, Lala Lajpat Rai, Annie Besant, etc. In the year 1883, he started his public life by editing a bi-weekly paper named ‘Advocate’. Gangaprasad is also considered the creator of modern Lucknow city.
  5. Revolutionary Narendra Mohan Sen:- On this day in the year 1887, revolutionary Narendra Mohan Sen was born in Jalpaiguri, West Bengal during British rule.
  6. Actress Vyjayanthi Mala:- On this day in the year 1936, actress Vyjayanthi Mala was born in a Brahmin family in Madras, Tamil Nadu. His father’s name is A. D. Raman and his mother’s name is Vasundhara Devi who has been a leading heroine in Tamil films. It is known that Vaijayanti Mala gives the credit for her success to her maternal grandmother Yadugiri Devi, who brought her up and taught her dance, which later became the basis of her career. Vyjayanthi did her first stage show at the age of five. Vyjayanti Mala’s name comes first among the first successful actresses from South cinema to Hindi cinema. He set such standards, following which today’s heroines try to make themselves successful. With the image of a classical dancer, Vyjayanti Mala made the heroine’s dance important in Hindi films, as well as she touched heights in Hindi cinema. Vyjayanti Mala started her film career with the film Bahaar. In the year 1956, for the film ‘Devdas’, Vyjayanthimala received the Filmfare Award for Best Supporting Actress for the first time.
  7. Female revolutionary Bhikaji Cama:- On this day in the year 1936, female revolutionary Bhikaji Cama died in Bombay, British India.
  8. Hindustan Trainer 2, the first aircraft made in India: – On this day in the year 1951, the first aircraft made in India, Hindustan Trainer 2 took its first flight. Production of this two-seat aircraft for the Indian Air Force and Navy began in 1953.
  9. Actress Yogita Bali:- On this day in the year 1952, actress Yogita Bali was born in a Punjabi family in Maharashtra. His father’s name was Jaswant and his mother’s name was Hardarshan Kaur, as well as famous director Aditya Raj Kapoor and producer Kanchan Khaitan Desai are Yogita Bali’s cousins. Yogita completed her education at Calcutta University. Yogita married Bollywood’s popular musician and actor Kishore Kumar in the year 1976 and became the third wife of Kishore Kumar. In the year 1978, Yogita and Kishore got divorced. After that Yogita married actor Mithun Chakraborty in the year 1979. Yogita started her film career with the film ‘Parwana’ in the year 1971 and her last film was ‘Aakhri Badla’ released in the year 1989.
  10. National Highway Bill: – On this day in the year 1956, the National Highway Bill was passed in the Lok Sabha.
  11. Actress Ketki Dave:- On this day in the year 1960, actress Ketki Dave was born in Bombay (Mumbai). She started her Hindi career with the film Kal Ho Naa Ho. He has worked in more than 75 Gujarati films.
  12. Actress Apara Mehta: – On this day in the year 1960, actress Apara Mehta was born in Mumbai. Apara made her mark with the serial Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi.
  13. Actress Anita Raj:- On this day in the year 1962, actress Anita Raj was born in Mumbai. Her father’s name was Jagdish Raj Khurana, who was a famous Bollywood actor, while Anita’s brother, Bobby Raj, is a screenwriter and she has a sister named Roopa Malhotra. Anita married film director Sunil Hingorani in the year 1986. Anita started her film career in the year 1982 with the film Prem Geet which was very successful, after which she became a star overnight. Apart from films, he has also worked in many TV serials.
  14. Actress Sridevi: – On this day in the year 1963, actress Sridevi was born in Sivakasi, Tamil Nadu. Sridevi’s father’s name was Ayyappan Yanger and her mother’s name was Rajeshwari Yanger. Sridevi was very fond of acting since childhood, which is why she started her career at a very young age with the film Thunavin. Little Sridevi was awarded the ‘Kerala State Film Award’ for the Malayalam movie ‘Poombatta’ (1971). Sridevi started her film career in the year 1979 with the Hindi film ‘Sixteenth Sawan’ but, Sridevi got recognition in Bollywood from the 1983 film ‘Himmatwala’. In the year 1977, Sridevi was awarded the Filmfare Special Award for the film “16 Vaythinile”. Sridevi was honored with the “Padma Shri” award by the Government of India in the year 2013.
  15. Actor Gajanan Jagirdar: – On this day in the year 1988, actor Gajanan Jagirdar passed away in Mumbai.
  16. Successful Test: – On this day in the year 2008, India successfully tested the Multi-Barrel Rocket Launcher (MBRL) Weapon System Pinaka.
  17. Economist and former Reserve Bank Governor Chakraborty Sangrajan:- On this day in the year 2008, Chakraborty Sangrajan, economist and former Governor of Reserve Bank, was nominated to the Rajya Sabha.
  18. Tata Steel: – On this day in the year 2008, Tata Steel, the world’s leading steel company, signed an agreement with two major companies there for joint construction of a steel complex in Vietnam.
Rate this post
:

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button