News

याद आते वो पल-87.

  1. मीर कासिम से युद्ध:- आज ही के दिन वर्ष 1763 में मुर्शिदाबाद पर कब्जा करने के बाद ब्रिटिश सेना का पश्चिम बंगाल के गिरिया में मीर कासिम से युद्ध हुआ था. अंग्रेजों और मीर कासिम के बीच युद्ध छिड़ गया, जिसके परिणामस्वरूप कटवा, मुर्शिदाबाद, गिरिया, सूटी और मुंगेर में अंग्रेज़ों की जीत हुई. – हार के बाद मीर कासिम अवध भाग गया और अंग्रेजों को हराने के लिए उसने अवध के नवाब शुजा-उद-दौला तथा मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय के साथ एक संघ का गठन किया था.
  2. गवर्मेंट ऑफ इंडिया एक्ट पारित:- आज ही के दिन वर्ष 1858 में ब्रिटिश सरकार ने ईस्ट इंडिया कंपनी से भारतीय प्रशासन अपने हाथों में लेने वाला विधेयक पारित किया था. बताते चलें कि, बिल हाउस ऑफ कामंस में पेश हुआ, उसका नाम बदल कर “एन एक्ट फॉर द बेटर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया” कर दिया गया था.
  3. वैज्ञानिक प्रफुल्ल चंद्र राय:- आज ही के दिन वर्ष 1861 में वैज्ञानिक प्रफुल्ल चंद्र राय का जन्म जैसोर ज़िले के ररौली गांव (बांग्लादेश) में हुआ था.  उनके पिता हरिश्चंद्र राय इस गाँव के प्रतिष्ठित ज़मीं दार थे वही, उनकी माँ भुवनमोहिनी देवी भी एक प्रखर चेतना-सम्पन्न महिला थीं. प्रफुल्ल ने प्राथमिक शिक्षा पायी, उसके बाद में उन्होंने अल्बर्ट स्कूल में दाखिला लिया. वर्ष 1871 में प्रफुल्ल ने अपने बड़े भाई नलिनीकांत के साथ डेविड हेयर के स्कूल में प्रवेश लिया. पढ़ाई पूरी होने के उपरांत प्रफुल्ल चंद्र राय को नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने उन्होंने कलकत्ता में जगदीश चंद्र के घर पर व्यतीत किया. इस दौरान ख़ाली रहने पर उन्होंने रसायन विज्ञान तथा वनस्पति विज्ञान की पुस्तकों का अध्ययन किया और रॉक्सबोर्ग की ‘फ्लोरा इंडिका’ और हॉकर की ‘जेनेरा प्लाण्टेरम’ की सहायता से कई पेड़-पौधों की प्रजातियों को पहचाना एवं संग्रहीत भी किया. वर्ष 1889 में प्रफुल्ल को प्रेसिडेंसी कॉलेज में 250 रुपये मासिक वेतन पर रसायनविज्ञान के सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्त किया गया. यहीं से उनके जीवन का एक नया अध्याय शुरू हुआ. वर्ष 1911 में प्रफुल्ल चंद्र राय को ब्रिटिश सरकार ने उन्हें ‘नाइट’ की उपाधि से सम्मानित किया था. एक दिन प्रफुल्ल  अपनी प्रयोगशाला में पारे और तेजाब से प्रयोग कर रहे थे. इससे मर्क्यूरस नाइट्रेट नामक पदार्थ बनता है. इस प्रयोग के समय डॉ. राय को कुछ पीले-पीले क्रिस्टल दिखाई दिए. वह पदार्थ लवण भी था तथा नाइट्रेट भी. उनकी खोज प्रकाशित हुई तो दुनिया भर में डॉ. राय को ख्याति मिली.
  4. रविशंकर शुक्ल:- आज ही के दिन वर्ष 1877 में मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री रविशंकर शुक्ल का जन्म सीपी और बेरार के सागर शहर में हुआ था. इनके पिता पंडित जगन्नाथ शुक्ल और माता श्रीमती तुलसी देवी थीं. उनकी प्रारम्भिक शिक्षा चार वर्ष की आयु में सागर स्थित ‘सुन्दरलाल पाठशाला’ में दाखिला लिया. रविशंकर ने माध्यमिक शिक्षा पूर्ण होने के बाद अपने पिता के साथ राजनांदगाँव चले गये और अपने भाई पंडित गजाधर शुक्ल के साथ ‘बेंगाल नागपुर कॉटन मिल’ में सहभागी हो गए. कुछ वर्ष मिल चलाने के बाद वे रायपुर चले गये. इस दौरान रविशंकर शुक्ल ने अपनी स्कूली शिक्षा रायपूर  हाईस्कूल से पूर्ण की. शुक्ल ने इंटर की परीक्षा जबलपुर के ‘रॉबर्टसन कॉलेज’ से उत्तीर्ण की और फिर स्नातक की पढ़ाई नागपुर के ‘हिसलोप कॉलेज’ से पूर्ण की. वर्ष 1898 में संपन्न हुए कांग्रेस के 13वें अधिवेशन में भाग लेने आप अपने अध्यापक के साथ अमरावती गये थे. शुक्ल ने वर्ष 1906 से रायपुर में वकालत प्रारंभ की साथ ही वे स्वतंत्रता आन्दोलनों में भी भाग लेते रहे. वर्ष 1926-37 तक आप ‘रायपुर ज़िला बोर्ड’ के सदस्य भी रहे. वर्ष 1952 में प्रथम आम चुनावों के बाद रविशंकर मुख्यमंत्री बने.
  5. राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगे’ के अभिकल्पक पिंगलि वेंकय्या:- आज ही के दिन वर्ष 1878 में राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगे’ के अभिकल्पक पिंगलि वेंकय्या का जन्म आन्ध्र प्रदेश के कृष्णा ज़िले के “दीवी” तहसील के “भटाला पेनमरू” नामक गाँव में हुआ था. उनके पिता का नाम पिंगली हनमंत रायडू एवं माता का नाम वेंकटरत्‍न्‍म्‍मा था. पिंगली वेंकैय्या ने प्रारंभिक शिक्षा भटाला पेनमरू एवं मछलीपट्टनम से प्राप्त करने के बाद 19 वर्ष की उम्र में मुंबई चले गए. वहां जाने के बाद उन्‍होंने सेना में नौकरी कर ली, जहां से उन्हें दक्षिण अफ्रीका भेज दिया गया. वर्ष 1899 से 1902 के बीच दक्षिण अफ्रीका के “बायर” युद्ध में उन्होंने भाग लिया. एक दिन इनकी मुलाकात गांधीजी से हुई और उनके विचारों से प्रभावित होकर भारत चले आये और पिंगलि ने बम्बई ( अब मुंबई) में रेलवे में गार्ड की नौकरी की. इसी बीच मद्रास में प्लेग नामक महामारी के चलते कई लोगों की मौत हो गई, जिससे उनका मन व्यथित हो उठा और उन्‍होंने वह नौकरी भी छोड़कर मद्रास में प्लेग रोग निर्मूलन इंस्‍पेक्‍टर के पद पर तैनात हो गए. उसी दौरान महात्मा गांधी का स्वदेशी आन्दोलन चल ही रहा था, और इस आन्दोलन ने भी पिंगली के मन को बदल दिया. उस समय उन्‍होंने अमेरिका से कम्बोडिया नामक कपास की बीज का आयात किया और इस बीज को भारत के कपास बीज के साथ अंकुरित कर भारतीय संकरित कपास का बीज तैयार किया. उनके इस शोध कार्य के बाद में लोग वेंकय्या को ‘वेंकय्या कपास’ के नाम से जाना जाने लगा. वर्ष  1916 में पिंगली वेंकैया ने एक ऐसे ध्वज की कल्पना की जो सभी भारतवासियों को एक सूत्र में बाँध दे. उनकी इस पहल को एस.बी. बोमान और उमर सोमानी का साथ मिला और इन तीनों ने मिल कर नेशनल फ़्लैग मिशन का गठन किया. वेंकैया ने राष्ट्रीय ध्वज के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से सलाह ली और गांधी जी ने उन्हें इस ध्वज के बीच में अशोक चक्र रखने की सलाह दी जो संपूर्ण भारत को एक सूत्र में बाँधने का संकेत बने. पिंगली वेंकैया लाल और हरे रंग के की पृष्ठभूमि पर अशोक चक्र बना कर लाए पर गांधी जी को यह ध्वज ऐसा नहीं लगा कि जो संपूर्ण भारत का प्रतिनिधित्व कर सकता है.
  6. उद्योगपति जी.पी. बिड़ला:- आज ही के दिन वर्ष 1922 में उद्योगपति जी.पी. बिड़ला का जन्म हुआ था.
  7. वैज्ञानिक चुनीलाल बसु:- आज ही के दिन वर्ष 1930 में वैज्ञानिक चुनीलाल बसु का निधन हुआ था. उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि ‘भारतीय विष अधिनियम पारित’ कराना था, जिसके द्वारा विषकारक पदार्थों का मुक्त क्रय-विक्रय रोका गया था.
  8. राजनीतिज्ञ ए.पी. वेंकट्वरन:- आज ही के दिन वर्ष 1930 में राजनीतिज्ञ ए. पी. वेंकट्वरन का जन्म हुआ था.
  9. गीतकार उमाकांत मालवीय:- आज ही के दिन वर्ष 1931 में गीतकार उमाकांत मालवीय का जन्म मुंबई में हुआ था. उनकी शिक्षा प्रयाग विश्वविद्यालय में हुई. इन्होंने कविता के अतिरिक्त खण्डकाव्य, निबंध तथा बालोपयोगी पुस्तकें भी लिखी हैं.
  10. भारत से अलग किया:- आज ही के दिन वर्ष 1935 में ब्रिटिश सरकार ने भारत सरकार अधिनियम पारित कर बर्मा और अदन को भारत से अलग कर दिया था.
  11. आलोचक प्रकाश राव असावडी:- आज ही के दिन वर्ष 1944 में आलोचक प्रकाश राव असावडी का जन्म हुआ था. कला और साहित्य के क्षेत्र में योगदान हेतु उन्हें वर्ष 2021 में ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया गया.
  12. राजनीतिज्ञ बंकर रॉय:- आज ही के दिन वर्ष 1945 में राजनीतिज्ञ बंकर रॉय का जन्म हुआ था.
  13. राजनीतिज्ञ रमेश बैस:- आज ही के दिन वर्ष 1947 में राजनीतिज्ञ रमेश बैस का जन्म रायपुर में हुआ था.
  14. चिकित्सक और व्यंग्यकार ज्ञान चतुर्वेदी:- आज ही के दिन वर्ष 1952 में चिकित्सक और व्यंग्यकार ज्ञान चतुर्वेदी का जन्म मऊरानीपुर (झाँसी) उत्तर प्रदेश में हुआ था. डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी की मध्य प्रदेश में ख्यात हृदयरोग विशेषज्ञ हैं. उन्होंने लेखन की शुरुआत सत्तर के दशक से ‘धर्मयुग’ से की थी.
  15. बारहवीं लोकसभा के सदस्य धीरेन्द्र अग्रवाल:-आज ही के दिन वर्ष 1955 में ग्यारहवीं, और बारहवीं लोकसभा के सदस्य धीरेन्द्र अग्रवाल का जन्म कोलकत्ता में हुआ था.
  16. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी:- आज ही के दिन वर्ष 1956 में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का जन्म यांगून, म्यांमार (बर्मा) में हुआ था.
  17. क्रिकेटर अरशद अयूब:- आज ही के दिन वर्ष 1958 में क्रिकेटर अरशद अयूब का जन्म हैदराबाद में हुआ था.
  18. क्रिकेटर एम.वी.श्रीधर:- आज ही के दिन वर्ष 1966 में क्रिकेटर एम.वी.श्रीधर का जन्म विजयवाड़ा में हुआ था.
  19. पहली महिला राजनयिक मुतुकम्मा चुहिवेलिया वेलिअप्पा:-आज ही के दिन वर्ष 1970 में भारत की पहली महिला राजनयिक मुतुकम्मा चुहिवेलिया वेलिअप्पा हंगरी की राजदूत नियुक्त हुईं थी.
  20. अभिनेता करन दीवान:- आज ही के दिन वर्ष 1979 में अभिनेता करन दीवान का निधन मुंबई में हुआ था.
  21. मूर्तिकार रामकिंकर बैज:- आज ही के दिन वर्ष 1980 में पद्म भूषण से सम्मानित मूर्तिकार रामकिंकर बैज का निधन हुआ था.
  22. अभिनेत्री युविका चौधरी:- आज ही के दिन वर्ष 1983 में अभिनेत्री युविका चौधरी का जन्म बरौत, उत्तर प्रदेश में हुआ था. इनके पिता राम नरेश व्यवसाय से एक शिक्षक हैं. युविका ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत ज़ी टीवी के ज़ी सिने स्टार्स की खोज नामक एक वास्तविक कार्यक्रम से शुरू हुआ था लेकिन युविका को हिंदी सिनेमा में पहचान शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण स्टार फिल्म ओम शांति ओम से मिली थी.
  23. पहले एशियाई:- आज ही के दिन वर्ष 1987 में विश्वनाथ आनंद विश्व जूनियर शतरंज चैम्पियनशिप जीतने वाले पहले एशियाई बने थे.
  24. राजनीतिज्ञ नित्यानंद कानूनगो:- आज ही के दिन वर्ष 1988 में राजनीतिज्ञ नित्यानंद कानूनगो का निधन हुआ था.
  25. अभिनेत्री चेतना पाण्डे:- आज ही के दिन वर्ष 1989 में अभिनेत्री चेतना पाण्डे का जन्म देहरादून (उत्तराखंड) में हुआ था. उन्होंने अपनी शुरुआती पढाई देहरादून से पूरी की है. चेतना ने अपने कैरियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. उन्होंने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत फिल्म आई डोंट लव यू से की थी. ‘
  26. चीनी आयात को मंजूरी:- आज ही के दिन वर्ष 2001 में पाकिस्तान से भारत से चीनी आयात की मंजूरी मिली थी.
  27. पावर ग्रिड कार्पोरेशन के नये अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक:- आज ही के दिन वर्ष 2008 में पावर ग्रिड कार्पोरेशन के नये अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार चतुरर्वेदी ने अपना कार्यभार संभाला था.
  28. अभिनेता कमल कपूर:- आज ही के दिन वर्ष 2010 में अभिनेता कमल कपूर का निधन मुंबई में हुआ था.
  29. लंदन ओलम्पिक में भारत ने छह पदक जीते:- आज ही के दिन वर्ष 2012 में लंदन ओलम्पिक में भारत ने कुल छह पदक जीते जिसमें दो रजत और चार कांस्य शामिल हैं. भारत इस प्रतियोगिता में 55वें नम्बर पर रहा था.
  30. राजनीतिज्ञ कमल रानी वरुण:- आज ही के दिन वर्ष 2020 में राजनीतिज्ञ और कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का 62 वर्ष की आयु में लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में COVID-19 द्वारा जटिलताओं के कारण निधन हुआ था.

========== ========== ===========

Remember those moments- 87.

  1. War with Mir Kasim:- On this day in the year 1763, after capturing Murshidabad, the British army had a war with Mir Kasim in Giriya, West Bengal. A war broke out between the British and Mir Kasim, resulting in British victories at Katwa, Murshidabad, Giriya, Suti, and Munger. After the defeat, Mir Qasim fled to Awadh and to defeat the British, he formed an alliance with Nawab Shuja-ud-Daula of Awadh and Mughal Emperor Shah Alam II.
  2. Government of India Act passed: – On this day in the year 1858, the British government passed a bill to take over the Indian administration from the East India Company. Let us tell you that, the bill was presented in the House of Commons, its name was changed to “An Act for the Better Government of India”.
  3. Scientist Prafulla Chandra Rai:- On this day in the year 1861, scientist Prafulla Chandra Rai was born in Rarauli village of Jessore district (Bangladesh). His father Harishchandra Rai was a respected landowner of this village, while his mother Bhuvanmohini Devi was also a woman of intense consciousness. Prafulla got primary education, and after that, he enrolled in Albert School. In the year 1871, Prafulla along with his elder brother Nalinikant joined David Hare’s school. After completing his studies, Prafulla Chandra Rai did not get a job, so he spent time at Jagdish Chandra’s house in Calcutta. During this time, he studied chemistry and botany books and with the help of Roxborg’s ‘Flora Indica’ and Hawker’s ‘Genera Plantarum’, identified and collected many species of trees and plants. In the year 1889, Prafulla was appointed to the post of Assistant Professor of Chemistry at Presidency College at a monthly salary of Rs. From here a new chapter of his life started. In the year 1911, Prafulla Chandra Rai was honored with the title of ‘Knight’ by the British Government. One day Prafulla was experimenting with mercury and acid in his laboratory. From this, a substance called mercurous nitrate is formed. At the time of this experiment, Dr. Rai saw some yellowish crystals. That substance was salt as well as nitrate. When his discovery was published, Dr. Rai got famous all over the world.
  4. Ravi Shankar Shukla:- On this day in the year 1877, Madhya Pradesh’s first Chief Minister Ravi Shankar Shukla was born in Sagar city of CP and Berar. His father was Pandit Jagannath Shukla and his mother was Mrs. Tulsi Devi. His early education was enrolled in ‘Sunderlal Pathshala’ located in Sagar at the age of four. Ravi Shankar moved to Rajnandgaon with his father after completing his secondary education and joined the ‘Bengal Nagpur Cotton Mill’ along with his brother Pandit Gajadhar Shukla. After running the mill for a few years, he went to Raipur. During this, Ravi Shankar Shukla completed his schooling at Raipur High School. Shukla passed his intermediate examination from ‘Robertson College’ in Jabalpur and then completed his graduation from ‘Hislop College’ in Nagpur. You went to Amravati with your teacher to participate in the 13th Congress session held in the year Shukla started legal practice in Raipur from the year 1906, along with he continued to participate in freedom movements. You were also a member of the ‘Raipur District Board’ till the year 1926-37. After the first general elections in the year 1952, Ravi Shankar became the Chief Minister.
  5. Pingali Venkayya, designer of the national flag ‘Tricolor’: – On this day in the year 1878, Pingali Venkayya, the designer of the national flag ‘Tricolor’, was born in a village named “Bhatala Penmaru” in “Divi” tehsil of Krishna district of Andhra Pradesh. Was. His father’s name was Pingali Hanmanth Rayudu and his mother’s name was Venkataratmaru. Pingali Venkayya moved to Mumbai at the age of 19 after receiving his early education from Bhatala Penmaru and Machilipatnam. After going there, he got a job in the army, from where he was sent to South Africa. Between 1899 and 1902, he participated in the “Bayer” war of South Africa. One day he met Gandhiji and being influenced by his thoughts came to India and Pingali worked as a guard in the railways in Bombay (now Mumbai). Meanwhile, many people died due to an epidemic called plague in Madras, due to which his mind was upset and he left that job and got posted as Plague Disease Eradication Inspector in Madras. At the same time, the Swadeshi movement of Mahatma Gandhi was going on, and this movement also changed Pingali’s mind. At that time, he imported Cambodian cotton seed from America and germinated this seed with Indian cotton seed to prepare Indian hybrid cotton seed. After his research work, Venkayya came to be known as ‘Venkayya Cotton’. In the year 1916, Pingali Venkayya envisioned a flag that would bind all Indians in one thread. S.B. Boman and Umar Somani came together and together they formed the National Flag Mission. Venkaiah consulted Mahatma Gandhi, the father of the nation, for the national flag and Gandhi ji advised him to place the Ashoka Chakra in the middle of this flag, which would be a sign of tying the whole of India in one thread. Pingali Venkayya brought Ashoka Chakra on a red and green background, but Gandhi did not think that this flag could represent the whole of India.
  6. Industrialist G.P. Birla:- On this day in the year 1922, industrialist G.P. Birla was born.
  7. Scientist Chunilal Basu:- On this day in the year 1930, scientist Chunilal Basu passed away. His biggest achievement was to get the ‘Indian Poison Act passed’, by which the free sale and purchase of poisonous substances were stopped.
  8. Politician A.P. Venkatwaran:- On this day in the year 1930, politician A. P. Venkatwaran was born
  9. Lyricist Umakant Malviya:- On this day in the year 1931, lyricist Umakant Malviya was born in Mumbai. He was educated at Prayag University. Apart from poetry, he has also written short poems, essays, and children’s books.
  10. Separated from India: – On this day in the year 1935, the British Government passed the Government of India Act and separated Burma and Aden from India.
  11. Critic Prakash Rao Asavadi:- On this day in the year 1944, critic Prakash Rao Asavadi was born. He was awarded ‘Padma Shri’ in the year 2021 for his contribution to the field of art and literature.
  12. Politician Bunker Roy:- On this day in the year 1945, politician Bunker Roy was born.
  13. Politician Ramesh Bais:- On this day in the year 1947, politician Ramesh Bais was born in Raipur.
  14. Doctor and satirist Gyan Chaturvedi:- On this day in the year 1952, doctor and satirist Gyan Chaturvedi was born in Mauranipur (Jhansi), Uttar Pradesh. Dr. Gyan Chaturvedi is a renowned Cardiologist in Madhya Pradesh. He started writing in the seventies with ‘Dharmyug’.
  15. Member of Twelfth Lok Sabha Dhirendra Agarwal:- On this day in the year 1955, Dhirendra Agarwal, a member of the Eleventh and Twelfth Lok Sabha, was born in Kolkata.
  16. Chief Minister Vijay Rupani:- On this day in the year 1956, Chief Minister of Gujarat Vijay Rupani was born in Yangon, Myanmar (Burma).
  17. Cricketer Arshad Ayub:- On this day in the year 1958, cricketer Arshad Ayub was born in Hyderabad.
  18. Cricketer MV Sridhar:- On this day in the year 1966, cricketer MV Sridhar was born in Vijayawada.
  19. First woman diplomat Mutukamma Chuhivelia Veliappa:- On this day in the year 1970, India’s first woman diplomat Mutukamma Chuhivelia Veliappa was appointed as the Ambassador of Hungary.
  20. Actor Karan Dewan: – On this day in the year 1979, actor Karan Dewan died in Mumbai.
  21. Sculptor Ramkinkar Baij:- On this day in the year 1980, Padma Bhushan awarded sculptor Ramkinkar Baij passed away.
  22. Actress Yuvika Chowdhary:- On this day in the year 1983, actress Yuvika Chowdhary was born in Baraut, Uttar Pradesh. His father Ram Naresh is a teacher by profession. Yuvika started her film career with Zee TV’s reality show Zee Cine Stars Ki Khoj, but Yuvika got recognition in Hindi cinema from Shah Rukh Khan and Deepika Padukone’s starrer film Om Shanti Om.
  23. First Asian:- On this day in the year 1987, Vishwanath Anand became the first Asian to win the World Junior Chess Championship.
  24. Politician Nityanand Kanungo:- On this day in the year 1988, politician Nityanand Kanungo passed away.
  25. Actress Chetna Pandey:- On this day in the year 1989, actress Chetna Pandey was born in Dehradun (Uttarakhand). He completed his early studies in Dehradun. Chetna started her career as a model. He started his film career with the film I Don’t Love You.
  26. Approval of sugar import:- On this day in the year 2001, approval was given for the import of sugar from Pakistan to India.
  27. New Chairman and Managing Director of Power Grid Corporation:- On this day in the year 2008, Sudhir Kumar Chaturvedi, the new Chairman and Managing Director of Power Grid Corporation took charge.
  28. Actor Kamal Kapoor: – On this day in the year 2010, actor Kamal Kapoor died in Mumbai.
  29. India won six medals in London Olympics:- On this day in the year 2012 London Olympics, India won a total of six medals which include two silver and four bronze. India was number 55 in this competition.
  30. Politician Kamal Rani Varun:- On this day in the year 2020, politician and cabinet minister Kamal Rani Varun passed away at the age of 62 at the Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences in Lucknow due to complications from COVID-19.
Rate this post
:

Related Articles

Back to top button