News

याद आते वो पल-71.

  1. दिल्ली का सुल्तान:- आज ही के दिन वर्ष 1489 में बहलोल लोदी की मृत्यु के बाद, सिकंदर लोदी दिल्ली सल्तनत और लोदी वंश के दूसरे शासक बने. उनके बचपन का नाम निजाम खान था, लेकिन सत्ता संभालने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर “सुलतान सिकंदर शाह” रख लिया था.
  2. बेगम आबिदा अहमद:- आज ही के दिन वर्ष 1923 में भारत के पाँचवें राष्ट्रपति फ़ख़रुद्दीन अली अहमद की पत्नी बेगम आबिदा अहमद का जन्म उत्तर प्रदेश के हरदोई ज़िले में हुआ था. उनके पिता का नाम मुहम्मद सुल्तान हैदर ‘जोश’ था, जो ब्रिटिश हुकूमत की सिविल सर्विस में थे. आबिदा बेगम ने ‘अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय’ (ए.एम.यू.) से स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी. बेगम आबिदा का विवाह भारत के पूर्व राष्ट्रपति फ़ख़रुद्दीन अली अहमद से 9 नवम्बर, वर्ष 1945 को हुआ था। विवाह के समय फ़ख.रुद्दीन अली अहमद इनसे उम्र में काफ़ी बड़े थे। उनकी उम्र 40 वर्ष थी, जबकि आबिदा बेगम मात्र 22 वर्ष की थीं. आबिदा बेगम ने अपने राजनीतिक सफर के अंतर्गत कांग्रेस इं के टिकट पर बरेली, उत्तर प्रदेश की सीट से लोकसभा का उपचुनाव जीता और वर्ष 1981 में सांसद निर्वाचित हुईं थी.
  3. गृह विभाग की समिति के सदस्य अलेक्जेन्डर मडीमैन:- आज ही के दिन वर्ष 1928 में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, गवर्नर जनरल की गृह विभाग की समिति के सदस्य अलेक्जेन्डर मडीमैन का निधन हुआ था.
  4. स्वतंत्रता सेनानी गोविन्द बल्लभ पंत:-आज ही के दिन वर्ष 1937 में उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री एवं स्वतंत्रता सेनानी गोविन्द बल्लभ पंत को ‘संयुक्त प्रान्त’ के पहले मुख्यमंत्री बने थे. बताते चलें कि, 17 जुलाई 1937 से लेकर 02 नवम्बर 1939 तक वे ब्रिटिश भारत में संयुक्त प्रान्त अथवा यू०पी० के पहले मुख्यमन्त्री बने थे. इसके बाद दोबारा उन्हें यही दायित्व फिर सौंपा गया और वे 01अप्रैल 1946से 15 अगस्त 1947 तक संयुक्त प्रान्त (यू०पी०) के मुख्यमन्त्री रहे. जब भारतवर्ष का अपना संविधान बन गया और संयुक्त प्रान्त का नाम बदल कर उत्तर प्रदेश रखा गया तो फिर से तीसरी बार गोविन्द बल्लभ पंत को मुख्यमन्त्री बने थे.
  5. फ़्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों:- आज ही के दिन वर्ष 1943 में परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक फ़्लाइंग ऑफ़िसर निर्मलजीत सिंह सेखों का जन्म रूरका गाँव, लुधियाना, पंजाब में हुआ था. भारतीय वायु सेना से परमवीर चक्र के एकमात्र विजेता फ़्लाइंग ऑफ़िसर निर्मलजीत सिंह सेखों ने वर्ष 1971 में पाकिस्तान के विरुद्ध लड़ते हुए उस युद्ध में वीरगति पाई, जिसमें भारत विजयी हुआ और पाकिस्तान से टूट कर उसका एक पूर्वी हिस्सा, बांग्लादेश के नाम से स्वतंत्र राष्ट्र बन गया. उस समय निर्मलजीत सिंह श्रीनगर वायु सेना के हवाई अड्डे पर मुस्तैदी से तैनात थे और नेट हवाई जहाजों पर अपने करिश्मे के लिए निर्मलजीत सिंह उस्ताद माने जाते थे.
  6. तुफान में फंसकर:- आज ही के दिन वर्ष 1947 में भारतीय यात्री जहाज रामदास मुम्बइ के पास तुफान में फंसकर डूब गया, जिसमें 625 लोगों की मौत हो गई थी.
  7. नागरिक सेवाओं में पात्र घोषित:- आज ही के दिन वर्ष 1948 में देश की महिलाओं को भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा समेत किसी भी तरह की नागरिक सेवाओं में पात्र घोषित किया गया था.
  8. पहला विमान दुर्घटना ग्रस्त:- आज ही के दिन वर्ष 1950 में भारत का पहला विमान पठानकोट में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.
  9. अभिनेत्री ज़रीना वहाब:- आज ही के दिन वर्ष 1959 में अभिनेत्री ज़रीना वहाब का जन्म विशाखापटनम में हुआ था. जरीना हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगु फिल्मों में भी सक्रीय है. जरीना हिंदी के अलावा, तेलुगु, उर्दू और अंग्रेजीं भाषा का पूरा ज्ञान रखतीं हैं साथ ही जरीना ने एफटी आई आई पुणे से अभिनय का भी प्रशिक्षण लिया है. जरीना ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत फिल्म इश्क इश्क इश्क से की थी. उनकी की शादी अभिनेता आदित्य पंचोली से हुई है. जरीना वहाब हिंदी सिनेमा में फिल्म चितचोर और गोपाल कृष्णा जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं.
  10. अभिनेता रवि किशन शुक्ला:- आज ही के दिन वर्ष 1971 में अभिनेता रवि किशन शुक्ला का जन्म हुआ था. उत्तर-प्रदेश के जौनपुर में हुआ था. असली नाम रविंद्रनाथ शुक्ला है. उनके पिता का नाम पंडित श्यामा नारायण शुक्ला और माता का नाम जड़ावती देवी है. वह एक बेहद ही गरीब ब्राह्मण परिवार से ताल्‍लुक रखते हैं. उनके पिता गांव में पुजारी थे. रवि किशन एक उम्दा कलाकार हैं जो टेलीविजन, हिंदी और भोजपुरी सिनेमा में काम करते हैं. उन्होंने बिग बॉस में भाग लिया था. रवि किशन की अपकमिंग फिल्म बाटला हाउस जो कि बॉलीवुड फिल्म है.
  11. राजनीतिज्ञ इंदुलाल याज्ञिक:- आज ही के दिन वर्ष 1972 में गुजरात के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ और ‘ऑल इंडिया किसान सभा’ के नेता इंदुलाल याज्ञिक का निधन हुआ था.
  12. संगीतज्ञ लाल मणि मिश्र:- आज ही के दिन वर्ष 1979 में संगीतज्ञ लाल मणि मिश्र का निधन हुआ था.
  13. अभिनेत्री, गायिका और फ़िल्म निर्माता कानन देवी:- आज ही के दिन वर्ष 1992 में अभिनेत्री, गायिका और फ़िल्म निर्माता कानन देवी का निधन हुआ था.
  14. बृहस्पति ग्रह से टकराया:- आज ही के दिन वर्ष 1994 में धूमकेतू शुमेकर लेवी-9 का पहला टुकड़ा बृहस्पति ग्रह से टकराया था. ज्ञात है कि, मनुष्यों द्वारा देखी जाने वाली यह पहली खगोलीय पिण्डों के टक्कर की घटना थी.
  15. रिज़र्व बैंक के चौदहवें गवर्नर आई. जी. पटेल:- आज ही के दिन वर्ष 2005 में भारतीय रिज़र्व बैंक के चौदहवें गवर्नर आई. जी. पटेल का निधन हुआ था. आई. जी. पटेल एक भारतीय अर्थशास्त्री और एक सिविल सेवक थे, जिन्होंने 1 दिसंबर 1977 से 15 सितंबर 1982 तक भारतीय रिजर्व बैंक के चौदहवें गवर्नर के रूप में कार्य किया था.
  16. लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के मानद फेलो बनाया:- आज ही के दिन वर्ष 2008 में भारतीय रिज़र्व बैंक के इक्कीसवें गवर्नर रह चुके वॉय. वी. रेड्डी को लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के मानद फेलो बनाया गया था.
  17. इतिहासकार बरुन डेका:- आज ही के दिन वर्ष 2013 में इतिहासकार बरुन डेका का निधन हुआ था.
  18. अभिनेत्री रीता भादुड़ी:- आज ही के दिन वर्ष 2018 में अभिनेत्री रीता भादुड़ी का निधन सुजय हॉस्पिटल, मुम्बई में हुआ था.
  19. गणितज्ञ सी. एस. शेषाद्री:- आज ही के दिन वर्ष 2020 में गणितज्ञ सी. एस. शेषाद्री का निधन चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था.
  20. फ़िल्म निर्देशक रजत मुखर्जी:- आज ही के दिन वर्ष 2020 में फ़िल्म निर्देशक रजत मुखर्जी का निधन जयपुर, राजस्थान में हुआ था.

========== ========== ===========

Remember those moments- 71.

  1. Sultan of Delhi: – On this day in the year 1489, after the death of Bahlol Lodi, Sikandar Lodi became the second ruler of the Delhi Sultanate and Lodi dynasty. His childhood name was Nizam Khan, but after assuming power, he changed his name to “Sultan Sikandar Shah”.
  2. Begum Abida Ahmed:- On this day in the year 1923, Begum Abida Ahmed, wife of the fifth President of India, Fakhruddin Ali Ahmed, was born in the Hardoi district of Uttar Pradesh. His father’s name was Muhammad Sultan Haider ‘Josh’, and he was in the civil service of the British Government. Abida Begum did her graduation from Aligarh Muslim University (AMU). Begum Abida was married to the former President of India, Fakhruddin Ali Ahmed, on 9 November 1945. Fakhruddin Ali Ahmed was much older than her at the time of marriage. He was 40 years old, while Abida Begum was only 22 years old. Abida Begum won the by-election to the Lok Sabha from Bareilly, Uttar Pradesh on a Congress ticket as part of her political journey and was elected as a Member of Parliament in the year 1981.
  3. Member of Home Department Committee Alexander Madiman:- On this day in the year 1928, Alexander Madiman, a member of the Home Department Committee of the Governor General of Uttar Pradesh, passed away.
  4. Freedom Fighter Govind Ballabh Pant:- On this day in the year 1937, the first Chief Minister of Uttar Pradesh and freedom fighter Govind Ballabh Pant became the first Chief Minister of the ‘United Provinces’. Let us tell that, from 17 July 1937 to 02 November 1939, he became the first Chief Minister of the United Provinces or U.P. in British India. After this, the same responsibility was assigned to him again and he remained the Chief Minister of the United Provinces (U.P.) from 01 April 1946 to 15 August 1947. When India’s own constitution was made and the name of the United Provinces was changed to Uttar Pradesh, Govind Ballabh Pant was again made the Chief Minister for the third time.
  5. Flying Officer Nirmaljit Singh Sekhon:- On this day in the year 1943, Paramveer Chakra awarded Indian soldier Flying Officer Nirmaljit Singh Sekhon was born in Roorka village, Ludhiana, Punjab. Flying Officer Nirmaljit Singh Sekhon, the only winner of the Param Vir Chakra from the Indian Air Force, died fighting against Pakistan in the year 1971 in a war in which India emerged victorious and an eastern part of it broke away from Pakistan to become an independent nation called Bangladesh. Went. At that time Nirmaljit Singh was stationed at the Srinagar Air Force airport and Nirmaljit Singh was considered a master for his charisma on net airplanes.
  6. Caught in a storm: – On this day in the year 1947, the Indian passenger ship Ramdas sank near Mumbai after being caught in a storm, in which 625 people died.
  7. Declared eligible in civil services:- On this day in the year 1948, the women of the country were declared eligible in any kind of civil services including Indian Administrative Service and Indian Police Service.
  8. First plane crash: – On this day in the year 1950, India’s first plane crashed in Pathankot.
  9. Actress Zarina Wahab:- On this day in the year 1959, actress Zarina Wahab was born in Visakhapatnam. Apart from Hindi films, Zarina is also active in Tamil and Telugu films. Apart from Hindi, Zarina has complete knowledge of Telugu, Urdu, and English languages, as well as Zarina has also taken acting training from FTII Pune. Zarina started her film career with the film Ishq Ishq Ishq. She is married to actor Aditya Pancholi. Zarina Wahab is known for her strong acting in films like Chitchor and Gopal Krishna in Hindi cinema.
  10. Actor Ravi Kishan Shukla:- On this day in the year 1971, actor Ravi Kishan Shukla was born. Happened in Jaunpur, Uttar Pradesh. My real name is Ravindranath Shukla. His father’s name is Pandit Shyama Narayan Shukla and his mother’s name is Jadavati Devi. He belongs to a very poor Brahmin family. His father was a priest in the village. Ravi Kishan is a fine artist who works in Television, Hindi, and Bhojpuri cinema. He participated in Bigg Boss. Ravi Kishan’s upcoming film Batla House is a Bollywood film.
  11. Politician Indulal Yagnik:- On this day in the year 1972, Gujarat’s famous politician and leader of ‘All India Kisan Sabha’ Indulal Yagnik passed away.
  12. Musician Lal Mani Mishra:- On this day in the year 1979, musician Lal Mani Mishra passed away.
  13. Actress, singer, and film producer Kanan Devi: – On this day in the year 1992, actress, singer, and film producer Kanan Devi passed away.
  14. Collided with the planet Jupiter: – On this day in the year 1994, the first piece of Comet Shumaker Levi-9 collided with the planet Jupiter. It is known that this was the first incident of collision of celestial bodies seen by humans.
  15. The 14th Governor of the Reserve Bank, I.G. Patel:- On this day in the year 2005, the fourteenth Governor of the Reserve Bank of India, I.G. Patel passed away. I.G. Patel was an Indian economist and civil servant who served as the fourteenth governor of the Reserve Bank of India from 1 December 1977 to 15 September 1982.
  16. Made Honorary Fellow of London School of Economics:- On this day in the year 2008, Voy, who was the 21st Governor of the Reserve Bank of India. V. Reddy was made an Honorary Fellow of the London School of Economics.
  17. Historian Barun Deka:- Historian Barun Deka passed away on this day in the year 2013.
  18. Actress Rita Bhaduri:- On this day in the year 2018, actress Rita Bhaduri passed away at Sujay Hospital, Mumbai.
  19. Mathematician C.S. Seshadri:- On this day in the year 2020, mathematician C.S. Seshadri died in Chennai, Tamil Nadu.
  20. Film director Rajat Mukherjee:- On this day in the year 2020, film director Rajat Mukherjee passed away in Jaipur, Rajasthan.
Rate this post
:

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button