News

याद आते वो पल-57.

  1. निर्गुण संत कवि नामदेव:- आज ही के दिन वर्ष 1350 में निर्गुण संत कवि नामदेव का निधन हुआ था.
  2. शाह शुजा :- आज ही के दिन वर्ष 1616 में मुग़ल बादशाह शाह जहाँ का पुत्र शाह शुजा का जन्म हुआ था. मुग़ल सम्राट शाहजहां का द्वितीय पुत्र शुजा विलासी प्रकृति का था. उसके अंदर सम्राट बनने की महत्वाकांक्षा भी विद्यमान थी. वर्ष 1657 में शुजा बंगाल का सूबेदार था. जब उसे शाहजहां के गंभीर रूप से बीमार पड़ने की सूचना मिली तो उसने बंगाल की उस समय की राजधानी राजमहल में स्वयं को सम्राट घोषित कर दिया था.
  3. पुर्तगाल ने:- आज ही के दिन वर्ष 1661 में पुर्तगाल ने मुंबई और तंजौर इंग्लैंड के राजा चार्ल्स द्वीतीय को दिया.
  4. बाबा बंदा सिंह बहादुर :- आज ही के दिन वर्ष 1746 में मुगल सम्राट के आदेश पर बाबा बंदा सिंह बहादुर को फाँसी दे दी गई थी.
  5. दिल्ली पर कब्जा :- आज ही के दिन वर्ष 1760 में मराठा सेना ने दिल्ली पर कब्जा किया था.
  6. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बासुदेव बलवंत फड़के:- आज ही के दिन वर्ष 1879 में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बासुदेव बलवंत फड़के को गिरफ्तार कर लिया गया था.
  7. शिक्षाविद हंसा मेहता :- आज ही के दिन वर्ष 1897 में समाजसेवी, स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविद हंसा मेहता का जन्म सूरत, गुजरात में हुआ था. इनके पिता मनुभाई मेहता बड़ौदा और बीकानेर रियासतों के दीवान थे. घर में पढ़ने-लिखने का महौल था तो हंसाबेन (हंसा मेहता) ने बड़ौदा के विद्यालय और महाविद्यालय में दर्शनशास्त्र से बी.ए. ऑर्नस किया.हंसाबेन जब पत्रकारिता की पढ़ाई करने इंग्लैड पहुंची, तब वहां उनकी मुलाकात सरोजिनी नायडू से हुई। सरोजिनी नायडू के साथ हंसाबेन महिला आंदोलन के बारे में दीक्षित तो हुई ही, सार्वजनिक सभाओं में भी शिरकत करना शुरू किया. हंसा मेहता ने डॉ. जीवराज एन. मेहता से विवाह करना तय किया तो नागर गृहस्थ समाज में शोर मच गया. ऊंची जाति का वैश्य के संग विवाह के प्रतिरोध के लिए गुजरात से बनारस तक में सभाएं की गईं और उन्हें जाति से बहिष्कृत कर दिया गया. भारत के संविधान को मूल रूप देने वाली समिति में 15 महिलाएं भी शामिल थीं। इन्होंने संविधान के साथ भारतीय समाज के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
  8. देशद्रोह का आरोप:- आज ही के दिन वर्ष 1908 में बाल गंगाधर तिलक को अंग्रेज सरकार ने देशद्रोह का आरोप लगाकर गिरफ्तार किया.
  9. फ़िल्म निर्माता अदूर गोपालकृष्णन :- आज ही के दिन वर्ष 1941 में मलयालम सिनेमा के फ़िल्म निर्माता अदूर गोपालकृष्णन का जन्म केरल के अदूर नामक गाँव में हुआ था. इनके पिता का नाम माधवन उन्नीथन और माता मोत्ताथु गौरी कुंजम्मा थीं. गोपालकृष्णन जब मात्र आठ वर्ष के थे, तभी उन्होंने शौकिया तौर पर नाटकों में एक अभिनेता के रूप में अपना कलात्मक जीवन शुरू कर दिया था. अदूर गोपालकृष्णन ने पुणे में स्थित ‘भारतीय फ़िल्म और टेलीविज़न प्रशिक्षण संस्थान’ से प्रशिक्षण हासिल किया. इसके बाद उन्होंने फ़िल्म निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया. वर्ष 1972 में अदूर गोपाकृष्णन ने अपनी पहली फ़िल्म ‘स्वयंवरम’ बनाई. अदूर गोपालकृष्णन की फ़िल्में न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी सराही जाती रही हैं. भारतीय सिनेमा में अदूर गोपालकृष्णन के अभूतपूर्व योगदान को देखते हुए उन्हें चार बार सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ‘राष्ट्रीय पुरस्कार’ और तीन बार सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखक का ‘राष्ट्रीय पुरस्कार’ मिल चुका है.
  10. शहीद मोहम्मद उस्मान:- आज ही के दिन वर्ष 1948 में भारतीय सेना के उच्च अधिकारी, जो भारत और पाकिस्तान के प्रथम युद्ध (1947-48) में शहीद हुए थे.
  11. विद्यासागर सेतु:- आज ही के दिन वर्ष 1979 में   कोलकाता में दूसरे हावड़ा पुल के नाम से मशहूर विद्यासागर सेतु का निर्माण शुरु हुआ.
  12. खिलाड़ी हरभजन सिंह:- आज ही के दिन वर्ष 1980 में क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह का जन्म जालन्धर, पंजाब में हुआ था. भारत के एक प्रसिद्ध दिग्गज ऑफ स्पिनर क्रिकेट खिलाड़ी है. जिन्हे लोग प्यार से भज्जी के नाम से बुलाते हैं. हरभजन की गिनती विश्व के टॉप स्पिनरों में की जाती है. उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है. टेस्ट में उन्होंने भारत के लिए 103 मैचों में 417 विकेट लिए हैं वहीं, वनडे की बात की जाए तो उन्होंने 236 मैचों में 269 विकेट लेकर एक नया कीर्तिमान बनाया है.
  13. अभिनेत्री कृतिका सेंगर:- आज ही के दिन वर्ष 1986 में अभिनेत्री कृतिका सेंगर का जन्म कानपुर, उत्तर प्रदेश में एक सेंगर राजपूत परिवार में हुआ था. उनकी प्रारम्भिक शिक्षा कानपूर से हुई थी. उसके बाद उन्होंने मास कम्युनिकेशन में स्नातक की उपाधि नोएडा से  प्राप्त की थी. कृतिका ने अपने कैरियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी.
  14. अभिनेता राज कुमार:- आज ही के दिन वर्ष 1996 में अभिनेता राज कुमार का निधन हुआ था.
  15. मनोज कुमार पांडेय:- आज ही के दिन वर्ष 1999 में सैनिक मनोज कुमार पांडेय का निधन हुआ था. मरणोपरांत उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था.
  16. विंबलडन का मिश्रित जोड़ी ख़िताब:- आज ही के दिन वर्ष 2005 में महेश भूपति और मेरी पियर्स ने विंबलडन का मिश्रित जोड़ी ख़िताब जीता था.
  17. तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था:- आज ही के दिन वर्ष 2006 में  स्पेन ने भारत को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की उम्मीद जताई थी.
  18. पहली बार जीत दर्ज की:- आज ही के दिन वर्ष 2006 में भारतीय क्रिकेट टीम ने कैरेबियाई द्वीप पर 35 साल बाद पहली बार जीत दर्ज की थी.
  19. तलाक लेने की घोषणा की:- आज ही के दिन वर्ष 2007 में विवादास्पद लेखक सलमान रूश्दी ने अपनी पत्नी पद्म लक्ष्मी से तलाक लेने की घोणा की.
  20. योगेश कुमार सभरवाल:- आज ही के दिन वर्ष 2015 में सर्वोच्च न्यायालय के 36वें (भूतपूर्व) मुख्य न्यायाधीश योगेश कुमार सभरवाल का निधन हुआ था.
  21. मुख्य चुनाव आयुक्त:- आज ही के दिन वर्ष 2017  में अचल कुमार ज्योति भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त हुए.
  22. लीज (पट्टे ) पर देने के प्रस्तावों:- आज ही के दिन वर्ष 2019 में  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के तीन प्रमुख हवाई अड्डों- अहमदाबाद, लखनऊ और मंगलुरु को लीज (पट्टे ) पर देने के प्रस्तावों को अपनी मंजूरी दी थी.
  23. शॉर्ट फिल्म ऑफ द इयर पुरस्कार :- आज ही के दिन वर्ष 2019 में  भारतीय मूल के अमेरिकी सिख गुरिंदर सिंह खालसा के जीवन पर बनी लघु फिल्म ‘सिंह’ ने मोंटाना में आयोजित कोवेलिट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्म ऑफ द इयर पुरस्कार जीता था.
  24. बसंत कुमार बिड़ला:- आज ही के दिन वर्ष 2019 में बीके बिड़ला ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन बसंत कुमार बिड़ला का निधन हुआ था.
  25. कोरियोग्राफर सरोज खान:- आज ही के दिन वर्ष 2020  में कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ था.

========== ========== ===========

Remember those moments- 57.

  1. Nirgun saint poet Namdev:- On this day in the year 1350, Nirgun saint poet Namdev passed away.
  2. Shah Shuja:- On this day in the year 1616, Shah Shuja, the son of Mughal Emperor Shah Jahan was born. The second son of Mughal Emperor Shah Jahan, Shuja was of luxurious nature. The ambition of becoming an emperor was also present in him. In the year 1657, Shuja was the governor of Bengal. When he came to know about Shahjahan falling seriously ill, he declared himself emperor in the then capital of Bengal, Rajmahal.
  3. Portugal:- On this day in the year 1661, Portugal gave Mumbai and Tanjore to King Charles II of England.
  4. Baba Banda Singh Bahadur:- On this day in the year 1746, Baba Banda Singh Bahadur was hanged on the orders of the Mughal emperor.
  5. The capture of Delhi:- On this day in the year 1760, the Maratha army captured Delhi.
  6. Freedom Fighter Basudev Balwant Phadke:- On this day in the year 1879, freedom fighter Basudev Balwant Phadke was arrested.
  7. Educationist Hansa Mehta:- On this day in the year 1897, social worker, freedom fighter and educationist Hansa Mehta was born in Surat, Gujarat. His father Manubhai Mehta was the Diwan of the princely states of Baroda and Bikaner. There was an atmosphere of reading and writing at home, so Hansaben (Hansa Mehta) did B.A. Philosophy in Baroda’s school and college. When Hansaben reached England to study journalism, she met Sarojini Naidu there. Along with Sarojini Naidu, Hansaben not only learned about the women’s movement but also started attending public meetings. Hansa Mehta Dr. Jivraj N. When she decided to marry Mehta, there was an uproar in the civil society. Meetings were organized from Gujarat to Banaras to protest against the marriage of the upper caste with Vaishya and they were excommunicated from the caste. 15 women were also included in the committee that originally drafted the Constitution of India. Along with the constitution, he also played an important role in building the Indian society.
  8. Allegation of treason:- On this day in the year 1908, Bal Gangadhar Tilak was arrested by the British government on the charge of treason.
  9. Filmmaker Adoor Gopalakrishnan:- On this day in the year 1941, Malayalam cinema filmmaker Adoor Gopalakrishnan was born in a village named Adoor in Kerala. His father’s name was Madhavan Unnithan and his mother’s name was Mottathu Gauri Kunjamma. When Gopalakrishnan was only eight years old, he started his artistic life as an actor in amateur plays. Adoor Gopalakrishnan received training from the ‘Indian Film and Television Training Institute’ located in Pune. After this, he started the work of film production. In the year 1972, Adoor Gopalakrishnan made his first film ‘Swayamvaram’. Adoor Gopalakrishnan’s films have been appreciated not only in India but also abroad. In view of the unprecedented contribution of Adoor Gopalakrishnan to Indian cinema, he has received the ‘National Award for Best Director four times and the ‘National Award for Best Screenwriter thrice.
  10. Martyr Mohammad Usman: – On this day in the year 1948, the high officer of the Indian Army, was martyred in the first war between India and Pakistan (1947-48).
  11. Vidyasagar Setu: – On this day in the year 1979, the construction of Vidyasagar Setu, popularly known as the second Howrah bridge, started in Kolkata.
  12. Player Harbhajan Singh:- On this day in the year 1980, cricket player Harbhajan Singh was born in Jalandhar, Punjab. He is a famous veteran off-spinner cricket player of India. Whom people lovingly call by the name of Bhajji. Harbhajan is counted among the top spinners in the world. He has demonstrated his good game in all formats of cricket. In Tests, he has taken 417 wickets in 103 matches for India, whereas in ODIs, he has made a new record by taking 269 wickets in 236 matches.
  13. Actress Kritika Sengar:- On this day in the year 1986, actress Kritika Sengar was born in a Sengar Rajput family in Kanpur, Uttar Pradesh. His early education was in Kanpur. After that, he did his graduation in Mass Communication from Noida. Kritika started her career with television.
  14. Actor Raj Kumar: – On this day in the year 1996, actor Raj Kumar passed away.
  15. Manoj Kumar Pandey:- On this day in the year 1999, soldier Manoj Kumar Pandey passed away. He was posthumously awarded the Param Vir Chakra.
  16. Mixed pair title of Wimbledon:- On this day in the year 2005, Mahesh Bhupathi and Mary Pierce won the mixed pair title of Wimbledon.
  17. Third largest economy: – On this day in the year 2006, Spain expressed the hope of India becoming the third largest economy in the world.
  18. Won for the first time: – On this day in the year 2006, the Indian cricket team won for the first time after 35 years on the Caribbean island.
  19. Announced divorce: – On this day in the year 2007, controversial writer Salman Rushdie announced their divorce from his wife Padma Lakshmi.
  20. Yogesh Kumar Sabharwal:- On this day in the year 2015, the 36th (former) Chief Justice of the Supreme Court Yogesh Kumar Sabharwal passed away.
  21. Chief Election Commissioner:- On this day in the year 2017, Achal Kumar Jyoti was appointed as the Chief Election Commissioner of India.
  22. Leasing proposals:- On this day in the year 2019, the Union Cabinet approved the decision to lease three major airports of Ahmedabad, Lucknow, and Mangaluru to the Airports Authority of India (AAI) under Public-Private Partnership (PPP). had given its approval to the proposals for leasing.
  23. Short Film of the Year Award:- On this day in the year 2019, the short film ‘Singh’ based on the life of Indian-American Sikh Gurinder Singh Khalsa won the Short Film of the Year award at the Covelit International Film Festival held in Montana.
  24. Basant Kumar Birla:- On this day in the year 2019, Basant Kumar Birla, Chairman of BK Birla Group of Companies, passed away.
  25. Choreographer Saroj Khan:- On this day in the year 2020, choreographer Saroj Khan died of a heart attack.
Rate this post
:

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!