News

याद आते वो पल-52.

  1. पेशवा घोषित किया:- आज ही के दिन वर्ष 1857 में नाना साहेब ने बिठूर में स्वयं को पेशवा घोषित करते हुये अंग्रेजों कोभारत से उखाड़ फेंकने का आह्वान भी किया.
  2. क्रान्तिकारी शिवप्रसाद गुप्त:- आज ही के दिन वर्ष 1883 में हिन्दी के समाचार पत्र ‘दैनिक आज’ के संस्थापक और क्रान्तिकारी शिवप्रसाद गुप्त का जन्म उत्तर प्रदेश के एक समृद्ध वैश्य परिवार में हुआ था. शिवप्रसाद ने संस्कृत, फ़ारसी और हिन्दी का अध्ययन घर पर ही किया था.उन्होंने इलाहाबाद से स्नात्तक की परीक्षा उत्तीर्ण की थी.पण्डित मदन मोहन मालवीय, लाला लाजपत राय, महात्मा गांधी, आचार्य नरेन्द्र देव तथा डॉ. भगवान दास से शिवप्रसाद गुप्त अत्यन्त प्रभावित थे.अपनी राष्ट्रवादी गतिविधियों के कारण अनेक बार जेल भी गये.
  3. पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिंह राव:- आज ही के दिन वर्ष 1921 में पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिंह राव का जन्म आंध्र प्रदेश के वांगरा ग्राम करीम नागर में हुआ था। राव का पूरा नाम परबमुल पार्थी वेंकट नरसिम्हा राव था. इनके पिता का नाम पी. रंगा था.नरसिम्हा राव ने उस्मानिया विश्वविद्यालय तथा नागपुर और मुम्बई विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त की थी। उन्होंने विधि संकाय में स्नातक तथा स्नातकोत्तर की उपाधियाँ प्राप्त कीं. नरसिम्हा राव को भारतीय संस्कृति और दर्शन में काफ़ी रुचि थी साथ ही इन्हें काल्पनिक लेखन भी पसन्द था. नरसिम्हा राव ने स्वाधीनता संग्राम में भी भाग लिया था। आज़ादी के बाद वह पूर्ण रूप से राजनीति में आ गए लेकिन उनकी राजनीति की धुरी उस समय आंध्र प्रदेश तक ही सीमित थी.पी. वी. नरसिम्हा राव ने संकट के समय में भी इंदिरा गांधी के प्रति वफ़ादारी निभाई.इंदिरा गांधी ने जब आपातकाल लगाया तब नरसिम्हा राव की निष्ठा में कोई भी कमी नहीं आई. नरसिम्हा राव के लिए प्रधानमंत्री का पद पाना तो अवश्य सहज रहा लेकिन इनको 5 वर्ष के अपने शासन काल में काफ़ी संघर्ष करना पड़ा. परन्तु राजनीति और कोयले की ख़दान में रहने वाले व्यक्ति पर दाग़ न लगे, यह कभी सम्भव ही नहीं था. इन पर भी भ्रष्टाचार और हवाला क़ारोबार के आरोप लगे. इनके विरुद्ध हर्षद मेहता ने यह दावा किया कि स्वयं पर लगे आरोपों से मुक्त होने के लिए उसने राव को एक करोड़ रुपयों की रिश्वत दी थी. अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के प्रकरण में भी प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव की काफ़ी आलोचना हुई.
  4. एक टेस्ट की सीरीज:- आज ही के दिन वर्ष 1932 में इंग्लैंड ने लॉडर्स में तीन दिन के टेस्ट मैच में भारत को 158 रन हराकर एक टेस्ट की सीरीज जीती थी. इसमें दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों ने पदार्पण किया था.
  5. प्रह्लाद सिंह पटेल:- आज ही के दिन वर्ष 1960 में भारतीय जनता पार्टीके वरिष्ठ राजनीतिज्ञप्रह्लाद सिंह पटेल का जन्म गोटेगाँव में हुआ था.
  6. वैज्ञानिक एवं सांख्यिकीविद पी. सी. महालनोबिस:- आज ही के दिन वर्ष 1972 में भारतीय वैज्ञानिक एवं सांख्यिकीविद पी. सी. महालनोबिस का निधन हुआ था.
  7. पार्श्व गायक विशाल ददलानी:- आज ही के दिन वर्ष 1973 को विशाल ददलानी का जन्म मुंबई के एक सिंधी परिवार में हुआ था. उन्‍होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई हिल ग्रेंज हाई स्‍कूल से की. उन्‍होंने एच. आर. कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बी. कॉम की डिग्री हासिल की है. विशाल ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत प्यार में कभी कभी गाने से की थी. लेकिन विशाल को पहचान साल 2003 में फिल्म झंकार बीट्स से मिली. विशाल ने अपने टीवी करियर की शुरुआत टीवी सारे गा मा पा सिंगिंग सुपरस्टार से की थी. इस शो में वह बतौर जज नजर आये थे. इसके बाद वह इंडियन आइडल में बतौर जज भूमिका निभा चुके हैं.
  8. निशानेबाज जसपाल राणा:- आज ही के दिन वर्ष 1976 में निशानेबाज जसपाल राणा का जन्म चिलामू, टिहरी गढ़वाल ज़िला, उत्तराखण्ड के एक राजपूत परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम नारायण सिंह राणा और माता श्यामा राणा हैं. जसपाल राणा ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा आई.टी.बी.पी. पब्लिक स्कूल, मसूरी तथा एयर फ़ोर्स स्कूल, कानपुर से प्राप्त की थी. उन्होंने हाई स्कूल और इण्टर की परीक्षा केन्द्रीय विद्यालय, तुग़लकाबाद, दिल्ली से प्राप्त की. जसपाल राणा को भारतीय शूटिंग टीम का ‘टार्च बियरर’ कहा जाता है. उन्होंने अनेक प्रतियोगिताओं में भारत के लिए पदक जीत कर भारत का मान बढ़ाया है.
  9. मानसरोवर:- आज ही के दिन वर्ष 1981 में चीन ने कैलाश और मानसरोवर के लिये सड़क मार्ग खोला.
  10. मातृत्व अवकाश:- आज ही के दिन वर्ष 1986 में केन्द्र सरकार ने अविवाहित लड़कियों को भी मातृत्व अवकाश देने का कानून बनाया. नियम 1972 के नियम 43 में प्रावधान है कि दो से कम जीवित बच्चों वाली एक महिला सरकारी कर्मचारी को इसके प्रारंभ होने की तारीख से 180 दिनों की अवधि के लिए मातृत्व अवकाश दिया जा सकता है, और ऐसी अवधि के दौरान, उसे छुट्टी पर जाने से ठीक पहले मिलने वाले वेतन के बराबर छुट्टी वेतन का भुगतान किया जाएगा.
  11. अभिनेत्री जैस्मिन भसीन:- आज ही के दिन वर्ष 1990में अभिनेत्री जैस्मिन भसीन का जन्म नई दिल्ली में हुआ था. अपने कैरियर की शुरुआत वानम नामक एक तमिल फ़िल्म से की थी. जैस्मिन ने शहजाद देओल, जान कुमार सानू और रुबीना दिलैक के साथ भारतीय टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस 14 में भाग लिया. जैस्मिन को वास्तविक प्रसिद्धि हिंदी टीवी सीरियल से मिली.
  12. मरियप्पन थंगावेलु:- आज ही के दिन वर्ष 1995 में ऊँची कूद के खिलाड़ी मरियप्पन थंगावेलु का जन्म तमिलनाडु के सलेम ज़िले के पेरियावादागामपट्टी गांव में हुआ था. महज पांच साल की उम्र में मरियप्पन थंगावेलु को अपनी एक टांग गंवानी पड़ी थी.उनकी मां, सरोजा साइकिल पर सब्जियाँ बेचने और मजदूरी का काम करती हैं. मार्च 2016 में मरियप्पन थंगावेलु ने 78 मीटर की छलांग लगाकर रियो के लिए क्वॉलिफाइ किया था, जबकि क्वॉलिफिकेश मार्क 1.60 मीटर था. उनके प्रदर्शन से इस बात का अंदाजा लग गया था कि ओलिंपिक का पदक उनकी पहुंच से दूर नहीं है.
  13. टाइगर स्टेट:- आज ही के दिन वर्ष 1995 में बाघों को शिकारियों से बचाने और उन्हें आश्रय देने के लिए मध्यप्रदेश को ‘टाइगर स्टेट’ घोषित किया गया.
  14. गाजा सिटी में अपना मिशन:- आज ही के दिन वर्ष 1996 में भारत ने फलस्तीनी नियंत्रण वाले गाजा सिटी में अपना मिशन खोला.
  15. बैंकर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष:- आज ही के दिन वर्ष 2008 में बैंक आफ इण्डिया के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक टी. एस. नारायण स्वामी को इण्डियन बैंकर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया.
  16. अन्तरिम राहत देने की:- आज ही के दिन वर्ष 2008 में वेतन आयोग ने पत्रकार व ग़ैरपत्रकार कर्मचारियों को 8 जनवरी, 2008 को मूल वेतन पर 30% की अन्तरिम राहत देने की सिफ़ारिश की.
  17. इंदुशर्मा कथा सम्मान:- आज ही के दिन वर्ष 2008 में लंदन के एक समारोह में नासिरा शर्मा को उनके उपन्यास कुईयां जान के लिए 14वां अंतर्राष्ट्रीय इंदुशर्मा कथा सम्मान प्रदान किया गया.
  18. डिब्बे पटरी से उतर गए:- आज ही के दिन वर्ष 2010 में हावड़ा सेमुंबई(कुर्ला) जा रही मिदनापुर ज़िले में हावड़ा कुर्ला लोकमान्य तिलक ज्ञानेश्वरी सुपर डीलक्स एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए जिन्हें विपरीत दिशा से आ रही एक मालगाड़ी ने ज़ोरदार टक्कर मारी जिससे 149 यात्रियों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए.
  19. साहित्यकार व उपन्यासकार अमर गोस्वामी:- आज ही के दिन वर्ष 2012 में साहित्यकार व उपन्यासकार अमर गोस्वामी का निधन हुआ था.
  20. दो दिवसीय कबीर महोत्‍सव का शुभारंभ:- संत कबीर नगर जिले(ऊ० प्र०) के मगहर में संत कबीर दास की पांच सौवीं पुण्‍यतिथि के अवसर पर पीएम् मोदी ने दो दिवसीय कबीर महोत्‍सव का शुभारंभ किया साथ ही संत कबीर अकादमी की आधारशिला भी रखी.

========== ========== ===========

Remember those moments- 52.

  1. Declared Peshwa:- On this day in the year 1857, Nana Saheb declared himself Peshwa in Bithoor and called for the British to be uprooted from India.
  2. Revolutionary Shivprasad Gupta:- On this day in the year 1883, the founder of the Hindi newspaper ‘Dainik Aaj’ and revolutionary Shivprasad Gupta was born in a prosperous Vaishya family of Uttar Pradesh. Shivprasad studied Sanskrit, Persian, and Hindi at home. He passed his graduation from Allahabad. Shivprasad Gupta was greatly influenced by Pandit Madan Mohan Malviya, Lala Lajpat Rai, Mahatma Gandhi, Acharya Narendra Dev, and Dr. Bhagwan Das. Because of his nationalist activities, he also went to jail many times.
  3. Former Prime Minister P.V. Narasimha Rao:- On this day in the year 1921, former Prime Minister P.V. Narasimha Rao was born in Karimnagar village of Wangara, Andhra Pradesh. Rao’s full name was Parabamul Parthi Venkata Narasimha Rao. His father’s name was P. Ranga. Narasimha Rao was educated at Osmania University and Nagpur and Mumbai University. He obtained bachelor’s and master’s degrees in the Faculty of Law. Narasimha Rao had a lot of interest in Indian culture and philosophy, as well as he liked writing fiction. Narasimha Rao also participated in the freedom struggle. After independence, he came fully into politics but the axis of his politics was limited to Andhra Pradesh at that time. V. Narasimha Rao showed loyalty to Indira Gandhi even in times of crisis. When Indira Gandhi imposed an Emergency, there was no decrease in the loyalty of Narasimha Rao. It was easy for Narasimha Rao to get the post of Prime Minister but he had to face 5 Had to struggle a lot during his reign. But politics and the person living in the coal mine should not be stained, it was never possible. He was also accused of corruption and hawala business. Harshad Mehta claimed against them that he had given a bribe of one crore rupees to Rao to get rid of the charges against him. Prime Minister Narasimha Rao was criticized a lot in the case of the demolition of the Babri Masjid in Ayodhya.
  4. One Test Series: – On this day in the year 1932, England won the one test series by defeating India by 158 runs in a three-day test match at Lord’s. In this, many players from both teams made their debut.
  5. Prahlad Singh Patel:- On this day in the year 1960, Prahlad Singh Patel, a senior politician of the Bharatiya Janata Party, was born in Gotegaon.
  6. Scientist and statistician PC Mahalanobis: – On this day in the year 1972, Indian scientist and statistician PC Mahalanobis passed away.
  7. Playback singer Vishal Dadlani:- On this day in the year 1973, Vishal Dadlani was born in a Sindhi family in Mumbai. He did his early studies at Hill Grange High School. He H.R. College of Commerce B. Com degree. Vishal started his film career with the song Pyaar Mein Kabhi Kabhi. But Vishal got recognition in the year 2003 from the film Jhankar Beats. Vishal started his TV career with TV Sare Ga Ma Pa Singing Superstar. He was seen as a judge in this show. After this, he played the role of a judge in Indian Idol.
  8. Shooter Jaspal Rana:- On this day in the year 1976, Shooter Jaspal Rana was born in a Rajput family in Chilamu, Tehri Garhwal district, Uttarakhand. His father’s name is Narayan Singh Rana and his mother’s is Shyama Rana. Jaspal Rana did his early education in ITBP. Public School, Mussoorie, and Air Force School, Kanpur. He did his high school and intermediate from Kendriya Vidyalaya, Tughlakabad, Delhi. Jaspal Rana is called the ‘torch bearer’ of the Indian shooting team. He has increased the honor of India by winning medals for India in many competitions.
  9. Mansarovar: – On this day in the year 1981, China opened the road to Kailash and Mansarovar.
  10. Maternity Leave: – On this day in the year 1986, the Central Government enacted a law to provide maternity leave to unmarried girls as well. Rule 43 of the Rules, 1972 provides that a female Government servant with less than two surviving children may be granted maternity leave for a period of 180 days from the date of its commencement, and during such period, she shall be prevented from proceeding on leave. Leave salary equal to the pay drawn immediately before will be paid.
  11. Actress Jasmine Bhasin:- On this day in the year 1990, actress Jasmine Bhasin was born in New Delhi. He started his career with a Tamil film named Vaanam. Jasmine participated in the Indian television reality show Bigg Boss 14 along with Shehzad Deol, Jaan Kumar Sanu, and Rubina Dilaik. Jasmine got real fame from a Hindi TV serial.
  12. Mariyappan Thangavelu:- On this day in the year 1995, high jumper Mariyappan Thangavelu was born in Periyavadagampatti village of Salem district of Tamil Nadu. Mariyappan Thangavelu lost one of his legs when he was just five years old. His mother, Saroja, works as a laborer selling vegetables on a bicycle. In March 2016, Mariyappan Thangavelu qualified for Rio with a jump of 1.78m, while the qualification mark was 1.60m. His performance showed that the Olympic medal is not far from his reach.
  13. Tiger State: – On this day in the year 1995, Madhya Pradesh was declared a ‘Tiger State’ to protect tigers from poachers and to give them shelter.
  14. Our mission in Gaza City: – On this day in the year 1996, India opened its mission in Gaza City under Palestinian control.
  15. President of Bankers Association:- On this day in the year 2008, T.S. Narayan Swamy was elected the President of the Indian Bankers’ Association.
  16. To give interim relief:- On this day in the year 2008, the Pay Commission recommended interim relief of 30% on basic pay to journalist and non-journalist employees on January 8, 2008.
  17. Indusharma Katha Samman:- On this day in the year 2008, at a function in London, Nasira Sharma was awarded the 14th International Indusharma Katha Samman for her novel Kuiyan Jaan.
  18. Coaches derailed:- On this day in the year 2010, 13 coaches of the Howrah-Kurla Lokmanya Tilak Dnyaneshwari Super Deluxe Express derailed in the Midnapore district going from Howrah to Mumbai (Kurla) and were hit by a goods train coming from the opposite direction. The massive collision resulted in the death of 149 passengers and injuries to over 100.
  19. Writer and novelist Amar Goswami:- On this day in the year 2012, writer and novelist Amar Goswami passed away.
  20. Inauguration of two-day Kabir Mahotsav:- On the occasion of the 500th death anniversary of Sant Kabir Das at Maghar in Sant Kabir Nagar district (U.P.), PM Modi inaugurated the two-day Kabir Mahotsav and also laid the foundation stone of Sant Kabir Academy. Kept
Rate this post
:

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button