News

याद आते वो पल-51.

  1. बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय:- आज ही के दिन वर्ष 1838 में राष्‍ट्रगीत के र‍चयिताबंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय का जन्‍म बंगाल के 24 परगना ज़िले के कांठल पाड़ा नामक गाँव में एक सम्पन्न परिवार में हुआ था. बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय बंगला के शीर्षस्थ उपन्यासकार हैं. उनकी लेखनी से बंगला साहित्य तो समृद्ध हुआ ही है, हिन्दी भी अपकृत हुई है.वे भारत के एलेक्जेंडर ड्यूमा माने जाते हैं. इन्होंने वर्ष 1865 में अपना पहला उपन्यास ‘दुर्गेश नन्दिनी’ लिखा.
  2. महाराजा रणजीत सिंह:- आज ही के दिन वर्ष 1839 में महाराजा रणजीत सिंह का निधन हुआ था. वे “शेर-ए पंजाब” के नाम से प्रसिद्ध हैं. महाराजा रणजीत सिंह ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने न केवल पंजाब को एक सशक्त सूबे के रूप में एकजुट रखा, बल्कि अपने जीवित रहते हुए अंग्रेज़ों को अपने साम्राज्य के पास भी नहीं फटकने दिया.
  3. महाराष्ट्र साहित्य परिषद:- आज ही के दिन वर्ष 1909 में महाराष्ट्र साहित्य परिषद “मराठी भाषा और साहित्य के महत्व” के उद्देश्य हेतु इसे पुणे में स्थापित किया गया था. भारतीय साहित्य का विश्वकोश इसे मराठी का पहला प्रतिनिधि साहित्यिक निकाय मानता है.
  4. नृत्यांगना एवं कोरियोग्राफर अमला शंकर :- आज ही के दिन वर्ष 1919 में नृत्यांगना एवं कोरियोग्राफर अमला शंकर का जन्म जसोर ( बांग्लादेश) में हुआ था. उनका परिवार शुरुआत से कला के क्षेत्र से जुड़ा था. वह अपने समय के प्रसिद्ध नर्तक एवं कोरियोग्राफर उदय शंकर की पत्नी और दिग्गज सितार वादक पंडित रवि शंकर की भाभी थीं. अमला शंकर ने उस दौर में नृत्य का प्रशिक्षण लिया, जब महिलाओं के नाचने को समाज में हेय दृष्‍ट‍ि से देखा जाता था.  कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने वर्ष 2011 में उन्‍हें ‘बंग विभूषण’ से सम्मानित किया था. अमला शंकर ने वर्ष 1948 में ‘कल्‍पना’ फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका निभाई थी. यह फिल्‍म उदय शंकर ने ही बनाई थी. फिल्‍म की कहानी युवा नर्तकों के सपनों और नृत्य अकादमी पर आधारित थी. उनके योगदान को देखते हुए उन्‍हें वर्ष 2012 में ‘संगीत नाट्य अकादमी टैगोर रत्‍न पुरस्‍कार’ भी मिला.
  5. साहित्यकार अकिलन:- आज ही के दिन वर्ष 1922 में तमिल भाषा के साहित्यकार अकिलन का जन्म पेरुंगलूर, तमिलनाडु में हुआ था. उनके पिता फ़ॉरेस्ट रेंजर थे. संघर्ष भरे इन्हीं दिनों की अनुभूतियाँ अकिलन की प्रेरणा बनीं और 1939 में उनकी सबसे पहली कहानी अर्थकष्ट से मृत्यु प्रकाश में आई.कुछ समय बाद कवि सुब्रह्मण्यम भारतीय एवं बंकिमचंद्र चटर्जी की रचनाओं ने उनके मानस में राष्ट्रीयता की चिंगारी जला दी.
  6. केंद्रीय गृह सचिव आर. डी. प्रधान:- आज ही के दिन वर्ष 1928 में आर. डी. प्रधान का जन्म हुआ था. राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे, तब आर. डी. प्रधान डेढ़ वर्ष तक केंद्रीय गृह सचिव रहे थे. वे वर्ष 1998 – 2003 तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में सोनिया गांधी के कार्यालय के प्रभारी भी रहे. वह बिहार और फिर 19 मार्च, 1987 से 16 मार्च, 1990 तक अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल भी रहे.
  7. संगीतकार राहुल देव बर्मन:- आज ही के दिन वर्ष 1939 में हिन्दी फ़िल्मों के संगीतकार राहुल देव बर्मन का जन्म कलकत्ता, पश्चिम बंगाल में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बालीगंज गवर्नमेंट हाई स्कूल, कोलकाता से प्राप्त की थी. उन्होंने उस्ताद अली अकबर खान से सरोद भी सीखा. बर्मन ने आशा भोंसले के साथ विवाह किया था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत उनके सहायक के रूप में की थी. बर्मन प्रयोगवादी संगीतकार के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने पश्चिमी संगीत को मिलाकर अनेक नई धुनें तैयार की थीं. आर. डी. बर्मन को पंचम नाम से फ़िल्म जगत में पुकारा जाता था. पंचम दा को माउथआर्गन बजाने का बेहद शौक़ था. बर्मन को बड़ी सफलता मिली ‘अमर प्रेम’ से. ‘चिंगारी कोई भड़के’ और ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ जैसे यादगार गीत देकर उन्होंने साबित किया कि वे भी प्रतिभाशाली हैं.
  8. गायक नितिन मुकेश:- आज ही के दिन वर्ष 1950 में गायक नितिन मुकेश का जन्म मुंबई में हुआ था. उनके पिता का नाम नितिन मुकेश माथुर हैं, जो हिंदी सिनेमा में पार्श्व गायक हैं. उनकी माँ का नाम निशि मुकेश माथुर हैं. नितिन मुकेश माथुर बॉलीवुड के मशहूर गायक मुकेश के पोते हैं. नितिन मुकेश ने अपनी शुरूआती पढ़ाई ग्रीनलान हाईस्कूल मुंबई से पूर्ण की है.वह कॉमर्स से ग्रेजुएट हैं. नितिन मुकेश ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, कि संगीत मेरा शौक है, लेकिन एक्टिंग मेरा पैशन है. एक अच्छा अभिनेता बनने के लिए नील ने नमित कपूर के एक्टिंग स्कूल से अभिनय में चार महीने प्रशिक्षण भी प्राप्त किया हैं. नितिन मुकेश ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2007 बतौर अभिनेता राम राघवन की फिल्म एक्शन-थ्रिलर फिल्म जॉनी गद्दार से की थी.
  9. पत्रकार पूर्णिमा वर्मन:- आज ही के दिन वर्ष 1955 में पत्रकार पूर्णिमा वर्मन का जन्म पीलीभीत, उत्तर प्रदेश में हुआ था. वर्ष 2012 में केंद्रीय हिंदी संस्थान द्वारा पद्मभूषण डॉ. मोटूरि सत्यनारायण पुरस्कार से सम्मानित हैं.
  10. उड़नपरी पी.टी.ऊषा:- आज ही के दिन वर्ष 1964 में उड़नपरी के नाम से दुनियाभर में पहचान बनाने वाली पी.टी.ऊषा का जन्म केरल के कोझीकोड ज़िले के पय्योली ग्राम में हुआ था.उषा मलयालम भाषी है. वर्ष 1979 में उन्होंने राष्ट्रीय विद्यालय खेलों में भाग लिया, जहाँ ओ. ऍम. नम्बियार का उनकी ओर ध्यानाकर्षित हुआ, और वे अंत तक उनके प्रशिक्षक रहे. वर्ष 1980 के मास्को ओलम्पिक में उनकी शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही. वर्ष1982 के एशियाड खेलों में उसने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीते थे. राष्ट्रीय स्तर पर उषा ने कई बार अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दोहराने के साथ 1984 के लांस एंजेल्स ओलंपिक खेलों में भी चौथा स्थान प्राप्त किया था. यह गौरव पाने वाली वे भारत की पहली महिला धाविका हैं.’ट्रैक एंड फ़ील्ड स्पर्धाओं’ में लगातार 5 स्वर्ण पदक एवं एक रजत पदक जीतकर वह एशिया की सर्वश्रेष्ठ धाविका बन गई हैं. पी.टी.ऊषा दक्षिण रेलवे में अधिकारी पद पर कार्यरत हैं. वर्ष  1985 में उन्हें पद्म श्री व अर्जुन पुरस्कार दिया गया.
  11. नेहरु संग्रहालय:- आज ही के दिन वर्ष 1964 में प्रधानमंत्री के सरकारी निवास तीन मूर्ति भवन को बनाया गया.
  12. भारतीय निर्मित AVRO विमान:- आज ही के दिन वर्ष 1967 में पहले भारतीय निर्मित AVRO विमान यात्री विमान HS748 ने इंडियन एयरलाइंस को सौंप दिया. हॉकर सिडली एचएस 748 एक मध्यम आकार का टर्बोप्रॉप एयरलाइनर है जिसे मूल रूप से ब्रिटिश फर्म एवरो द्वारा डिज़ाइन किया गया है. यह विमान ब्रिटिश एवीआरओ और भारत के हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के सहयोग से बनाया गया था.
  13. अभिनेत्री कार्तिका नायर :- आज ही के दिन वर्ष 1992 में मल्यालम फिल्म अभिनेत्री कार्तिका नायर का जन्म तिरुवनंतपुरम, केरल में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के पोदार इंटरनेशनल स्कूल से की और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से संबद्ध कॉलेज से बिजनेस में इंटरनेशनल डिग्री हासिल की. उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म जोश में नागा चैतन्य के साथ अपनी शुरुआत की.
  14. स्थायी सदस्यता का समर्थन:- आज ही के दिन वर्ष 2005 में ब्रिटेन ने भारत की वीटो रहित स्थायी सदस्यता का समर्थन किया.
  15. रुकावटों को हल किया:- आज ही के दिन वर्ष 2008 में भारत व पाकिस्तान ने ईरान से आने वाली गैस पाइप लाइन परियोजना को चालू करने के लिए आ रही रुकावटों को हल किया.
  16. भूतपूर्व अध्यक्ष सैम मानेकशॉ:- आज ही के दिन वर्ष 2008 में भारतीय सेना के भूतपूर्व अध्यक्ष, जिनके नेतृत्व में भारत ने वर्ष 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में विजय प्राप्त की थी.
  17. पाइपलाइन विस्फोट:- आज ही के दिन वर्ष 2014 में भारत के आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में भारत की गैस अथॉरिटी लिमिटेड पाइपलाइन विस्फोट के समय कम से कम 14 लोग मारे गए थे.
  18. संयुक्त राष्ट्र ने अपने मुख्यालय में प्रदर्शित करने का फैसला:- आज ही के दिन वर्ष 2015 में भारत के फ़िल्म इतिहास में अपना एक ख़ास मुकाम रखने वाले सत्यजित राय की तस्वीर को संयुक्त राष्ट्र ने अपने मुख्यालय में प्रदर्शित करने का फैसला किया.
  19. रिजीम का सदस्‍य बना:- आज ही के दिन वर्ष 2016 में भारत मिसाइल टेक्‍नोलॉजी कंट्रोल रिजीम का सदस्‍य बना.

========== ========== ===========

Remember those moments- 51.

  1. Bankim Chandra Chattopadhyay:- On this day in the year 1838, Bankim Chandra Chattopadhyay, the author of the national anthem, was born in a prosperous family in a village named Kanthal Pada in 24 Parganas district of Bengal. Bankim Chandra Chattopadhyay is a top Bengali novelist. Bangla literature has not only been enriched by his writings but Hindi has also been harmed. He is considered as Alexander Duma of India. He wrote his first novel ‘Durgesh Nandini’ in the year 1865.
  2. Maharaja Ranjit Singh: – On this day in the year 1839, Maharaja Ranjit Singh passed away. He is famous as “Sher-e-Punjab”. Maharaja Ranjit Singh was such a person, who not only kept Punjab united as a strong province but also did not let the British come near his empire while he was alive.’
  3. Maharashtra Sahitya Parishad: – On this day in the year 1909, Maharashtra Sahitya Parishad was established in Pune for the purpose of “the importance of Marathi language and literature”. The Encyclopedia of Indian Literature considers it the first representative literary body of Marathi.
  4. Dancer and choreographer Amala Shankar:- On this day in the year 1919, dancer and choreographer Amala Shankar was born in Jasore (Bangladesh). His family was associated with the field of art from the beginning. She was the wife of the famous dancer and choreographer Uday Shankar of her time and sister-in-law of veteran sitar maestro Pandit Ravi Shankar. Amala Shankar took training in dance at a time when the dancing of women was looked down upon in society. For his contribution to the field of arts, the Government of West Bengal honored him with ‘Banga Vibhushan’ in the year 2011. Amala Shankar played the lead role in the film ‘Kalpana’ in the year 1948. This film was made by Uday Shankar himself. The story of the film was based on the dreams of young dancers and the dance academy. In view of his contribution, he also received ‘Sangeet Natya Akademi Tagore Ratna Puraskathar’ in the year 2012.
  5. Writer Akilan: – On this day in the year 1922, Tamil language writer Akilan was born in Perungalur, Tamil Nadu. His father was a forest ranger. The experiences of these struggle-filled days became the inspiration of Akilan and in 1939 his first story Arthakasht se Mrityu came to light. After some time the creations of poets Subrahmanyam Bhartiya and Bankimchandra Chatterjee kindled the spark of nationalism in his mind.
  6. Union Home Secretary R.K. D. Pradhan:- On this day in the year 1928, R. D. Pradhan was born. When Rajiv Gandhi was the Prime Minister, R. D. Pradhan was the Union Home Secretary for one and a half years. He was also in charge of the office of Sonia Gandhi in the All India Congress Committee from 1998 – 2003. He was also the Governor of Bihar and then of Arunachal Pradesh from March 19, 1987, to March 16, 1990.
  7. Composer Rahul Dev Burman:- On this day in the year 1939, Hindi film composer Rahul Dev Burman was born in Calcutta, West Bengal. He got his early education from Ballygunge Government High School, Kolkata. He also learned Sarod from Ustad Ali Akbar Khan. Burman was married to Asha Bhosle. He started his career as his assistant. Burman is known as an experimental musician. He had prepared many new tunes by mixing Western music. R. D. Burman was called by the name Pancham in the film world. Pancham da was very fond of playing the mouth organ. Burman got big success with ‘Amar Prem’. He proved that he is also talented by giving memorable songs like ‘Chingari Ko Bhadke’ and ‘Kuch To Log Kahenge’.
  8. Singer Nitin Mukesh:- On this day in the year 1950, singer Nitin Mukesh was born in Mumbai. His father’s name is Nitin Mukesh Mathur, he is a playback singer in Hindi cinema. His mother’s name is Nishi Mukesh Mathur. Nitin Mukesh Mathur is the grandson of the famous Bollywood singer Mukesh. Nitin Mukesh has completed his early studies at Greenlawn High School in Mumbai. He is a commerce graduate. Nitin Mukesh said in one of his interviews that music is his hobby, but acting is his passion. To become a good actor, Neil has also received four months of training in acting from Namit Kapoor’s acting school. Nitin Mukesh started his film career in the year 2007 as an actor in Ram Raghavan’s film action-thriller film Johnny Gaddar.
  9. Journalist Purnima Varman:- On this day in the year 1955, journalist Purnima Varman was born in Pilibhit, Uttar Pradesh. In the year 2012, Padma Bhushan Dr. Moturi Satyanarayan was awarded by Central Hindi Institute.
  10. Udanpari P.T.Usha:- On this day in the year 1964, P.T.Usha, who became known worldwide by the name of Udanpari, was born in Payyoli village of Kozhikode district of Kerala. Usha is Malayalam speaking. In the year 1979, he participated in the National School Games, where O. Aim. Nambiar’s attention was drawn to him, and he remained his coach till the end. His debut in the 1980 Moscow Olympics was nothing special. In the 1982 Asiad Games, he won gold medals in the 100 meters and 200 meters. At the national level, Usha repeated her best performance several times and also secured fourth place in the 1984 Los Angeles Olympic Games. She is the first woman runner in India to get this distinction. She has become the best runner in Asia by winning 5 consecutive gold medals and one silver medal in ‘track and field events’. P.T.Usha is working as an officer in Southern Railway. In the year 1985, he was given the Padma Shri and Arjuna Award.
  11. Nehru Museum: – On this day in the year 1964, the Prime Minister’s official residence Teen Murti Bhavan was built.
  12. Indian-Made AVRO Aircraft:- On this day in the year 1967, the first Indian-made AVRO aircraft passenger aircraft HS748 was handed over to Indian Airlines. The Hawker Siddeley HS 748 is a medium-sized turboprop airliner originally designed by the British firm Avro. The aircraft was built in collaboration with the British AVRO and India’s Hindustan Aeronautics Limited.
  13. Actress Karthika Nair:- On this day in the year 1992, Malayalam film actress Karthika Nair was born in Thiruvananthapuram, Kerala. He did his schooling at Podar International School in Mumbai and earned an International Degree in Business from a college affiliated with the London School of Economics. She started her career with Naga Chaitanya in the Telugu film Josh.
  14. Support for permanent membership:- On this day in the year 2005, Britain supported India’s veto-free permanent membership.
  15. Obstacles solved: – On this day in the year 2008, India and Pakistan resolved the obstacles coming to starting the gas pipeline project coming from Iran.
  16. Former President Sam Manekshaw:- On this day in the year 2008, former President of the Indian Army, under whose leadership India won the Indo-Pakistani War in 1971.
  17. Pipeline blast:- On this day in 2014, at least 14 people were killed when a Gas Authority Limited pipeline of India exploded in the East Godavari district of Andhra Pradesh, India.
  18. United Nations decided to display in its headquarters:- On this day in the year 2015, the United Nations decided to display the picture of Satyajit Ray, who had a special place in India’s film history, in its headquarters.
  19. Became a member of the regime: – On this day in the year 2016, India became a member of the Missile Technology Control Regime. Made.
Rate this post
:

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!