News

याद आते वो पल-34.

  1. प्रथम दिल्ली का शासक बना:- आज ही के दिन वर्ष 1246 में नसीरुद्दीन मुहम्मद शाह प्रथम दिल्ली का शासक बना.
  2. बलराज भल्ला:- आज ही के दिन वर्ष 1888 में क्रांतिकारी तथा महात्मा हंसराज के पुत्र बलराज भल्ला का जन्म गुजरान्वाला पंजाब में हुआ था. बलराज भल्ला ने वर्ष 1911 ई. में एम. ए. की परीक्षा पास की थी, परंतु रासबिहारी बोस और खुदीराम बोस आदि के प्रभाव से वे छोटी उम्र में ही क्रांतिकारी आंदोलन में सम्मिलित हो गए थे. इस कारण उनकी विश्वविद्यालय की डिग्रियाँ वापस ले ली गईं.बलराज बड़े साहसी थे और बड़े से बड़ा खतरा उठाने के लिए तैयार रहते थे. उनका विश्वास था कि स्वतंत्रता के पवित्र उद्देश्य की पूर्ति के लिए साम्राज्यवाद के कुछ प्रतिनिधियों की जान लेने या सरकारी बैंकों को लूटने में कोई बुराई नहीं है.बलराज भल्ला भारत के ही प्रसिद्ध क्रांतिकारी लाला लाजपतराय के अनुयायी थे.जीवन के अंतिम दिनों में बलराज भल्ला का राजनीतिक हिंसा पर से विश्वास उठ गया था और वे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के अहिंसक मार्ग के अनुयायी बन गए थे.
  3. असम के प्रथम मुख्यमंत्री गोपीनाथ बोरदोलोई:- आज ही के दिन वर्ष 1890 में स्वतंत्रता सेनानी और असम के प्रथम मुख्यमंत्री गोपीनाथ बोरदोलोई का जन्म असम, ब्रिटिश इंडिया में हुआ था. भारत की स्वतंत्रता के बाद उन्होने सरदार वल्लभ भाई पटेल के साथ नजदीक से कार्य किया. उनके योगदानों के कारण असम चीन और पूर्वी पाकिस्तान से बच के भारत का हिस्सा बन पाया. वे 19 सितंबर, 1938 से 17 नवंबर, 1939 तक असम के मुख्यमंत्री रहे. उन्हें वर्ष 1999 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया.
  4. दामोदर मेनन:- आज ही के दिन वर्ष 1906 में स्वतंत्रता सेनानी दामोदर मेनन का जन्म केरल के ‘करमलूर’ नामक स्थान पर हुआ था. उन्होंने क़ानून की डिग्री प्राप्त की थी. पंडित जवाहर लाल नेहरू तथा महात्मा गाँधी का उनके जीवन पर व्यापक प्रभाव था. वर्ष 1957 में उन्हें केरल विधान सभा का सदस्य चुना गया था. दामोदर मेनन की गिनती उच्च कोटि के पत्रकारों में भी की जाती है. इनके आर्थिक विचार बड़े ही उदार हुआ करते थे.
  5. सामाजिक कार्यकर्ता मैरी क्लबवाला जाधव:- आज ही के दिन वर्ष 1908 में राजनीतिज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता मैरी क्लबवाला जाधव का जन्म हुआ था. उसने भारत में एक बड़ी संख्या में एनजीओ की स्थापना की और अक्सर भारत में सबसे पुराने संगठित सामाजिक कार्य निकायों को स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है. उन्हें पद्म श्री द्वारा सम्मानित किया गया था.
  6. कवि शिवदीन राम जोशी:- आज ही के दिन वर्ष 1921 में कवि शिवदीन राम जोशी का जन्म राजस्थान के सीकर ज़िले में खंडेला नामक स्थान पर हुआ था. इनके पिता का नाम सूरजभान तथा माता का नाम लक्ष्मी था. शिवदीन राम जोशी ने अपनी अल्प अवस्था दस वर्ष की उम्र से ही लेखन कार्य शुरू कर दिया था और उनका यह लेखन कार्य जीवन पर्यंत चलता ही रहा.
  7. सांसद गौरी शंकर राय:- आज ही के दिन वर्ष 1924 में गाजीपुर के पूर्व सांसद गौरी शंकर राय का जन्म हुआ था.
  8. एम. एस. गोपालकृष्णन:- आज ही के दिन वर्ष 1931 में वायलिन वादक एम. एस. गोपालकृष्णन का जन्म मद्रास, ब्रिटिश भारत में हुआ था. भारत के प्रसिद्ध वायलिन वादकों में से एक थे. ‘पद्मभूषण’ तथा अन्य पुरस्कारों से सम्मानित गोपालकृष्णन ने सात दशक तक वायलिन के सुरों से ‘हिन्दुस्तानी’ और ‘कर्नाटक संगीत’ के प्रेमियों को बांधे रखा था.
  9. राहुल बजाज:- आज ही के दिन वर्ष 1938 में सफल उद्योगपति राहुल बजाज का जन्म कोलकाता में हुआ था. राहुल बजाज ने लंबे समय तक देश के सबसे पुराने औद्योगिक घरानों में से एक बजाज ग्रुप का नेतृत्व किया. वह उद्योग जगत की बेबाक आवाज़ के तौर पर जाने जाते थे. तमाम मुद्दों पर वह खरी-खरी बोलने में विश्वास करते थे.कॉरपोरेट इंडिया की चिंता हो या देशहित से जुड़ा मुद्दा बजाज ने कभी भी खुल कर बोलने से गुरेज नहीं किया.बजाज ने अपने कारोबारी दक्षता से अपने ग्रुप बजाज को देश की ऑटो इंडस्ट्री का सिरमौर बना दिया था. उनके नेतृत्व में बजाज स्कूटर को अपार लोकप्रियता मिली. इस स्कूटर का विज्ञापन ‘ हमारा बजाज’ नेशनल एंथम जैसा बन गया. यह भारत की आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन गया था.
  10. अभिनेता सुकुमारन:- आज ही के दिन वर्ष 1948 में मलयालम फिल्म अभिनेता सुकुमारन का जन्म हुआ था.
  11. बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण:- आज ही के दिन वर्ष 1955 में भूतपूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण का जन्म हुआ था. वह पहले भारतीय थे जो अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन रैंकिंग में विश्व के नंबर एक बने.
  12. लेखक वेद प्रकाश शर्मा:- आज ही के दिन वर्ष 1955 में लेखक वेद प्रकाश शर्मा का जन्म मुजफ्फरनगर जिले के बिहरा गांव के रहने वाले थे.उन्होंने सस्ते और लोकप्रिय उपन्यासों की रचना की है.वर्दी वाला गुंडा वेद प्रकाश शर्मा का सफलतम थ्रिलर उपन्यास है.भारत में जनसाधारण में लोकप्रिय थ्रिलर उपन्यासों की दुनिया में यह उपन्यास “क्लासिक” का दर्जा रखता है.
  13. कवि भाई वीर सिंह:- आज ही के दिन वर्ष 1957 में आधुनिक पंजाबी काव्य और गद्य के निर्माता कवि भाई वीर सिंह का निधन हुआ था.
  14. साहित्यकार अनूप सेठी:- आज ही के दिन वर्ष 1958 में साहित्यकार अनूप सेठी का जन्म हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर ज़िले के दरवैली गाँव में हुआ था. कविता-लेखन की शुरुआत छात्र-जीवन से हो गई थी और पत्रिकाओं में छपने लगे थे। कॉलेज में कविता लेखन और पाठ तथा नाटकों में अभिनय और निर्देशन के लिए पुरस्कृत हुए. उनकी आरंभिक शिक्षा-दीक्षा के बाद हिंदी में एम.ए. राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला से और एम.फिल. गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर से किया। 1983 में आकाशवाणी विविध भारती में कार्यक्रम निष्पादक के पद पर नियुक्ति हुई जहाँ अनेक नाटकों, साक्षात्कारों, परिचर्चाओं और वार्ताओं का प्रस्तुतीकरण किया.
  15. राजनीतिज्ञ नंदमुरी बालकृष्ण:- आज ही के दिन वर्ष 1960 में तेलुगू अभिनेता और राजनीतिज्ञ नंदमुरी बालकृष्ण का जन्म हुआ था.
  16. युद्धक विमान मिग का उत्पादन:- आज ही के दिन वर्ष 1960 में रूसी युद्धक विमान मिग का उत्पादन नासिक (महाराष्ट्र) में हुआ था.
  17. वातानुकुलित पोत हर्षवर्धन का जलावतरण:- आज ही के दिन वर्ष 1972 में मडगांव बन्दरगाह (मुबई) से पूर्ण वातानुकुलित पोत हर्षवर्धन का जलावतरण हुआ था.
  18. गायक रूपकुमार राठौर:- आज ही के दिन वर्ष 1973 में भारतीय संगीत निर्देशक और पार्श्व गायक रूपकुमार राठौर का जन्म सिरोही, राजस्थान में हुआ था. उनके पिता चतुर्भुज राठौर ध्रुपद-धमार के शास्त्रीय गायक थे. श्रवण कुमार राठौर चार भाइयों में सबसे बड़े हैं उनके, तीसरे भाई रूप कुमार राठौर प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक हैं,
  19. एथलीट देवेन्द्र झाझरिया:- आज ही के दिन वर्ष 1981 में एथलीट देवेन्द्र झाझरिया का जन्म राजस्थान के चुरू जिले में एक जाट परिवार में हुआ था.झाझरिया पैरालंपिक में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय पैरालिंपियन है.उन्होंने वर्ष 2004 पैरालंपिक एथेंस में उन्होंने पहला स्वर्ण पदक जीता था रियो डी जनेरियो, 2016 ग्रीष्मकालीन पैरालंपिक खेल में, उन्होंने अपने पहले रिकॉर्ड को बेहतर बनाते हुए, एक ही आयोजन में दूसरा स्वर्ण पदक जीता.
  20. राजन कुमार मदान:- आज ही के दिन वर्ष 1982 में राजन कुमार मदान का जन्म पंजाब के जिला जालंधर के कस्बा भोगपुर में हुआ था. बताते चलें कि, राजन कुमार मदान ने ही दिल्ली विधानसभा में दिल्ली में आप सरकार के मंत्री सतेंद्र जैन के भृष्टाचार के खिलाफ पर्चे फेंककर एक महीने के लिए जेल गए थे.
  21. अभिनेता जीवन:- आज ही के दिन वर्ष 1987 में हिन्दी फ़िल्मों के अभिनेता जीवन का निधन हुआ था.
  22. टेस्ट मैच जीता:- भारत ने पहली बार आज ही के दिन वर्ष 1988 में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर टेस्ट मैच जीता था.
  23. निजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा:- आज ही के दिन वर्ष 1999 में कोच्चि (केरल ) शहर के नेदूनबास्सेरी में एक निजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के संचालन शुरु हुआ.
  24. ठा0 अवनीश सिंह राणा:- आज ही के दिन वर्ष 1999 में ठा0 अवनीश सिंह राणा “भालेसुल्तान” का जन्म अमेठी जिले के मुसाफिर खाना तहसील के नेवादा गांव मे हुआ था.
  25. दो समझौतों पर हस्ताक्षर:- आज ही के दिन वर्ष 2005 में भारत और श्रीलंका में शिक्षा व सामुदायिक विकास से सम्बद्ध दो समझौतों पर हस्ताक्षर हुआ था.
  26. 54वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार:- आज ही के दिन वर्ष 2008 में 54वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार में ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फ़िल्म का पुरस्कार प्रदान किया.
  27. ‘एकीकृत स्पेस सेल’: – आज ही के दिन वर्ष 2008 में केन्द्र सरकार ने तीनों सेनाओं के लिए ‘एकीकृत स्पेस सेल’ की घोषणा की.
  28. सतर्कता आयुक्त नियुक्त:- आज ही के दिन वर्ष 2018 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एन आई ए के पूर्व प्रमुख शरद कुमार को केन्द्री य सतर्कता आयोग में सतर्कता आयुक्ता नियुक्तच किया गया.
  29. आर. वी. जानकीरमन:- आज ही के दिन वर्ष 2019 में पुदुचेरी के भूतपूर्व 7वें मुख्यमंत्री आर. वी. जानकीरमन का निधन हुआ था.

========== ========== ===========

Remember those moments- 34.

  1. Became the first ruler of Delhi: – On this day in the year 1246, Naseeruddin Muhammad Shah became the first ruler of Delhi.
  2. Balraj Bhalla:- On this day in the year 1888 Balraj Bhalla, revolutionary and son of Mahatma Hansraj, was born in Gujranwala Punjab. Balraj Bhalla did his M.A. in the year 1911 AD. He had passed the examination, but due to the influence of Rasbihari Bose and Khudiram Bose, etc., he joined the revolutionary movement at a young age. For this reason, his university degrees were taken back. Balraj was very courageous and was ready to take the biggest risk. He believed that there was nothing wrong in taking the lives of some representatives of imperialism or robbing government banks in the pursuit of the holy cause of freedom. Balraj Bhalla was a follower of India’s famous revolutionary Lala Lajpat Rai. He had lost faith in political violence and became a follower of the non-violent path of the Father of the Nation, Mahatma Gandhi.
  3. First Chief Minister of Assam Gopinath Bordoloi:- On this day in the year 1890, freedom fighter and first Chief Minister of Assam Gopinath Bordoloi was born in Assam, British India. After India’s independence, he worked closely with Sardar Vallabhbhai Patel. Due to his contributions, Assam was able to escape from China and East Pakistan and became a part of India. He was the Chief Minister of Assam from 19 September 1938 to 17 November 1939. He was awarded Bharat Ratna in the year 1999.
  4. Damodar Menon:- On this day in the year 1906, freedom fighter Damodar Menon was born in a place called ‘Karamalur’ in Kerala. He had obtained a law degree. Pandit Jawaharlal Nehru and Mahatma Gandhi had a great impact on his life. In the year 1957, he was elected a member of the Kerala Legislative Assembly. Damodar Menon is also counted among high-quality journalists. His economic views used to be very liberal.
  5. Social worker Mary Clubwala Jadhav:- On this day in the year 1908, politician and social worker Mary Clubwala Jadhav was born. He established a large number of NGOs in India and is often credited with setting up one of the oldest organized social work bodies in India. He was honored by Padma Shri.
  6. Poet Shivdin Ram Joshi:- On this day in the year 1921, poet Shivdin Ram Joshi was born at a place named Khandela in the Sikar district of Rajasthan. His father’s name was Surajbhan and his mother’s name was Lakshmi. Shivdin Ram Joshi started writing from the tender age of ten and his writing work continued throughout his life.
  7. MP Gauri Shankar Rai:- On this day in the year 1924, former MP of Ghazipur Gauri Shankar Rai was born.
  8. S. Gopalakrishnan:- On this day in the year 1931, violinist M.S. Gopalakrishnan was born in Madras, British India. He was one of the most famous violinists in India. Recipient of ‘Padma Bhushan’ and other awards, Gopalakrishnan enthralled lovers of ‘Hindustani’ and ‘Carnatic music’ with his violin tunes for seven decades.
  9. Rahul Bajaj:- On this day in the year 1938, successful industrialist Rahul Bajaj was born in Kolkata. Rahul Bajaj headed the Bajaj Group, one of the oldest industrial houses in the country, for a long time. He was known as the outspoken voice of the industry. He believed in speaking frankly on all issues. Bajaj never shied away from speaking openly whether it was a concern of Corporate India or an issue related to national interest. Bajaj, with his business acumen, made his group Bajaj the leader of the country’s auto industry. Sirmour was made. Bajaj Scooters gained immense popularity under his leadership. The advertisement of this scooter ‘Hamara Bajaj’ became like a national anthem. It had become a symbol of India’s self-reliance.
  10. Actor Sukumaran: – On this day in the year 1948, Malayalam film actor Sukumaran was born.
  11. Badminton player Prakash Padukone: – On this day in the year 1955, former badminton player Prakash Padukone was born. He was the first Indian to become world number one in the international badminton rankings.
  12. Writer Ved Prakash Sharma: – On this day in the year 1955, writer Ved Prakash Sharma was born in Bihara village of Muzaffarnagar district. It is a novel. This novel holds the status of a “classic” in the world of popular thriller novels in India.
  13. Poet Bhai Veer Singh:- On this day in the year 1957, poet Bhai Veer Singh, the creator of modern Punjabi poetry and prose, passed away.
  14. Writer Anoop Sethi:- On this day in the year 1958, writer Anoop Sethi was born in Darwaili village of Hamirpur district of Himachal Pradesh. Poetry writing started in student life and started getting published in magazines. Awarded for poetry writing and recitation in college and acting and direction in plays. After his initial education, he M.A. in Hindi. from Government College, Dharamshala, and M.Phil. from Guru Nanak Dev University Amritsar. In 1983, Akashvani was appointed as Program Executive in Vividh Bharti, where he presented many plays, interviews, discussions, and talks.
  15. Politician Nandamuri Balakrishna:- On this day in the year 1960, Telugu actor and politician Nandamuri Balakrishna was born.
  16. Production of fighter aircraft MiG:- On this day in the year 1960, the Russian fighter aircraft MiG was produced in Nashik (Maharashtra).
  17. Launching of air-conditioned vessel Harshvardhan:- On this day in the year 1972, the fully air-conditioned vessel Harshvardhan was launched from Madgaon Port (Mumbai).
  18. Singer Roopkumar Rathore:- On this day in the year 1973, Indian music director and playback singer Roopkumar Rathore was born in Sirohi, Rajasthan. His father Chaturbhuj Rathore was a classical singer of Dhrupad-Dhamar. Shravan Kumar Rathore is the eldest of four brothers, the third brother Roop Kumar Rathore is a famous Ghazal singer, while the fourth Vinod Kumar Rathore is a playback singer in Hindi films.
  19. Athlete Devendra Jhajharia:- On this day in the year 1981, athlete Devendra Jhajharia was born in a Jat family in the Churu district of Rajasthan. Jhajharia is the first Indian Paralympian to win two gold medals in the Paralympics. He won the first gold medal at the 2016 Summer Paralympic Games in Rio de Janeiro, bettering his first record and winning the second gold medal in the same event.
  20. Rajan Kumar Madan:- On this day in the year 1982, Rajan Kumar Madan was born in the Bhogpur town of Jalandhar district of Punjab. It should be mentioned that Rajan Kumar Madan went to jail for a month after throwing pamphlets against the corruption of AAP government minister Satendra Jain in the Delhi Assembly.
  21. Actor Jeevan:- On this day in the year 1987, actor Jeevan of Hindi films passed away.
  22. Test match won:- India won the test match for the first time on this day in the year 1988 by defeating England by 5 wickets.
  23. Private International Airport:- On this day in the year 1999, a private international airport started operations at Nedunbassery in Kochi (Kerala) city.
  24. Tha0 Avneesh Singh Rana: – On this day in the year 1999, Tha0 Avneesh Singh Rana “Bhalesultan” was born in Nevada village of Musafirkhana tehsil of Amethi district.
  25. The signing of two agreements: – On this day in the year 2005, two agreements related to education and community development were signed in India and Sri Lanka.
  26. 54th National Film Awards: – On this day in the year 2008, in the 54th National Film Awards, ‘Lage Raho Munnabhai’ was awarded the Best Popular Film Award.
  27. ‘Integrated Space Cell’: – On this day in the year 2008, the Central Government announced an ‘Integrated Space Cell’ for all three services.
  28. Appointed Vigilance Commissioner:- On this day in the year 2018, Sharad Kumar, former head of the National Investigation Agency NIA, was appointed Vigilance Commissioner in the Central Vigilance Commission.
  29. V. Janakiraman:- On this day in the year 2019, the former 7th Chief Minister of Puducherry R. V. Janakiraman passed away.
Rate this post
:

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button