News
याद आते वो पल-32.
- किले पर कब्जा:- आज ही के दिन वर्ष 1658 में औरंगजेब ने आगरा के क़िले पर क़ब्ज़ा किया और शाहजहां को कैद कर लिया था.
- उत्तराधिकार की लड़ाई:- आज ही के दिन वर्ष 1707 में बादशाह मुअज्जम (शाह आलम) ने आगरा के समीप जजाउ क्षेत्र में उत्तराधिकार की लड़ाई में बादशाह आजम को हराया था.
- मराठी दार्शनिक दिनकर केशव बेडेकर:- आज ही के दिन वर्ष 1910 में मराठी दार्शनिक व आलोचक दिनकर केशव बेडेकर का जन्म हुआ था.
- गीतकार और संगीतकार गजाननराव वटवे:- आज ही के दिन वर्ष 1917 में गीतकार और संगीतकार गजाननराव वटवे का जन्म हुआ था.
- क्रिकेटर सैयद नज़ीर अली:- आज ही के दिन वर्ष 1932 में क्रिकेटर सैयद नज़ीर अली का जन्म पंजाब के जालंधर में हुआ था. भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के गेंदबाज नजीर अली ने अपने भाई वजीर अली के साथ भारतीय क्रिकेट इतिहास के पहले टेस्ट में हिस्सा लिया था. ये मैच साल 1932 में लॉडर्स में खेला गया था. नजीर एक ऑलराउंडर थे जिन्होंने ससेक्स (Sussex) के लिए भी दो मैचों में हिस्सा लिया. उन्होंने भारत के लिए 2 टेस्ट में 30 रन बनाए और 4 विकेट लिए. 75 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 3440 रन बनाए और 158 विकेट हासिल किए.
- ऑल इंडिया रेडियो:- आज ही के दिन वर्ष 1936 में इंडियन स्टेट ब्रोडकास्टिंग सर्विस का नाम बदलकर ऑल इंडिया रेडियो कर दिया गया.
- हवाई सेवा शुरु:- आज ही के दिन वर्ष 1948 में भारत की पहली विमान सेवा एयर इंडिया ने भारत और ब्रिटेन के बीच हवाई सेवा शुरु.
- अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया:- आज ही के दिन वर्ष 1948 में अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया का जन्म एक गुजराती परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम चुन्नीलाल भाई कपाड़िया था. जोकि एक बहुत बड़े व्यापारी थे. कापड़िया अपने चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थीं. डिंपल की दो छोटी बहनें और एक भाई है. डिंपल की शादी उनसे 15 साल बड़े सुपरस्टार राजेश खन्ना से हुई थी. हालंकि डिंपल और राजेश का यह प्रेम विवाह सिर्फ दस साल तक ही टिक सका. उनकी दो बेटियां भी हैं। रिंकी खन्ना-ट्विंकल खन्ना. डिंपल ने अपने करियर की शुरुआत की वर्ष 1973 में निर्देशक राजकपूर की फ़िल्म ‘बॉबी’ से की थी. इस फ़िल्म में उनके अपोजिट ऋषि कपूर थे. इस फ़िल्म से कपाड़िया रातों-रात सुपरस्टार बन गयीं थीं.डिंपल ने फ़िल्मी करियर में अब तक तकरीबन 75 फिल्मों में अभिनय किया है. ‘सागर’ फिल्म के बाद डिंपल की छवि एक बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर बन गई.फिल्म ‘रुदाली’ के लिए डिंपल को नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है.
- मदुराई मणि अय्यर:- आज ही के दिन वर्ष 1968 में गायक मदुराई मणि अय्यर का निधन हुआ था.
- अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी:- आज ही के दिन वर्ष 1975 में मैंगलूर में एक परम्परागत परिवार में हुआ. उनकी माता का नाम सुनन्दा है और उनके पिता सुरेन्द्र शेट्टी है जो औषधि निर्माण उद्योग में काम करते हैं. शिल्पा ने मुंबई में चेंबूर के एंथनी गर्ल्स हाईस्कूल से पढ़ाई पूरी की और फिर पोद्दार कॉलेज से पढ़ाई की. शिल्पा सिर्फ पढाई में ही नहीं बल्कि नृत्य और खेल में भी अव्वल थीं. शिल्पा एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम नृत्यांगना हैं. अपने स्कूली दिनों में वो वॉलीबॉल टीम की कैप्टन भी रह चुकी हैं. शिल्पा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर सहायक अभिनेत्री फिल्म बाजीगर से की थी. वर्ष 1994 में आई फिल्म आग में शिल्पा को पहली मुख्य भूमिका मिलीथी. शिल्पा अभी तक हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में करीब 40 फिल्में कर चुकी हैं. शिल्पा शेट्टी की शादी व्यवसायी राज कुंद्रा के साथ सम्पन्न हुई है.
- एथलीट एम. पी. जबीर:- आज ही के दिन वर्ष 1996 में एथलीट एम. पी. जबीर का जन्म हुआ.
- मिश्रित युगल ख़िताब:- आज ही के दिन वर्ष 1997 में फ़्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता में भारत के महेश भूपति ने मिश्रित युगल ख़िताब जीतकर इतिहास बनाया.
- अद्भुत नज़ारा:- आज ही के दिन वर्ष 2004 में भारत सहित विश्व के कई देशों में 122 वर्ष बाद पुन: देखा गया शुक्र पारगमन का अद्भुत नज़ारा.
- मछली पालन मंत्री बर्ख़ास्त:- आज ही के दिन वर्ष 2009 में उत्तर प्रदेश के मछली पालन मंत्री जमुना निषाद को मुख्यमंत्री मायावती ने बर्ख़ास्त किया.
- पटकथा लेखक हबीब तनवीर:- आज ही के दिन वर्ष 2009 में पटकथा लेखक, नाट्य निर्देशक, कवि और अभिनेता हबीब तनवीर का निधन हुआ था.
========== ========== ===========
Remember those moments- 32.
- The capture of the fort: – On this day in the year 1658, Aurangzeb captured the fort of Agra and imprisoned Shahjahan.
- Battle of Succession: – On this day in the year 1707, Emperor Muazzam (Shah Alam) defeated Emperor Azam in the Battle of Succession in the Jajau area near Agra.
- Marathi philosopher Dinkar Keshav Bedekar: – On this day in the year 1910, Marathi philosopher and critic Dinkar Keshav Bedekar was born.
- Lyricist and composer Gajananrao Vatve:- On this day in the year 1917, lyricist and composer Gajananrao Vatve was born.
- Cricketer Syed Nazir Ali:- On this day in the year 1932, cricketer Syed Nazir Ali was born in Jalandhar, Punjab. India’s right-handed batsman and right-arm bowler Nazir Ali along with his brother Wazir Ali participated in the first Test in Indian cricket history. This match was played in the year 1932 at Lord’s. Nazir was an all-rounder who played for Sussex. (Sussex) also participated in two matches. He scored 30 runs in 2 Tests for India and took 4 wickets. In 75 first-class matches, he scored 3440 runs and took 158 wickets.
- All India Radio: – On this day in the year 1936, the name of the Indian State Broadcasting Service was changed to All India Radio.
- Air service started: – On this day in the year 1948, India’s first airline Air India started air service between India and Britain.
- Actress Dimple Kapadia:- On this day in the year 1948, actress Dimple Kapadia was born in a Gujarati family. His father’s name was Chunnilal Bhai Kapadia. Who was a very big businessman? Kapadia was the eldest of four siblings. Dimple has two younger sisters and a brother. Dimple was married to superstar Rajesh Khanna, who was 15 years older than her. However, this love marriage of Dimple and Rajesh could last only for ten years. He also has two daughters. Rinke Khanna-Twinkle Khanna. Dimple started her career in the year 1973 with director Raj Kapoor’s film ‘Bobby’. Her opposite in this film was Rishi Kapoor. Kapadia became a superstar overnight from this film. Dimple has acted in about 75 films so far in her film career. After the film ‘Sagar’, Dimple’s image became a bold actress. Dimple has also received the National Award for the film ‘Rudali’.
- Madurai Mani Iyer:- Singer Madurai Mani Iyer passed away on this day in the year 1968.
- Actress Shilpa Shetty: – Born on this day in the year 1975 in a traditional family in Mangalore. His mother’s name is Sunanda and his father is Surendra Shetty who works in the pharmaceutical industry. Shilpa completed her studies at Anthony Girls High School in Chembur Mumbai and then studied at Poddar College. Shilpa was a topper not only in studies but also in dance and sports. Shilpar is a trained Bharatanatyam dancer. She was also the captain of the volleyball team during her school days. Shilpa started her career as a supporting actress in the film Baazigar. Shilpa got her first lead role in the 1994 film Aag. Shilpa has so far done about 40 films in Hindi, Tamil, Telugu, and Kannada. Shilpa Shetty is married to businessman Raj Kundra.
- Athlete M. P. Jabir:- On this day in the year 1996, athlete M. P. Jabir was born.
- Mixed doubles title: – On this day in the year 1997, India’s Mahesh Bhupathi created history by winning the mixed doubles title in the French Open tennis tournament.
- Wonderful sight: – On this day in the year 2004, the wonderful sight of the transit of Venus was again seen after 122 years in many countries of the world including India.
- Fisheries Minister dismissed:- On this day in the year 2009, Chief Minister Mayawati dismissed the Fisheries Minister of Uttar Pradesh, Jamuna Nishad.
- Screenwriter Habib Tanveer: – On this day in the year 2009, screenwriter, theater director, poet, and actor Habib Tanveer passed away.