News

याद आते वो पल-183.

  1. अकबर ने हेमू को हराया: – आज ही के दिन वर्ष 1556 को अफगान बादशाह आदिलशाह सूर के सेनापति और मंत्री हेमू {उत्तर भारत के हेमचंद्र विक्रमादित्य (लोकप्रिय नाम- हेमू)} और अकबर के बीच दूसरी लड़ाई हुई थी. इस लड़ाई में हेमू के पास अकबर से कहीं अधिक बड़ी सेना तथा 1,500 हाथी थे. शुरुआती दौर के मुकाबले में हेमू को सफलता प्राप्त हुई, लेकिन दुर्भाग्य से एक तीर हेमू की आंख में घुस गया और वह अपने हाथी से गिर गया. उसके बाद मुगलों ने पकड़ का मार दिया.
  2. स्वतंत्रता सेनानी चित्तरंजन दास: – आज ही के दिन वर्ष 1870 में स्वतंत्रता सेनानी चित्तरंजन दास का जन्म कोलकाता के तत्‍कालीन ढाका ज़िले में तेलीरबाग़ के एक उच्‍च मध्‍यवर्गीय वैद्य परिवार में हुआ था. उनके पिता भुबन मोहन दास कोलकाता उच्‍च न्‍यायालय में एक जाने माने वकील थे. वहीं , चित्तरंजन दास भी कलकत्ता उच्च न्यायालय के विख्यात वक़ील थे, जिन्होंने अलीपुर बम केस में अरविन्द घोष की पैरवी की थी. चित्तरंजन दास ने गांधीजी के असहयोग आंदोलन में भाग लिया और पूर्णतया राजनीति में आ गए. उन्होंने  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सिद्धान्तों का प्रचार करते हुए सारे देश का भ्रमण किया था. चित्तरंजन दास वर्ष 1922 ई. में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष नियुक्त हुए थे. उन्होंने मोतीलाल नेहरू और एन. सी. केलकर के सहयोग से ‘स्वराज्य पार्टी’ की स्थापना की, जिसका उद्देश्य था कि धारासभाओं में प्रवेश किया जाए और आयरलैण्ड के देशभक्त पार्नेल की कार्यनीति अपनाते हुए वर्ष 1919 ई. के भारतीय शासन विधान में सुधार करने अथवा उसे नष्ट करने का प्रयत्न किया जाए. जिसके बाद बंगाल और बम्बई की धारासभाओं में तो यह इतनी शक्तिशाली हो गई कि वहाँ द्वैध शासन प्रणाली के अंतर्गत मंत्रिमंडल तक का बनना कठिन हो गया था.
  3. राजनीतिज्ञ फ़िरोजशाह मेहता: – आज ही के दिन वर्ष 1915 में राजनीतिज्ञ तथा बंबई नगरपालिका के संविधान (चार्टर) के निर्माता फ़िरोजशाह मेहता का निधन हुआ था.
  4. स्वतंत्रता सेनानी बनारसी दास गुप्ता: – आज ही के दिन वर्ष 1917 में स्वतंत्रता सेनानी और हरियाणा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता का जन्म हरियाणा के भिवानी नामक स्थान पर हुआ था. उन्होंने ‘बिड़ला कॉलेज’, पिलानी में शिक्षा प्राप्त की थी. बनारसी दास गुप्ता जी की गतिविधियां देखकर जींद रियासत में उन्हें वर्ष 1941 ई. में गिरफ्तार कर फरीदकोट जेल में बंद कर दिया था. बनारसी दास गुप्ता ने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ में भी भाग लिया और 1942- 44 ई. तक जेल में बंद रहे थे. आज़ादी के पश्चात् ही बनारसी दास ने जींद को भारत में शामिल करने के लिए आंदोलन प्रारम्भ कर दिये थे और वहां समानंतर सरकार बनाई थी. वर्ष 1968 के मध्यावधि चुनावों में भिवानी विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे. वर्ष 1972 में फिर से विधायक बने एवं सर्वसम्मति से विधान सभा के अध्यक्ष चुने गए थे. वर्ष 1975 में इन्हें हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया गया था.
  5. इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की स्थापना: – आज के दिन वर्ष 1920 में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की स्थापना हुई थी. बताते चलें कि, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी अनुच्छेद 1920 अभियान के मुख्य बिंदु: यह एक आत्मनिर्भर तथा प्रभावशाली संस्था है जिसका उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की सहायता व मदद करना तथा मानव पीड़ा को कम करने का प्रयास करना है.
  6. साहित्यकार उदयराज सिंह: – आज ही के दिन वर्ष 1921 में साहित्यकार उदयराज सिंह का जन्म सूर्यपुरा (रोहतास) राजवंश में हुआ था. उदयराज सिंह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र थे. उन्होंने अपने छात्र जीवन से ही ‘विकास’ और ‘सौरभ’ नामक हस्तलिखित पत्रिका का संपादन किया था. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद उदयराजसिंह ने अशोक प्रेस की स्थापना कर ‘नई धारा’ पत्रिका का संचालन प्रकाशन करने लगे. बताते चलें कि, उदयराज सिंह की स्मृति में प्रतिवर्ष उदयराज सिंह स्मृति पुरस्कार से साहित्यकारों को सम्मानित किया जाता है.
  7. ध्रुपद तथा ख़याल गायन शैली के गायक फ़ैयाज़ ख़ाँ: – आज ही के दिन वर्ष 1950 में ध्रुपद तथा ख़याल गायन शैली के गायक फ़ैयाज़ ख़ाँ का निधन बड़ौदा में हुआ था.
  8. वायरल वीडियो से स्टार बनने वाली रानु मंडल: – आज ही के दिन वर्ष 1960 में वायरल वीडियो से स्टार बनने वाली रानु मंडल का जन्म पश्चिम बंगाल के रणघाट में हुआ था.
  9. कवि एवं आलोचक विजयदेव नारायण साही: – आज ही के दिन वर्ष 1982 में कवि एवं आलोचक विजयदेव नारायण साही का निधन इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ था.
  10. अभिनेत्री और मॉडल दीपिका पादुकोण: – आज ही के दिन वर्ष 1986 में अभिनेत्री और मॉडल दीपिका पादुकोण का जन्म कोपेनहेगन, डेनमार्क में हुआ था. उनके पिता का नाम प्रकाश पादुकोण है जो कि मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं और उनकी माँ का नाम उज्‍जवला है. दीपिका की शुरुआती पढ़ाई बैंगलोर के सोफिया हाई स्कूल से हुई है. उसके बाद की पढ़ाई उन्होंने माउंट कैरमल कॉलेज से पूरी की. समाजशास्त्र में बी.ए. की डिग्री के लिए उनका दाखिला इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी में हुआ था लेकिन मॉडलिंग में कैरियर  बनाने के चलते उन्होंने इसे छोड़ दिया. दीपिका पादुकोण की शादी बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह से 14 नवंबर 2018 को सम्पन्न हुई थी. दीपिका ने अपने हिन्‍दी फिल्‍मी कैरियर की शुरूआत‍ ब्‍लाकबस्‍टर फिल्‍म ‘ओम शांति ओम’ से की थी. यह फिल्म सुपरहिट हुई थी. इस फिल्‍म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्‍ठ नवोदित अभिनेत्री का फिल्‍म फेयर पुरस्कार भी मिला था.
  11. अभिनेत्री अथिया शेट्टी: – आज ही के दिन वर्ष 1992 को अभिनेत्री अथिया शेट्टी का जन्म मुंबई के फिल्मी परिवार के घर हुआ था. उनके पिता का नाम सुनील शेट्टी हैं जो कि फिल्म अभिनेता और निर्माता हैं जबकि उनकी माँ का नाम माना शेट्टी है. आथिया को बचपन से ही फिल्मों में अभिनय करने का शौक था, इसलिए अभिनय की दुनिया में आने से पहले आथिया ने अभिनय से जुड़ हर बारीकी को सीखने के लिए न्यू यॉर्क फिल्म एकेडेमी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. आथिया को एक्टिंग के अलावा डांसिंग का भी बेहद शौक है.उन्होंने अपनी डांसिंग स्किल्स को और अच्छा करने के लिए फिल्म जगत के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूज़ा से ट्रेनिंग ली है. आथिया ने अपने फिल्‍मी कैरियर की शुरुआत निखिल अडवाणी की फिल्म हीरो से किया हैं. आथिया ने वर्ष 2023 में अपने बॉयफ्रेंड, क्रिकेटर के एल राहुल के साथ शादी कर ली.
  12. लेखक और जनकवि नागार्जुन: – आज ही के दिन वर्ष 1998 में लेखक और जनकवि नागार्जुन का निधन दरभंगा, बिहार में हुआ था.
  13. फ़िल्म निर्माता-निर्देशक बी. आर. चोपड़ा: – आज ही के दिन वर्ष 2008 में फ़िल्म निर्माता-निर्देशक बी. आर. चोपड़ा का निधन मुंबई में हुआ था.
  14. प्रभाष जोशी: – आज ही के दिन वर्ष 2009 में हिन्दी पत्रकारिता के आधार स्तंभों में से एक प्रभाष जोशी का निधन नई दिल्ली में हुआ था.
  15. गायक भूपेन हज़ारिका: – आज ही के दिन वर्ष 2011 में गायक भूपेन हज़ारिका का निधन मुंबई में हुआ था.
  16. इसरो द्वारा मंगल यान का प्रक्षेपण: – आज ही दिन वर्ष 2013 में भारत ने अपने पहले मंगल ग्रह परिक्रमा अभियान (एमओएम) के लिए ध्रुवीय रॉकेट को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित करके इतिहास रच दिया था.
  17. साहित्यकार परमानन्द श्रीवास्तव: – आज ही के दिन वर्ष 2013 में साहित्यकार परमानन्द श्रीवास्तव का निधन गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ था.
  18. देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी: – आज ही के दिन वर्ष 2022 में देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का निधन कल्पा, रिकांगपिओ में हुआ था.

=============  ============= ============

Remember Those Moments-183.

  1. Akbar defeated Hemu: – On this day in the year 1556, there was a second battle between Hemu {Hemchandra Vikramaditya (popular name – Hemu) of North India) and Akbar, the commander and minister of Afghan king Adilshah Sur. In this battle, Hemu had a much larger army and 1,500 elephants than Akbar. Hemu was successful in the initial round of competition, but unfortunately, an arrow entered Hemu’s eye and he fell from his elephant. After that, the Mughals caught him and killed him.
  2. Freedom fighter Chittaranjan Das: – On this day in the year 1870, freedom fighter Chittaranjan Das was born in an upper-middle-class Vaidya family of Telirbagh in the then Dhaka district of Kolkata. His father Bhuban Mohan Das was a well-known lawyer in the Kolkata High Court. At the same time, Chittaranjan Das was also a famous lawyer of the Calcutta High Court, who represented Arvind Ghosh in the Alipore bomb case. Chittaranjan Das participated in Gandhiji’s non-cooperation movement and completely entered politics. He toured the entire country propagating the principles of the Indian National Congress. Chittaranjan Das was appointed President of the Indian National Congress in the year 1922. He met Motilal Nehru and N. Established ‘Swarajya Party’ with the help of C. Kelkar, whose objective was to enter the Legislative Assemblies and, adopting the strategy of Irish patriot Parnell, tried to reform or destroy the Indian Constitution of 1919. Go. After this, it became so powerful in the Legislative Assemblies of Bengal and Bombay that it became difficult to even form a cabinet under the diarchy system there.
  3. Politician Firozshah Mehta: – On this day in the year 1915, politician Firozshah Mehta, the creator of the constitution (charter) of Bombay Municipality, died.
  4. Freedom fighter Banarasi Das Gupta: – On this day in the year 1917, freedom fighter and former Chief Minister of Haryana Banarasi Das Gupta was born at a place called Bhiwani in Haryana. He received his education from ‘Birla College’, Pilani. Seeing the activities of Banarasi Das Gupta ji, he was arrested in Jind state in the year 1941 and imprisoned in Faridkot jail. Banarasi Das Gupta also participated in the ‘Quit India Movement’ and was imprisoned in jail from 1942-44 AD. Only after independence, did Banarasi Das start a movement to include Jind in India and form a parallel government there. Was elected from the Bhiwani assembly constituency in the mid-term elections of 1968. In the year 1972, he again became an MLA and was unanimously elected Speaker of the Legislative Assembly. In the year 1975, he was made the Chief Minister of Haryana.
  5. Establishment of Indian Red Cross Society: – On this day in the year 1920, the Indian Red Cross Society was established. Let us tell you that, the main points of the Indian Red Cross Society Article 1920 campaign: It is a self-reliant and effective organization whose objective is to help and help the needy people and try to reduce human suffering.
  6. Litterateur Udayraj Singh: – On this day in the year 1921, litterateur Udayraj Singh was born in Suryapura (Rohtas) dynasty. Udayraj Singh was a student of Allahabad University. He had edited handwritten magazines named ‘Vikas’ and ‘Saurabh’ since his student days. After attaining independence, Udairaj Singh established Ashok Press and started publishing the magazine ‘Nai Dhara’. Let us tell you that in memory of Udayraj Singh, litterateurs are honoured with the Udayraj Singh Memorial Award every year.
  7. Faiyaz Khan, singer of Dhrupad and Khayal singing style: On this day in the year 1950, Faiyaz Khan, singer of Dhrupad and Khayal singing style, died in Baroda.
  8. Ranu Mandal, who became a star through viral videos: – On this day in the year 1960, Ranu Mandal, who became a star through viral videos, was born in Ranghat, West Bengal.
  9. Poet and critic Vijaydev Narayan Sahi: – On this day in the year 1982, poet and critic Vijaydev Narayan Sahi died in Allahabad, Uttar Pradesh.
  10. Actress and model Deepika Padukone: – On this day in the year 1986, actress and model Deepika Padukone was born in Copenhagen, Denmark. His father’s name is Prakash Padukone, who is a famous badminton player and his mother’s name is Ujjwala. Deepika did her early education at Sophia High School, Bangalore. After that, he completed his studies at Mount Carmel College. BA in Sociology She was enrolled in Indira Gandhi National Open University for her degree but left it to pursue a career in modelling. Deepika Padukone’s marriage to Bollywood actor Ranveer Singh took place on 14 November 2018. Deepika in her Hindi film career started with the blockbuster film ‘Om Shanti Om’. This film was a super hit. She also received the Filmfare Award for Best Debut Actress for this film.
  11. Actress Athiya Shetty: – On this day in the year 1992, actress Athiya Shetty was born in a Mumbai film family. His father’s name is Sunil Shetty, who is a film actor and producer, while his mother’s name is Mana Shetty. Athiya has been fond of acting in films since childhood, so before coming into the world of acting, Athiya completed her graduation from New York Film Academy to learn every nuance related to acting. Apart from acting, Athiya is also very fond of dancing. She has taken training from the famous film choreographer Remo D’Souza to further improve her dancing skills. Athiya started her film career with Nikhil Advani’s film Hero. Athiya got married to her boyfriend, cricketer KL Rahul in the year 2023.
  12. Writer and public poet Nagarjuna: – On this day in the year 1998, writer and public poet Nagarjuna died in Darbhanga, Bihar.
  13. Film producer-director B. R. Chopra: – On this day in the year 2008, film producer-director B. R. Chopra died in Mumbai.
  14. Prabhash Joshi: – On this day in 2009, Prabhash Joshi, one of the pillars of Hindi journalism, died in New Delhi.
  15. Singer Bhupen Hazarika: – On this day in the year 2011, singer Bhupen Hazarika died in Mumbai.
  16. Launch of Mangalyaan by ISRO: – On this day in the year 2013, India created history by successfully launching the Polar rocket for its first Mars Orbiting Mission (MOM) from the Satish Dhawan Space Centre.
  17. Litterateur Parmanand Srivastava: – On this day in the year 2013, litterateur Parmanand Srivastava died in Gorakhpur, Uttar Pradesh.
  18. The country’s first voter Shyam Saran Negi: – On this day in the year 2022, the country’s first voter Shyam Saran Negi died in Kalpa, Reckong Peo.
Rate this post
:

Related Articles

Back to top button