News

याद आते वो पल-15.

  1. कालीकट के राजा समुदिरी (ज़मोरिन): – आज ही के दिन वर्ष 1498 को वास्कोडिगामा कालीकट के तट पर कालीकट के राजा समुदिरी (ज़मोरिन) से पहली बार मिले.
  2. शेरशाह सूरी:- आज ही के दिन वर्ष 1545 में भारत में ‘सूर साम्राज्य’ का संस्थापक और महान् योद्धा शेरशाह सूरी का निधन हुआ था. सूरी ने उत्तर भारत पर शासन कर सूर साम्राज्य की स्थापना वर्ष 1540-1556 में की थी. कालिंजर दुर्ग के अधिकार हेतु चन्देलों से युद्ध करते हुए शेरशाह सूरी की उक्का नामक आग्नेयास्त्र (तोप) से निकले गोले के दुर्ग की दीवार से टकराकर वापस सूरी पर गिरकर फटने से मृत्यु हुई थी.
  3. राजा राममोहन राय:- आज ही के दिन वर्ष 1774 में भारतीय पुनर्जागरण के अग्रदूत और आधुनिक भारत के जनक राजा राममोहन राय का जन्म राधा नगर नामक बंगाल के एक गाँव में, पुराने विचारों से सम्पन्न बंगाली ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उन्होंने अपने जीवन में अरबी, फ़ारसी, अंग्रेज़ी, ग्रीक, हिब्रू आदि भाषाओं का अध्ययन किया था. हिन्दू, ईसाई, इस्लाम और सूफ़ी धर्म का भी उन्होंने गम्भीर अध्ययन किया था. महज 17 वर्ष की अल्पायु में ही वे मूर्ति पूजा विरोधी हो गये थे. किशोरावस्था में उन्होने काफी भ्रमण किया और उन्होने वर्ष 1803-1814 तक ईस्ट इंडिया कम्पनी के लिए भी काम किया. राममोहन राय ने ईस्ट इंडिया कंपनी की नौकरी छोड़कर अपने आपको राष्ट्र सेवा में झोंक दिया और भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति के अलावा वे दोहरी लड़ाई लड़ रहे थे.दूसरी लड़ाई उनकी अपने ही देश के नागरिकों से थी जो अंधविश्वास और कुरीतियों में जकड़े थे.बाल-विवाह, सती प्रथा, जातिवाद, कर्मकांड, पर्दा प्रथा आदि का उन्होंने भरपूर विरोध किया.आधुनिक भारत के निर्माता, सबसे बड़ी सामाजिक – धार्मिक सुधार आंदोलनों के संस्थापक, ब्रह्म समाज, राजा राम मोहन राय सती प्रणाली जैसी सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.हिन्दू समाज की कुरीतियों के घोर विरोधी होने के कारण वर्ष 1828 में उन्होंने ‘ब्रह्म समाज’ नामक एक नये प्रकार के समाज की स्थापना की. राजा राममोहन राय आधुनिक शिक्षा के समर्थक थे तथा उन्होंने गणित एवं विज्ञान पर अनेक लेख तथा पुस्तकें लिखीं. वर्ष 1821 में उन्होंने ‘यूनीटेरियन एसोसिएशन’ की स्थापना की.
  4. स्थायी प्रावधान की व्यवस्था:- आज ही के दिन वर्ष 1805 में गवर्नर जनरल लॉर्ड वेलेजली ने एक आदेश के तहत दिल्ली के मुग़ल बादशाह के लिए एक स्थायी प्रावधान की व्यवस्था की.
  5. मदन लाल मधु:- आज ही के दिन वर्ष 1925 में हिंदी और रूसी साहित्यम के आधुनिक सेतु निर्माताओं में से एक मदन लाल मधु का जन्म पंजाब(भारत) में हुआ था. उन्होंने प्रचुर मात्रा में रूसी लोक साहित्यण, बाल साहित्यस के लेखन-संकलन के साथ-साथ प्रो. मधु ने हिंदी-रूसी-शब्दमकोश का निर्माण कर हिंदी छात्रों के लिए रूसी-सीखने का मार्ग प्रशस्तथ किया. हिंदी के रूसी अध्यापकों की अनेक प्रकार से सहायता करते हुए उन्होंकने रूसी पत्रिका के हिंदी संस्केरण का लंबे अरसे तक संपादन किया. मधु रूसी-हिंदी के मजबूत संवाद सेतु थे और मौलिक एवं अनूदित लेखन के क्षेत्र में इनके महत्वद किसी प्रकार भी भुलाया नहीं जा सकता है.इन दो भाषाओं में इनके विशिष्ट रचनात्मनक योगदान और अनुवाद कार्य के लिए इन्हें पुश्किन स्वदर्ण पदक, मैत्री पदक, स्वार्णाक्षर पुरस्का र और भारत के राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री से विभूषित किया गया साथ ही  केंद्रीय हिंदी संस्थान द्वारा पद्मभूषण डॉ. मो‍टूरि सत्य नारायण पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
  6. भारत के पहले स्टेडियम ब्रेबोर्न स्टेडियम: – आज ही के दिन वर्ष 1936 में भारत के पहले क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला मुंबई में रखी गई थी. ब्रेबोर्न स्टेडियम पर क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया का स्वामित्व है. यह दक्षिण मुंबई में मरीन ड्राइव के पास है. इसका नाम ब्रेबोर्न इसलिए है कि, इसकी आधारशिला मुंबई के तत्कालीन गवर्नर लॉर्ड ब्रेबोर्न ने रखी थी.
  7. महबूबा मुफ़्ती:- आज ही के दिन वर्ष 1959 में जम्मू और कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती का जन्म बिजबेहारा के अनंतनाग ज़िले में हुआ था. इनके पिता का नाम मोहम्मद मुफ़्ती सैयद और माता नाम गुलशन नज़ीर हैं. महबूबा मुफ़्ती ने कश्मीर यूनिवर्सिटी से अपनी लॉ की डिग्री ली है. भारतीय राजनीतिज्ञ तथा जम्मू और कश्मीर की तेरहवीं और एक महिला के रूप में राज्य की प्रथम मुख्यमंत्री हैं और ये पाकिस्तानी समर्थक भी हैं इन्हीं की अगुवाई में पुलवामा बम ब्लास्ट हुआ था.
  8. पहली ग्लाइडर रोहिणी: – आज ही के दिन वर्ष 1963 में भारत की पहली ग्लाइडर रोहिणी ने उड़ान भरी.
  9. प्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार: – आज ही के दिन वर्ष 1965 में मलयालम लेखक जी शंकर कुरुप को प्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया था.
  10. बछेन्द्री पाल:- आज ही के दिन वर्ष 1984 में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बछेन्द्री पाल बनी.
  11. हाशिमपुरा हत्याकांड:- आज ही के दिन वर्ष 1987 को मेरठ (उत्तर प्रदेश) में हुए सांप्रदायिक दंगों के दौरान हाशिमपुरा मुहल्ले (इलाके) के 42 मुस्लिम को गोली मार दी और उनके शरीर को पास की सिंचाई नहर में फेंक दिया. इस हत्याकांड के बाद 19 जवानों पर हत्याकांड का मुकदमा चला था.
  12. कम्युनिस्ट नेता श्रीपाद अमृत डांगे:- आज ही के दिन वर्ष 1991 में भारत के प्रारम्भिक कम्युनिस्ट नेताओं में से एक श्रीपाद अमृत डांगे का निधन हुआ था.
  13. गणितज्ञ श्रीनिवास वर्धन:- आज ही के दिन वर्ष 2007 में भारतीय-अमेरिकी गणितज्ञ श्रीनिवास वर्धन को नार्वे का अबेल पुरस्कार प्रदान किया गया.
  14. केन्द्रीय उच्च शिक्षण संस्थानो:- आज ही के दिन वर्ष 2008 में केन्द्रीय उच्च शिक्षण संस्थानो में ओबीसी छात्रों को 27% कोटा देने का आधारभूत ढाँचा खड़ा करने के लिए सरकार ने 10 हज़ार 328 करोड़ रुपये दिए.
  15. मुंशी प्रेमचन्द की अमर कृति निर्मला‘: – आज ही के दिन वर्ष 2008 में मुंशी प्रेमचन्द की अमर कृति ‘निर्मला’ सहित हिन्दी की पाँच रचनाओं के अनुवादक वर्ष 2007 के साहित्य अकादमी पुरस्कार हेतु चुने गए.
  16. गुजरात दंगा पीड़ितों:- आज ही के दिन वर्ष 2008 में केन्द्र सरकार ने गुजरात दंगा पीड़ितों के लिए आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की.
  17. एयर इंडिया के विमान IX-182 के दुर्घटनाग्रस्त:- आज ही के दिन वर्ष 2010 में दुबई से मंगलौर आ रहे एयर इंडिया के विमान IX-182 के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 166 में से 158 यात्री मारे गए.
  18. इतिहासवेत्ता, संस्कृतज्ञ तथा सौंदर्यशास्त्री गोविन्द चन्द्र पाण्डे:- आज ही के दिन वर्ष 2011 में 20वीं सदी के जानेमाने चिंतक, इतिहासवेत्ता, संस्कृतज्ञ तथा सौंदर्यशास्त्री गोविन्द चन्द्र पाण्डे का निधन हुआ था.

=============  ================ ========

Remember those moments-15. 

  1. King Samudiri (Zamorin) of Calicut: – On this day in the year 1498, Vasco da Gama met King Samudiri (Zamorin) of Calicut for the first time on the coast of Calicut.
  2. Sher Shah Suri: – On this day in the year 1545, Sher Shah Suri, the founder and great warrior of the ‘Sur Empire’ in India, passed away. Suri ruled North India and established the Sur Empire in the year 1540-1556. While fighting with the Chandelas for the right of the Kalinjar fort, Sher Shah Suri died when a shell fired from a firearm (cannon) named Ukka collided with the wall of the fort and fell back on Suri and exploded.
  3. Raja Rammohan Roy:- On this day in the year 1774, Raja Rammohan Roy, the forerunner of the Indian Renaissance and the father of modern India, was born in a Bengali village called Radha Nagar, in an old-fashioned Bengali Brahmin family. Had studied Arabic, Persian, English, Greek, Hebrew, etc languages in life. He also had a serious study of Hindu, Christian, Islam, and Sufi religion. At the young age of just 17, he had become an anti-idol worshiper. As a teenager, he traveled a lot and he also worked for the East India Company from 1803-1814. Ram Mohan Roy left the service of the East India Company and threw himself into the service of the nation, and apart from achieving India’s independence, he was fighting a double battle. The second fight was with the citizens of his own country who were stuck in superstition and evil practices. He strongly opposed child marriage, the sati system, casteism, rituals, the purdah system, etc. The creator of modern India, the biggest socio-religious The founder of the reform movements, Brahmo Samaj, Raja Ram Mohan Roy played an important role in the eradication of social evils like the Sati system. Being strongly opposed to the evils of Hindu society, in the year 1828, he founded a new type of society called ‘Brahmo Samaj’. established. Raja Ram Mohan Roy was a supporter of modern education and wrote many articles and books on mathematics and science. In the year 1821, he founded the ‘Unitarian Association’.
  4. Arrangement of permanent provision:- On this day in the year 1805, Governor General Lord Wellesley, under an order, arranged a permanent provision for the Mughal emperor of Delhi.
  5. Madan Lal Madhu: – On this day in the year 1925, Madan Lal Madhu, one of the modern bridge makers of Hindi and Russian literature, was born in Punjab (India). Along with writing a compilation of Russian folk literature, and children’s literature in abundance, he has also contributed to the work of Prof. Madhu paved the way for Hindi students to learn Russian by creating a Hindi-Russian dictionary. Helping the Russian teachers of Hindi in many ways, he edited the Hindi edition of the Russian magazine for a long time. Madhu was a strong communication bridge of Russian-Hindi and his importance in the field of original and translated writing cannot be forgotten in any way. For his special creative contribution and translation work in these two languages, he has been awarded the Pushkin Gold Medal, Friendship Medal, and Swarnakshar. Awarded and honored with Padma Shri by the President of India as well as Padma Bhushan Dr. Moturi Satya Narayan Award by Kendriya Hindi Sansthan.
  6. India’s first stadium Brabourne Stadium: – On this day in the year 1936, the foundation stone of India’s first cricket stadium was laid in Mumbai. The Brabourne Stadium is owned by the Cricket Club of India. It is near Marine Drive in South Mumbai. Its name is Brabourne because its foundation stone was laid by the then Governor of Mumbai, Lord Brabourne.
  7. Mehbooba Mufti:- On this day in the year 1959, Jammu and Kashmir Chief Minister Mehbooba Mufti was born in the Anantnag district of Bijbehara. His father’s name is Mohammad Mufti Syed and his mother’s name is Gulshan Nazir. Mehbooba Mufti has taken her law degree from Kashmir University. Indian politician and the 13th Chief Minister of Jammu and Kashmir and the first Chief Minister of the state as a woman and she is also a supporter of Pakistan, under whose leadership the Pulwama bomb blast took place.
  8. First glider Rohini: – On this day in the year 1963, India’s first glider Rohini flew.
  9. First Gyanpith Award: – On this day in the year 1965, the first Gyanpith Award was given to Malayalam writer G Shankar Kurup.
  10. Bachendri Pal:- On this day in the year 1984, Bachendri Pal became the first Indian woman to conquer Everest, the world’s highest peak.
  11. Hashimpura massacre: – On this day in the year 1987, during the communal riots in Meerut (Uttar Pradesh), 42 Muslims of Hashimpura locality (locality) were shot dead and their bodies were thrown into the nearby irrigation canal. After this massacre, 19 jawans were tried for murder.
  12. Communist leader Shripad Amrit Dange: – On this day in the year 1991, Shripad Amrit Dange, one of the early communist leaders of India, passed away.
  13. Mathematician Srinivasa Vardhan:- On this day in the year 2007, Indian-American mathematician Srinivasa Vardhan was awarded the Norwegian Abel Prize.
  14. Central Higher Educational Institutions:- On this day in the year 2008, the government gave 10 thousand 328 crore rupees to create the infrastructure for giving a 27% quota to OBC students in central higher education institutions.
  15. Immortal work ‘Nirmala’ of Munshi Premchand: – On this day in the year 2008, the translators of five Hindi works including Munshi Premchand’s immortal work ‘Nirmala’ were selected for the Sahitya Akademi Award for the year 2007.
  16. Gujarat riot victims: – On this day in the year 2008, the central government announced an economic package for the Gujarat riot victims.
  17. Air India flight IX-182 crashed:- On this day in 2010, Air India flight IX-182 coming from Dubai to Mangalore crashed, killing 158 out of 166 passengers.
  18. Historian, Sanskritist, and Aesthetician Govind Chandra Pandey:- On this day in the year 2011, famous thinker, historian, Sanskritist, and aesthetician Govind Chandra Pandey of the 20th century passed away.
Rate this post
:

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button