कितने अमलतास स्वप्न में कितने पेड़ों पर खिले…
कितने अमलतास को पढ़ता रहा मैं पीले अमलतास नीले आकाश में चिड़िया बन उड़ान भरते हैं अमलतास हर आदमी के पक्ष में खिलते हैं अमलतास से गले मिलना इस मौसम में मेरे जैसे मनुष्य के लिए कितना जरूरी है एक अमलतास दिल लिए मैं धरती पर तुम्हारे इंतज़ार में खिलता हूँ अमलतास की तरह
एक अमलतास होते आदमी को तुम्हें गले लगाने में कभी देर नहीं करना चाहिए अमलतास के फूलों के गिरने से बारिश होती है बूँदों की बारिश और पीले फूलों की बारिश बारिश कभी रूकती नहीं इस पृथ्वी पर बारिश एक रास्ता है मुझ तक आने का इस बारिश में इंतज़ार रहेगा तुम्हारे आने का.
प्रभाकर कुमार.
============= ============ =============
How many nectarines blossomed on so many trees in the dream…
How many Amaltas I kept reciting Yellow Amaltas fly like a bird in the blue sky Amaltas bloom by every man’s side Hug Amaltas How necessary is this season for a man like me With an Amaltas heart I blossom waiting for you on the earth am like amaltas
An amaltas man should never be late to hug you Amaltas flowers fall rain drops and yellow flowers rain never stops rain on this earth there is a way waiting to come to me in this rain Will remain for your coming.
Prabhakar Kumar.