News

याद आते वो पल-127.

  1. क्रिकेट खिलाड़ी रणजीत सिंह:- आज ही के दिन वर्ष 1872 में रणजीत सिंह का जन्म नवानगर राज्य के सदोदर नामक गांव में जाडेजा राजपूत परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम जीवन सिंह और दादा का नाम झालम सिंह था जो नवानगर के महाराजा जाम साहेब विभाजी जाडेजा के परिवार में से थे.रणजीत सिंह एक बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी और बल्लेबाज़ थे जिन्होंने भारतीय क्रिकेट के विकास में अहम भूमिका अदा की थी. उनकी गिनती सभी समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है. रणजीत सिंह के नाम पर ही रणजी ट्रॉफी खेली जाती है.
  2. उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री गोविन्द बल्लभ पंत:- आज ही के दिन वर्ष 1887 में स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री गोविन्द बल्लभ पंत का जन्म का जन्म अल्मोड़ा ज़िले के खोत नामक स्थान पर हुआ था. इस परिवार का सम्बन्ध कुमाऊँ की एक अत्यन्त प्राचीन और सम्मानित परम्परा से है.भारतीय संविधान में हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलाने और जमींदारी प्रथा को खत्म कराने में गोविन्द बल्लभ पंत का महत्वपूर्ण योगदान था. वर्ष 1947 में उनके स्वतन्त्रता संग्राम में योगदान देने, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा भारत के गृहमंत्री के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष्य में राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.बताते चलें कि, जब गोविन्द बल्लभ पंत भारत के गृह मंत्री थे तो उन्ही के शासन काल में भारत रत्न का सम्मान की शुरुआत की गई थी.
  3. गद्यकार राधिकारमण प्रसाद सिंह:- आज ही के दिन वर्ष 1890 में गद्यकार राधिकारमण प्रसाद सिंह का जन्म शाहाबाद (बिहार) के सूर्यपुरा नामक स्थान पर प्रसिद्ध ज़मींदार राजा राजराजेश्वरी सिंह ‘प्यारे’ के यहाँ हुआ था.
  4. आर्यसमाजी भवानी दयाल संन्यासी:- आज ही के दिन वर्ष 1892 में आर्यसमाजी भवानी दयाल संन्यासी का जन्म जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ़्रीका में हुआ था. उनके पिता जयराम सिंह और उनकी माता कुली बन कर भारत से वहां गए थे.
  5. तेलुगू साहित्यकार विश्वनाथ सत्यनारायण:- आज ही के दिन वर्ष 1895 में तेलुगू साहित्यकार विश्वनाथ सत्यनारायण का जन्म नंदमूरु गाँव, कृष्णा ज़िला, आंध्र प्रदेश में हुआ था. विश्वनाथ सत्यनारायण को साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा वर्ष 1971 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.
  6. कार्यवाहक राष्ट्रपति बी. डी. जत्ती:- आज ही के दिन वर्ष 1912 में कार्यवाहक राष्ट्रपति बी. डी. जत्ती का जन्म बीजापुर ज़िले के सवालगी ग्राम में हुआ था. फ़ख़रुद्दीन अली अहमद की मृत्यु के बाद भारत के कार्यवाहक राष्ट्रपति थे. कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में इनका कार्यकाल 11 फ़रवरी 1977 से 25 जुलाई 1977 तक रहा था.
  7. क्रांतिकारी यतीन्द्रनाथ मुखर्जी:- आज ही के दिन वर्ष 1915 में क्रांतिकारी यतीन्द्रनाथ मुखर्जी का निधन हुआ था.
  8. बांगला उपन्यासकार सुकुमार राय:- आज ही के दिन वर्ष 1923 में बांगला उपन्यासकार सुकुमार राय का निधन हुआ था.
  9. दून विद्यालय की स्थापना:- आज ही के दिन वर्ष 1935 में सतीश संजन दास द्वारा दून विद्यालय की स्थापना की गयी थी. वे भारत के एक स्वतंत्रता सेनानी चितरंजन दास और भारत के एक मुख्य न्यायाधीश सुधि संजन दास के भाई थे.
  10. लेखिका चित्रा मुद्गल:- आज ही के दिन वर्ष 1944 में लेखिका चित्रा मुद्गल का जन्म चेन्नई (तमिलनाडु) में हुआ था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के उन्नाव ज़िले में स्थित निहाली खेड़ा और उच्च शिक्षा मुंबई विश्वविद्यालय में हुई थी. चित्रा मुद्गल के लेखन में जहाँ एक ओर निरंतर रीती होती जा रही मानवीय संवेदनाओं का चित्रण होता है, वहीं दूसरी ओर नए जमाने की रफ्तार में फँसी जिंदगी की मजबूरियों का चित्रण भी बड़े सलीके से किया है.
  11. अभिनेत्री भक्ति बर्वे:- आज ही के दिन वर्ष 1948 में अभिनेत्री भक्ति बर्वे का जन्म मुंबई में हुआ था. उनके पिता का नाम कृष्णराव था. भक्ति एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो मुख्‍यत: मराठी, गुजराती और  हिंदी फिल्‍मों में काम करती हैं. भक्ति ने वर्ष 1983 में आई कॉमेडी फिल्‍म जाने भी दो यारों में शोभा सेन का किरदार निभया था. इसके अलावा उन्‍होंने कई थिएटरों में भी काम किया है.
  12. गठन की मंजूरी:- आज ही के दिन वर्ष 1966 में संसद ने पंजाब एवं हरियाणा राज्य के गठन को मंजूरी दी थी.
  13. फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप:- आज ही के दिन वर्ष 1972 में फिल्म निर्देशकअनुराग कश्यप का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था. उनके पिता का नाम प्रकाश सिंह है जो उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता थे. उन्होंने ग्रीन स्कूल देहरादून से अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा प्राप्त की और आठ साल की उम्र में ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से पढ़ाई पूरी की. फिल्‍म निर्देशक के तौर पर अनुराग के कैरियर की शुरूआत फिल्‍म ‘पांच’ से हुई थी.
  14. लाहौर से अपहरण हुआ:- आज ही के दिन वर्ष 1976 में इंडियन एयरलाइंस के बोइंग 737 विमान का लाहौर से अपहरण हुआ था.
  15. अभिनेत्री जैमी लीवर:- आज ही के दिन वर्ष 1980 में अभिनेत्री जैमी लीवर का जन्म मुंबई में हुआ था. उनके पिता का नाम कॉमेडियन जॉनी लीवर और उनकी माँ का नाम सुजाता जनुमाला है. जैमी एक भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन व् फिल्म कलाकार हैं.जैमी ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा मुंबई से पूरी की. साथ ही उन्होंने लंदन की वरेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग कम्युनिकेशन में मास्टर्स की मानक डिग्री प्राप्त की है. जैमी ने अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 2012 में बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन से की थी. उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की निर्देशक अब्बास मस्तान की फिल्म किस किसको प्यार करूँ से की हैं.
  16. परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि:- आज ही के दिन वर्ष 1996 को संयुक्त राष्ट्र आम सभा में व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि 3 के मुकाबले 158 मतों से स्वीकृत हुआ था लेकिन, भारत सहित तीन देशों द्वारा संधि का विरोध भी किया गया था.
  17. उपहार अग्निकांड:- आज ही के दिन वर्ष 2008 में सर्वोच्च न्यायालय ने उपहार अग्निकांड मामले में दोषी ठहराये गए अंसल बंधुओं की जमानत रद्द कर दी गई थी.
  18. समझौते पर राजी:- आज ही के दिन वर्ष 2009 में जेट एयरवेज़ प्रबंधन और उसके पायलट व्यापक समझौते पर राजी हुए थे.
  19. रणनीतिक सहयोग:- आज ही के दिन वर्ष 2011 में भारत-अमेरिका रणनीतिक सहयोग को सदी के लिए महत्त्वपूर्ण और अपरिहार्य बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि दोनों देशों के बीच गहरे और व्यापक संबंध हैं, जिनका उद्देश्य एशिया और दुनिया में शांति और समृद्धि क़ायम करना है.
  20. रियो पैरा ओलंपिक:- आज ही के दिन वर्ष 2016 में रियो पैरा ओलंपिक में मरियप्पन थंगावेलु ने स्वर्ण पदक और वरुण भाटी ने कांस्य पदक जीता था.

  ========== ========== ===========

Remember Those Moments-127.

  1. Cricket player Ranjit Singh: – On this day in the year 1872, Ranjit Singh was born in a Jadeja Rajput family in a village called Sadodar in Nawanagar state. His father’s name was Jeevan Singh and his grandfather’s name was Jhalam Singh, who belonged to the family of Maharaja Jam Saheb Vibhaji Jadeja of Nawanagar. Ranjit Singh was an excellent cricket player and batsman who played an important role in the development of Indian cricket. He is counted among the best batsmen of all time. Ranji Trophy is played in the name of Ranjit Singh.
  2. First Chief Minister of Uttar Pradesh, Govind Ballabh Pant:- On this day in the year 1887, freedom fighter and first Chief Minister of Uttar Pradesh, Govind Ballabh Pant was born at a place called Khot in Almora district. This family belongs to a very ancient and respected tradition of Kumaon. Govind Ballabh Pant contributed to giving the status of national language to the Hindi language in the Indian Constitution and ending the Zamindari system. In the year 1947, he was awarded Bharat Ratna by President Rajendra Prasad in recognition of his contribution to the freedom struggle and his excellent work as Chief Minister of Uttar Pradesh and Home Minister of India. Let us tell you that when Govind Ballabh Pant was the Home Minister of India. When he was a minister, the Bharat Ratna award was started during his rule.
  3. Prose writer Radhikharaman Prasad Singh:- On this day in the year 1890, prose writer Radhikharaman Prasad Singh was born at a place called Suryapura in Shahabad (Bihar) to the famous landlord Raja Rajrajeshwari Singh ‘Pyare’.
  4. Aryasamaji Bhavani Dayal Sanyasi:- On this day in the year 1892, Aryasamaji Bhavani Dayal Sanyasi was born in Johannesburg, South Africa. His father Jairam Singh and his mother had gone there from India as porters.
  5. Telugu litterateur Vishwanath Satyanarayan:- On this day in the year 1895, Telugu litterateur Vishwanath Satyanarayan was born in Nandamuru village, Krishna district, Andhra Pradesh. Vishwanath Satyanarayan was awarded Padma Bhushan by the Government of India in the year 1971 in the field of literature and education.
  6. Acting President B. D. Jatti:- On this day in the year 1912, acting President B. D. Jatti was born in Sawalgi village of Bijapur district. He was India’s acting President after Fakhruddin Ali Ahmed’s death. His tenure as acting President was from 11 February 1977 to 25 July 1977.
  7. Revolutionary Yatindranath Mukherjee:- Revolutionary Yatindranath Mukherjee died on this day in the year 1915.
  8. Bengali novelist Sukumar Rai:- On this day in the year 1923, Bengali novelist Sukumar Rai died.
  9. Establishment of Doon School:- On this day in the year 1935, Doon School was established by Satish Sanjan Das. He was the brother of Chittaranjan Das, an Indian freedom fighter, and Sudhi Sanjan Das, a Chief Justice of India.
  10. Writer Chitra Mudgal:- On this day in the year 1944, writer Chitra Mudgal was born in Chennai (Tamil Nadu). His primary education was in his native village Nihali Kheda located in the Unnao district of Uttar Pradesh and his higher education was in Mumbai University. While Chitra Mudgal’s writings depict human sensitivities that are becoming increasingly common, on the other hand, the compulsions of life trapped in the pace of the new era are also depicted very well.
  11. Actress Bhakti Barve: – On this day in the year 1948, actress Bhakti Barve was born in Mumbai. His father’s name was Krishna Rao. Bhakti is an Indian actress who mainly works in Marathi, Gujarati and Hindi films. Bhakti played the character of Shobha Sen in the 1983 comedy film Jaane Bhi Do Yaaron. Apart from this, he has also worked in many theatres.
  12. Approval of formation:- On this day in the year 1966, the Parliament approved the formation of the states of Punjab and Haryana.
  13. Film director Anurag Kashyap:- On this day in the year 1972, film director Anurag Kashyap was born in Gorakhpur, Uttar Pradesh. His father’s name is Prakash Singh he was a retired chief engineer of Uttar Pradesh Power Corporation Limited. He received his early schooling from Green School, Dehradun and completed his schooling from Scindia School, Gwalior at the age of eight. Anurag’s career as a film director started with the film ‘Paanch’.
  14. Hijacked from Lahore:- On this day in the year 1976, the Boeing 737 aircraft of Indian Airlines was hijacked from Lahore.
  15. Actress Jamie Lever:- On this day in the year 1980, actress Jamie Lever was born in Mumbai. His father is comedian Johnny Lever, and his mother is Sujata Janumala. Jamie is an Indian standup comedian and film artist. Jamie completed his primary education in Mumbai. He has also obtained a master’s standard degree in Marketing Communication from Westminster University, London. Jamie started his career as a standup comedian in the year 2012. She started her film career with director Abbas Mustan’s film Kis Kisko Pyaar Karoon.
  16. Nuclear Test Ban Treaty: – On this day in 1996, the Comprehensive Nuclear Test Ban Treaty was approved in the United Nations General Assembly by 158 votes against 3, but the treaty was also opposed by three countries including India.
  17. Uphaar fire incident: – On this day in 2008, the Supreme Court cancelled the bail of the Ansal brothers who were convicted in the Uphaar fire incident.
  18. Agreed on a settlement: – On this day in the year 2009, Jet Airways management and its pilots agreed on a comprehensive settlement.
  19. Strategic Cooperation: – On this day in the year 2011, US President Barack Obama, while describing India-US strategic cooperation as important and inevitable for the century, said that there are deep and comprehensive relations between the two countries, the purpose of which is to strengthen Asia and the world. To establish peace and prosperity.
  20. Rio Para Olympics: – On this day in the year 2016, Meiyappan Thangavelu won the gold medal and Varun Bhati won the bronze medal in the Rio Para Olympics.
Rate this post
:

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button