News

याद आते वो पल-124.

  1. बांग्ला भाषी साहित्यकार राजनारायण बोस:- आज ही के दिन वर्ष 1826 में बांग्ला भाषी पश्चिम बंगाल के 24 परगना के बोरहाल नामक गाँव में का जन्म हुआ था. उनके पिता का नाम नंद किशोर बसु था, जो कि राजा राममोहन राय के शिष्य थे. राजनारायण बोस ने कठोपनिषद, केनोपनिषद, मुण्डकोपनिषद तथा श्वेताश्वेतर उपनिषद आदि उपनिषदों का अंग्रेज़ी में अनुवाद किया है.
  2. दार्शनिक गोपीनाथ कविराज:- आज ही के दिन वर्ष 1887 में संस्कृत के विद्वान और दार्शनिक गोपीनाथ कविराज का जन्म ढाका (अब बंगलादेश में) ज़िले के एक गाँव में हुआ था. उनकी शिक्षा ढाका, कोलकाता, जयपुर और वाराणसी में हुई थी. वाराणसी के क्वींस कॉलेज में संस्कृत में एम.ए. का अध्ययन करते समय उनका आचार्य नरेंद्र देव से परिचय हुआ था.
  3. बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना:- आज ही के दिन वर्ष 1906 में बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना हुई थी. बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 7 सितंबर को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत के व्यापारियों के एक समूह द्वारा की गई थी.
  4. चिकित्सा वैज्ञानिक बानो जहाँगीर कोयाजी:- आज ही के दिन वर्ष 1917 में चिकित्सा वैज्ञानिक बानो जहाँगीर कोयाजी का जन्म मुम्बई के एक पारसी परिवार में हुआ था. उनके पिता पेस्टनजी कपाडिया एक सिविल इंजीनियर तथा वस्तु विशेषज्ञ थे.बानो की प्रारम्भिक शिक्षा कान्वेन्ट ऑफ जीसम मेरी में हुई थी. कान्वेन्ट में पढ़ते हुए बानो ने संगीत और नृत्य की भी शिक्षा ली. बानो ने अपना कैम्ब्रिज पाँच विशेष योग्यताओं (डिस्टिंकशन) के साथ पास करने के बाद डॉक्टर बनने का फैसला किया और वर्ष 1933 में उन्होंने मुम्बई के सेंट जेवियर्स कालेज में प्री-मेडिकल में प्रवेश लिया और वर्ष 1940 में उन्होंने एम.डी. डिग्री भी हासिल की.
  5. फ़िल्म निर्देशक बी. आर. इशारा:- आज ही के दिन वर्ष 1934 में फ़िल्म निर्देशक बी. आर. इशारा का जन्म हिमाचल प्रदेश के ऊना ज़िले में हुआ था. इनका पूरा नाम बाबू राम इशारा है वहीं वास्तविक नाम रोशन लाल शर्मा है. किशोर उम्र में ही भागकर मुम्बई आ गए थे. उन्होंने बासु भट्टाचार्य के अलावा दुलाल गुहा को निर्देशकीय सहयोग दिया था. अपनी फ़िल्मों में नए लोगों को ब्रेक देने वाले बी.आर. इशारा ने अमिताभ बच्चन की फ़िल्म ‘एक नज़र’ का भी निर्देशन किया था. इशारा को बोल्ड और समाज के बर्निंग इशूज पर फ़िल्में बनाने के लिए जाना जाता था.
  6. फ़िल्म निर्देशक अनिल चौधरी:- आज ही के दिन वर्ष 1950 में फ़िल्म निर्देशक अनिल चौधरी का जन्म धौलपुर, राजस्थान में हुआ था. इनके पिता का नाम ‘विश्वनाथ सिंह’ और माता का नाम ‘प्रेम’ था. अनिल की ज़्यादातर परवरिश नाना-नानी ने ही की, जिन्हें वो ‘पिताजी’ और ‘माताजी’ कहा करते थे.अनिल की प्रारम्भिक शिक्षा अधिकतर मथुरा और कुरसंडा गाँव में हुई थी. अनिल ने मुम्बई में ‘ऐक्टर्स वर्कशॉप’ के नाम से एक ऐक्टिंंग इंस्टीट्यूट खोला, जिसमें इनके अलावा अनुपम खेर स्थाई और पंकज कपूर, नीलिमा अज़ीम, कविता चौधरी, करन राज़दान आदि अस्थाई शिक्षक थे.
  7. अभिनेत्री राधिका आप्टे:- आज ही के दिन वर्ष 1985 में अभिनेत्री राधिका आप्टे का जन्म पुणे (महाराष्ट्रा) में हुआ था. राधिका हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली,मराठी,तेलगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी सक्रिय अभिनेत्री हैं. राधिका के पिता का नाम डॉ.चारुदत्त आप्टे है, जो पेशे से न्यूरो सृजन हैं. राधिका की प्रारम्भिक शिक्षा पुणे से पूरी की. उसके बाद स्नातक की पढ़ाई भी पुणे के फर्ग्युसन कॉलेज से की है. राधिका ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत वर्ष 2005 में फिल्म वाह लाइफ हो तो ऐसी से से की थी.
  8. विश्व पेशेवर बिलियडर्स:- आज ही के दिन वर्ष 2009 में भारत के पंकज आडवाणी ने विश्व पेशेवर बिलियडर्स का ख़िताब जीता था.
  9. भूतपूर्व राज्यपाल रोमेश भंडारी:- आज ही के दिन वर्ष 2013 में त्रिपुरा, गोवा और उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल रोमेश भंडारी का निधन हुआ था.

========== ========== ===========

Remember Those Moments-124.

  1. Bengali-speaking litterateur Rajnarayan Bose: – On this day in the year 1826, he was born in a village named Borhal in 24 Parganas of Bengali-speaking West Bengal. His father’s name was Nand Kishore Basu, and he was a disciple of Raja Ram Mohan Roy. Rajnarayan Bose has translated Upanishads like Kathopanishad, Kenopanishad, Mundakopanishad, and Shvetashwetar Upanishad, etc. into English.
  2. Philosopher Gopinath Kaviraj: On this day in the year 1887, Sanskrit scholar and philosopher Gopinath Kaviraj was born in a village in Dhaka district (now in Bangladesh). He was educated in Dhaka, Kolkata, Jaipur and Varanasi. MA in Sanskrit at Queen’s College, Varanasi. While studying, he was introduced to Acharya Narendra Dev.
  3. Establishment of Bank of India: – The Bank of India was established on this day in the year 1906. Bank of India was founded on 7 September by a group of businessmen from Mumbai, Maharashtra, India.
  4. Medical scientist Bano Jahangir Koyaji:- On this day in the year 1917, medical scientist Bano Jahangir Koyaji was born in a Parsi family in Mumbai. Her father, Pestonji Kapadia, was a civil engineer and material expert. Bano’s early education took place at the Convent of Jissam Mary. While studying in the convent, Bano also took music and dance lessons. Bano decided to become a doctor after passing Cambridge with five distinctions and in the year 1933 she joined the pre-medical at St. Xavier’s College, Mumbai, and in the year 1940, she did her M.D. Also obtained a degree.
  5. Film director B. R. Hint: – On this day in the year 1934, film director B. R. Ishara was born in the Una district of Himachal Pradesh. His full name is Babu Ram Ishara while his real name is Roshan Lal Sharma. He ran away to Mumbai when he was a teenager. Apart from Basu Bhattacharya, he had given directorial support to Dulal Guha. The one who gave a break to newcomers in his films, B.R. Ishara had also directed Amitabh Bachchan’s film ‘Ek Nazar’. Ishara was known for making films on bold and burning issues of society.
  6. Film director Anil Choudhary: – On this day in the year 1950, film director Anil Choudhary was born in Dholpur, Rajasthan. His father’s name was ‘Vishwanath Singh’ and his mother’s name was ‘Prem’. Anil was mostly raised by his maternal grandparents, whom he used to call ‘father’ and ‘mother’. Anil’s primary education was mostly in Mathura and Kursanda villages. Anil opened an acting institute named ‘Actors Workshop’ in Mumbai, in which apart from him, Anupam Kher was permanent and temporary teachers like Pankaj Kapoor, Neelima Azim, Kavita Choudhary, Karan Razdan, etc.
  7. Actress Radhika Apte: – On this day in the year 1985, actress Radhika Apte was born in Pune (Maharashtra). Apart from Hindi films, Radhika is also an active actress in Bengali, Marathi, Telugu, Tamil, and Malayalam films. Radhika’s father’s name is Dr. Charudutta Apte, who is a neurologist by profession. Radhika completed her early education in Pune. After that, he also did his graduation from Fergusson College, Pune. Radhika started her film career in the year 2005 with the film Wah Life Ho To Aisi Se.
  8. World Professional Billiards:- On this day in 2009, India’s Pankaj Advani won the World Professional Billiards title.
  9. Former Governor Romesh Bhandari:- On this day in the year 2013, former Governor of Tripura, Goa and Uttar Pradesh Romesh Bhandari passed away.
Rate this post
:

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button