Education

भूगोल से संबंधित-115.

1.      महाद्वीप विस्थापन का सिद्धांत किसने दिया था? :- अल्फ्रेड वेगनर.

2.      महाद्वीप विस्थापन का सिद्धांत क्या है? :- 15 करोड़ वर्ष पूर्व पैन्जिया नामक केवल एक ही विशालकाय महाद्वीप था. यह विशालकाय महाद्वीप कालान्तर में कई भागों में विभाजित हो कर ये खण्ड एक-दूसरे से दूर खिसकने लगे.

3.      बनावट की दृष्टि से चट्टानों के तीन मुख्य वर्ग कौन से हैं? :- आग्नेय, अवसादी और रूपांतरित.

4.      सभी चट्टानों का मूल पदार्थ, जो एक समय तरल, गर्म और चिपचिपी अवस्था में होता है उसे क्या कहते है? :- मैग्मा (मैग्मा धरातल के नीचे का पिघला पदार्थ है, जो धरातल पर लावा के रूप में बाहर आता है).

5.      मैग्मा जब कठोर ठोस रूप धारण कर लेता है तो उसे क्या कहते है? :- आग्नेय चट्टान (आग्नेय चट्टान का निर्माण ज्वालामुखी से बाहर फेंके गए लावा से या उष्ण मैग्मा के भूपर्पटी के नीचे ठंडा होने के बाद बनता है.

6.      प्राथमिक चट्टान किसे कहते है? :- आग्नेय चट्टान को ही प्राथमिक चट्टान कहते है क्योकि अन्य सभी प्रकार की चट्टानों का निर्माण आग्नेय चट्टानों से ही हुआ है.

7.      पृथ्वी के स्थलमण्डल का लगभग तीन-चौथाई भाग किन चट्टानों से ढँका हुआ है? :- अवसादी चट्टान (ऐसी चट्टाने परतदार होती है. इन चट्टानों में 80 प्रतिशत शेल, 12 प्रतिशत बलुआ पत्थर और 08 प्रतिशत चुना पत्थर होता है.    

8.      रूपांतरित या कायांतरित चट्टानों का निर्माण कैसे होता है? :- आग्नेय और अवसादी चट्टानों में उपयुक्त ताप व दबाव के कारण परिवर्तन (रुपान्तरण) हो जाने से रूपांतरित या कायांतरित चट्टानों का निर्माण होता है. ये परिवर्तन चट्टानों के रंग, कठोरता, गठन और खनिज संघटन में होते है. ये चट्टानें भी लगभग उन्ही परिस्थितियों में निर्मित होती है जैसे आग्नेय चट्टानें निर्मित होते हैं.

9.      लावा के उद्गार की तीव्रता के अनुसार ज्वालामुखी को कितने वर्गों में बांटा जाता है? :- तीन वर्गों में (सक्रिय ज्वालामुखी, प्रसुप्त ज्वालामुखी और मृत ज्वालामुखी).

10. सक्रिय ज्वालामुखी के उदहारण? :- इटली के एतना और स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी.

11. प्रसुप्त ज्वालामुखी के उदहारण? :- इटली का विसूवियस ज्वालामुखी.

12. मृत ज्वालामुखी के उदहारण? :- म्यांमार का पोपा, ईरान का कोह सुल्तान ज्वालामुखी.

13. ज्वालामुखी जब विस्फोट करती है उस वक्त कौन-कौन सी गैस निकलती है? :- हाइड्रोक्लोरिक एसिड, अमोनियम क्लोराइड, सल्फर डाइऑक्साइड, हाइड्रोजन सल्फाइड, हाइड्रोजन और कार्बन डाइऑक्साइड.

14. किस महाद्वीप में एक भी ज्वालामुखी नही है? :- आस्ट्रेलिया महाद्वीप.

15. सिस्मोलॉजी का अर्थ होता है? :- भूकम्प (यूनानी भाषा के सिस्मस शब्द से बना है सिस्मोलॉजी).

16. निर्माण के आधार पर स्थलाकृतियां कितने प्रकार की होती है? :- पर्वत, पठार और मैदान.

17. वर्तमान काल के सभी बड़े पर्वत किस प्रकार के पर्वत है? :- वलित पर्वत हैं ( ये पर्वतें पृथ्वी की आंतरिक शक्तियों के कारण धरातल की चट्टानें दबाव व खिंचाव के कारण मुड़ जाती हैं. इस प्रकार वलित पर्वतों का निर्माण होता है). 

18. भारत के सर्वाधिक प्राचीन पर्वत का नाम है? :- अरावली पर्वत.

19. वायुमंडल किसे कहते हैं? :- पृथ्वी को चारों ओर से आवरण की तरह घेरे हुए हवा के विस्तृत भंडार को वायुमंडल कहते है. वायुमंडल अनेक गैसों का एक मिश्रण होता है जिसमे ठोस और तरल पदार्थों के कण असमान मात्राओं में तैरते रहते हैं. वायुमंडल पृथ्वी के धरातल पर पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण शक्ति के कारण टिका रहता है.

20. समताप रेखा क्या है? :- यह एक कल्पित रेखा है, जो समान तापमान वाले स्थानों को मिलाती है. समताप रेखाओं में अक्षांश रेखाओं के साथ अत्यधिक समानता पायी जाती है. चुकिं इसका कारण यह है कि एक ही अक्षांश पर स्थित सभी स्थान बराबर सूर्यातप प्राप्त करते है. इस रेखा पर ओजोन बहुत कम मात्रा में समताप मंडल में भूपृष्ठ से 20 से 25 किमी के बीच में ही मिलती है.

21. समदाब रेखा क्या है? :- यह एक कल्पित रेखा है, जो समुद्रतल के बराबर घटाए हुए समान वायुमंडल वाले स्थानों को मिलाती है. समदाब रेखाओं की परस्पर दूरियाँ वायुदाब में अंतर की दिशा व उसकी दर को प्रदर्शित करती है उस दाब को प्रवणता कहा जाता है या यूँ कहें कि, जिस दिशा में दाब अधिकतम तेजी से घट रहा हो, उस दिशा में दूरी की प्रति इकाई पर दाब के घटने की दर दाब प्रवणता कहलाती है.

22. कौन सी गैस सूर्य के पराबैंगनी विकिरण का अवशोषण करती है? :-ओजोन गैस सूर्य के पराबैंगनी विकिरण का अवशोषण करती है.

23. ओजोन गैस क्या है? :- ओजोन गैस एक छन्नी का काम करती है और सूर्य की पराबैंगनी किरणों का अवशोषण करती है. ज्ञात है कि, वायुमंडल में ओजोन गैस की मात्रा बहुत ही कम है. यह गैस मुख्यतः धरातल से 10 से 50 कि.मी. की ऊँचाई तक स्थित होता है.

24. ओजोन गैस वायुमंडल की किस मंडल में मौजूद होता है? :- सूर्य की पराबैंगनी किरणों का अवशोषण करने वाली ओजोन गैस समतापमंडल पर मौजूद होती है. बताते चलें कि, समतापमंडल पर बादलों का अभाव होता है. समतापमंडल के निचले परतों में तापमान अपरिवर्तित रहता है जबकि, 50 कि०मी० की ऊँचाई तक तापमान क्रमशः बढ़ता है. समतापमंडल में वायु की गति क्षैतिज होती है और यह हमारी पृथ्वी को पराबैगनी विकिरण से सुरक्षा प्रदान करती है.

25. वायुमंडल की सबसे नीचे वाली परत (मंडल) को क्या कहते हैं? :- वायुमंडल की सबसे निचली परत को क्षोभमंडल कहते हैं. इसकी ऊँचाई ध्रुवों पर 08 कि०मी० होती है जबकि विषुवत रेखा पर लगभग 18 कि०मी० होती है. बताते चलें कि, इस मंडल पर ऊँचाई के साथ तापमान कम होती है चूँकि, इस मंडल में धूल के कण व जलवाष्प की मात्रा अधिक होती है.    

==========  =========  ===========

1.     Who gave the theory of continental drift? :- Alfred Wegener.

2.     What is the theory of continental drift? :- 150 million years ago there was only one giant continent named Pangea. Over time, this huge continent got divided into many parts and these parts started moving away from each other.

3.     What are the three main groups of rocks in terms of structure? :- Igneous, sedimentary and metamorphic.

4.     What is the basic substance of all rocks, which is at one time liquid, hot and sticky, called? :- Magma (Magma is the molten substance below the surface, which comes out on the surface in the form of lava).\

5.     What is it called when magma takes a hard solid form? :- Igneous rock (Igneous rock is formed from lava thrown out of a volcano or after hot magma cools under the earth’s crust.

6.     What is called primary rock? :- Igneous rocks are called primary rocks because all other types of rocks have been formed from igneous rocks only.

7.     About three-fourths of the Earth’s lithosphere is covered with which rocks? :- Sedimentary rock (Such rocks are layered. These rocks contain 80 per cent shale, 12 per cent sandstone and 08 per cent limestone.

8.     How are transformed or metamorphic rocks formed? :- Transformed or metamorphic rocks are formed due to transformation in igneous and sedimentary rocks due to appropriate temperature and pressure. These changes occur in the colour, hardness, texture and mineral composition of the rocks. These rocks are also formed under almost the same conditions as igneous rocks.

9.     According to the intensity of lava eruption, volcanoes are divided into how many classes? :- In three classes (active volcano, dormant volcano and dead volcano).

10. Examples of active volcanoes? :- Etna and Stromboli volcanoes of Italy.

11. Examples of a dormant volcano? :- Vesuvius volcano of Italy.\

12. Examples of dead volcanoes? :- Popa of Myanmar, Koh Sultan Volcano of Iran.

13. Which gases come out when a volcano explodes? :- Hydrochloric acid, ammonium chloride, sulfur dioxide, hydrogen sulphide, hydrogen and carbon dioxide.

14. Which continent does not have a single volcano? :- Australia continent.

15. Seismology means? :- Earthquake (Seismology is derived from the Greek word isthmus).

16. How many types of landforms are there based on formation? :- Mountains, plateaus and plains.

17. What type of mountains are all the big mountains of the present time? :- These are folded mountains (due to the internal forces of the earth, the rocks on the surface get bent due to pressure and strain. In this way, folded mountains are formed).

18. What is the name of the most ancient mountain of India? :- Aravali Mountains.

19. What is called atmosphere? :- The vast store of air that surrounds the Earth like a cover is called the atmosphere. The atmosphere is a mixture of many gases in which particles of solids and liquids float in unequal quantities. The atmosphere remains on the Earth’s surface due to the Earth’s gravitational force.

20. What is isotherm? :- It is an imaginary line, which joins places of equal temperature. There is a lot of similarity in isotherms with latitude lines. The reason for this is that all places located at the same latitude receive equal insolation. On this line, ozone is found in very small quantities in the stratosphere only between 20 to 25 km from the earth’s surface.

21. What is isobar? :- It is an imaginary line, that joins places with similar atmospheres minus the sea level. The mutual distances of isobars show the direction and rate of difference in air pressure. That pressure is called gradient or in other words, in the direction in which the pressure is decreasing fastest, there is a decrease in pressure per unit of distance in that direction. The rate of decrease is called the pressure gradient.

22. Which gas absorbs the ultraviolet radiation of the Sun? :-Ozone gas absorbs the ultraviolet radiation of the Sun.

23. What is ozone gas? :- Ozone gas acts as a filter and absorbs the sun’s ultraviolet rays. It is known that the amount of ozone gas in the atmosphere is much less. This gas is mainly found at a distance of 10 to 50 km from the surface. It is situated at a height of.

24. In which region of the atmosphere is ozone gas present? :- Ozone gas which absorbs the sun’s ultraviolet rays is present in the stratosphere. Let us tell you that clouds are absent in the stratosphere. The temperature remains unchanged in the lower layers of the stratosphere, whereas, the temperature gradually increases up to a height of 50 km. The movement of air in the stratosphere is horizontal and it protects our earth from ultraviolet radiation.

25. What is the lowest layer of the atmosphere called? :- The lowest layer of the atmosphere is called the troposphere. Its height is 08 km at the poles while it is about 18 km at the equator. Let us tell you that the temperature in this region decreases with altitude because the amount of dust particles and water vapour is higher in this region.

 

Rate this post
:

Related Articles

Back to top button