Education

Related to Chemistry-157.

Chemical reactions...

1.     What is the change of FeCl3 to FeCl2? = Reduction.

2.     If a substance breaks into two small simple molecules, the reaction will take place? = Degradable.

3.     What are the reactions occurring in both directions? = Reducing

4.     Are the ones that increase the velocity of the reaction? = Catalyst.

5.     What are the enzymes? = Bio-catalyst.

6.     2Mg + O2 → 2MgO Is magnesium metal formed in this reaction? = Oxidized.

7.     Which symbol is used for reversible reactions? = .

8.     The reaction that is catalyzed by the product produced is called? = Autocatalysis.

9.     Name the catalyst for converting vegetable oil into vegetable ghee.? = Nickel (Ni).

10. Zn + CuSO4 → ZnSO4 + Cu This is an example of which type of reaction? = Displacement reaction.

11. What is the reversible reaction? = Reaction that takes place in both directions.

12. What is the function of catalytic boosters and catalytic poisons? = Catalytic boosters increase the reactivity of the catalyst whereas catalytic toxin decreases the reactivity of the catalyst.

13. What is the reaction between acid and alkali reaction? = Neutralization reaction.

14. How is the reaction based on velocity? = There are two types of reaction based on velocity – (i) rapid reaction and (ii) slow reaction.

15. What is the function of a catalyst in a reaction? = Increase or decrease in reaction velocity.

16. What is a redox reaction? = Reaction in which one substance is oxidized and another substance is reduced and these reactions move together, these are called redox or metabolic reactions.

17. What reaction is coal combustion? = Conjugation or combination reaction.

18. When potassium metal reacts with water, it? = Oxidation occurs.

19. Fe2O3 + 2Al → Al2O3 + 2Fe – What type of reaction is this? = Displacement reaction.

20. What happens by adding dilute hydrochloric acid to iron powder? = Hydrogen gas and iron chloride are formed.

21. What substance is oxidized in the reaction Zn + CuSO4 → ZnSO4 + Cu? = Zn.

22. What will be the pH of a NH4Cl solution? = Less than 7.

23. Which gases are filled in the bag of chips so that they are not oxidized? = nitrogen gas.

24. Which gas is released when heating potassium chlorate? = Oxygen gas.

25. Pb (s) CuCl2 (aq) → PbCl2 (aq) + Cu (s) What type of reaction is this? = Displacement and redox reaction.

26. What happens when a magnesium ribbon burns in the air? = White Magnesium Oxide.

27. Is magnesium oxidized or reduced by burning magnesium ribbon in the air? = Oxidized.

28. What changes in heat when calcium oxide is dissolved in water? = Emitted.

29. Names of three metals more active than copper? = Iron (Fe), Zinc (Zn) and Magnesium (Mg).

30. Which substance is reduced in the reaction H2S + Br2 → 2HBr + S? = Br2 as      oxidizing agent.

31. What is the chemical formula of Marble? = CaC3 (calcium carbonate).

32. What is the order of action of Zn, Pb and Cu? = Zn> Pb> Cu.

33. Which two reactions occur simultaneously in reversible reactions? = Forward reaction and reverse reaction

34. What is an activity category? = The range obtained after placing the elements in the order of their activity is called the activation range.

Prof. Amarendra Kumar.

==========  =========  ===========

रसायन विज्ञान से संबंधित-157.

रासायनिक अभिक्रियायों

1.      FeCl3 का FeCl2 में परिवर्तन कहलाता है? = अपचयन.

2.      एक पदार्थ दो छोटे सरल अणुओं में टूटता है तो अभिक्रिया होगी? = अपघटनीय.

3.      दोनों दिशाओं में होने वाली अभिक्रियाएँ हैं? = अपचायक.

4.      अभिक्रिया के वेग को बढ़ाने वाले होते हैं? = उत्प्रेरक.

5.      एन्जाइम होते हैं? = जैव उत्प्रेरक.

6.      2Mg + O2  2MgO इस अभिक्रिया में मैग्नीशियम धातु हो रहा है? = ऑक्सीकृत.

7.      उत्क्रमणीय अभिक्रियाओं के लिए किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है? = .

8.      वह अभिक्रिया जो बनने वाले उत्पाद से ही उत्प्रेरित हो जाती हैं, कहलाती है? = स्वत : उत्प्रेरित.

9.      वनस्पति तेल को वनस्पति घी में परिवर्तित करने वाले उत्प्रेरक के नाम बताइये? = निकल (Ni ).

10. Zn + CuSO4  ZnSO4 + Cu यह किस प्रकार की अभिक्रिया का उदाहरण है? = विस्थापन अभिक्रिया.

11. उत्क्रमणीय अभिक्रिया किसे कहते हैं? = ऐसी अभिक्रिया जो दोनों दिशाओं में होती है.

12. उत्प्रेरक वर्धक व उत्प्रेरक विष का क्या कार्य है? = उत्प्रेरक वर्धक , उत्प्रेरक की क्रियाशीलता बढ़ाते हैं जबकि उत्प्रेरक विष से उत्प्रेरक की क्रियाशीलता कम हो जाती है.

13. अम्ल व क्षार की परस्पर अभिक्रिया कौनसी अभिक्रिया कहलाती है? = उदासीनीकरण अभिक्रिया.

14. वेग के आधार पर अभिक्रिया कितने प्रकार की होती है? = वेग के आधार पर अभिक्रिया दो प्रकार की होती है – ( i ) तीव्र अभिक्रिया ( ii ) मंद अभिक्रिया.

15. किसी अभिक्रिया में उत्प्रेरक का क्या कार्य होता है? = अभिक्रिया के वेग में वृद्धि या कमी करना.

16. रेडॉक्स अभिक्रिया किसे कहते हैं? = वह अभिक्रिया जिसमें एक पदार्थ ऑक्सीकृत तथा दूसरा पदार्थ अपचयित होता है तथा ये अभिक्रियाएँ साथ -साथ चलती हैं , इन्हें रेडॉक्स या उपापचयी अभिक्रिया कहते हैं.

17. कोयले का दहन कौन सी अभिक्रिया है? = संयुग्मन या संयोजन अभिक्रिया.

18. जब पोटेशियम धातु को जल से क्रिया करवाते हैं तो उसका? = ऑक्सीकरण होता है.

19. Fe2O3 + 2Al Al2O3 + 2Fe -यह अभिक्रिया किस प्रकार की है? = विस्थापन अभिक्रिया.

20. लौह – चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है? = हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है.

21. अभिक्रिया Zn + CuSO4  ZnSO4 + Cu में किस पदार्थ का ऑक्सीकरण हो रहा है? = Zn.

22. NH4Cl के विलयन की pH में होगी? = 7 से कम.

23. चिप्स की थैली में कौनसी गैस भरी जाती है ताकि उनका ऑक्सीकरण न हो सके? = नाइट्रोजन गैस.

24. पोटेशियम क्लोरेट को गर्म करने पर कौन सी गैस निकलती है? =  ऑक्सीजन गैस.

25. Pb(s) CuCl2(aq) PbCl2(aq) + Cu(s) यह किस प्रकार की अभिक्रिया है? = विस्थापन एवं रेडॉक्स अभिक्रिया.

26. मैग्नीशियम रिबन को वायु में जलाने पर क्या बनता है? =  श्वेत मैग्नीशियम ऑक्साइड.

27. मैग्नीशियम रिबन को वायु में जलाने पर मैग्नीशियम ऑक्सीकत होता है या अपचयित? = ऑक्सीकृत.

28. कैल्सियम ऑक्साइड को जल में घोलने पर ऊष्मा में क्या परिवर्तन होता है? = उत्सर्जित.

29. कॉपर से अधिक सक्रिय तीन धातुओं के नाम? = आयरन (Fe ), जिंक(Zn ) तथा मैग्नीशियम (Mg).

30. अभिक्रिया H2S + Br2  2HBr + S में किस पदार्थ का अपचयन होता है? = Br2 ( ब्रोमीन ).

31. संगमरमर (Marble) का रासायनिक सूत्र क्या होता है? = CaC3 ( कैल्सियम कार्बोनेट).

32. Zn , Pb तथा Cu की क्रियाशीलता का क्रम होता है? = Zn > Pb > Cu.

33. उत्क्रमणीय अभिक्रियाओं में कौन सी दो अभिक्रियाएँ साथ-साथ होती हैं? = अग्र अभिक्रिया तथा प्रतीप अभिक्रिया.

34. सक्रियता श्रेणी किसे कहते हैं? = तत्वों को उनकी क्रियाशीलता के क्रम में रखने पर प्राप्त श्रेणी को सक्रियता श्रेणी कहते हैं.

 

प्रो. अमरेंद्र कुमार.

 

5/5 - (1 vote)
:

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!