Dharm

माता कात्ययानी…

चन्द्रहासोज्ज्वलकरा शार्दूलवरवाहन |

कात्यायनी शुभ दद्याद्देवी दानवघातिनी ||

नवरात्रा के छठे दिन माँ कात्यायनी की आराधना की जाती है. माँ का नाम कात्यायनी क्यों पड़ा इसके पीछे एक रोचक कथा है. एक समय कत नामक एक ऋषि थे, उनके पुत्र कात्य हुए. कात्य के नाम से प्रसिद्ध कात्य गोत्र से विश्व प्रसिद्ध ऋषि कात्यायन उत्पन्न हुए. उन्होंने माँ भगवती की कठिन तपस्या की, और उनकी इच्छा थीं कि, माँ भगवती उनके घर पुत्री के रूप में जन्म ले… और माता ने भी उनकी यह प्रार्थना स्वीकार की. मान्यता यह है कि, अविवाहित कन्याएं अगर मां कात्यायनी देवी की पूजा करती हैं, तो उनके विवाह का योग जल्दी बनता है और योग्य वर की भी प्राप्ति होती है. माता का पूरा शरीर सोने के समान चमकीला हैं और उनकी  सवारी सिंह हैं. माता की चार भुजाएं हैं, माता अपने दाएँ तरफ की ऊपर वाला हाथ अभय मुद्रा धारण किये हुए हैं, तथा माता के नीचे वाले हाथ में वर मुद्रा धारण किए हुए है, तथा माता के बाए तरफ उन्होंने अपने एक हाथ से कमल का पुष्प पकड़ा है और अपने दूसरे हाथ में तलवार धारण की हुई हैं.

श्रीमदभागवत महापुराण के अनुसार, ब्रज की गोपियों ने भगवान कृष्ण को पति के रूप में पाने के लिए यमुना के तट पर मां कात्यायनी की आराधना की थी. इसलिए मां कात्यायनी ब्रजमंडल की अधिष्ठात्री देवी के रूप में भी जानी जाती है. मां कात्यायनी की आराधना करने से शत्रु पराजित होते हैं चुकिं माँ कात्यायनी को शत्रुहंता भी कहा जाता है. इस दिन साधक का मन ‘आज्ञा’ चक्र में स्थित होता है, चुकिं योग साधना में आज्ञा चक्र का विशेष महत्व होता है. अगर  किसी साधक का आज्ञा चक्र सक्रिय हो जाय तो, उसकी आज्ञा को कोई भी जीव नकार नहीं सकता है. माता कात्यायनी की आराधना करने से साधकों को अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष चारों फलों की प्राप्ति हो जाती है. मनुष्य के रोग, शोक, संताप और भय नष्ट हो जाते हैं. माता कात्यायनी की आराधना करने से परम पद की भी प्राप्ति होती हैं.

भोग:-

माता कात्यायनी को शहद बहुत ही प्रिय हैं, इसलिए नवरात्रि के छठे दिन माता को शहद का भोग लगाया जाता है.

मन्त्र:-

‘या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:॥

 पूजा के नियम: –

माता कात्यायनी उपासना करते समय पीले या लाल रंग के वस्त्र पहने और माँ को लाल-पीले व नील फूलों से चंदन, शक़्कर, दही, अक्षत, फल, पंचमेवे और पंचामृत अर्पित करें. माता के समक्ष शुद्ध घी का दीपक जलाएं तथा धूप अगरबत्ती जलाएं.

============ =========== ==============

Mata Katyayani…

 

Chandrahaasojjvalkara Shaardulavaravaahan |

Katyayani Shubham Dadya Devee Daanavaghaatinee ||

 Mother Katyayani is worshipped on the sixth day of Navratri. There is an interesting story behind why the mother was named Katyayani. Once upon a time, there was a sage named Kat, his son was Katya. The world-famous sage Katyayan was born from the famous Katya Gotra. He performed severe penance for Maa Bhagwati, and his wish was that Maa Bhagwati should be born as a daughter in his house… Mata also accepted his prayer. The belief is that, if unmarried girls worship Mother Katyayani Devi, then their marriage is likely to happen soon and they also get a suitable groom. Mother’s entire body is as shiny as gold and her rider is a lion. Mata has four arms, the upper hand of Mata on her right side is holding Abhayamudra, the lower hand of Mata is holding Varamudra, and on the left side of Mata, she is holding a lotus flower with one of her hands and She is holding a sword in the other hand.

According to Shrimad Bhagwat Mahapuran, the Gopis of Braj worshipped Mother Katyayani on the banks of Yamuna to get Lord Krishna as their husband. Therefore, Mother Katyayani is also known as the presiding deity of Brajmandal. Enemies are defeated by worshipping Maa Katyayani, because Maa Katyayani is also called Shatruhanta. On this day, the mind of the seeker is situated in the ‘Aagya’ Chakra, because the Aagya Chakra has special importance in Yoga Sadhana. If the ‘Aagya’ Chakra of a seeker becomes active, then no living being can deny his orders. By worshipping Mother Katyayani, the devotees attain the four fruits of wealth, religion, lust and salvation. Man’s diseases, grief, sorrow and fear are destroyed. By worshipping Mother Katyayani one also attains supreme status.

Bhog:-

Mata Katyayani loves honey very much, hence honey is offered to Mata on the sixth day of Navratri.

Mantra:-

 Ya Devi Sarva Bhuteshu Shakti Rupen Sansthita

Namastasyai Namastasyai Namastasyai Namo Nam: ।।

 Rules of worship: –

While worshipping Mata Katyayani, wear yellow or red coloured clothes and offer sandalwood, sugar, curd, Akshat, fruits, Panchameva and Panchamrit along with red, yellow and blue flowers to the Mother Goddess. Light a lamp of pure ghee and burn incense sticks in front of the Mother Goddess.

 

Rate this post
:

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!