1. A substance breaks down into two smaller simpler molecules then the reaction will take place? = Degradable.
2. The reactions taking place in both directions? = Abusive. 3. What are the factors that increase the rate of reaction? = Trigger. 4. The conversion of FeCl3 to FeCl2 is called? = Degradation. 5. Enzymes are? = Biocatalyst. 6. 2Mg + O2 → 2MgO Magnesium metal is being formed in this reaction? = Oxidized. 7. Which sign is used for reversible reactions? = ⇆.. 8. The reaction which gets catalyzed by the product formed is called? = Auto Trigger. 9. Name the catalyst which converts vegetable oil into vegetable ghee? = Nickel (Ni). 10. Zn + CuSO4 → ZnSO4 + Cu is an example of which type of reaction? = Displacement Reaction. 11. What is a reversible reaction called? = A reaction that takes place in both directions. 12. What is the function of catalytic enhancer and catalytic poison? = Catalytic enhancers increase the activity of the catalyst while the catalytic toxin decreases the activity of the catalyst. 13. The reaction of acid and base is called which reaction? = Neutralization Reaction. 14. On the basis of velocity, how many types of reaction are there? = There are two types of reaction on the basis of rate – (i) rapid reaction (ii) slow reaction. 15. What is the function of a catalyst in a reaction? = Increase or decrease the rate of reaction. 16. What is a redox reaction called? = The reaction in which one substance is oxidised and another substance is reduced and these reactions go together, they are called redox or metabolic reaction. 17. Which reaction is the combustion of coal? = conjugation or combination reaction. 18. When potassium metal is made to react with water, then its? = Oxidation takes place. 19. Fe2O3 + 2Al → Al2O3 + 2Fe – What type of reaction is this? = Displacement Reaction. 20. What happens when dilute hydrochloric acid is poured on iron powder? = Hydrogen gas and iron chloride are formed. 21. Which substance is being oxidised in the reaction Zn + CuSO4 → ZnSO4 + Cu? = Zn. 22. The pH of the solution of NH4Cl will be? = Less Than 7. 23. Which gas is filled in the bag of chips so that they cannot be oxidised? = Nitrogen Gas. 24. Which gas is released when potassium chlorate is heated? = Oxygen Gas. 25. Pb(s) CuCl2(aq) → PbCl2(aq) + Cu(s) What type of reaction is this? = Displacement and Redox Reaction. 26. What is formed when magnesium ribbon is burnt in air? = white magnesium oxide. 27. When magnesium ribbon is burnt in air, does magnesium get oxidised or reduced? = Oxidized. 28. What is the change in heat when calcium oxide is dissolved in water? = Emitted. 29. Name three metals more reactive than copper? = Iron (Fe), Zinc (Zn) and Magnesium (Mg). 30. Which substance is reduced in the reaction H2S + Br2 → 2HBr + S? = Br2 (bromine). 31. What is the chemical formula of marble? = CaC3 ( calcium carbonate). 32. The order of reactivity of Zn, Pb and Cu is = Zn > Pb > Cu. 33. Which two reactions take place simultaneously in a reversible reaction? = Forward reaction and reverse reaction. 34. What is an activity series? = The series obtained by placing the elements in the order of their activity is called activity series. ============== ============ ============ रासायनिक अभिक्रिया 1. एक पदार्थ दो छोटे सरल अणुओं में टूटता है तो अभिक्रिया होगी? = अपघटनीय. 2. दोनों दिशाओं में होने वाली अभिक्रियाएँ हैं? = अपचायक. 3. अभिक्रिया के वेग को बढ़ाने वाले होते हैं? = उत्प्रेरक. 4. FeCl3 का FeCl2 में परिवर्तन कहलाता है? = अपचयन. 5. एन्जाइम होते हैं? = जैव उत्प्रेरक. 6. 2Mg + O2 → 2MgO इस अभिक्रिया में मैग्नीशियम धातु हो रहा है? = ऑक्सीकृत. 7. उत्क्रमणीय अभिक्रियाओं के लिए किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है? = ⇆. 8. वह अभिक्रिया जो बनने वाले उत्पाद से ही उत्प्रेरित हो जाती हैं, कहलाती है? = स्वत : उत्प्रेरित. 9. वनस्पति तेल को वनस्पति घी में परिवर्तित करने वाले उत्प्रेरक के नाम बताइये? = निकल (Ni). 10. Zn + CuSO4 → ZnSO4 + Cu यह किस प्रकार की अभिक्रिया का उदाहरण है? = विस्थापन अभिक्रिया. 11. उत्क्रमणीय अभिक्रिया किसे कहते हैं? = ऐसी अभिक्रिया जो दोनों दिशाओं में होती है. 12. उत्प्रेरक वर्धक व उत्प्रेरक विष का क्या कार्य है? = उत्प्रेरक वर्धक , उत्प्रेरक की क्रियाशीलता बढ़ाते हैं जबकि उत्प्रेरक विष से उत्प्रेरक की क्रियाशीलता कम हो जाती है. 13. अम्ल व क्षार की परस्पर अभिक्रिया कौनसी अभिक्रिया कहलाती है? = उदासीनीकरण अभिक्रिया. 14. वेग के आधार पर अभिक्रिया कितने प्रकार की होती है? = वेग के आधार पर अभिक्रिया दो प्रकार की होती है – ( i ) तीव्र अभिक्रिया ( ii ) मंद अभिक्रिया. 15. किसी अभिक्रिया में उत्प्रेरक का क्या कार्य होता है? = अभिक्रिया के वेग में वृद्धि या कमी करना. 16. रेडॉक्स अभिक्रिया किसे कहते हैं? = वह अभिक्रिया जिसमें एक पदार्थ ऑक्सीकृत तथा दूसरा पदार्थ अपचयित होता है तथा ये अभिक्रियाएँ साथ -साथ चलती हैं , इन्हें रेडॉक्स या उपापचयी अभिक्रिया कहते हैं. 17. कोयले का दहन कौन सी अभिक्रिया है? = संयुग्मन या संयोजन अभिक्रिया. 18. जब पोटेशियम धातु को जल से क्रिया करवाते हैं तो उसका? = ऑक्सीकरण होता है. 19. Fe2O3 + 2Al → Al2O3 + 2Fe -यह अभिक्रिया किस प्रकार की है? = विस्थापन अभिक्रिया. 20. लौह – चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है? = हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है. 21. अभिक्रिया Zn + CuSO4 → ZnSO4 + Cu में किस पदार्थ का ऑक्सीकरण हो रहा है? = Zn. 22. NH4Cl के विलयन की pH में होगी? = 7 से कम. 23. चिप्स की थैली में कौनसी गैस भरी जाती है ताकि उनका ऑक्सीकरण न हो सके? = 24. पोटेशियम क्लोरेट को गर्म करने पर कौन सी गैस निकलती है? = ऑक्सीजन गैस. 25. Pb(s) CuCl2(aq) → PbCl2(aq) + Cu(s) यह किस प्रकार की अभिक्रिया है? = विस्थापन एवं रेडॉक्स अभिक्रिया. 26. मैग्नीशियम रिबन को वायु में जलाने पर क्या बनता है? = श्वेत मैग्नीशियम ऑक्साइड. 27. मैग्नीशियम रिबन को वायु में जलाने पर मैग्नीशियम ऑक्सीकत होता है या अपचयित? = ऑक्सीकृत. 28. कैल्सियम ऑक्साइड को जल में घोलने पर ऊष्मा में क्या परिवर्तन होता है? = उत्सर्जित. 29. कॉपर से अधिक सक्रिय तीन धातुओं के नाम? = आयरन (Fe ), जिंक(Zn ) तथा मैग्नीशियम (Mg). 30. अभिक्रिया H2S + Br2 → 2HBr + S में किस पदार्थ का अपचयन होता है? = Br2 ( ब्रोमीन ). 31. संगमरमर (Marble) का रासायनिक सूत्र क्या होता है? = CaC3 ( कैल्सियम कार्बोनेट). 32. Zn , Pb तथा Cu की क्रियाशीलता का क्रम होता है? = Zn > Pb > Cu. 33. उत्क्रमणीय अभिक्रियाओं में कौन सी दो अभिक्रियाएँ साथ-साथ होती हैं? = अग्र अभिक्रिया तथा प्रतीप अभिक्रिया. 34. सक्रियता श्रेणी किसे कहते हैं? = तत्वों को उनकी क्रियाशीलता के क्रम में रखने पर प्राप्त श्रेणी को सक्रियता श्रेणी कहते हैं.
|
: