Article

राजा बहादुर कामाख्या नारायण सिंह…

हमारे देश में अनेकों बार राजाओं के विरुद्ध दुष्प्रचार किया जाता है। यह कथनात्मक भ्रम फैलाया जाता है कि राजाओं ने बहुत शोषण किया। लेकिन हम यदि भारत के लोकतंत्र इतिहास के चुनाव नतीजों के आंकड़ों पर नज़र डालें तो एक तथ्य स्पष्ट रूप से सामने आता है कि कभी भी कोई शासन कर चुके राजा किसी चुनाव में नहीं हारे। बल्कि भारी बहुमत से जीते। ऐसा ही परिचय आता है बिहार के हज़ारीबाग जिले वर्तमान में झारखंड राज्य में के रामगढ राजपरिवार के अंतिम शासक राजा बहादुर कामाख्या नारायण सिंहजी का।1368 से इस वंश के 19 पीढ़ियों के राजाओं का यहाँ शासन रहा। देश को जब आजादी मिली तब एकीकृत बिहार में पूरे छोटा नागपुर इलाके में राजा बहादुर कामाख्या नारायण सिंहजी का दबदबा रहा। एक समय ऐसा भी था, कि इस राजपरिवार का जिसे भी आशीर्वाद प्राप्त होता, उसे चुनाव में जीत मिल जाती थी।राजा बहादुर कामाख्या नारायण सिंहजी लगातार चुनाव जीते। उनके परिवार के भी लगभग 7-8 लोग एकसाथ चुनाव जीत कर विधायक व सांसद पदों पर रहे। चुनाव अभियानों में वहां नारे गुंजायमान रहते थे वीर कामाख्या जिंदाबाद, वीर कामाख्या जिंदाबाद।

देश 1947 में स्वतंत्र हुआ लेकिन प्रजापालक राजा बहादुर कामाख्याजी ने 1944 में ही किसानों का लगान माफ कर दिया।बिहार के रत्न एवं स्वतंत्रता सेनानी बाबू राम नारायण सिंहजी की इच्छा और डाॅ राजेन्द्र प्रसादजी के प्रयास से 1940ई° में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का ऐतिहासिक महाअधिवेशन रामगढ़ में हुआ, जिसे सफल बनाने में तब राजा रामगढ़ ने तन-मन-धन से सहयोग दिया। 18 से 20 मार्च, 1940  को रामगढ़ में हुए इस अधिवेशन में दामोदर नदी के किनारे सैकङों पंडाल लगाए गए थे। इसमें महात्मा गांधी, पं जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, डॉ श्री कृष्ण सिंह, डॉ राजेंद्र प्रसाद जैसे तमाम नेताओं की भागीदारी हुई थी। स्वतंत्रता की लङाई में रामगढ़ राजा ने महात्मा गांधी का साथ दिया और 1940 के इस अधिवेशन में गांधीजी के चरणों में राज समर्पण की घोषणा की थी। अधिवेशन की सफलता से लोगों में ऊर्जा, तेज और उत्साह का संचार हुआ। इसी ऐतिहासिक अधिवेशन में अंग्रेजों भारत छोड़ो आन्दोलन की नींव पङी, जिसके साढ़े छः साल बाद देश को आज़ादी मिली।नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने भी उसी समय रामगढ़ में समानांतर अधिवेशन किया, जिसको भी स्थानीय जमींदार गौरीनाथ सिंहजी और रामगढ़ राजा कामाख्या नारायण सिंहजी का सक्रिय सहयोग मिला,  जिससे लोगों का उत्साह दोगुना हो गया था।रामगढ़ राजा की परोपकारी कार्यशैली और जनता में उनके प्रति समर्थन से प्रभावित हो ब्रिटिश सरकार ने उन्हें राजा बहादुर की उपाधि दी।1946 में किया नई पार्टी का गठन

राजा बहादुर कामाख्या नारायण सिंहजी आजादी मिलने के पहले तक कांग्रेस में रहकर ही जनजागरण कार्यों में जुटे रहते थे, लेकिन बाद में पं जवाहरलाल नेहरू से अनबन होने पश्चात 1946 ई° में उन्होंने “छोटानागपुर संताल परगना जनता पार्टी” का गठन किया लोकतंत्र भारत की राजनीति में दिखाया अपने राजतंत्र शासन से भी अधिक_शौर्य आज़ादी के पूर्व और पश्चात् जिस समय कांग्रेस की तूती बोलती थी, और देशभर में जब कांग्रेस लहर थी, तब उनके दिग्गज नेता राजा बहादुर कामाख्या नारायण सिंहजी के विरुद्ध शिविर करते थे, लेकिन फिर भी ये चुनाव जीत जाते थे। राजा बहादुर साहब का प्रभाव इतना था कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार धनबाद सहित आरा-छपरा से भी चुनाव जीतते थे। कांग्रेस लहर के बावजूद छोटा नागपुर के रामगढ़ राज के अंतिम राजा कामाख्या नारायण सिंहजी ने 1952, 1957, 1962 और 1967 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को कङी टक्कर दी और स्वयं भारी बहुमतों से जीते। 1962 के विधानसभा चुनाव में तो उनकी पार्टी के 7 सांसद और 50 विधायक हो गये। सबसे बङी विपक्षी पार्टी होने के कारण उन्हें बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा भी मिला। जबकि बिहार में 1967 से 68 तक पहली बार विपक्ष की सरकार राजा रामगढ़ के सहयोग से ही बन पाई थी। उनके परिवार के ही भाई कुंवर बसंत नारायण सिंहजी, माताश्री शशांक मंजरी देवी, धर्मपत्नी ललिता राजलक्ष्मी,  पुत्र टिकैत इंद्र जितेंद्र नारायण सिंहजी कई बार लोकसभा सदस्य और विधायक बने। बिहार सरकार में राजा बहादुर कामाख्या नारायण सिंहजी, ललिता राजलक्ष्मी, कुंवर बसंत नारायण सिंहजी मंत्री भी बने। उनके सहयोग से ही बिहार में कई दिग्गज नेतात भी मंत्री बने। पुराने हजारीबाग जिले (यानी चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरीडीह, बोकारो और रामगढ़) में तो जिस किसी को भी इन्होंने चुनाव में खङा किया, वे जीतते रहे।नेतृत्व कौशल रखने वाले राजा बहादुर कामाख्या जी ने 1951 से ही सरकार द्वारा गरीबों पर कर का बोझ बढ़ाने का विरोध किया और समाज के संपन्न भाग से ही भारी कर लेने का पक्ष रखा। 1951 में ही उन्होंने अपनी पार्टी की  हजारीबाग की एक बङी सभा में #राइट_टू_रिकाॅल” का अधिकार जनता को देने की बात कही। उन्होंने कहा जनता को हम वह अधिकार देना चाहते हैं जिसके बल पर जनता अपने विधायकों की विधानसभा सदस्यता समाप्त कर सकें।

इन्हीं उपर्युक्त समाज-हितेशी घोषणाओं व कार्यों का परिणाम था कि 1952 के विधानसभा चुनाव अभियान में जब पं जवाहरलाल नेहरू ने रांची में रामगढ़ राजा बहादुर साहब की पार्टी को जमींदारों की पार्टी बताया, और जनता को उनकी पार्टी को वोट देने से मना कर दिया, तब भी जनता पार्टी के 11 उम्मीदवार जीतने में सफल हुए। और कमोवेश यही स्थिति 1957 के विधानसभा चुनाव में भी रही। 1962 का चुनाव आते-आते अपने कार्य कौशल और कांग्रेस की आंतरिक कलह के कारण रामगढ़ राजा की पार्टी को सराहनीय समर्थन मिला, जो तब रामगोपालचारी की स्वतंत्र पार्टी के बैनर तले चुनावी मैदान में थी। इस चुनाव में स्वतंत्र पार्टी को 50 सीटों पर जीत प्राप्त हुई और मुख्य विपक्षी दल की भूमिका मिली। राजा बहादुर कामाख्या जी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा प्राप्त हुआ।लेकिन विपक्षी दलों में आंतरिक कलह के कारण स्वतंत्र पार्टी की बिहार इकाई पर अनुशासननिक कार्रवाई हुई और पार्टी अंततः भंग हो गई। ऐसे में रामगढ़ राजा बहादुर साहब ने फिर अपनी जनता पार्टी को पुनर्जीवित किया। बिहार में कांग्रेस से तत्कालीन मुख्यमंत्री कृष्ण बल्लभ सहाय की इच्छा के विरुद्ध रामगढ़ राजा ने दिल्ली जाकर तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष कामराज से भेंट की और अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में करवा लिया। इस प्रकार 17 मई 1966 को जनता पार्टी के 38 विधायक, चार विधान परिषद सदस्य और छः लोकसभा सदस्य तथा एक राज्यसभा सदस्य कांग्रेस में शामिल हो गए। लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री कृष्ण बल्लभ सहाय से तनातनी के बीच राजा कामाख्या नारायण सिंहजी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़ कर महामाया प्रसाद की जनक्रांति दल में शामिल हो गए।बिहार की पहली गैर कांग्रेसी सरकार के गठन में निभायी महत्वपूर्ण_भूमिका 1967 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को अपने अंतर्कलह के कारण मात्र 128 सीटें मिली और पहली बार महामाया प्रसाद(5वे मुख्यमंत्री) की गैर कांग्रेसी सरकार बिहार में बनी। इस सरकार में राजा बहादुर कामाख्या नारायण सिंहजी, उनके भाई बसंत नारायण सिंहजी और उनके कई समर्थक मंत्री भी बने।बाद में भोला पासवान शास्त्री (8वे मुख्यमंत्री, कांग्रेस) के मंत्रीमंडल में भी रामगढ़ राजा लोक निर्माण मंत्री बने। इस सरकार में राजा बहादुर कामाख्या जी के 17 विधायक थे। कांग्रेस द्वारा गठबंधन की शर्तें पूरी नहीं करने पर 25 जून 1968 को उन्होंने सरकार से समर्थन वापसी का पत्र तत्कालीन राज्यपाल नित्यानंद कानूनगो को भेज दिया,  जिसके कारण शास्त्री सरकार का पतन हुआ। और 1968 में बिहार में पहली बार राष्ट्रपति शासन लागू हुआ।राजा बहादुर कामाख्या नारायण सिंह पहले आम चुनाव 1952 से लेकर लगातार अपने जीवन के अंतिम क्षण 1970 तक विधानसभा के सदस्य रहे। कई चुनावोंमें राजा कामख्या नारायण सिंह एक साथ कई क्षेत्रों से जीतने वाले एक अकेले नेता थे।इस वृतांत से सिद्ध होता है कि राजाओं में जनता के प्रति उनका लगाव था इसीलिए जनता में भी अपने राजाओं के प्रति लगाव रहा। आज नेताजी गद्दी से हट जाएं तो कोई इन्हें तवज्जों नहीं देता। जबकि राजा महाराजा जिनके राज भी चले गए उसके बाद भी ये जनता में जहाँ खङे हो गए वहां इनकी जयजयकार हुई। और भारी बहुमत से जीते। इन सब का कारण केवल यह है कि राजतंत्र शासनकाल में उनके हृदय में जनता के प्रति लगाव था। आत्मीयता थी। बिना आत्मीयता के समाज से इतना जुङाव संभव नहीं।

प्रभाकर कुमार.

=============  =========== ============

Raja Bahadur Kamakhya Narayan Singh…

 

Raja Bahadur Kamakhya Narayan Singh

In our country many times bad propaganda is done against the kings. This rhetorical fallacy is spread that the kings exploited a lot. But if we look at the statistics of the election results of India’s democratic history, then one fact clearly emerges no king who ever ruled was defeated in any election. Rather won with a huge majority. Such is the introduction of Raja Bahadur Kamakhya Narayan Singhji, the last ruler of the Ramgarh royal family of Hazaribagh district of Bihar, currently in the state of Jharkhand. From 1368, 19 generations of kings of this dynasty ruled here. When the country got independence, Raja Bahadur Kamakhya Narayan Singhji dominated the entire Chhota Nagpur area in unified Bihar. There was a time when whoever got the blessings of this royal family would win the elections. King Bahadur Kamakhya Narayan Singhji won the elections continuously. About 7-8 people in his family also won the elections together and remained in the posts of MLA and MP. Slogans resounded there during the election campaigns: Long live Veer Kamakhya, Long live Veer Kamakhya.

The country became independent in 1947, but Prajapalak Raja Bahadur Kamakhyaji waived the farmers’ rent in 1944 itself. With the desire of Bihar’s gem and freedom fighter Babu Ram Narayan Singhji and the efforts of Dr. Rajendra Prasadji, in 1940, the historic General Conference of the Indian National Congress was held at Ramgarh. In which Raja Ramgarh cooperated with body, mind, and wealth to make it successful. Hundreds of pandals were set up on the banks of the Damodar River in this convention held at Ramgarh on March 18 to 20, 1940. Many leaders like Mahatma Gandhi, Pandit Jawaharlal Nehru, Sardar Vallabhbhai Patel, Dr. Shri Krishna Singh, and Dr. Rajendra Prasad participated in this. Ramgarh Raja supported Mahatma Gandhi in the fight for independence and in this session of 1940 announced the surrender of the kingdom at the feet of Gandhiji. The success of the convention infused energy, enthusiasm, and enthusiasm among the people. In this historic session, the foundation of the British Quit India movement was laid, six and a half years later, the country got independence. Netaji Subhash Chandra Bose also organized a parallel session in Ramgarh at the same time, which was also actively supported by local landlord Gaurinath Singhji and Ramgarh king Kamakhya Narayan Singhji. Cooperation was received, due to which the enthusiasm of the people was doubled. Impressed by the philanthropic style of Ramgarh Raja and his public support, the British government gave him the title of Raja Bahadur. In 1946, a new party was formed.

Raja Bahadur Kamakhya Narayan Singhji used to stay in the Congress till independence and was engaged in public awareness work, but later after differences with Pandit Jawaharlal Nehru, in 1946, he formed the “Chhotanagpur Santal Pargana Janata Party” Democracy Politics of India I showed more bravery than my monarchy rule. Before and after independence, when the Congress used to speak, and when there was a Congress wave across the country, then their veteran leader Raja Bahadur Kamakhya used to camp against Narayan Singhji, but still he won the election. Used to go The influence of Raja Bahadur Saheb was so much that the candidates of his party used to win elections from Dhanbad as well as Ara-Chhapra. Despite the Congress wave, Kamakhya Narayan Singhji, the last king of the Ramgarh Raj of Chhota Nagpur, gave a tough fight to the Congress party in the assembly elections of 1952, 1957, 1962, and 1967 and won with huge majorities. In the assembly elections of 1962, his party became 7 MPs and 50 MLAs. Being the largest opposition party, he also got the status of Leader of Opposition in the Bihar Legislative Assembly. While in Bihar, for the first time from 1967 to 68, the opposition government was formed only with the help of Raja Ramgarh. Brother Kunwar Basant Narayan Singhji of his family, Mata Shri Shashank Manjari Devi, Their wife Lalita Rajalakshmi, and son Tikait Indra Jitendra Narayan Singhji became Lok Sabha members and MLAs several times. Raja Bahadur Kamakhya Narayan Singhji, Lalita Rajlakshmi, and Kunwar Basant Narayan Singhji also became ministers in the Bihar government. With his cooperation, many veteran leaders also became ministers in Bihar. In the old Hazaribagh district (i.e. Chatra, Hazaribagh, Koderma, Giridih, Bokaro, and Ramgarh), whoever he fielded in the election, he kept on winning. Raja Bahadur Kamakhya, who had leadership skills, started taxing the poor in the government in 1951. Opposed to increasing the burden of taxes and favored levying heavy taxes only from the affluent section of society. In 1951 itself, in a big meeting of his party in Hazaribagh, he talked about giving the right to the public “right to recall”. He said that we want to give that right to the people on the basis of which the people can terminate the assembly membership of their MLAs.

The result of these above social-friendly announcements and actions was that in the 1952 assembly election campaign when Pt. Jawaharlal Nehru called Ramgarh Raja Bahadur Saheb’s party in Ranchi as the party of landlords and refused the public to vote for his party, Even then 11 candidates of the Janata Party were successful in winning. And more or less the same situation remained in the 1957 assembly elections as well. By the time the 1962 elections came, due to his work skills and internal discord in the Congress, Ramgarh Raja’s party got commendable support, which was then in the fray under the banner of Ramgopalchari’s Swatantra Party. In this election, the Swatantra Party won 50 seats and got the role of the main opposition party. Raja Bahadur Kamakhya ji got the status of leader of the opposition. But due to internal discord in the opposition parties, disciplinary action was taken on the Bihar unit of the Swatantra Party and the party was finally dissolved. In such a situation, Ramgarh Raja Bahadur Saheb again revived his Janata Party. Ramgarh Raja went to Delhi and met Kamaraj, the then Congress President, against the wishes of the then Chief Minister Krishna Ballabh Sahai from the Congress in Bihar and got his party merged with the Congress. Thus on 17 May 1966, 38 MLAs of the Janata Party, four members of the Legislative Council and six Lok Sabha members, and one Rajya Sabha member joined the Congress. But between the tussle with the then Chief Minister Krishna Ballabh Sahai, Raja Kamakhya Narayan Singh left the Congress party along with his supporters and joined Mahamaya Prasad’s, Janakranti Dal. Played an important role in the formation of the first non-Congress government of Bihar in the 1967 assembly elections. Because of its infighting, it got only 128 seats and for the first time, the non-Congress government of Mahamaya Prasad (5th Chief Minister) was formed in Bihar. Raja Bahadur Kamakhya Narayan Singhji, his brother Basant Narayan Singhji and many of his supporters also became ministers in this government. Later Ramgarh Raja became Public Works Minister in the cabinet of Bhola Paswan Shastri (8th Chief Minister, Congress). Raja Bahadur Kamakhya ji had 17 MLAs in this government. On June 25, 1968, he sent a letter of withdrawal of support from the government to the then Governor Nityanand Kanungo after the Congress did not fulfill the conditions of the alliance, which led to the collapse of the Shastri government. And in 1968 President’s Rule was implemented in Bihar for the first time. Raja Bahadur Kamakhya Narayan Singh was a member of the Legislative Assembly from the first general election in 1952 till the last moment of his life in 1970. In many elections, King Kamakhya Narayan Singh was the only leader who won from many regions simultaneously. This account proves that the kings had affection for the public, which is why the public also had affection for their kings. Today, if Netaji steps down from the throne, no one would pay attention to him. While the King Maharaja whose rule was gone, even after that, wherever he stood in the public, he was hailed. And won with a huge majority. The only reason for all this is that during the reign of monarchy, his heart had an attachment to the public. There was intimacy. Without intimacy, so much connection with society is not possible.

Prabhakar Kumar.

:

Related Articles

Back to top button