स्वच्छता का संकल्प
मुंगेर जिलाधिकारी ने कहा की स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम पर सोमवार की शाम सोझी घाट पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में गंगा की पवित्रता और स्वच्छता का संकल्प लिया गया. साथ ही गंगा महा आरती का भी हुआ आयोजन किया गया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी कुमार अभिषेक सहित अन्य उपस्थित थे.
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम 2 अक्टूबर को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की जयंती पर वृहत रूप से राज्य व राष्ट्र पर किया जाना है. उस कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर ही आज सोझी घाट पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करना है.
आज लोगों को गंगा की पवित्रता और स्वच्छता के लिए भी संकल्प दिलाया गया और शपथ दिलाई गई के सभी गंगा की पवित्रता और स्वच्छता बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन के साथ अपना पूर्ण सहयोग दें.
उन्होंने कहा कि गंगा की पवित्रता और स्वच्छता का दायित्व जिला प्रशासन के साथ साथ आम जन का भी है. सभी के सहयोग से ही हम गंगा को स्वच्छ निर्मल और पवित्र बनाए रख सकते हैं. वहीं गंगा आरती के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने श्रद्धा पूर्वक मां गंगा को नमन करते हुए अपनी श्रद्धा निवेदित की.
प्रभाकर कुमार.