News

परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित…

प्रोफेसर विजय कुमार द्वारा संचालित गरीब छात्र और छात्रों को  अलख जगाने का काम किया और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा 1 सितंबर 2024 को कक्षा 6 से 12 के लिए आयोजित टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंसेज 2023 की प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम आज प्रकाशित कर दिया गया है. इस प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम वेबसाइट www.bmsbihar.org या  www.biharboardonline.com पर देखा जा सकता है. इसमें राज्य स्तर पर  मेधाक्रम 1 से 3 में कुल 58 छात्रों का चयन किया गया है एवं जिला स्तर के मेधा क्रम 1 से 3  में कुल 1842 छात्रों का चयन किया गया है. प्रोफेसर के.सी सिंहा, पूर्व कुलपति नालंदा खुला विश्वविद्यालय सह अध्यक्ष टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंसेज 2023 ने बताया कि इस प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में गणित की प्रतिभा को पहचाना उन्हें पुरस्कृत करना एवं प्रशिक्षित करने की योजना है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सहयोग से यह प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करना एवं प्रतिभावान छात्रों को चयनित करना एक सराहनीय कदम है. विगत वर्ष शिक्षा विभाग के द्वारा वित्तीय  सहयोग से टैलेंट सर्च में सभी चयनित छात्रों को आईआईटी पटना में एक महीने का आवासीय प्रशिक्षण भी दिया गया.

डॉ. विजय कुमार, संयोजक टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंसेज व विभागाध्यक्ष गणित विभाग कॉलेज आफ कामर्स ,आर्ट्स एंड साइंस पटना ने बताया कि राज्य स्तर पर चयनित कुल 58 छात्रों में मेधा क्रम 1 से कुल 12 छात्र मेधा क्रम 2 से कुल 18 छात्र एवं मेधा क्रम 3 से कुल 28 छात्रों का चयन किया गया है जबकि जिला स्तर के चयनित कुल 1842 छात्रों में मेधा क्रम 1 से कुल 381 छात्र मेधा क्रम 2 से कुल 608 छात्र एवं मेधा क्रम 3 से कुल 853 छात्रों का चयन किया गया है. इस प्रतियोगिता का में 1 घंटे में बहुविकल्पीय कुल 25 प्रश्न का हल करना था.

राज्य स्तर पर कक्षा 6 से मेधा क्रम में प्रथम स्थान आयुषी कुमारी मध्य विद्यालय कुर्था अरवल, कक्षा 7 से प्रथम स्थान तन्मय कुमार दव पब्लिक स्कूल शेरघाटी गया एवं अंकित राज सैनिक स्कूल नालंदा एवं प्रभु दत्त सिंह संत मैरी हाई स्कूल पटना कक्षा 8 से प्रथम स्थानआदर्श कुमार, चिन्मय विद्यालय, बोकारो कक्षा 9 से प्रथम स्थान तिलक राज, विकास विद्यालय बेगूसराय, विशाल कुमार +2 उच्च विद्यालय कुर्था अरवल , आदित्य राज, गांधी इंटर स्कूल नवादा , आशीष कुमार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिसवा बहुरवा पश्चिमी चंपारण, कक्षा 10 में प्रथम स्थान के अंतर्गत अनमोल राज, दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना आकाश नमन, लोयोला हाई स्कूल पटना, अंकित रंजन द्विवेदी एस.डी.बी पब्लिक स्कूल पटना, अभिषेक राज, जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली समस्तीपुर कक्षा 11 से प्रथम स्थान सत्यम कुमार स्कूल आफ क्रिएटिव लर्निंग पटना कक्षा 12 से सहित नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय इंजौर अरवल है.

प्रभाकर कुमार.

5/5 - (1 vote)
:

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!