Dharm

पापांकुशा एकादशी…

सत्संग के दौरान एक भक्त ने महाराज जी से पूछा कि, महाराज जी ऐसा कोई उपाय बताइए की जिससे स्वयं के पापों का नाश हो, साथ ही परिवार और कुल का भी उद्धार हो जाय? वाल्व्यास सुमन जी महाराज कहते है कि, एक बार धर्मराज युधिष्ठिर ने भी भगवान वासुदेव से यही सवाल किया था, तब कमलनयन  श्याम सुन्दर ने कहा कि, हे युधिष्ठिर! पापों का नाश करने वाली इस एकादशी का नाम पापांकुशा एकादशी है, जो आश्विन शुक्ल एकादशी को मनाया जाता है. हे राजन! इस दिन मनुष्य को विधिपूर्वक भगवान पद्‍मनाभ की पूजा करनी चाहिए, चुकीं यह एकादशी मनुष्य को मनवांछित फल देकर स्वर्ग को प्राप्त कराने वाली है.

मनुष्यों को बहुत दिनों तक कठोर तपस्या से जो फल मिलता है, वह फल भगवान गरुड़ध्वज को नमस्कार करने से ही प्राप्त हो जाता है. जो मनुष्य अज्ञानवश अनको पाप करते हैं लेकिन, हरि को भी  प्रणाम करते हैं, वे नरक में नहीं जाते हैं. भगवान विष्णु के नाम का कीर्तन मात्र से ही संसार के सभी  तीर्थों के पुण्य का फल मिल जाता है, जो मनुष्य शार्ङ्‍ग धनुषधारी भगवान विष्णु की शरण में जाते हैं, उन्हें कभी भी यमराज की यातना भोगनी नहीं पड़ती है. जो मनुष्य वैष्णव होकर शिव की और शैव होकर विष्णु की निंदा करते हैं, वे अवश्य ही नरक वासी होते हैं. सहस्रों वाजपेय और अश्वमेध यज्ञों से जो फल प्राप्त होता है, वह एकादशी व्रत के सोलहवें भाग के बराबर भी नहीं होता है. संसार में एकादशी के बराबर और कोई भी पुण्य नहीं, न इसके बराबर पवित्र तीनों लोकों में और कुछ भी नहीं है, उसी प्रकार इस एकादशी के बराबर और कोई व्रत नहीं है. जब तक मनुष्य भगवान पद्‍मनाभ के एकादशी का व्रत नहीं करते हैं, तभी तक उनकी देह में पाप वास करता है.

हे राजेन्द्र! यह एकादशी स्वर्ग,  मोक्ष,  अरोग्यता,  सुंदर स्त्री, अन्न और धन की देने वाली है. इस एकादशी के व्रत के बराबर गंगा, गया, काशी, कुरुक्षेत्र और पुष्कर भी पुण्यवान नहीं हैं. हरिवासर तथा एकादशी का व्रत करने और जागरण करने से सहज ही में मनुष्य विष्णु पद को प्राप्त होता है, साथ ही  हे राजन! इस व्रत के करने वाले दस पीढ़ी मातृ पक्ष, दस पीढ़ी पितृ पक्ष, दस पीढ़ी स्त्री पक्ष तथा दस पीढ़ी मित्र पक्ष का उद्धार कर देते हैं, और वे दिव्य देह धारण कर चतुर्भुज रूप में, पीतांबर पहने और हाथ में माला लेकर गरुड़ पर चढ़कर विष्णु लोक को जाते हैं. हे नृपोत्तम! बाल्यावस्था, युवावस्था और वृद्धावस्था में इस व्रत को करने से पापी मनुष्य भी दुर्गति को प्राप्त न होकर सद्‍गति को प्राप्त होता है. आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की इस पापांकुशा एकादशी का व्रत जो मनुष्य करते हैं, वे अंत समय में हरिलोक को प्राप्त होते हैं तथा समस्त पापों से मुक्त हो जाते हैं. जिस प्रकार सोना, तिल, भूमि,  गौ, अन्न, जल, छतरी तथा जूती दान करने से मनुष्य यमराज को नहीं देखता.

व्रत विधि:-

सबसे पहले आपको एकादशी के दिन सुबह उठ कर स्नान करना चाहिए और व्रत का संकल्प लेना चाहिए. उसके बाद भगवान विष्णु की मूर्ति या चित्र की स्थापना की जाती है. उसके बाद भगवान विष्णु की पूजा के लिए धूप, दीप, नारियल और पुष्प का प्रयोग करना चाहिए. अंत में भगवान विष्णु के स्वरूप का स्मरण करते हुए ध्यान लगायें, उसके बाद विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करके, कथा पढ़ते हुए  विधिपूर्वक पूजन करें. ध्यान दें…. एकादशी की रात्री को जागरण अवश्य ही करना चाहिए, दुसरे दिन द्वादशी के दिन सुबह ब्राह्मणों को अन्न दान व दक्षिणा देकर इस व्रत को संपन्न करना चाहिए.

व्रत कथा:-

प्राचीन काल में विन्ध्यपर्वत पर क्रोधन नामक एक महाक्रुर बहेलिया रहता था, उसने अपनी सारी  जिन्दगी हिंसा, लुट-पाट, मद्यपान, और मिथ्या भाषण में व्यतीत कर दिया. जीवन के अंत समय जब आया तो यमराज ने यमदूतों को आदेश किया कि क्रोधन को लें आयें. यमदूतों ने समय से पूर्व आकर बता दिया कि, कल तेरा अंतिम दिन है तब, क्रोधन मृत्यु से भयभीत दौड़ता-भागता महर्षि अंगीरा के आश्रम पहुंचकर उनके चरणों में लोट गया और उसके अनुनय-विनय करने से महर्षि ने प्रसन्न होकर कहा कि, आश्विन शुक्ल पक्ष एकादशी के व्रत को विधिपूर्वक करने को कहा. व्याध ने भी पापाकुंशा एकादशी का विधि पूर्वक व्रत-पूजन कर भगवान के आशीर्वाद से विष्णु लोक को गया, और यमदूत हाथ मलते रह गये और बिना क्रोध के ही वापस यमलोक लौट गये.

एकादशी का फल:-

एकादशी प्राणियों के परम लक्ष्य, भगवद् भक्ति, को प्राप्त करने में सहायक होती है. यह दिन प्रभु की पूर्ण श्रद्धा से सेवा करने के लिए अति शुभकरी एवं फलदायक माना गया है. इस दिन व्यक्ति इच्छाओं से मुक्त हो कर यदि शुद्ध मन से भगवान की भक्तिमयी सेवा करता है तो वह अवश्य ही प्रभु की कृपा पात्र बनता है.

वाल व्यास सुमन जी महाराज,

 महात्मा भवन,

श्रीरामजानकी मंदिर,

राम कोट, अयोध्या.

Mob: – 8709142129.

Rate this post
:

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!