News

ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि 29 जनवरी

बिहार.के जानकर एवं कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स & साइंस पटना के जानेमाने गणित के गुरु मैथमेटिकल सोसायटी द्वारा आयोजित टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंसेज 2023 के प्रतियोगिता परीक्षा हेतु ऑनलाइन पंजीकरण हेतु निदेशक, प्राथमिक शिक्षा बिहार सरकार के विमर्श के उपरांत तिथि 29 जनवरी 2024 तक की गई है.

प्रोफेसर के सी सिंहा, कुलपति नालंदा खुला विश्वविद्यालय ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र एवं आउट ऑफ स्कूल के छात्रों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त होंगे. अद्यतन तक 50000 से अधिक छात्रों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जा चुका है. इस प्रतियोगिता परीक्षा में कक्षा 6 से 12 तक कुल 1253 छात्रों का एवं स्नातक एवं स्नातकोत्तर के लिए 286 छात्रों का चयन किया जाएगा. सभी चयनित छात्रों को पुरस्कृत एवं प्रशिक्षित भी किए जाएंगे.

डॉ. विजय कुमार, संयोजक सह संयुक्त सचिव बिहार मैथमेटिकल सोसायटी ने बताया कि, इस प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने हेतु किसी प्रकार की शुल्क निर्धारित नहीं है. इन्होंने बताया कि क्षेत्रीय अधिकारी, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड , उपायुक्त जवाहर नवोदय विद्यालय बिहार एवं उपायुक्त, केंद्रीय विद्यालय संगठन ने सभी प्राचार्य को निर्देश दिया  है कि, इस प्रतियोगिता परीक्षा में अधिक से अधिक छात्रों को भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.

ऑनलाइन पंजीकरण बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के वेबसाइट www.bmsbihar.org पर किया जा सकता है. अधतन तक सबसे अधिक आवेदन पटना से 5010, समस्तीपुर 4315, पश्चिम चंपारण 3315 एवं बक्सर 2831 है. मैथमेटिक्स को एक नया आयाम स्थापित करने का बीड़ा उठाया है जिसमें की बिहार की सुदरवर्ती इलाकों से आर्थिक रूप से एवं कमजोर बच्चो का उज्जवल  भविष्य को देखते हुए बिहार कॉमर्स ऑफ़ कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. विजय कुमार ने मैथमेटिकल सोसायटी का आयोजन किया है.

 प्रभाकर कुमार.

==========  =========  ===========

Last date for online application 29th January

Online registration for the competitive examination of the Talent Search Test in Mathematical Sciences 2023 organized by the Mathematical Society, Bihar. Ke Jankar and the renowned mathematics guru of College of Commerce Arts & Science, Patna, after consultation with the Director, Primary Education, Bihar Government, till 29 January 2024. Has been done.

Professor K.C.Singha, Vice Chancellor of Nalanda Open University said that through this program students from remote rural areas and out of school will get maximum benefits. As per the update, more than 50000 students have been registered online. In this competitive examination, a total of 1253 students will be selected from class 6 to 12 and 286 students will be selected for graduation and post-graduation. All selected students will also be rewarded and trained.

Dr. Vijay Kumar, Convener cum Joint Secretary of Bihar Mathematical Society said that there is no fee prescribed for participating in this competitive examination. He said that the Regional Officer, Central Board of Secondary Education, Deputy Commissioner Jawahar Navodaya Vidyalaya Bihar and Deputy Commissioner, Kendriya Vidyalaya Sangathan has instructed all the principals to ensure participation of more and more students in this competitive examination.

Online registration can be done on the website of Bihar Mathematical Society www.bmsbihar.org. Till date the maximum number of applications is from Patna 5010, Samastipur 4315, West Champaran 3315 and Buxar 2831. He has taken the initiative to establish a new dimension in mathematics, in which, keeping in view the bright future of the economically weaker children from the developing areas of Bihar, Dr. Vijay Kumar, Professor of Bihar Commerce College, has organized the Mathematical Society.

  Prabhakar Kumar.

Rate this post
:

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!