ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 29 फरवरी…
कॉमर्स ऑफ़ कॉलेज के प्रोफ़ेसर डा विजय कुमार ने फिर बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देशक ने बिहार मैथमेटिकल सोसायटी एवं शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित होने वाली टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंसेज 2023 के संदर्भ में आज दिनांक 15 फरवरी 2024 को ऑनलाइन बैठक आहूत किया गया.
इस ऑनलाइन बैठक में श्री मिथिलेश मिश्र, निदेशक मध्यान भोजन योजना व प्राथमिक शिक्षा ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में प्रतिभावान छात्रों को ओलंपियाड के माध्यम से छात्रों मे लर्निंग आउटकम एवं स्टूडेंट एंपावरमेंट बढ़ाने में गणित की अहम भूमिका है. इस प्रतियोगिता परीक्षा मे अधतन तक कक्षा 6 से 12 तक कुल 65000 छात्र एवं स्नातक एवं स्नातकोत्तर में 1400 छात्रों ने पंजीकरण किया गया है. श्री हरी बाबू उपायुक्त, नवोदय विद्यालय संगठन बिहार जोन ने संबोधित करते हुए कहा कि इसमें प्रतिभागिता बढ़ाने हेतु सोशल अवेयरनेस, प्रोपर मॉनिटरिंग, क्रॉस चेकिंग तथा एनालाइज करने की आवश्यकता है. प्रोफेसर के. सिंहा, माननीय कुलपति नालंदा खुला विश्वविद्यालय ने कहा कि बिहार के छात्र कठोर परिश्रमी होते हैं लेकिन उसे उचित मार्गदर्शन देने की आवश्यकता है.
डॉ विजय कुमार, विभागाध्यक्ष गणित विभाग कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस पटना ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा के पूर्व प्री सभी जिलो मे प्री एग्जामिनेशन कैंप लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि, इस प्रतियोगिता परीक्षा हेतु ऑनलाइन पंजीकरण 29 फरवरी 2024 तक किया जा सकता है
इस कार्यक्रम में सुरेंद्रनाथ पाठक, सहायक उपायुक्त बिहार जोन श्री वी.आनंद, सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी डी.ए.वी बक्सर, श्री गोपाल कुमार मिश्रा, जिला संयोजक भोजपुर एवं डॉ प्रवीण कुमार ने संबोधित किया. कार्यक्रम मे सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय के प्राचार्य एवं गणित शिक्षक सम्मिलित हुए. इस प्रतियोगिता परीक्षा हेतु ऑनलाइन पंजीकरण बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के वेबसाइट www.bmsbihar.org पर प्राप्त किया जा रहे हैं. इसमें कक्षा 6 से 12 एवं स्नातक स्नातकोत्तर के छात्रों को भाग लेने हेतु किसी प्रकार का शुल्क निर्धारित नहीं है. ऐसे तो देखा गया है कि अधिकार बच्चे पढ़ाई के नाम पर भागते हैं लेकिन बिहार सरकार शिक्षा विभाग के निर्देश पर अपना ध्यान केन्द्रित करते हुए बिहार मैथमैटिकल में भाग लेने वाले बच्चो में गणित सीखने लालसा जागी है.
प्रभाकार कुमार.