Article

अंधविश्वास त्यागें

अगर भारत की उन्नति में सबसे बड़ी बाधा कोई है, तो वह अंधविश्वास हैं मैं लिखता हूं अंधविश्वास के खिलाफ, और लोग मुझे भगवान अल्लाह विरोधी मान लेते हैं, इसका अर्थ हुआ कि अंधविश्वास ही भगवान ईश्वर अल्लाह आदि है साथियों एक शराबी पिता से ज्यादा घातक अंधविश्वासी मां होती है, क्योंकि शराबी पिता अपने बच्चों को कभी शराबी नहीं बनाना चाहता, जबकि अंधविश्वासी मां अपने बच्चों में अंधविश्वास को कूट-कूट कर भर देती हैं, बच्चो को मानसिक गुलाम बना देती हैं साथियों कमांडो से भी खतरनाक ट्रेनिंग होती है अंधविश्वासीयो की,,,

बेरोजगारी सह लेंगे, दाने-दाने को मोहताज हो जाएंगे, जलील होते रहेंगे, परंतु अंधभक्ति नहीं छोड़ेंगे

आज तक संसार में किसी तंत्र मंत्र देवी देवता ईश्वर अल्लाह आदि से किसी का कोई भला नहीं हुआ है,

लेकिन पाखंडीयो ने धर्म की घुट्टी कुछ इस कदर पिलाई है लोगों को, कि लोग अंधविश्वास से छुटकारा पाने के बारे में सोच भी नहीं सकते आज गरीब और गरीब होता जा रहा है क्योंकि अपनी गाढ़ी कमाई को अंधविश्वासों में खर्च कर देता है, देश से गरीबी दूर नहीं हो सकती जब तक कि लोग अंधविश्वास  से मुक्त नहीं हो जाते साथियों यह भी देखा गया है कि पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा अंधविश्वासी होती हैं,

किसी भी मंदिर दरगाह मजार आदि में महिलाएं ही ज्यादा दिखाई देती हैं महिलाओं में बैठे इन अंधविश्वासों के कारण ही उनके बच्चे भी अंधविश्वासी बन जाते हैं, कुछ अंधविश्वास से सराबोर महिलाएं धर्म को संविधान से भी उपर मानती हैं जबकि अंधविश्वासी महिलाएं धर्म के पाखंड मे घुसकर भी, किसी मंदिर की पुजारी, मौलाना या चर्च की पादरी भी नहीं बन सकती हैं लेकिन संविधान ने एक महिला को सांसद, विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति, राज्यपाल सब कुछ बनने का अधिकार दिया है.

जिस दिन देश में महिलाएं वेद पुराण गीता कुरान की जगह भारतीय संविधान पढ़ने एवं उसका प्रचार करने लगेंगी तो भारत को तरक्की करने से कोई नहीं रोक पाएगा संविधान के सिवा दुनिया का कोई भी ऐसा ग्रंथ नहीं है जो लिखित में समानता, समता की गारंटी देता है किसी भी धर्म का उद्देश्य मनुष्य और भगवान के बीच संबंध स्थापित करना होता है, जबकि धर्म का उद्देश्य मनुष्य मनुष्य के बीच संबंध स्थापित करना होना चाहिए, जिससे उनके बीच समता एवं प्रेम भाईचारा स्थापित हो अगर संसार का कोई भी धर्म इंसान इंसान के बीच समता भाईचारा और प्रेम की भावना पैदा नहीं कर सकता तो आप उसे धर्म कैसे कह सकते हैं, वह तो भोले भाले लोगों को मूर्ख बनाने का षड्यंत्र होता है.

धर्म के नाम पर दुनिया में इतने लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है जितने की लोग दुर्भिक्ष महामारीयो से नहीं मरे होंगे, इसका उदाहरण महाभारत जैसा महायुद्ध था जिसमें दो भाइयों के आपसी संघर्ष में लगभग 700000 लोगों को जान गंवानी पड़ी, एक प्रकार से पुरुष विहीन हो गया था  समाज, भले ही महाभारत काल्पनिक कहानी है, लेकिन शिक्षा क्या देती है महाभारत हिंसा की, केवल हिंसा की वेद, पुराण, रामायण, गीता, बाईबल, कुरान पढ़कर आपका बच्चा डाक्टर, वकील, जज या इंजीनियर नहीं बन सकता इन्हें पढ़कर केवल अंधविश्वासी बन सकता है,फैसला आपका है.

आपको अपने बच्चों को क्या बनाना है,यदि “अंधविश्वासी” ही बनाना है, तो बेमतलब पैसा बर्बाद करना बंद करो, जल्दी से अपने बच्चों का नाम इंग्लिश मीडियम स्कूल से कटवाओ, और संस्कृत मे लिखी रामायण हाथ मे पकड़ा दो।

=========== ============= ===============

If there is any biggest hindrance to India’s progress, then it is superstition. I write against superstition, and people consider me as anti-God Allah, which means that superstition is God Ishwar Allah, etc. Friends are more dangerous than a drunken father. There is a superstitious mother because an alcoholic father never wants to make his children alcoholic, while a superstitious mother codifies superstition in her children, and makes children mental slaves, and training superstitious people is more dangerous than fellow commandos. ,,,

Will tolerate unemployment, will be dependent on every grain, will continue to be insulted, but will not give up blind devotion

To date, no good has been done to anyone in the world by any Tantra Mantra, Goddess, God, God, Allah, etc.

But the hypocrites have fed the people of religion in such a way that people cannot even think of getting rid of superstition, today the poor are getting poorer and poorer because he spends his hard-earned money on superstitions and poverty from the country. Friends, it has also been seen that women are more superstitious than men,

Women are more visible in any temple, Dargah, Mazar, etc. Due to these superstitions sitting in women, their children also become superstitious, some superstitious women consider religion above the constitution, while superstitious women enter into the hypocrisy of religion. Also, one cannot become a priest of a temple, a Maulana, or even a priest of a church, but the constitution has given a woman the right to become MP, MLA, Minister, Chief Minister, Prime Minister, President, Vice President, Governor, everything.

The day women in the country start reading and propagating the Indian Constitution instead of the Vedas, Puranas, Gita, and Quran, then no one will be able to stop India from progressing. The aim of any religion is to establish a relationship between man and God, while the aim of religion should be to establish a relationship between man and man so that equality and love, and brotherhood can be established between them. If it cannot create a sense of brotherhood and love, then how can you call it a religion, it is just a conspiracy to fool innocent people.

In the name of religion, so many people have been killed in the world as many people would not have died due to famine epidemics, the example of this was a great war like Mahabharata, in which about 700000 people lost their lives in the mutual struggle of two brothers, in a way The society had become maleless, even though Mahabharata is a fictional story, but what does Mahabharata teach about violence, your child cannot become a doctor, lawyer, judge or engineer just by reading Vedas, Puranas, Ramayana, Geeta, Bible, Quran One can only become superstitious after reading these, the decision is yours.

What do you want to make your children, if you want to make them “superstitious”, then stop wasting money unnecessarily, quickly get your children’s names cut from English medium school, and hand over Ramayana written in Sanskrit.

Prabhakar Kumar.

:

Related Articles

Back to top button