Health

खून की कमी को ऐसे दूर करें…

21वीं में सदी में मानव समय और रफ़्तार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहें हैं या चलने की कोशिस कर रहें है. इस दौडती-भागती जिंदगी में मानव घर के पौष्टिक खानों से दूर बाजारों पर निर्भर हैं. बाजार के खानों में आमतौर पर जंक फ़ूड का इस्तेमाल ज्यादा करते है साथ ही साथ वर्तमान समय में भारतीय घरों का हिस्सा बन रहे हैं.

जंक फ़ूड :- आज के बच्चे व युवा अपने खाने की कैलोरी को जोड़ देखते है कि, कहीं हम ज्यादा मात्रा में अधिक कैलोरी तो नही ले रहे हैं. वर्तमान समय में बच्चों और युवाओं में थकान की समस्या आम हो गई है. क्या आप जानते हैं कि, थकान का वास्तविक कारण क्या है. थकान का वस्तविक कारण है खून की कमी होना. मानव शरीर को खून बनाने के लिए पौष्टिक भोजन की जरूरत होती है ना कि जंक फ़ूड की. खून की कमी होने से शरीर में कई तरह की गम्भीर बीमारियों के होने का खतरा बना रहता है.

खून की कमी को दूर करने के लिए दाल, हरी सब्जी, फल और सूखे मेवे का प्रतिदिन इस्तेमाल करना चाहिए. वर्तमान समय में बच्चे और युवा दाल, हरी सब्जी और अंकुरित अनाज से दूर होते जा रहे हैं. जिसके कारण आज के युवाओं और बच्चों को थकान जैसी गम्भीर बीमारी के शिकार हो रहे हैं. आइये जानते है किस तरह के अनाज व सब्जी खाने थकान या खून के कमी की समस्या को दूर किया जा सकता है.

अंकुरित अनाज खाने से शरीर स्वस्थ रहता है साथ ही साथ शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी वृद्धि होती हैं. अंकुरित अनाज में विटामिन B, आयरन, मेग्नीशियन, जिंक, फाइबर  और हिमोग्लोबिन की मात्रा सबसे अधिक होती हैं. इसे खाने से पेट भी साफ़ रहता है कब्ज की परेशानी नहीं होती है और शरीर में भरपूर ऊर्जा भी होती है. इसके प्रतिदिन सेवन करने से शरीर में खून का निर्माण भी होता है और आप बीमारोयों से दूर रहते हैं.

अंजीर :- यह एक तरह का सुखा मेवा ही है लेकिन, गुणों की खान होती है अंजीर. अंजीर में आयरन, हेमोग्लोबिन और फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है. अंजीर शरीर में खून की कमी हो दूर करने में सहायक होता हैं. प्रतिदिन सुबह खाली पेट में अंजीर का सेवन करने से शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है.

पालक :-  पालक में ज़रूरी पोषक तत्वों के साथ साथ आयरन और फोलिक एसिड की मात्रा सबसे अधिक होती है. इसका प्रतिदिन सेवन करने से शरीर में खून की कमी को दूर करने में मदद करता है.

चुकंदर :- चुकंदर में ज़रूरी पोषक तत्वों के साथ साथ कई तरह के आयरन फाइबर, कैल्शियम, पोटैशियम, सल्फर, विटामिन भरपूर मात्रा में पाई जाती है. इसका प्रतिदिन सेवन करने से शरीर में खून की कमी को दूर करने में सहायक होता है.

अनार :- अनार में आयरन कैल्शियम, सोडियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम और विटामिन से भरपूर मात्रा में पाई जाती है. इसका प्रतिदिन सेवन करने से शरीर में खून की कमी को दूर करने में सहायक होता है.

सोयाबीन :- सोयाबीन में भरपूर मात्रा में आयरन और विटामिन पाया जाता हैं.

इसके अलावा खून की कमी को दूर करने के लिए मैथी, वथुआ, टमाटर, अमरूद और सूखा मेवा का इस्तेमाल करने से शरीर में खून की कमी दूर हो जाती है और थकान से परेशान भी नहीं होते हैं.

 =========  ==========  ===========

In the 21st century, humans are walking in step with time and speed or are trying to walk. In this running life, humans are dependent on markets away from nutritious food at home. Usually, junk food is used more in the mines of the market, as well as it is becoming a part of Indian homes in the present time.

Junk food: – Today’s children and youth look at adding calories to their food to see if we are consuming more calories in excess. At present, the problem of fatigue has become common among children and youth. Do you know what is the real reason for fatigue? The real reason for fatigue is a lack of blood. The human body needs nutritious food to make blood and not junk food. Due to lack of blood, there is a danger of many serious diseases in the body.

To remove anemia, lentils, green vegetables, fruits, and dry fruits should be used daily. At present, children and youth are moving away from pulses, green vegetables, and sprouted grains. Because of which today’s youth and children are falling prey to serious diseases like fatigue. Let us know which types of grains and vegetables can be used to remove the problem of fatigue or anemia.

Eating sprouted grains keeps the body healthy as well as increases the immunity of the body. Sprouted grains have the highest amount of vitamin B, iron, magnesium, zinc, fiber, and hemoglobin. By eating this, the stomach also remains clean, there is no problem of constipation and there is plenty of energy in the body. By consuming it daily, blood is also formed in the body and you stay away from diseases.

Figs: – This is only a kind of dry fruit, but figs are a mine of virtues. Iron, hemoglobin, and fiber are found in abundance in figs. Figs are helpful in removing the lack of blood in the body. Consuming figs in the empty stomach every morning strengthens the body’s immune system.

Spinach: – Spinach has the highest amount of iron and folic acid along with essential nutrients. Consuming it daily helps to remove anemia in the body.

Beetroot: – Along with essential nutrients, many types of iron fiber, calcium, potassium, sulfur, and vitamins are found in abundance in beetroot. Consuming it daily helps in removing anemia in the body.

Pomegranate: – Iron, calcium, sodium, magnesium, potassium, and vitamins are found in abundance in pomegranate. Consuming it daily helps in removing anemia in the body.

Soybean: – Iron and vitamins are found in abundance in soybean.

Apart from this, using fenugreek, vathua, tomato, guava, and dry fruits to remove anemia, anemia in the body goes away and does not bother with fatigue.

Rate this post
:

Related Articles

Back to top button