Article

असली खेल…

हमने सतपाल मलिक का इंटरव्यू नही देखा. जिसे खुलासा खुलासा राज फाश कह कह के बताया जा रहा है मुझे लगता है मैं ही नही बल्कि वह अंधभक्त भी अपने अंतर्मन में जानते होंगे कि, यह सब कोई राज़ नही है. भ्रष्टाचार आर्थिक कदाचार देश की संस्कृति है, बड़े आदमी करोड़ो, अरबो, खरबो में करते है, जबकि, ट्रैफिक का सिपाही 50 रु में ही मान जाता है.

असली वर्ग विभाजन घुस का क्वांटम तय करता है. जो सबसे मजबूत वर्ग है वह ‘करप्शन में यकीन नही करता’, वह सीधे सीधे नीतियां बदलवा देता है. ओरल रिकमेंडेशन फोन, मुलाकात आदि से ही काम चला लेता है. ये छुटभैये घूसखोर सैकड़ो हजारों और लाखों वाले सिस्टम पर कोई फर्क नही डालते. असल खेला वो करते है जिन्हें अपने फेवर में पोलिसी बनवानी होती है, प्रोग्राम बनवाने होते है, पाताल से लेकर आकाश से लेकर समंदर की गहराइयों में छिपे देश के खजाने पर मलिकाना चाहिए होता है. अगर आपके खेत मे आपको जमीन में गड़ा कुछ सोने का सिक्का मिल जाये तो वह सरकारी संपत्ति है आपकी नही. मगर जो आप के खेत के नीचे सोने की खान हो तब वह खेत ही आपसे ले लिया जाएगा, सोने की खान के हिसाब से मुआवजा नही मिलेगा, मुआवजा बस खेत का मिलेगा.

फिर यही खान नीलाम होगी, अगर उसमें 1000 अरब का सोना अनुमानित हैं और बिल्कुल नीलामी 5 , 6 और 7 अरब की बोली लगती है तो 7 वाले को मिलेगी. 7 अरब में अगले को 1000 अरब की खान मिल जाएगी वह भी बिल्कुल ईमानदारी और पारदर्शी तरीके से नीलामी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि जो नीलाम हो रहा है उसकी कीमत इसमें immaterial हो जाती है, जो बोली लगा रहा है उसकी औकात से कीमत तय होगी. इसीलिए सोना भी मिट्टी और गिट्टी के भाव मे नीलम हो जाता है. और बिल्कुल ईमानदारी और पारदर्शी तरीके से.

लेकिन किसी को 2 अरब में ही चाहिए, यानी उसे मिट्टी के भाव ही चाहिए वह गिट्टी के भाव भी नही देना चाहता तो वह सरकार को मिला कर नीतियां ही ऐसी बनवा लेगा कि, सोना मिट्टी के भाव उसे ही मिले. असल मे यह है भ्रष्टाचार का चरम उदाहरण मगर यह कभी सिद्ध नही हो सकता. तो जो रेलवे के टीटी, ट्रैफिक के सिपाही, रजिस्ट्री के बाबू, नक्शा पास कराई दरोगाजी से चार्ज शीट में नाम हटवाना, जज साब की नाक के नीचे पेशकार की मुट्ठी में कुछ भर देना, कस्टम और छुटभैये तस्करों की लाइन, BSA और DIOS दफ्तर  में फाइलों की मूवमेंट से जुड़ी आपकी पॉकेट यह सब राज काज है, इससे देश को कोई फर्क नही पड़ता.

देश को जहां से फर्क पड़ता है उस पर बोलना ही देश विरोधी हो जाना है. अच्छा आप खुद बताइए, ऊपर गिनाए नए रूटीन में होने वाले कथित भ्रष्टाचार में आपने अपने जीवन में अब तक कितना ढीला किया होगा 10 हजार  50 हजार लाख दो लाख 5 लाख अगर हिंदुस्तान की समग्र आबादी से भाग देकर PER CAPITA LOSS निकाले तो वह 100, 200 रु से ज्यादा नही ठहरेगा. तो क्या देश की समस्या रूटीन का करप्शन या दस्तूरी या सुविधाशुल्क है बहुत चुल्ल मची है आंख खोल देने वाला इंटरव्यू देखने की तो इन्ही करण थापर ने दो एक महीने पहले बेहद सम्मानित रक्षा पत्रकार मनोज जोशी साब का उनकी नई क़िताब की बाबत उनसे लिया गया इन्टरव्यू है, वह जरूर आपसे आंख मलवायेगा यही सतपाल मलिक थे न जब NC और PDP ने मिलकर सरकार बनाने की पेशकश का लेटर दिया था तो राजभवन का फैक्स खराब हो गया, नतीज़ा गवर्नर ही जम्मू कश्मीर का पर्याय बन गया और इस बिना पर उनकी सहमति से 370 अमेंड हो गया. ये सब असली खेल है बाकी 300 करोड़ का ऑफर लाने भृष्ट फलाने भृष्ट सब मोहमाया है.

प्रभाकर कुमार. 

================  ============== ==============

Real Game…

We did not see the interview of Satpal Malik. What is being told by saying disclosure is disclosure, I think not only me but also those blind devotees must know in their hearts that all this is not a secret. Corruption and economic misconduct are the cultures of the country, big men do it in crores, billions, trillions, whereas, the traffic constable gets accepted for Rs.50.

The real class partition determines the quantum of penetration. The strongest class is the one that ‘does not believe in corruption’, it gets the policies changed directly and works through oral recommendations, phone, meetings, etc. These petty bribe-takers do not make any difference to the system with hundreds of thousands and lakhs. The real game is played by those who have to make a policy in their favor, have to make programs, have to own the country’s treasures hidden from the underworld, from the sky to the depths of the ocean. If you find some gold coin buried in the ground in your field, then it is government property and not yours. But if there is a gold mine under your field, then that field itself will be taken away from you, compensation will not be given according to the gold mine, compensation will be given only for the field.

Then the same mine will be auctioned, if gold is estimated to be worth 1000 billion in it, and exactly 5, 6, and 7 billion are auctioned, then the 7th person will get it. In 7 billion, the next person will get a mine worth 1000 billion, that too in a completely honest and transparent manner. The biggest feature of the auction is that the price of the auction is immaterial, the price is decided by the status of the bidder. Will be That’s why gold also becomes sapphire in the price of soil and ballast. And in an absolutely honest and transparent manner.

But someone wants only 2 billion, that is, he wants only the price of soil, he does not want to pay even the price of ballast, so he will get the policies made in such a way that he gets gold and soil at the price of soil. Actually, this is an extreme example of corruption but it can never be proved. So the railway TTs, traffic constables, registry clerks, getting the map passed by the constable to get the name removed from the charge sheet, stuffing something in the hand of the presenter under the nose of the judge, the lines of customs and petty smugglers, BSA and DIOS offices In your pocket related to the movement of files, all this is a secret work, it does not make any difference to the country.

To speak on issues that matter to the country is to become anti-national. Ok, you tell yourself, how much you would have loosened in your life in the alleged corruption in the above-mentioned new routine till now 10 thousand 50 thousand two lacks 5 lacks if the PER CAPITA LOSS is divided by the total population of India, then it is 100, 200 will not stay more than Rs. So, is the problem of the country routine corruption or customs or facility fee, there is a lot of excitement to watching this eye-opening interview, Karan Thapar interviewed highly respected defense journalist Manoj Joshi Saab about his new book two months back. Yes, he will definitely wink at you. This was Satpal Malik, wasn’t it? When NC and PDP gave a letter offering to form the government together, the fax at the Raj Bhavan got damaged, as a result, the governor became synonymous with Jammu and Kashmir and without his consent 370 was amended. All this is a real game, rest is the temptation of corrupt so-and-so to bring an offer of 300 crores.

Prabhakar Kumar.

:

Related Articles

Back to top button